कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स डाउनलोड? सभी कॉल होगी ऑटोमैटिक रिकॉर्ड

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

दोस्तों क्या आप कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स डाउनलोड खोज रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार के Call Recording Apps Download के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अक्सर देखा गया है कि, कॉल के दौरान बहुत लोगों के साथ धोखाधड़ी हो जाती है। जैसा कि आजकल आपको भी फ्रॉड, स्कैम को लेकर कॉल आते होंगें। मुझे भी पहले ऐसे ही कॉल आते थे, जिनको लेकर मैं परेशान हो गया था।

मैंने सोचा क्यों ना मुझे इनकी कॉल रिकॉर्ड करनी चाहिए। हालांकि मेरे फोन में inbuilt रिकॉर्डर था। लेकिन वह इतना एफिशिएंट ऐप नहीं था। इस कारण मैं अब ऐप्स ढूंढ रहा था, ऐसे ऐप जिनको लेकर मैं अपने किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकूं और फाइनली मुझे ढेर सारे ऐसे एप्स मिले, जहां से मैं अपनी कॉल को रिकॉर्ड कर पाया।

अब आपको इसी प्रकार के ऐप्स के बारे में यहां पर जानकारी मिल जाएगी। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढें –

> Resume बनाने वाला ऐप्स

> बैंक का बैलेंस किस ऐप से चेक करें 

CALL रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड करें?

कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स डाउनलोड

दोस्तों हम यहां पर कोशिश करेंगे कि, सबसे अच्छे कॉल रिकॉर्डिंग एप्स के बारे में आपको जानकारी दी जाए, जिससे कि आप भी किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सके और फिर सबूत के तौर पर वह आपके फोन में सेव हो। चलिए अब लेकर चलते हैं आपको ऐप्स की ओर।

1. Call recorder 2024: कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स डाउनलोड 

हाई क्वालिटी में यह कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स डाउनलोड कॉल रिकॉर्ड करता है

यह ऐप जब भी आपको कोई भी कॉल आती है, तो automatically वह कॉल Call recorder 2024 रिकॉर्ड कर लेता है और high quality में यहां से आपको कॉल रिकॉर्डिंग सुनने को मिल जाएगी। 

इनकमिंग कॉल तो आप रिकॉर्ड कर ही पाएंगे। इसके अलावा आउटगोइंग कॉल भी आप यहां पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। जो भी कॉल रिकॉर्ड आप यहां पर करते हैं, उन्हें आप ऑर्गेनाइज कर सकते हैं। 

आप उन्हें फाइल के रूप में सेव कर सकते हैं। इसके अलावा कभी भी आप रिकॉर्डिंग सुन सकते हैं और साइज, लोकेशन के साथ आपको यहां पर उस फाइल की detail में information भी प्राप्त हो जाती है। 

SD कार्ड में भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं और जो भी important call records है, वह आप यहां पर mark भी कर सकते हैं। इसका मतलब आपको most wanted कॉल रिकॉर्ड्स को ढूंढने में आसानी रहेगी। 

बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Call recorder 2024 ऐप के फीचर्स: 

इनकमिंग कॉल के अलावा आउटगोइंग कॉल भी आप यहां पर रिकॉर्ड कर सकते हैं और उन्हें आप फाइल मैनेजर में यहां पर सेव कर पाते हैं। 

जो भी कॉल रिकॉर्ड आप यहां पर करते हैं ,उन्हें आप यहां पर protect कर सकते हैं। इसके लिए पासवर्ड आप सेट कर सकते हैं। 

जो भी कांटेक्ट आपकी whitelist में होते हैं, वह भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप देख सकते हैं तथा इंपॉर्टेंट कॉल रिकॉर्ड्स को आप यहां पर मार्क कर पाएंगे। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Call recorder 2024

2. CallApp: ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग ऐप

इस कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स डाउनलोड से कॉल रिकॉर्ड करने के अलावा spam कॉल से रहे secure

CallApp एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन आपको मिल जाएगी। यहां पर कॉल रिकॉर्ड तो आप कर ही सकेंगे। इसके अतिरिक्त यह एक caller ID ऐप है। 

जिस भी व्यक्ति की कॉल आपको आती है, जिस भी source से आपको कॉल आती है, उस caller का नाम आपको यहां पर पता करने को मिल जाता है।

 आप जिसे को भी ब्लॉक करना चाहते हैं, वह आप यहां पर ब्लॉक कर सकते हैं। यह एक automatic कॉल रिकॉर्डर यानी ACR के रूप में भी आपको मिल जाता है, जहां पर आपको पर optical recording calls का ऑप्शन मिल जाता है। 

