Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
क्या आपकी बैटरी जल्दी खत्म होती है और आप बैटरी बचाने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Battery Bachane Wala Apps के बारे में जानकारी मिलेगी।
अक्सर जब किसी का फोन धीरे-धीरे पुराना लगता है, तो वहां पर बैटरी की दिक्कत अधिकतर होते रहती है। बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में बहुत लोग परेशान भी रहते हैं। हालांकि कुछ लोग नया फोन भी खरीद देते हैं।
लेकिन ऐसे लोग जो नया फोन नहीं afford कर पाते हैं, उनके लिए फिर यह परेशानी बने रहती है। लेकिन आज आप अगर HindiSight.com पर आए हैं, तो आज आपको देखने को मिलेगा कि, किन ऐप्स के द्वारा आप अपने फोन की बैटरी बचा पाएंगे, तो इसी प्रकार की एप्लीकेशंस के बारे में आज आपके यहां पर जानकारी दी जाएगी।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> 1000 फ्री यूट्यूब सब्सक्राइबर ऐप
मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड करें?
वैसे तो आपकी फोन में बैटरी सेव करने के लिए इनबिल्ट बैटरी सेवर का tool जरूर दिया होगा लेकिन यहां पर आपको ऐसी एप्लीकेशंस के बारे बताया जाएगा, जहां पर आप अपनी बैटरी को तो बचा ही पाएंगे, साथ ही बैटरी के परफॉर्मेंस को भी आप सुधार पाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Full Battery 100% Alarm: बैटरी जल्दी चार्ज करने वाला ऐप
अपनी बैटरी को overcharge होने से Full Battery 100% Alarm एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी बैटरी को प्रोटेक्ट कर सकते हैं और अपनी बैटरी को प्रोटेक्ट करने के लिए यह एक full battery charge alarm के रूप में आपको देखने को मिल जाता है।
आपको यहां पर अलार्म सेट करने को मिल जाता है और बैटरी के फुल इनफार्मेशन के लिए भी आप यहां पर अलार्म सेट कर सकते हैं। जब आपकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है, तो यह आपको notify करता है, जिससे कि आप ओवर चार्जिंग को avoid कर सके।
आपको बैटरी चार्ज हिस्ट्री यहां पर देखने को मिल जाती है, साथ ही डिवाइस के बैटरी के अलावा डिवाइस के model, capacity आप यहां पर पता कर सकते हैं और बैटरी के current state जैसे वोल्टेज, टेंपरेचर इत्यादि आपको यहां पर सर्च करने को मिल जाएगा।
यहां पर आपको यह पता लग जाएगा कि, कितने समय तक आप अपने फोन की बैटरी का इस्तेमाल कर पाएंगे। अब यहां पर पावर सेविंग मोड का आप इस्तेमाल कर पाएंगे।
बैटरी के लिए टेंपरेचर अलार्म भी यहां पर ऐड कर दिया गया है, जहां पर अगर आपके फोन का टेंपरेचर ज्यादा होता है, तो आपको अलार्म के द्वारा नोटिफाई कर दिया जाएगा।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Full Battery 100% Alarm ऐप के फीचर्स:
फुल बैटरी अलार्म ऐप के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर बैटरी फुल होने पर आपको नोटिफिकेशन मिल जाता है।
Low battery के लिए भी यह ऐप आपको नोटिफिकेशन भेजता है।
टाइम के साथ आप अपने फोन को यहां पर unplug कर सकते हैं और बैटरी की हेल्थ को बढ़ाने के लिए टिप्स आपको यहां पर प्राप्त हो जाते हैं।
बैटरी इनफॉरमेशन के साथ-साथ battery usage की डिटेल भी आपको यह ऐप देता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Full Battery 100% Alarm
2. SuperBattery & Charge Monitor: बैटरी बचाने वाला ऐप्स
अपनी फोन की बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए SuperBattery & Charge Monitor ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जहां पर अपनी स्मार्टफोन की battery usage को आपको मैनेज करने को मिल जाता है।
इसके साथ ही चार्जिंग प्रक्रिया भी आपको देखने को मिल जाएगी। चार्जिंग स्टेटस को आपको यहां पर ट्रैक करने को मिल जाएगा और आपको यहां पर आपकी बैटरी अच्छी कंडीशन में है या नहीं, यह चेक करने को मिल जाता है।
