दोस्ती करने वाला ऐप कौन सा है? दुनिया भर से दोस्त बनाओ

नए दोस्त बनाने के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल करें

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta

दोस्ती करने वाला ऐप कौन सा है, यह आप पता करना चाह रहे हैं, आप तो बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Dosti Karne Wala App Kaun Sa Hai प्रकार की एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जिनके दोस्त नहीं होंगे, तो अगर आपसे कहें कि, आप अपने मोबाइल फोन के इस्तेमाल से भी दोस्त बना सकते हैं। वह भी वर्ल्ड वाइड यानी कि ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका जैसे अन्य देशों से, तो आपको हैरान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज आपको इसी प्रकार के एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> भारत का सबसे फेमस ऐप कौन सा है

> ऑनलाइन शादी कैसे की जाती है

> Couples ke liye free apps download

दोस्त बनाने वाला ऐप्स?

दोस्ती करने वाला ऐप कौन सा है

यहां पर हम ऐसे एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी देंगे, जिनका उपयोग आप फ्री में कर पाएंगे और आप आसानी से उनके इस्तेमाल से अपने दोस्त बना पाएंगे। इसके लिए वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग इत्यादि के फीचर आपको इस्तेमाल करने को मिलेंगे। चलिए अब शुरू करते हैं

1. FRND: ऑनलाइन फ्रेंडशिप फ्री

दोस्त बनाना अगर आपको बहुत ही difficult लगता है, तब FRND ऐप आपके लिए बना है। इस एप्लीकेशन के द्वारा हर कोई ऑनलाइन दोस्त बना सकता है। 

खास फीचर इस ऐप का यह है कि, वीडियो कॉल के द्वारा आप उनके साथ कॉलिंग या चैट कर पाते हैं। प्राइवेट तरीके से यहां पर ऑडियो और वीडियो कॉल आपको यहां पर करने को मिल जाती है।

फीमेल और मेल दोनों यहां पर private video call और ऑडियो कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपने दोस्तों को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो इसके लिए virtual gifts भी आप उन्हें सेंड कर सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन में आपको अपनी प्रोफाइल क्रिएट करनी होती है। और प्रोफाइल क्रिएट करने के बाद फिर verified profiles से अपनी प्रोफाइल आप match कर सकते हैं। 

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाली इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

FRND ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के प्राइवेट वीडियो कॉल तथा ऑडियो कॉल के फीचर के इस्तेमाल से instantly connect हुआ जा सकता है। 

Virtual gifts यहां पर एक्सचेंज करने को मिल जाएगा और बिना किसी langauge barrier के आप यहां पर चैटिंग कर सकते हैं। 

यहां पर जो भी women user होती है, उनके लिए सेफ्टी फर्स्ट होती है और गेम खेलने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: FRND

2. SUGO: दोस्ती करने वाला ऐप 

वॉइस चैट रूम की सुविधा के साथ SUGO ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है। और यह एक private social platform के रूप में भी आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। 

वीडियो चैट आप यहां से कर सकते हैं, वॉइस कॉल आपको यहां पर करने को मिल जाएगी। वॉइस रूम आप यहां पर ज्वाइन कर सकते हैं। इसके अलावा real people profiles आपको यहां पर देखने को मिल जाती है। 

100% response rate इस ऐप का है। इस ऐप में अपनी प्रोफाइल क्रिएट कर आप अपने आसपास के लोगों के साथ अपनी प्रोफाइल को match कर सकते हैं।

आप उन लोगों के साथ यहां पर अपनी लाइफ को शेयर कर सकते हैं, जिनके साथ आप दोस्ती करना चाहते हैं। यहां पर आपको एक personal homepage देखने को मिलता है, जिसका dress-up आप कर सकते हैं। 

इस प्रकार से one-on-one वीडियो कॉल के इस्तेमाल से इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने दोस्तों के साथ interaction कर सकते हैं। इस ऐप को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 3.2 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

SUGO ऐप के फीचर्स: 

वॉइस चैट रूम की सुविधा यह ऐप आपको देता है और random Live chat आप यहां पर कर सकते हैं। 

अपने moments को आपको यहां पर शेयर करने को मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त अलग-अलग टॉपिक आपको यहां पर शेयर करने को मिलते हैं। 

