ऐप छुपाने वाला ऐप्स? छुपाओ अपने सारे सीक्रेट लॉक के साथ

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप भी अपने फोन के ऐप्स को छुपाना चाह रहे हैं और आप ऐप छुपाने वाला ऐप्स खोजना चाह रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार के App Chhupane Wala Apps के बारे में यहां पर जानकारी दी जायेगी।

अक्सर जब कोई किसी पार्टिकुलर व्यक्ति का फोन मांगता है, अगर तो उसने अपनी प्राइवेट फोटोज और वीडियो नहीं छुपाई है। ऐसे में वह सभी को देखने को मिल जाती है। 

लेकिन अगर आप खुद की फोटोस, वीडियो एप्लीकेशंस इत्यादि को छुपा दें, तो इससे आप अपनी प्राइवेसी को भी प्रोटेक्ट कर सकेंगे। क्योंकि मेरे साथ भी ऐसा हुआ करता था।

जब मेरे दोस्त लोग मुझसे फोन मांगते थे, तो मेरी सभी फोटोस वीडियो भी देख लेते थे। इसके बाद मुझे कुछ ऐसे applications मिले, जहां से मैं अपनी फोटोस, वीडियो और एप्लीकेशंस को तक हाइड कर पता था। 

अब आपको इसी प्रकार के एप्लीकेशन से के बारे में यहां पर जानने को मिलेगा। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> 2024 के 4 सर्वश्रेष्ठ ध्यान ऐप्स 

> Best Hotel Book करने वाला Apps Download 

8 BEST ऐप छुपाने का ऐप डाउनलोड करें?

ऐप छुपाने वाला ऐप्स

आप अपने फोन के एप्लीकेशन को छुपाना चाहते हैं, तब भी आपके लिए यह फायदेमंद आर्टिकल रहने वाला है। इसके साथ ही फोटोस, वीडियो के साथ प्राइवेट फाइल्स को भी अगर आप हाइड करना चाहते हैं, तब भी यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत-बहुत मददगार एप्लीकेशन साबित होगी। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Dialer lock – AppHider: ऐप छुपाने वाला ऐप्स

बिना किसी रूट के यह ऐप छुपाने वाला ऐप्स आपको ऐप छुपाने को देता है

एप्लीकेशन छुपाने के लिए Dialer lock – AppHider हमारे पहले लिस्ट में आने वाला एप्लीकेशन है। यहां पर आपको सभी installed Applications को छुपाने को मिल जाती है और फिर आप उन्हें पासवर्ड प्रोटक्शन के साथ secure भी कर सकते हैं। 

इसके अलावा जो भी ऐप आप छुपाते हैं, उन्हें आप use भी कर सकते हैं। लेकिन यह सिर्फ dialer lock के अंदर ही आप use कर पाएंगे और यह सिर्फ एक standard calculator के रूप में ही सभी को दिखता है।

यहां पर अगर कोई पासवर्ड एंटर करता है, तभी छुपाई गई एप्लीकेशन देखने को मिल जाती है। इसके अतिरिक्त एप्लीकेशन की नोटिफिकेशन आपको यहां पर छुपाने को मिल जाती है।

इसके साथ ही recent में से आप ऐप यहां पर हटा सकते हैं और अपने सीक्रेट फोटोस इत्यादि को भी आप यहां पर हाइड कर सकते हैं और वीडियो भी आप चाहे तो यहां पर छुपाने में सफल रहेंगे। 

बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Dialer lock – AppHider ऐप के फीचर्स: 

इस ऐप के icon को आप कैलकुलेटर एप के रूप में चेंज कर सकते हैं, जिससे कि सिर्फ एक कैलकुलेटर एप के रूप में यह दिखे। 

बिना किसी root के यहां पर आप एप्लीकेशन छुपा सकते हैं और कोई भी एप्लीकेशन आपको यहां पर हाइड करने को मिल जाती है। 

प्राइवेट फोटोज, प्राइवेट वीडियो इत्यादि भी आप hide कर सकते हैं। 

Dual app की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है, जहां पर आप same time में दो अकाउंट किसी भी डिवाइस में क्रिएट कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Dialer lock – AppHider