इसके अलावा spam calls भी आप यहां पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस ऐप का WhatsApp, viber, और telegram कॉल के लिए भी एक कॉलर आईडी के रूप में use हो सकता है। 

इस ऐप के द्वारा आप इस पर कॉल को protect कर सकते हैं, साथ ही आप unwanted calls को यहां पर रिकॉर्ड भी कर सकेंगे। 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

CallApp ऐप के फीचर्स: 

इस ऐप के कॉलर आईडी के द्वारा आपको हमेशा यह पता लग जाएगा कि ,आपको कौन कॉल कर रहा है। 

Spam calls को आप यहां पर ब्लॉक कर सकते हैं और unknown number को सर्च करने के लिए भी यह एक अच्छा ऐप आपको मिल जाता है। 

अपने फोन के कॉल स्क्रीन को भी इस ऐप के द्वारा आप personalize कर सकते हैं। 

कॉल रिकॉर्ड करने के लिए यह ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

डार्क मोड का भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं तथा पर्सनलाइज्ड डाटा का insights भी आप यहां पर देख पाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: CallApp

ये भी पढ़ें –

> सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग एप्प

> Best MB देखने वाला Apps Download 

3. Call recorder: कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स डाउनलोड 

हाई क्वालिटी में इस ऐप के द्वारा आप कॉल रिकॉर्ड कर पाते हैं

यह भी एक अच्छा कॉल रिकॉर्डिंग एप्स डाउनलोड के रूप में आपको मिलता है। यहां पर इनकमिंग तथा आउटगोइंग दोनों कॉल्स को High quality में आप यहां पर रिकॉर्ड कर पाएंगे। 

इस एप्लीकेशन में inbuilt audio player की सुविधा आपको मिल जाती है। इससे आपको यहां पर जो भी कॉल आप रिकॉर्ड करेंगे, वह सुनने को मिल जाएंगे।

रिकॉर्डिंग्स को आप यहां पर एक ही क्लिक के साथ rename भी कर सकते हैं। आपको यहां पर call overview alert का फीचर भी यहां पर देखने को मिल जाता है, जहां पर आप अपनी कॉल रिकॉर्डिंग्स को शेयर भी कर सकते हैं।

कॉल रिकॉर्डिंग्स को future reference के लिए यहां पर आप helpfull notes भी ऐड कर पाते हैं तथा important conversations को भी वॉइस रिकॉर्डिंग फीचर की द्वारा रिकॉर्ड किया जा सकता है। 

यह दोनों ends की ओर एक अच्छी क्वालिटी में कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा को प्राप्त करता करवाता है और यह एक फास्ट एप होने के साथ-साथ एक easy-to-use एप्लीकेशन भी है, जिस एप्लीकेशन को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। 

बात करें इस ऐप की, तो 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है। 

Call recorder ऐप के फीचर्स: 

सभी कॉल्स को हाई क्वालिटी पर रिकॉर्ड करने के लिए यह ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने रिकॉर्डिंग्स को फिल्टर, शेयर, डिलीट इत्यादि करने के लिए भी यह ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अपने कॉल रिकॉर्डिंग्स को आपको यहां पर शेयर करने को मिल जाता है और in-built ऑडियो प्लेयर के द्वारा आप कॉल रिकॉर्डिंग्स को सुन पाते हैं। 

इस पर ऑडियो रिकॉर्डर का फीचर भी यह ऐप आपको दे देता है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Call recorder

4. Callsy: गुप्त कॉल रिकॉर्डर

कॉल रिकॉर्ड कर उसे लोक के साथ करें प्रोटेस्ट

Callsy एक अच्छा कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स डाउनलोड है, जहां पर आपको इस एप्लीकेशन को pattern या पासवर्ड के साथ लॉक करने को भी मिल जाता है। 

इनकमिंग तथा आउटगोइंग दोनों कॉल्स को हाई क्वालिटी में रिकॉर्ड करने के लिए यह ऐप आपको इस्तेमाल करते को मिल जाता है। जब आप कॉल रिकॉर्ड करते हैं, तो दोनों तरफ से आपको हाई क्वालिटी में आवाज सुनने को मिलती है। 

अपने कॉल रिकॉर्ड को आप यहां पर ऑर्गेनाइज भी कर सकते हैं। आप इन incoming call records को कभी भी देख सकते हैं, या फिर आउटगोइंग रिकॉर्ड्स को आप देख सकते हैं। 