जब आपका फोन चार्ज होता है, तो यह ऐप charge animation के द्वारा एक cool animation आपको दिखाता है, साथ ही battery sound notification आप यहां पर सेट कर सकते हैं।
इसका मतलब फुली चार्ज होने पर या लो बैटरी होने पर आपको यहां पर notify इसके द्वारा कर दिया जाएगा। अपनी बैटरी के करंट लेवल को चेक करने के अलावा चार्जिंग स्टेटस आपको यहां पर चेक करने को मिल जाएगा।
बैटरी हेल्थ को आप यहां पर मॉनिटर कर सकते हैं। इसके अलावा Battery Manager Pro का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे कि आप अपनी बैटरी को अच्छी कंडीशन में रख पाएं।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
SuperBattery & Charge Monitor ऐप के फीचर्स:
सुपर बैटरी का फीचर आपको यहां पर देखने को मिल जाता है, जहां पर आप अपनी बैटरी की हेल्थ को देख सकते हैं।
अपने फोन के बैटरी के चार्जिंग को भी आप यहां पर मॉनिटर कर सकते हैं और बैटरी के बारे में complete information आपको यह ऐप देता है।
फुल बैटरी तथा low battery होने पर यह आपको अलार्म भी भेजता है और apps का यूजेस भी आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: SuperBattery & Charge Monitor
ये भी पढ़ें –
> BEST आवाज चेंज करने वाला Apps
3. AccuBattery: बैटरी 48 घंटे App
बैटरी बचाने के लिए आप AccuBattery ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जहां पर बैटरी की हेल्थ को आप और भी बढ़ा पाएंगे। चार्ज अलार्म का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Actual battary usage यह ऐप provide करता है, जहां पर आपका डिवाइस कितना बैटरी use कर रहा है, यह आप देख सकते है। आपका डिवाइस कितने टाईम तक एक्टिव होगा या स्टेट बाय मोड में रहेगा, यह भी आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा।
इसके अतिरिक्त कौन सा ऐप कितनी बैटरी खर्च कर रहा है, यह आप देख पाएंगे। स्क्रीन के ऑफ होने पर या ऑन होने पर भी आप देख सकते हैं कि, आपका डिवाइस कितनी जल्दी चार्ज हो रहा है।
यह Real Battery Capacity आपको बताता है, साथ ही बैटरी चार्ज होने में कितना समय लगेगा, यह आप यहां पर चेक कर सकते हैं और Real-time Battery Statistics के on-going notifications आपको यह ऐप देता है।
प्रो फीचर भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर dark mod का इस्तेमाल कर पाएंगे और बैटरी स्टैटिसटिक्स भी आपको डिटेल में प्रोवाइड हो पाएगी।
1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग की गई है।
AccuBattery ऐप के फीचर्स:
Battery health के लिए आपको यहां पर insights प्राप्त करने को मिलते हैं और dark mode में आप यहां पर अपने फोन की पावर को सेव कर सकते हैं।
हर एक ऐप के battery usage को आप ट्रैक यहां पर कर पाते ही और चार्ज स्पीड के अलावा दूसरे stats आप यहां पर देख सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: AccuBattery
4. Battery Life: बैटरी बचाने वाला ऐप्स
एक ऐसे एप के रूप में Battery Life आपको देखने को मिलता है, जहां पर आपको फोन की बैटरी स्टेटस को चेक कर के अलावा blutooth accessories के बैटरी स्टेटस को भी चेक करने को मिल जाएगा।
इसका मतलब यह है कि, अगर कोई external blutooth accessories अगर आपके फोन से कनेक्ट हुआ होगा, तो यह ऐप ऑटोमेटेकली डाटा कलेक्ट कर लेगा तथा यह बैटरी स्टेटस बताने के अलावा लास्ट चार्ज टाइम भी बताता है।
इसके साथ ही ब्लूटूथ के signal strength के बारे में भी इस ऐप के द्वारा आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जब आप अपने फोन को यहां पर चार्ज करते हैं, तो चार्जिंग हिस्ट्री यहां पर देख सकते हैं।
उस चार्जिंग हिस्ट्री के बलबूते आप अपने फोन को फिर चार्ज करने का डिसीजन बना सकते हैं और ऐसा कर आपको अपने फोन की बैटरी की लाइफ को यहां पर इंक्रीज करने को मिल जाएगा।