2. App Hider Lite: ऐप छुपाने वाला लॉक

एप्लीकेशन को इस ऐप छुपाने वाला एप्स से भी छुपाया जा सकता है

बिना किसी रूट के App Hider Lite एप्लीकेशन के द्वारा भी आप किसी भी एप्लीकेशन को हाइड कर सकते हैं और installed Applications, जहां पर आपके multiple accounts है, वह भी आप यहां से छुपा पाएंगे। 

आपको यहां पर जो भी एप्लीकेशन आप छुपाना चाहते हैं, उस एप्लीकेशन को आपको इंपोर्ट इस एप्लीकेशन पर करना होता है और फिर अपने होम स्क्रीन से उस पार्टिकुलर एप्लीकेशन को uninstall करना होता है। 

इसके अलावा व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, मैसेंजर, टेलीग्राम के लिए यहां पर आपको एक्सट्रीम तरीके से optimisation करने को मिलता है। Clone app यानी dual app भी आप यहां पर हाइड कर पाएंगे। 

अपने सभी सोशल मीडिया के अकाउंट जो एक से अधिक हैं,  उन्हें आप एक ही डिवाइस से यहां पर एक्सेस कर सकेंगे। जब कोई एप्लीकेशन को आप छुपाएंगे, तो वह एप्लीकेशन बिना किसी ओरिजिनल एप, जब तक आप इंस्टॉल नहीं करते हैं, वह रन नहीं करेगी। 

बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

App Hider Lite ऐप के फीचर्स: 

इस ऐप के केलकुलेटर फंक्शन के द्वारा आप खुद को cover कर सकते हैं और कोई भी ऐप यहां पर इंपोर्ट करके completely hide किया जा सकता है। 

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप same time में जो भी आपके मल्टीपल अकाउंट है, वह आप ओपन कर पाते हैं। 

बिना किसी वायरस, बिना किसी रूट और security से आपको यहां पर हर एक ऐप को hide करने को मिल जाएगा।

इस ऐप को करें डाउनलोड: App Hider Lite

ये भी पढ़ें –

> मोबाइल वायरस साफ करने वाला ऐप डाउनलोड करें

> मुझे किस ऐप पर रिज्यूमे बनाना चाहिए

3. My Folder: ऐप छुपाने वाला ऐप्स

इस एप छुपाने वाला एप्स से आप अपने डाटा को secure कर पाएंगे

अपनी फाइल, फोल्डर, फोटोस, वीडियो My Folder एप्लीकेशन के द्वारा आप आसानी से secure कर सकते हैं। अलग-अलग फोल्डर में आप इन्हें अपने फोन में हाइड कर पाएंगे। 

आपको यहां पर फोल्डर, इमेज, वीडियो, एप, ऑडियोज, कांटेक्ट, डॉक्यूमेंट इत्यादि secure करने को मिल जाएगा। आप जब एप्लीकेशन या किसी भी फाइल को जब हाइड करते हैं, तो उसको आप rename कर सकते हैं।

इसके साथ ही अलग-अलग एप्लीकेशंस के द्वारा आपको यहां पर फाइल को शेयर करने को भी मिल जाएगा। आपको किसी भी फाइल को यहां पर permanently delete करने को भी मिल जाता है। 

एक ही क्लिक में आप सभी चीजों को यहां पर अनहाइड भी कर सकते हैं। जब आप यहां पर डिवाइस को shake करते हैं, तो ऐप लॉक हो जाते हैं और ऐप के आइकॉन को आपको यहां पर चेंज करने को मिल जाएगा

पैटर्न या पिन लॉक के द्वारा आप उन्हें secure भी कर सकेंगे। आप लॉक को यहां पर रिसेट भी कर सकते हैं। 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

My Folder ऐप के फीचर्स: 

अपनी किसी भी फाइल को इस एप्लीकेशन के द्वारा आप एक फोल्डर के अंदर हाइड कर सकते हैं और आप अपने प्राइवेट डाटा को यहां पर secure कर पाएंगे। 

आपको यहां पर डाटा को हाइड करने के लिए अलग-अलग कैटिगरीज मिल जाती है और ऐप लॉक फैसिलिटी के साथ आप यहां पर एप्स को secure भी कर पाएंग। 

पैटर्न लॉक, फिंगरप्रिंट लॉक या पिन लॉक के ऑप्शन आपको यहां पर एप्लीकेशन को लॉक करने को मिल जाते हैं।

आपको यहां पर एप्लीकेशन के icons भी चेंज करने को मिल जाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: My Folder