अपने आसपास के लोगों को यहां पर आप खोज कर उनके साथ आप चैटिंग कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: SUGO

ये भी पढ़ें –

> भारत में पैसे भेजने के लिए कौन सा ऐप बेहतर है

> Shayri वाला ऐप्स

3. Hiferr: ऑनलाइन दोस्ती नंबर

Hiferr भी दोस्ती करने वाले ऐप के रूप में शुमार है। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप business connections और social connection बिल्ड कर सकते हैं। 

अलग-अलग लोगों के साथ आपको यहां पर कनेक्ट होकर उनके साथ चैटिंग करने को मिल जाती है। इस एप्लीकेशन में discover people का एक फीचर आपको देखने को मिल जाएगा। 

इसके इस्तेमाल से आप right person सिलेक्ट कर पाते हैं। Share Status का फीचर आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिलता है, जिसके इस्तेमाल से अपने थॉट, एक्सपीरियंस इत्यादि आपको शेयर करने को मिल जाएगा। 

Secure messaging के लिए यह एक अच्छा ऐप है, जहां पर अपने कनेक्शन और अपने आसपास के दोस्तों के साथ private conversation आपको करने को मिल जाएगा। 

इसके अलावा जब किसी यूज़र को आप फॉलो करते हैं, तो उसकी पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन भी यह ऐप आपको दे देता है। इस ऐप को 1 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 2.8 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

Hiferr ऐप के फीचर्स: 

अपने लिए राइट पर्सन को सेलेक्ट करने को आपको यहां पर मिल जाएगा और like-minded people के साथ आप यहां पर कनेक्ट हो सकते हैं। 

अपने दोस्तों के साथ चैटिंग करने के अलावा और नेटवर्क आप यहां पर क्रिएट कर सकते हैं।

खुद के updates आपको यहां पर शेयर करने को मिल जाएगा। 

 प्रोफाइल आपको यहां पर क्रिएट करने को मिलती है, उसे आप यहां पर कस्टमाइज भी कर सकते हैं। 

म्यूचुअल इंटरेस्ट के द्वारा भी आप अपनी प्रोफाइल को दूसरी प्रोफाइल के साथ मैच कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Hiferr

4. Discord: दोस्ती करने वाला ऐप 

Discord भी एक अच्छा ऐप है, जहां पर अपने लिए दोस्त आप तैयार कर सकते हैं, गेम आप खेल सकते हैं। और अलग-अलग कम्युनिटीज को ज्वाइन कर आप अपने दोस्तों के साथ यहां पर hang out कर सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन में आपको टेक्स्ट मैसेजिंग करने को मिल जाती है, साथ ही वॉइस कॉलिंग और वीडियो चैट भी यहां पर आप कर सकते हैं। जब आप यहां पर गेम खेलते हैं, तो अपने दोस्तों के साथ आप आसानी से यहां पर बात भी कर सकते हैं।

आसानी से image sharing का फीचर भी यह ऐप आपको देता है। यहां पर अपनी फोटो भी आप क्लिक कर सकते हैं। इसके लिए फिर custom emojis आप सेलेक्ट कर सकते हैं।

वीडियो सेंड करने के अलावा group channel भी आप यहां पर ज्वाइन कर सकते हैं। जब आप यहां पर अपना स्पेशल प्राइवेट चैनल बनाते हैं, तो आप वहां पर स्पेशल मेंबर्स को access दे सकते हैं। 

10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Discord ऐप के फीचर्स: 

जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आप देख सकते हैं कि, आपके आसपास कौन है। 

अपने दोस्तों के साथ यहां से आप हैंग आउट करने में सफल रहते हैं। 

आपको अपने लिए community क्रिएट करने को मिलेगी। इसके लिए आप home भी क्रिएट कर सकते हैं। 

अपनी स्क्रीन भी अपने दोस्तों के साथ आप यहां पर चैट कर सकते हैं तथा मोबाइल या डेस्कटॉप कहीं पर भी इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप चैटिंग कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Discord

5. Alyke: लड़कियों से दोस्ती करने वाला ऐप

Alyke भारत का फ्रेंडशिप ऐप है। इस एप्लीकेशन के द्वारा जो भी आपकी life को शेयर करते हैं, उनको आप खोज सकते हैं। बहुत ही आसान तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर अपनी प्रोफाइल को क्रिएट कर आप प्रोफाइल को look through कर सकते हैं। 