कॉल रिकॉर्डिंग को आपको यहां पर ब्लूटूथ के द्वारा, मैसेज के द्वारा और ईमेल के द्वारा शेयर करने को मिल जाता है। जब आप कॉल के वक्त स्पीकर ऑन करते हैं, तो यह और भी अच्छी क्वालिटी में आपको वॉइस रिकॉर्ड करके देता है। 

यह ऐप कॉल रिकॉर्ड होने के बाद आप ओपन कर सकते हैं और कॉल रिकॉर्डिंग्स को आप प्ले कर सकते हैं, save कर सकते हैं, या फिर डिलीट भी कर सकते है। अपने सभी कॉल हिस्ट्री को भी इस ऐप के द्वारा आप देख सकते है। 

प्ले स्टोर पर इस ऐप को 1 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और बात करें इसकी रेटिंग की, तो 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। 

Callsy ऐप के फीचर्स: 

इस ऐप का इस्तेमाल आप लाइट मोड में करने के साथ-साथ dark mode में भी कर सकते हैं और हाई क्वालिटी में आप यहां से कॉल को रिकॉर्ड कर पाएगी। 

Specific contact या फोन नंबर के लिए आपको यहां पर रिकॉर्डिंग को इग्नोर करने को भी मिल जाता है और बिना किसी लिमिट के आप यहां पर कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

जब आप इस ऐप के द्वारा कॉल रिकॉर्ड करते हैं, तो नोटिफिकेशंस भी आप प्राप्त करते हैं और डिफॉल्ट ऑडियो प्लेयर के द्वारा इस ऐप के द्वारा रिकॉर्ड की गई कॉल को आप सुन पाएंगे। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Callsy

5. Phone Call Recorder: ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर

ऑटो कॉल रिकॉर्डर के रूप में करें इसका इस्तेमाल

 ऑटोमेटेकली फोन कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए Phone Call Recorder ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं और इनकमिंग तथा आउटगोइंग दोनों कॉल को आप यहां से रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

 Automatic call recorder के साथ auto telephone voice recorder का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको हाई क्वालिटी में रिकॉर्डिंग प्रोवाइड करता है।

इसके साथ कभी भी किसी भी टाइम आप इस ऐप के द्वारा रिकॉर्ड कॉल्स को प्ले कर सकते हैं तथा जो भी कॉल आप रिकॉर्ड करते हैं, उस कॉल को आप यहां पर मैनेज भी कर सकते हैं। 

जो आप यहां पर कॉल की रिकॉर्ड करते हुए लिस्ट आप प्राप्त करते हैं, उस लिस्ट में आप कॉल रिकॉर्ड को search भी कर सकते हैं तथा important call records को प्राइवेट लिस्ट में भी आप यहां पर move कर सकते हैं। 

Recorded कॉल्स को प्ले करने के अलावा आप उन्हे शेयर भी कर सकते हैं, या डिलीट करने के अलावा उन्हें आप rename भी कर सकते हैं। 

इस ऐप की डाउनलोड्स की बात करें, तो 10 लाख से अधिक इसे डाउनलोड्स प्राप्त है और 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। 

Phone Call Recorder ऐप के फीचर्स: 

ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग आप यहां से कर सकते हैं और एक नहीं बल्कि एक से ज्यादा ऑडियो फॉर्मैट्स आपको यहां पर प्रोवाइड हो जाते हैं। 

Specific contact को आप यहां पर रिकॉर्ड कर सकते हैं और रिकॉर्डिंग्स को protect करने के लिए पासवर्ड भी आप यहां पर इंटर कर सकते हैं। 

एक ही क्लिक के साथ यहां पर आप कॉल रिकॉर्डर इनेबल कर पाते हैं। 

 इस ऐप को करें डाउनलोड: Phone Call Recorder 

6. Phone Dialer: कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स डाउनलोड 

Call record karne ke alava  number ko Karen block

दोस्तों Phone Dialer ऐप आपको ढेर सारे फीचर्स प्रोवाइड करवाता है। आप यहां से कॉल रिकॉर्ड तो कर ही सकते हैं, यानी ऑटोमेटिक कॉल यहां पर रिकॉर्ड हो जाती है। इसके अलावा simple call dialer के साथ आप यहां पर कॉल्स भी डायल कर सकते हैं। 

जो भी आप कॉल डायल करते हैं, उसकी हिस्ट्री भी आप यहां पर प्राप्त करते हैं। कांटेक्ट लिस्ट में से आप कांटेक्ट यहां पर सर्च कर सकते हैं। 

