Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta
क्या पता करना चाहते हैं कि, भारत का नंबर वन ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Bharat Ka Number One Online Shopping App Kaun Sa Hai के बारे में जानकारी दी जायेगी।
अक्सर जो भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, उन्हें एक दिक्कत जो होती है। वह यह कि, उन्हें किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए, यानी ऐसे कौन से बेस्ट ऐप्स हैं, जहां से वे शॉपिंग कर सकते हैं।
ऐसे में आपको भारत में नंबर वन शॉपिंग एप्स के बारे में जरूर जानना चाहिए, तो इस आर्टिकल में आपको इसी प्रकार की एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> First order par offer dene wala shopping app
भारत का नंबर 1 ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स कौन सा है?
यहां पर हम कोशिश करेंगे कि, जो भी एप्स के बारे में आपको बताया जाए, वह ऐप्स आपके लिए कारगर साबित हो और जब भी आप शॉपिंग करें, तो डिस्काउंट के साथ आप शॉपिंग करें। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. India online shopping app
एक ऐसे एप के रूप में India online shopping app ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर आपको अनेकों शॉपिंग एप्स मिल जाते हैं और आप उनके इस्तेमाल से शॉपिंग कर सकते हैं।
यह All-in-one social media app के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां पर गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर सकते हैं। जो All-in-one एंटरटेनमेंट एप्स के अलावा All-in-one न्यूज ऐप और All-in-one स्पोर्ट्स एप के रूप में इसका इस्तेमाल आपको करने को मिल जाएगा।
इस एप्लीकेशन का आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकती है, जहां पर आप किसी भी site से शॉपिंग कर सकते हैं। Top sites से आपको यहां पर daily deals के साथ शॉपिंग करने को मिल जाएगी। यह safe and secure है।
इसी के साथ यहां पर आपको बहुत ही लिमिटेड ऐड देखने को मिलते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
India online shopping app ऐप के फीचर्स:
जब इस ऐप को आप ओपन करते हैं, तो उसकी स्क्रीन बहुत ही शानदार देखने को आपको मिलती है, जहां पर 100 से अधिक ऑनलाइन शॉपिंग एप्स आपको इस्तेमाल करने को मिलते हैं।
आप अपने दोस्तों को भी इस ऐप के प्रोडक्ट्स को शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां पर टॉप ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स के अतिरिक्त डील और ऑफर भी प्रोवाइड किए जाते हैं।
कूपन कोड भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप जीत सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: India online shopping app
2. Myntra
एक ऐसा ऐप Myntra है, जो आप में से बहुत लोगों ने इस्तेमाल किया होगा और Myntra भी नंबर वन शॉपिंग एप के रूप में शुमार है, जहां पर 100% original products आपको खरीदने को मिल जाते हैं।
इसमें आप कपड़े, जूते, स्किन केयर, एसेसरीज इत्यादि के प्रोडक्ट खरीद पाते हैं। इसके अलावा hassle-free exchange and return की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है।
डिलीवरी आप यहां पर एक्सप्रेस कर सकते हैं। यूपीआई का ऑप्शन भी आपको यहां पर pay करने को मिलता है, तो cash on delivery का भी ऑप्शन भी यह आपको देता है।
शॉपिंग ऑर्डर को आप यहां पर आसानी से online track भी कर सकते हैं और secure payment के साथ-साथ आसान से EMI ऑप्शन यह आपको देता है।
जब आप यहां पर इस एप्लीकेशन पर साइन अप कर पहली बार आर्डर प्लेस करते हैं, तो वह आप free shipping के साथ प्राप्त करते हैं। इसके साथ ही 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको गिफ्ट कार्ड इत्यादि भी मिल जाते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है।
Myntra ऐप के फीचर्स:
टॉप ब्रांड जैसे Puma, Adidas इत्यादि से आपको यहां पर शॉपिंग करने को मिल जाती है।
First purchase पर ₹200 की छूट भी यह ऐप आपको दे देता है, जहां पर बिना किसी डाउट के आप शॉपिंग कर सकते हैं।
लेटेस्ट और trending wear खरीदने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Myntra
ये भी पढ़ें –
> मुझे रिश्ते कहां से मिल सकते हैं
> मैं अजनबियों के साथ मुफ्त में कहां चैट कर सकता हूं
3. AJIO Online Shopping App
भारत की नंबर वन शॉपिंग एप्स में AJIO ऐप का नाम भी आता है, जिस एप्लीकेशन में आपको हर दिन अच्छी प्राइस के साथ प्रोडक्ट खरीदने को मिल जाते हैं। इस ऐप को आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते है।
इंटरनेशनल ब्रांड से अगर आप शॉपिंग करना चाहते हैं, तब यह ऐप आपके लिए बहुत काम का ऐप है। 15 दिनों की hassle-free return policy भी यह ऐप आपको ऑफर करता है।