बात करें इस ऐप की, तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Battery Life ऐप के फीचर्स:
बैटरी स्टेटस आप यहां पर चेक कर सकते हैं, जिसके लिए आप फोन का बैटरी स्टेटस था ब्लूटूथ एसेसरीज का भी battery स्टेटस आप देख सकते हैं।
डिवाइस की चार्जिंग हिस्ट्री आप यहां पर देख सकते हैं, यानी आपने फोन को कितनी बार चार्ज कर लिया है, यह ऐप आपको इस बात की जानकारी देता है।
Smart charging यह app सपोर्ट करता है और जहां पर चार्जिंग स्टेटस को आप ट्रैक कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Battery Life
5. Battery Saver: बैटरी 48 घंटे
रियल टाइम के साथ आप यहां पर बैटरी इनफॉरमेशन प्राप्त करते हैं और ढेर सारे फीचर्स यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है। Battery Saver आपके पर्सनल डाटा को भी बिल्कुल भी किसी प्रकार से नहीं कलेक्ट करता है।
अपने फोन के टेंपरेचर को आप यहां पर देख सकते हैं, battery health आप यहां पर इंप्रूव कर पाएंगे, साथ ही charging information के बारे में यह आपको जानकारी देता है।
चार्जिंग स्टेटस इस ऐप के द्वारा आप चेक कर सकते हैं और बैटरी लेवल अलार्म का फीचर यह ऐप आपको देता है। यदि अगर बैटरी फुल हो जाएगी तो यह ऐप आपको अलार्म के द्वारा नोटिफाई कर देगा।
अलग-अलग प्रकार की नोटिफिकेशन भी यह ऐप आपको भेजते हैं और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है, साथ ही यह एक फ्री एप्लीकेशन भी है।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Battery Saver ऐप के फीचर्स:
बैटरी स्टेटस का आपको यहां पर रियल टाइम इनफॉरमेशन प्राप्त होता है और अलार्म सेट करके बैटरी लेवल को आप यहां पर कंट्रोल कर सकते हैं।
इस ऐप के नोटिफिकेशन को भी आप allow कर सकते हैं,जहां पर बैटरी के लेवल के लिए आप नोटिफिकेशन प्राप्त करेंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Battery Saver
6. BatteryOne: बैटरी बचाने वाला ऐप्स
बैटरी को बचाने के लिए BatteryOne भी एक बहुत महत्वपूर्ण बैटरी बचाने वाला ऐप्स आपके लिए रहने वाला है, जहां पर यह ऐप आपको Average Battery Charge Rate या डिस्चार्ज रेट प्राप्त करवाता है और Actual Battery Capacity भी यहां से आप आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं।
जितना आपका फोन चार्ज रहता है, उस चार्ज से remaining battery Life इस ऐप से आप प्राप्त कर सकते हैं और highly customisable application यह है, जहां पर अपनी जरूरत के अनुसार आपको नोटिफिकेशन चेंज करने को मिल जाता है।
इस ऐप के widget का भी आप इस्तेमाल कर सकते है। बैटरी के टेंपरेचर का ग्राफ यह ऐप आपको देता है तथा लास्ट हफ्ते का battery wear graph भी आपको यह ऐप प्रोवाइड करता है।
जितना भी बैटरी आप इस्तेमाल करते हैं, उस बैटरी की usage history भी यह ऐप आपको देता है। यह आपको ऐड भी नहीं दिखाता है और 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
BatteryOne ऐप के फीचर्स:
अपनी बैटरी की हेल्थ को इस ऐप के द्वारा आप monitor कर सकते हैं और दो तरीकों से आपको यहां पर बैट्री कैपेसिटी को कैलकुलेट करने को मिल जाएगा।
अपने खुद की थीम आप यहां पर क्रिएट कर सकते हैं और चार्जिंग स्पीड आपको यहां पर चेक कर को मिलता है।
बैटरी के लिए percentage graph के अलावा टेंपरेचर ग्राफ भी यह ऐप आपको देता है और customisable battery level widgets की सुविधा यह ऐप आपको देता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: BatteryOne
7. Battery Life & Health Tool: बैटरी डॉक्टर एप्प डाउनलोड
एक ultimate battery Life checker के रूप में Battery Life & Health Tool ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका interface भी बहुत सिंपल है और बैटरी की लाइफ आप यहां पर चेक कर पाते हैं।