4. Notepad Vault: ऐप छुपाने वाला ऐप डाउनलोड

यहां से आप ऐप छुपाने के अलावा फोटोस और वीडियो भी छुपा पाएंगे

यहां से भी किसी भी एप्लीकेशन को hide किया जा सकता है। सभी इंस्टॉल्ड एप्लीकेशन को आपको यहां पर हाइड करने को मिल जाएगा। यहां पर एप्लीकेशन हाइड करने के अलावा पिक्चर्स, फोटोस, वीडियो इत्यादि भी आपको हाइड करने को मिल जाएगा। 

बहुत आसान तरीके से यहां पर कोई भी फाइल को छुपाया जा सकेगा। इस एप्लीकेशन के अंदर आप हिडन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे और यह भी आपको एक स्टैंडर्ड कैलकुलेटर की तरह दिखता है। 

लेकिन आपने उस एप के अंदर क्या छुपाया है, यह किसी को नहीं पता लगा पता है। आपको नोटिफिकेशंस भी यहां पर हाइड करने को मिल जाएगा। 

जो भी एप्लीकेशन अपने हाल में use की है, वह भी इस एप्लीकेशन के द्वारा छुपाई जा सकती है। इसके अलावा जब आप यहां पर वीडियो को हाइड करते हैं, तो वीडियो को आप इस ऐप के अंदर प्ले कर सकते हैं। 

अगर बात करें इस ऐप के डाउनलोड्स की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Notepad Vault ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन में आपको अपनी एप्लीकेशन, फोटोस, वीडियो इत्यादि हाइड करने को मिल जाते हैं और आप बिना किसी root के यहां पर एप्लीकेशन को हाइड कर पाते हैं।

अपनी प्राइवेट फाइल्स को भी आप यहां पर हाइड कर सकते हैं तथा सेम टाइम में same डिवाइस में आप  दो अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह एक फ्री एप्लीकेशन है, जहां पर पासवर्ड के साथ आप किसी भी फाइल को प्रोटेक्ट कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Notepad Vault

5. App Lock- Calculator Lock: कैलकुलेटर लॉक ऐप डाउनलोड

कैलकुलेटर एप के द्वारा आप ऐप्स यहां पर छुपा सकते हैं

आपके लिए App Lock- Calculator Lock भी एक बहुत कमाल की एप्लीकेशन  रहने वाली है, जहां पर आप जब किसी एप्लीकेशन को हाइड करते हैं, तो उस एप्लीकेशन को देखने के लिए अनलॉक पैटर्न या फिर पासवर्ड एंटर करना होता है। 

यहां पर सभी इंस्टॉल्ड एप आपको हाइड करने को मिल जाते हैं और फोटोस, वीडियो, फाइल्स आप secretly यहां पर हाइड करने में सफल रहते हैं। 

आप यहां पर अपनी फोन की गैलरी से फोटोस, वीडियो का ट्रांसफर भी बहुत आसान तरीके से यानी seamless तरीके से कर पाते हैं। सभी फोटो एल्बम्स आपकी यहां पर secure रहती है, क्योंकि स्मार्ट पासवर्ड आप यहां पर सेट कर पाते हैं। 

यह कैलकुलेटर हाइड एप पूरे तरीके से आपको फ्री में इस्तेमाल करने को मिलता है, यानि यहां पर आप अनलिमिटेड फोटोस, वीडियो, एप्लीकेशंस इत्यादि हाइड कर सकते हैं।

प्ले स्टोर पर इस ऐप को 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

App Lock- Calculator Lock ऐप के फीचर्स:  

इस ऐप के कैलकुलेटर के पीछे आपको अपनी फोटोस को यहां पर छुपाने को मिल जाते हैं और safe space में अपने डाटा को आप यहां पर protect कर पाएंगे। 

आपको यहां पर सभी फॉर्मैट्स में एक ही क्लिक के साथ फाइल्स को डाउनलोड करने को मिल जाएगा और secret notes भी आप चाहे तो यहां पर हाइड कर सकते हैं। 

एप्लीकेशन को हाइड कर पासवर्ड एंटर कर ही आप उस एप्लीकेशन को यहां पर अनहाइड कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: App Lock- Calculator Lock