इस ऐप की खास बात यह है कि, बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन से आपको यहां पर कॉल डायल करने को मिल जाता है। इस प्रकार से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप कॉल रिकॉर्ड करने के अलावा कॉल करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Phone Dialer ऐप के फीचर्स: 

आप यहां कॉल पर डायल कर सकते हैं। इसके अलावा कॉल को ब्लॉक भी इस ऐप के द्वारा किया जा सकता है। इसका मतलब अननोन नंबर से को आप यहां पर ब्लॉक कर सकते हैं। 

 अपने favourite contacts की लिस्ट आप यहां पर तैयार कर सकते हैं और आसान सा dialer pad आपके यहां पर मिल जाता है। 

 आपको कॉल रिकॉर्ड यहां पर आसानी से करने को मिल जाती है और कॉल को आप यहां पर आसानी से merge भी कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Phone Dialer

7. CallMaster: ऑल कॉल रिकॉर्डर

Sabhi call yahan per aap aasani se record kar sakte hain

एक बढ़िया एप्लीकेशन में CallMaster कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स डाउनलोड  भी आपको मिल जाता है, जहां पर कॉल रिकॉर्ड तो आप कर ही सकते हैं। इसके अलावा spam calls को आप यहां पर ब्लॉक कर सकते हैं। 

आसानी से use किया जाने वाला कॉल रिकॉर्डर आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आप इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल को रिकॉर्ड कर पाते हैं। 

कॉल्स को आप यहां पर आसानी से फिल्टर भी कर सकते हैं, साथ ही खास एप्लीकेशन आपके लिए यह इसीलिए भी हो जाती है। क्योंकि unknown number को आप यहां पर ब्लॉक कर सकते हैं। 

Spam, telemarketing इत्यादि नंबर की जांच भी आप यहां पर कर सकते हैं। जो नंबर आप ब्लैक लिस्ट में डालते हैं, उन कॉल को भी आप यहां पर फिल्टर कर सकते हैं।

कॉलर आईडी पता करने के लिए भी यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है। इस प्रकार से calls ब्लॉक करने, फोन कॉल रिकॉर्ड करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

CallMaster ऐप के फीचर्स: 

कॉलर आईडी आपको यहां पर पता करने को मिल जाती है और कॉल को आप यहां पर ब्लॉक भी कर सकते हैं। 

किसी भी कॉल को आप यहां से रिकॉर्ड कर सकते है और Contacts को आपको यहां पर ब्लॉक करने को मिल जाएगा। 

Do not disturb मोड का भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं और जो भी आपके कॉन्टेक्ट्स में है, उन कॉन्टेक्ट्स को आप यहां पर मैनेज भी कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: CallMaster

Also Read-

> खतौनी निकालने वाला ऐप्स  

> सबसे कम दाम वाला शॉपिंग एप्स 

> सबसे अच्छा फोटो खींचने वाला कैमरा  

> BEST मोबाइल बेचने वाला Apps Download 

FAQ: कॉल रिकार्डिंग ऐप्स डाउनलोड से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

कॉल रिकॉर्ड करने के लिए कौन से ऐप है?

यहां पर जितने भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको बताया गया है, सभी एप्लीकेशंस के द्वारा आप कॉल रिकॉर्ड कर पाते हैं।

हमें कॉल रिकॉर्ड करने के लिए क्या करना होगा?

कॉल रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको जिस भी एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी दी गई है, इन एप्लीकेशंस में से कोई भी एप्लीकेशन आप डाउनलोड कर सकते हैं। और डाउनलोड करने के बाद आपको उस ऐप की सेटिंग्स में जाकर ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को इनेबल करना होगा और इसके बाद जब भी आपको किसी की कॉल आएगी, तो वह कॉल ऑटोमेटेकली रिकॉर्ड हो जाएगी।

क्या हाई क्वालिटी में हम फोन कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे?

जी हां, आप किसी भी कॉल को चाहे, वह incoming कॉल हो, चाहे आउटगोइंग कॉल हो, सभी कॉल को हाई क्वालिटी में रिकॉर्ड कर पाते हैं।

इन एप्लीकेशन से हमें क्या फायदा हो जाता है?

इन एप्लीकेशन से आपको एक फायदा जरूर यह हो जाता है कि, जब कभी भी आपको ऐसे कॉल रिकॉर्डिंग की आवश्यकता पड़े, जो आपको जरूरत हो, तो आप कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त कर सकते हैं।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स डाउनलोड के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन मैं आपको फ्री में कॉल रिकॉर्डिंग करने को मिल जाती है और यह ऑटोमेटेकली हो जाएगी। 

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।