इसके बाद जो भी आपका इंटरेस्ट को match करता है, उनके साथ आप अपनी प्रोफाइल को match कर सकते हैं। इसके अलावा Ladies Only Mode का भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से फीमेल यूजर भी यह ऐप इस्तेमाल क

रने को सफल रहती है। जो भी आपके आसपास के लोग है, उनके साथ अपनी प्रोफाइल को आप यहां पर मैच कर सकते हैं। इसके साथ ही यह एक safe app होने के साथ-साथ सभी के लिए respectfull place भी है। 

इस ऐप की बात करें, तो 5 लाख से अधिक लोग इसको डाउनलोड कर चुके हैं और 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Alyke ऐप के फीचर्स: 

यह भारत का friend making एप है, जिसके इस्तेमाल से अपने लिए नए दोस्त आप यहां पर बना सकते हैं।

जिसके इंट्रेस्ट भी आपके समान हैं, उनके साथ आप यहां पर meet कर सकते हैं। 

पर्सनालिटी मैच स्कोर भी आप यहां पर देख सकते हैं। सेफ स्पेस यहां पर हर एक महिला को मिल जाता है, जिसके लिए Ladies Only Mode को वे enable कर सकती है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Alyke

6. Welive: दोस्ती करने वाला ऐप 

स्ट्रेंजर्स के साथ Welive एप्लीकेशन के द्वारा one-on-one वीडियो चैटिंग आपको करने को मिल जाएगी। हर दिन आप यहां पर funnny friends एक्सप्लोर करने में सफल रहते हैं।

इसके लिए आपको यहां पर ग्रुप देखने को मिल जाते हैं। जो भी लोग कहीं भी रहते हैं, उनके साथ आप यहां पर live video call करने में वे सफल रहते हैं। जो भी यहां पर community आपको देखने को मिलती है, वह कम्युनिटी वेरीफाइड होती है। 

जो आप अपनी फोटो या वीडियो यहां पर अपलोड करते हैं, वह कभी भी रिकॉर्ड नहीं होता है। AI helper के इस्तेमाल से आप अपने ग्लोबल फ्रेंड्स के साथ आजादी से चैटिंग कर सकते हैं  

Realtime Translation के साथ आप बहुत ही फास्ट स्पीड के साथ कनेक्शन बनाने में सफल रहते हैं। यहां पर आप आसानी से login भी कर सकते हैं तथा famous stars की लिस्ट यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है, तो उन्हें आप फॉलो भी कर सकते हैं। 

10 लाख से अधिक इस ऐप को डाउनलोड्स प्राप्त है और 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है। 

Welive ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से कभी भी और किसी भी टाइम आप लाइव वीडियो कॉल करने में सफल रहते हैं। 

Interesting friends के साथ आपको यहां पर चैटिंग करने को मिल जाएगा। 

आप अपने आसपास के लोगों को आप यहां पर एक्सप्लोर कर उनके साथ इंटरेक्ट कर सकते हैं, साथ ही real-time translate message के इस्तेमाल से आप यहां पर आसानी से चैटिंग करने में सफल रहते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Welive

7. Tango: Dosti karne wala apps apk

Tango ऐप का नाम आप में से कुछ लोगों ने जरूर सुना होगा। यह भी एक अच्छा ऐप है, जहां पर आप बहुत ही अच्छी क्वालिटी की वीडियो कॉल कर अपने दोस्त बन सकते हैं। यह social live streaming app है। 

इसके इस्तेमाल से आप अपनी प्रोफाइल क्रिएट कर live जा सकते हैं और अपने दोस्त आप बना सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि, यह लाइव सोशल कम्युनिटी ऐप है। 

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप प्रोफाइल को एक्सप्लोर कर सकते हैं। लाइव वीडियो स्ट्रीम को भी आप यहां पर देख सकते हैं। रियल कलेक्शन आपको यहां पर बिल्ड करने को मिल जाएगा और वर्ल्ड वाइड आप यहां पर real friend बिल्ड करने में सफल रहेंगे।

जो भी आपके पैशन को शेयर करते हैं, उन पीपल को आपको यहां पर डिस्कवर करने को मिल जाएगा। इसके साथ ही instant translation के इस्तेमाल से आपको यहां पर जो भी अन्य देशों के लोग हैं, उनके साथ किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है, जब आप चैटिंग करते हैं। 