बैटरी स्टेटस को आसानी से आप यहां पर calibrate भी कर सकते हैं बैटरी तथा डिवाइस की बैटरी स्टेटस को भी आसानी से calibrate करने की सुविधा यह ऐप आपको देता है।
यह एक बैटरी लाइफ बैटरी बचाने वाला ऐप्स होने के साथ-साथ बैट्री हेल्थ ऐप भी है, जहां पर आपको temperature indicator देखने को मिल जाता है। इसके अलावा वोल्टेज इंडिकेटर, टेक्नोलॉजी इंडिकेटर इत्यादि की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है।
खास बात इस ऐप की यह है कि, 24 * 7 सपोर्ट भी यह ऐप आपको देता है। इस प्रकार से one click app के रूप में इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और अपनी बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं।
50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Battery Life & Health Tool ऐप के फीचर्स:
बैटरी लाइफ आप यहां पर चेक कर सकते हैं और बैटरी को calibrate भी आप यहां पर कर पाते हैं।
यह एक फ्री एप्लीकेशन है, जहां पर आप अपनी बैटरी की हेल्थ को बढ़ा सकते हैं।
इस ऐप का इंटरफेस भी बहुत आसान है और बैटरी स्टेटस भी आपको यहां पर एक ही क्लिक के साथ चेक करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Battery Life & Health Tool
8. Battery Guru: बैटरी फुल करने वाला ऐप
भले ही Battery Guru आखरी नंबर का ऐप है। लेकिन यह भी एक बहुत बढ़िया ऐप आपके लिए रहने वाला है, जहां पर आप battery capacity को monitor कर सकते हैं।
किसी भी टाइम आप Estimated Battery Health यहां पर प्राप्त करते हैं। बैटरी लेवल आप यहां पर सेट कर सकते हैं। इसके अलावा टेंपरेचर का अलार्म भी आपके यहां पर सेट करने को मिल जाएगा।
Battery usage को यह ऐप मॉनिटर करता है तथा कब आपका फोन फुल चार्ज से 0% तक पहुंचेगा, यह भी आप यहां पर चेक कर सकते हैं। रियल टाइम बैटरी स्टैटिसटिक्स के लिए on-going notifications यह ऐप आपको भेजता है, जो डिटेल में आपको मिलता है।
फोन के बैटरी चार्जिंग तथा डिस्चार्ज हिस्ट्री को भी यह ऐप save करता है। इस प्रकार से इस बैटरी ऐप के द्वारा आप अपने फोन की बैटरी को save कर सकते हैं।
अपने फोन की बैटरी की लाइफ को भी आप यहां से increase कर पाएंगे। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Battery Guru ऐप के फीचर्स:
यह एडवांस्ड बैटरी मॉनिटरिंग ऐप है, जहां पर आप डिवाइस तथा एप यूजेस प्राप्त करते हैं।
यह बैट्री हेल्थ को बढ़ाता है और इसके लिए फिर यूजफुल टिप्स भी आपको यह ऐप देता है।
आपका फोन के बिल्कुल गर्म हो जाने पर या फुली चार्ज होने पर यह ऐप आपको notify भी करता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Battery Guru
Also Read-
> सबसे ज्यादा Cashback देने वाले 5 Popular Apps
> PDF बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें
FAQ: बैटरी बचाने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
यहां पर बताए गए किसी भी एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल करें, सभी एप्लीकेशन के द्वारा आपके फोन की बैटरी को बढ़ा पाएंगे।
इसके लिए आप पावर सेविंग मोड ऑन कर सकते हैं और ऐसा कर आप अपनी बैटरी को ज्यादा समय तक चला पाएंगे।
इसके लिए आपको अपनी फोन को ओवरचार्ज नहीं करना है और आप बैटरी सेवर का इस्तेमाल इसके लिए करें।
इसके लिए आपको किसी भी एप्लीकेशन को यहां पर डाउनलोड कर लेना होगा और जब उसे ऐप को आप डाउनलोड करेंगे, तो वहां पर बैटरी सेवर का एक ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएगा, तो आप उसे ऑन कर सकते हैं।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको बैटरी बचाने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है। इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर अपनी फोन को लंबे समय तक आप इस्तेमाल कर पाएंगे और बैटरी लाइफ को भी आप बढ़ा पाएंगे।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।