6. U Launcher Lite: गेम छुपाने वाला ऐप

Application ke alava yahan per game bhi aap hide kar paate Hain

एक फ्री एप्लीकेशन में U Launcher Lite एप्लीकेशन का आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर एक ही क्लिक के साथ एप्लीकेशन को हाइड करने को मिल जाएगा. और हाइड करने के बाद आप उस एप्लीकेशन को आसानी से search भी कर सकते हैं। 

आपको एंड्रॉयड के लिए यहां पर 3D theme प्रोवाइड हो जाते हैं, जो कि आप फ्री में प्राप्त करते हैं। इसके साथ ही 4k क्वालिटी में एचडी लाइव वॉलपेपर और 4D एनीमेशन इंटरफेस के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। 

इसके अलावा खास एप्लीकेशन आपके लिए यह इसलिए रहने वाली है। क्योंकि इमोजी, जीआईएफ, स्टीकर इत्यादि भी के थीम आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं और speed booster का फीचर ये ऐप आपको देते हैं। 

इससे आप अपने फोन की स्पीड को यहां से boost कर सकते हैं और एक ही क्लिक के साथ junk files भी आपको यहां से क्लियर करने को मिल जाएगी। 

अपनी सभी फाइल्स का स्मार्ट तरीके से आपको यहां पर मैनेज करने को भी मिल जाएगा तथा होम स्क्रीन के लिए भी यह ऐप आपके लिए फायदेमंद है, जहां पर आप अपनी होम स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकते हैं। 

इस प्रकार से आपको यहां पर एप्लीकेशन hide करने के अलावा HD wallpaper, HD themes इत्यादि प्राप्त हो जाती है। बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

U Launcher Lite ऐप के फीचर्स: 

4D लाइव वॉलपेपर की सुविधा यह ऐप आपको देता है और 3D इफेक्ट्स जिसमें आपको देखने को मिलते हैं। 

लाइव वॉलपेपर आपको यहां पर अपने होम स्क्रीन में ऐड करने को मिल जाते हैं, साथ ही किसी भी एप्लीकेशन को आपको यहां पर हाइड करने को मिल जाएगा। 

इमोजी का इस्तेमाल आप यहां पर कर सकते हैं और  अपने files का मैनेजमेंट भी आपको यहां पर करने को मिल जाएगा। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: U Launcher Lite

7. App Lock-Fingerprint: ऐप छुपाने वाला ऐप्स

Fingerprint ke sath aap yahan per app chhipa payenge

भले ही इस एप्लीकेशन का नाम App Lock-Fingerprint है, जहां यहां पर आपको एप्लीकेशन को फिंगरप्रिंट के साथ हाइड करने को मिलता है। 

लेकिन अगर आपके फोन में फिंगरप्रिंट की सुविधा नहीं है, तो face recognition या पासवर्ड की हेल्प से भी आपको यहां पर एप्लीकेशन को लॉक कर प्रोटेक्ट करने को मिल जाएगा। 

आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, गैलरी जैसे एप्लीकेशन आसानी से हाइड कर सकते हैं और कोई भी person जब आपके फोन में हाइड किए गए एप्लीकेशन को अनहाइड करना चाहता है, तो उसकी पिक्चर भी इस एप्लीकेशन के द्वारा क्लिक हो जाती है। 

इसके साथ ही यह फिंगरप्रिंट, फेस रिकॉग्निशन के साथ आपको पावरफुल लॉक प्रोवाइड करता है।  आपको यहां पर किसी एप्लीकेशन की नोटिफिकेशन को भी लॉक करने को मिल जाएगा। 

जब आप किसी एप्लीकेशन को हाइड करते हैं, तो अलग-अलग एप्लीकेशन को ऐड करने के लिए multiple passwords आप सेट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस एप्लीकेशन का साइज भी बहुत स्मॉल है, जिसका इस्तेमाल आप लगभग 32 भाषाओं में कर सकते हैं। 

बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

App Lock-Fingerprint ऐप के फीचर्स: 

किसी भी पासवर्ड के साथ आपको यहां पर किसी भी एप्लीकेशन को लॉक करने को मिल जाएगा। ऐसा कर अपनी प्राइवेसी को आप प्रोटेक्ट कर सकते हैं। 

कोई व्यक्ति अगर आपकी ऐप की एक्सेस प्राप्त करना चाहता है, तो उसकी पिक्चर यहां पर क्लिक हो जाती है। 