10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Tango ऐप के फीचर्स: 

लाइव स्ट्रीम का फीचर आपको यह ऐप देता है, जिसे आप 24 * 7 कभी भी डिस्कवर कर सकते हैं। 

नए दोस्तों के साथ आपको यहां पर कनेक्ट होने को मिल जाएगा और उनके साथ आप हमेशा के लिए यहां पर connected रह सकते हैं। 

आप यहां पर लाइव पार्टी भी सेलिब्रेट करने में सफल रहते हैं और खुद भी वीडियो लाइव आप यहां पर कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Tango

8. Dearmet: Dosti karne wala apps free download

Dearmet एक ऐसा ऐप है, जहां पर बहुत ही आसान तरीकों से और कंफर्टेबल आप अपने दोस्तों के साथ चैटिंग कर सकते हैं और फिर उन्हें आप दोस्त बना सकते है

 यह ऑनलाइन वीडियो चैट तथा लाइव टॉक के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। यहां पर वीडियो चैट करने के अलावा live talk, text chatting इत्यादि आपको यहां पर करने को मिल जाती है। 

इसका मतलब आपको यहां पर जिस भी प्रकार से अपने दोस्तों के साथ आप चैटिंग करना चाहते हैं, वह सेलेक्ट करने को मिल जाएगा और अपने इंटरेस्ट के पीपल को आपको यहां पर खोजने को मिल जाएगा। 

इसके लिए automatic filter का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। रियल पीपल आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा और यह ऐप strict identity protection के इस्तेमाल से आइडेंटिटी फ्रॉड को प्रीवेंट करती है। 

अलग-अलग कंट्रीज के लोगों के साथ आप यहां पर चैटिंग कर सकते हैं, जहां पर स्टोरी, जोक को शेयर करने के अलावा लैंग्वेज की प्रैक्टिस आप कर सकते हैं। स्मूथ वीडियो चैट की सुविधा यह ऐप आपको देता है। 

10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Dearmet ऐप के फीचर्स: 

जब आप यहां पर अपनी प्रोफाइल को किसी प्रोफाइल के साथ मैच करते हैं, तो फिर इंस्टेंट वीडियो कॉल आप वहां कर सकते हैं। 

टेक्स्ट चैटिंग की सुविधा भी यह app आपको देता है, जिस भी पीपल में आपको इंटरेस्ट है, उन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। 

आपको नए तरीके से दोस्त बनाने के लिए यह ऐप एक्सपीरियंस करने को मिल जाएगा। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Dearmet

Also Read-

> Body Banane Wala Apps

> फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप्स डाउनलोडिंग

> पीएफ देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें

रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड

FAQ: दोस्ती करने वाला ऐप कौन सा है से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

दोस्ती वाला ऐप किसे कहा जाता है?

ऐसे ऐप जहां पर आप वर्ल्ड वाइड लोगों के साथ दोस्ती करते हैं, उन्हें ऐप को दोस्ती वाला ऐप कहा जाता है।

इन ऐप्स से हम दोस्त बना सकते हैं?

जी हां, आप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर दोस्त बना सकते हैं। आप अपने आसपास के लोगों के साथ भी यहां से इंटरेक्ट कर सकते हैं, तो वर्ल्डवाइड लोगों के साथ भी आप चैटिंग करने में सफल रहेंगे।

क्या यह ऐप फ्री में इस्तेमाल करने को मिलते हैं?

जी हां, ज्यादातर ऐप्स यहां पर फ्री में ही इस्तेमाल करने को मिलती है और कुछ ही एप्लीकेशन ऐसी होंगी, जहां पर प्रीमियम वर्जन आपको लेने को मिलेगा।

हमें इन एप्लीकेशन से क्या फायदा हो सकता है?

इन एप्लीकेशन से आप अपने दोस्त बना सकते हैं। नए culture को आए आप explore कर सकते हैं, नए लोगों के साथ आप मिल सकते हैं और अलग-अलग लैंग्वेज की प्रैक्टिस भी आप कर सकते हैं।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको दोस्ती करने वाला ऐप कौन सा है के बारे में जानकारी दी है, जिस आर्टिकल में हमने आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी दी, जहां से अलग-अलग लोगों के साथ इंटरेक्ट कर आप उन्हें दोस्त बना सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।