इस प्रकार से अगर आप अच्छे प्राइस पर handpicked fashion products खरीदना चाहते हैं, तब यह ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस ऐप को 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
AJIO ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको बेस्ट डील्स देखने को मिल जाती है, जहां पर 50 से 90% की छूट आपको मिल जाएगी।
5500 से अधिक ब्रांड के साथ 1.5 मिलियन से अधिक स्टाइल्स के प्रोडक्ट आपको यहां पर खरीदने को मिल जाते हैं। यहां पर आप डिस्काउंट भी प्राप्त करते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: AJIO
4. LimeRoad
अगर आप कपड़े, एसेसरीज इत्यादि खरीदना चाहते हैं, तब LimeRoad ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको 6 लाख से अधिक प्रोडक्ट्स को एक्सप्लोर करने को मिल जाता है, जिसमें आप 10000 से अधिक टॉप ब्रांड से प्रोडक्ट खरीद सकती है।
इसके अलावा शॉपिंग करते वक्त आप recommendations इस एप्लीकेशन में प्राप्त करते हैं, साथ ही आप आसानी से यहां पर checkout भी कर सकते हैं।
Payment के लिए आपको यहां पर कैश ऑन डिलीवरी, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग के पेमेंट ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
अपने ऑर्डर को भी यहां से आप ट्रैक कर सकते हैं, जहां पर आप डिलीवरी updates real time के साथ प्राप्त करते हैं और 7 दिनों की रिटर्न पॉलिसी यह ऐप आपको देता है।
इसका मतलब आप यहां से कॉन्फिडेंस के साथ शॉपिंग कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
LimeRoad ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको दो प्रोडक्ट खरीदने पर एक प्रोडक्ट फ्री मिलता है और एक दिन का guaranteed refunds यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है।
Real टाइम के साथ डिलीवरी आप यहां पर प्राप्त करते हैं और हर दिन आपको यहां पर नए ब्रांड के प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: LimeRoad
5. mDeals
आप अगर low prices पर शॉपिंग करना चाहते हैं, तब mDeals भारत का नंबर वन अप use कर सकते हैं, जहां पर कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा आपको मिल जाती है।
फास्ट डिलीवरी की सुविधा यह ऐप आपको देता है, साथ ही आसान सा रिटर्न पॉलिसी यह आपको ऑफर करता है। यहां पर सिक्योरिटी के साथ पेमेंट कर सकते हैं।
Money-back पॉलिसी की सुविधा भी यह आपको देता है, साथ ही जिस दिन आप आर्डर करते हैं, same day dispatch की सुविधा यह ऐप आपको देता है और फ्री डिलीवरी के साथ आप यहां पर शॉपिंग कर पाते हैं।
यहां पर आप साड़ी, कुर्ती, ज्वेलरी, सूट, वॉच, जैसे अनेकों प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। इस प्रकार से low price पर प्रोडक्ट खरीदने के लिए यह ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां पर 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ऐप पर हर एक प्रोडक्ट आपको क्वालिटी प्रोडक्ट्स देखने को मिलते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग प्राप्त है।
mDeals ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप बहुत ही सस्ते दामों को शॉपिंग कर सकते हैं, जहां पर एक साधारण प्राइस पर आप कोई भी सामान खरीद सकते हैं।
यहां पर आप 90% तक डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं और check-in rewards भी आप यहां पर हर रोज जीतते हैं।
सुपर डील्स के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए यह एक अच्छा ऐप आपको देखने को मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: mDeals
6. Dhyeycart
ग्रॉसरी, क्लॉथिंग, कुर्ता, टॉप, शर्ट आदि की अगर आप शॉपिंग करना चाहते हैं, तब Dhyeycart ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को search भी कर सकते हैं।
इसके लिए प्राइस, कलर, स्टाइल, पैटर्न आदि फिल्टर भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आप जब यहां पर प्रोडक्ट खरीदने जाते हैं, तो उस प्रोडक्ट का रिव्यू आप देख सकते हैं और खुद का रिव्यू भी आप ऐड कर सकते हैं।
My order पर आप अपने ऑर्डर को ट्रैक भी कर पाते हैं, साथ ही अनेकों पेमेंट ऑप्शन की सुविधा यह ऐप आपको देता है, जिसमें कार्डलेस क्रेडिट, कैश ऑन डिलीवरी, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई इत्यादि की सुविधा यह ऐप आपको देता है।
इसके अलावा खास बात इस ऐप की यह है कि, यह आपको व्हाट्सएप नंबर भी प्रोवाइड करता है, जहां पर आप व्हाट्सएप पर डायरेक्टली अपनी शॉपिंग के बारे में पूछ सकते हैं।
इस ऐप के inside आप अपने ऑर्डर को ट्रैक करने में सफल रहते हैं। पर्सनल ऑफर, प्राइस ड्रॉप, ऑर्डर स्टेटस, एक्सक्लूसिव लॉन्च इत्यादि पर नोटिफिकेशन भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप प्राप्त कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की बात करें, तो 1 लाख से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके है और 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Dhyeycart ऐप के फीचर्स:
यह एक low price shopping app है, जहां पर बहुत से मामूली दामों में आप सामान खरीद सकते हैं।
यहां पर आप कपड़ों से लेकर ग्रोसरी के आइटम खरीदने में सफल रहते हैं, जिसके लिए आपको पेमेंट के ढेर सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
जब बेस्ट डील होती है, तब इसके लिए आपको यह ऐप नोटिफिकेशन भी भेजता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Dhyeycart
7. Lifestyle
Lifestyle भी एक अच्छा ऐप है, जो महिलाओं के लिए, पुरुष के लिए, लड़कों के लिए, लड़कियों के लिए बना हुआ है। यहां पर आप क्लॉथिंग, एसेसरीज जैसे अन्य प्रोडक्ट्स की शॉपिंग कर सकते हैं।
फुटवियर, beauty इत्यादि के प्रोडक्ट आपको यहां पर खरीदने को मिल जाते हैं। Latest clothing के आइटम आप यहां पर खरीद सकते हैं।
जब किसी acessories या clothing की एडिशन होती है, तब उसके लिए नोटिफिकेशन आप यहां पर प्राप्त करते हैं। इस मोबाइल ऐप के द्वारा जब आप शॉपिंग करते हैं, तो ढेर सारे ऑफर और डिस्काउंट भी आपको हर एक शॉपिंग में देखने को मिल जाते हैं।
Loyalty Points आप अपने खरीदारी में यहां पर प्राप्त कर सकते हैं, फिर डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए उन्हें आप अगले ऑर्डर में इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी सभी प्रकार के payment methods को accept करते हैं। इसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, cash on delivery, नेट बैंकिंग, वॉलेट्स इत्यादि शामिल है।
इस ऐप को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Lifestyle ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको 250 से अधिक unique brands से शॉपिंग करने को मिल जाती है।
Latest Trends और style पर आप यहां पर शॉपिंग कर सकते हैं।
महिलाओं के लिए भी यह एक कारगर ऐप है, साथ ही पुरुषों, लड़कों, लड़कियों के लिए भी यहां पर आपको शॉपिंग करने को मिल जाते हैं।
आपको यहां पर इस ऐप के स्टाइलिस्ट के द्वारा handpicked किए गए trendiest को एक्सप्लोर करने को मिल जाता है।
ऑनलाइन गिफ्ट कार्ड भी आप इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने किसी भी person को गिफ्ट कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Lifestyle
अगर आप ग्रोसरी के ऑनलाइन सामान खरीदना चाहते हैं, तब Dealshare ऐप आपके लिए बना हुआ है, जहां पर हर दिन आप ऑफर प्राप्त करते हैं, deals प्राप्त करते हैं और कैशबैक भी आप प्राप्त कर सकते हैं।
High quality के प्रोडक्ट आपको यहां पर खरीदने को मिल जाते हैं, साथ ही कस्टमर सपोर्ट भी यह ऐप आपको देता है, जहां पर regional language में आप इस्तेमाल इसका कर सकते हैं।
इसके अलावा जब आप कोई भी सामान ऑर्डर करते हैं, तो आपको कोई भी डिलीवरी फीस नहीं देनी होती है और lowest prices में इस एप्लीकेशन के द्वारा आप शॉपिंग कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में 20000 से अधिक वैराइटीज की प्रोडक्ट्स आपको खरीदने को मिल जाएंगे। इस ऐप की बात करें, तो 1 करोड़ से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं और 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
यह भारत का नंबर वन ऑनलाइन किराना एप है, जहां पर lowest price पर आप शॉपिंग कर सकते हैं।
हर दिन एक्साइटिंग ऑफर्स के साथ आप यहां पर अपने पैसे बचा सकते हैं और pay after delivery, free home delivery, easy returns इत्यादि की सुविधा भी ये ऐप आपको देता है।
अपने local language में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Dealshare
Also Read-
> शादी के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है
> सबसे अच्छा वेब ब्राउजर कौन सा है
> भारत का नंबर वन वैवाहिक ऐप कौन सा है
> बिजली बिल चेक करने के लिए कौन सा एप्स इस्तेमाल करें
FAQ: भारत का नंबर वन ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
वैसे तो ढेर सारे ऑनलाइन शॉपिंग एप ऐसे हैं, जो नंबर वन की लिस्ट में आते हैं। यहां पर बताए गए सभी ऐप्स नंबर वन ऑनलाइन शॉपिंग एप्स में ही लगभग शामिल है।
यहां पर बताए गए सभी अच्छे ही ऐप है। लेकिन आप किसी का भी इस्तेमाल करें, सभी आपके लिए कारगर एप्स साबित होंगे।
ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों ने इन एप्लीकेशन को इस्तेमाल किया है और अच्छे रेटिंग और रिव्यूज के कारण ही यह ऑनलाइन नंबर वन शॉपिंग एप की लिस्ट में है।
जब आप इस शॉपिंग एप से शॉपिंग करते हैं, तो आपको डिस्काउंट मिल जाता है। इसके अलावा कभी-कभी ऑफर चलने पर भी आप पैसे बचा सकते हैं, साथ ही फ्री डिलीवरी भी आपको फर्स्ट ऑर्डर में मिल जाती है।
सलाह
इस आर्टिकल में भारत का नंबर वन ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है के बारे में हमने आपको जानकारी दी है, जहां पर हमने कुछ बेस्ट एप्स के बारे में आपको बताया।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।