यह फिंगरप्रिंट सेंसर भी सपोर्ट करता है, साथ ही फेक लॉक भी आप यहां से कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: App Lock-Fingerprint

8. Calculator Hide Photo, Video: फोटो छुपाने वाला ऐप डाउनलोड

Private photos aur videos yahan per aap hide kar sakte hain

इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको एप्लीकेशन छुपाने को तो नहीं मिलती है। लेकिन आप जरूर फोटोस, वीडियो यहां से हाइड कर सकते हैं।

जब Calculator Hide Photo, Video एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर फोटोस वीडियो को आप छुपाते हैं, तो इसे ओपन करने के लिए स्मार्ट पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है। 

यहां पर शॉर्ट वीडियो के अलावा long videos भी आप Advanced Protection के साथ हाइड कर सकते हैं। यहां पर आपको नोट्स, कांटेक्ट इत्यादि भी इस स्मार्ट कैलकुलेटर लॉक के द्वारा लॉक करने को मिल जाएगा। 

अगर कोई आपकी प्राइवेसी को अनेंकों wrong password एंटर कर तोड़ने की कोशिश करता है, तो उसकी फोटो इस ऐप से कैप्चर की जा सकती है। 

इसके साथ ही जब आप एक बार फोटो या वीडियो या पर लॉक करते हैं, तो फिर आप उन्हें कभी भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं। इसका मतलब आप फोटोस और वीडियो को रिस्टोर कर पाएंगे। 

बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Calculator Hide Photo, Video ऐप के फीचर्स: 

जब इस ऐप का आप इस्तेमाल करते हैं, तो यह सिर्फ एक सिंपल केलकुलेटर एप के रूप में आपको देखने को मिलता है। 

यहां पर आप अपनी प्राइवेट फाइल्स को हाइड कर सकते हैं। फोटोस तथा वीडियो आसानी से आपको यहां पर छुपाने को मिल जाती है। 

प्राइवेट ब्राउज़र की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है और अपने कॉन्टेक्ट्स को भी आपको यहां पर छुपाने को मिलता है और notes भी आप चाहे तो secret कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Calculator Hide Photo, Video

Also Read-

> 8+ BEST MB देखने वाला Apps Download करें 

> Mobile बेचने और खरीदने वाला Apps Download करें

> Cake banane wala game

> इंडियन ट्रेन गेम डाउनलोड

FAQ: ऐप छुपाने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे गए सवाल 

ऐप छुपाने वाला ऐप कौन सा है?

यहां पर बताए गए सभी एप्लीकेशंस ऐप लॉक करने वाले एप्लीकेशन है। यहां पर सभी इंस्टॉल्ड किए गए एप्लीकेशन को आप हाइड कर सकते हैं।

किसी भी एप्लीकेशन को छुपाने के लिए क्या करना पड़ेगा?


इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी ऐप लॉक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। और उसे डाउनलोड करने के बाद जब किसी भी एप्लीकेशन को आप हाइड करना चाहते है, तो उस एप्लीकेशन को आपको सेलेक्ट करना है। सेलेक्ट करने के बाद आपको हाइड करने वाले एप्लीकेशन के द्वारा उस एप्लीकेशन को छुपाने का ऑप्शन मिलेगा।

इन एप्लीकेशंस का क्या हमें क्या फायदा हो सकता है?

देखिए आप अपने सभी एप्लीकेशन को यहां पर छुपा सकते हैं और अपने सभी प्राइवेट फाइल्स को भी आप यहां पर secured कर पाएंगे। यही फायदा आपको इन एप्लीकेशन के द्वारा हो जाता है।

क्या हम अपनी फोटोस और वीडियो भी छुपा पाएंगे?

जी हां, यहां पर बताई गई सभी एप्लीकेशंस के द्वारा एप्लीकेशंस तो आप लॉक कर ही पाएंगे। इसके अलावा आपको अपनी सभी प्राइवेट फोटोज और वीडियो भी यहां पर छुपाने को मिल जाती है।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको ऐप छुपाने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है। इन एप्लीकेशन की तरह अपनी एप्लीकेशन को आप हाइड कर सकेंगे, साथ ही फोटोस और वीडियो भी आपको छुपाने को यहां पर मिल जाएगा। 

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह ऐप छुपाने वाला ऐप्स आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और टिप्स के लिए हमारे साथ बने रहे।