मोबाइल साफ करने वाला ऐप्स? चुटकी में जंक फाइल डिलीट करें

Rate this post

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप अपनी फोन में मौजूद junk files को मोबाइल साफ करने वाला ऐप्स से रिमूव करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज आपको Mobile Saaf Karne Wala Apps के बारे में यहां पर जानकारी मिलने जा रही है।

जब मेरे द्वारा खरीदे गए फोन को 2 साल हो गए थे, तब मेरा फोन हैंग करने लगा था। मेरे फोन की स्पीड भी कम हो गई थी।

इसके अलावा मेरी फोन की बैटरी भी अब बहुत जल्दी drain होती जा रही थी। मैं इस वजह से बहुत परेशान था।

मैंने बहुत बार कस्टमर केयर के लिए भी संपर्क किया। लेकिन मुझे वहां से कोई भी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई।

मैंने लगभग महीने में 10 से 20 बार कस्टमर केयर में फोन किया। जब मुझे वहां से किसी भी प्रकार का सही जवाब नहीं मिला तब मैंने इंटरनेट की हेल्प ली। और वहां पर इस बारे में खोजा।

इसके समाधान में मुझे इस बारे में कुछ एप्स मिले। इनकी हेल्प से मैं अपनी फोन के जंक फाइल्स को क्लीन कर पाया।

इसके बाद मैंने खुद से भी कुछ ऐसी तरकीब आजमाई, जिससे मेरा फोन अब कम हैंग कर रहा था। और मेरे फोन की स्पीड भी अब बढ़ गई थी।

अब मैं आपको इस बारे में आसानी से बता सकता हूं कि, आप किन एप्स के द्वारा जंक फाइल्स को क्लीन कर सकते है। लेकिन शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें-

> इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप डाउनलोड

> Lock lagane wala apps apk

Mobile Saaf Karne Wala Top 7 App Download करें

मोबाइल साफ करने वाला ऐप्स?

दोस्तों फोन के junk files को clean करने के लिए ढेर सारी संख्या में ऐप्स मिल जाते है। ऐसे में हमें पता नहीं चल पाता है कि, कौन सा ऐप हमारे लिए फायदेमंद रहेगा।

इसी के लिए हम आपके यहां पर हेल्प करेंगे और आपको सबसे बेस्ट एप्स के बारे में जानकारी देंगे। चलिए दोस्तों अब बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

1. Cleaner: मोबाइल साफ करने वाला ऐप्स

unnecessary files को रिमूव करने के लिए इस मोबाइल साफ करने वाला ऐप्स करें यूज

फोन साफ करने के लिए एक अच्छी एप्लीकेशन के रूप में आपको यह मिल जाती है। यहां पर आपको unnecessary files को रिमूव करने के लिए इस ऐप की हेल्प मिल जाती है।

इसके अलावा फाइल मैनेजर के रूप में भी इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जहां पर आप अपने स्मार्टफोन के फाइल्स को मैनेज कर सकते हैं। और अपने sd card के फोल्डर्स को आप मैनेज कर पाएंगे।

इसके अलावा इमेजेस, वीडियोस, म्यूजिक, एप्लीकेशन आदि कंटेंट भी आप यहां पर आसानी से देख पाएंगे। अगर आप डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं, तब भी आपके लिए एक बेस्ट ऐप रूप में यह मिल जाती है।

यहां पर आप बिना किसी केबल के एक स्मार्ट फोन से किसी दूसरे स्मार्टफोन में data का ट्रांसफर कर सकते हैं। सिर्फ दो क्लिक में आप म्यूजिक और वीडियो फाइल आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे।

आपको यहां पर अपने फोन को unique create करने के लिए डेस्कटॉप वॉलपेपर्स मिल जाते हैं, जो कि आपको हाई क्वालिटी वॉलपेपर के रूप में मिलते हैं। फ्री में आपको यहां पर ढेर सारे वॉलपेपर 4k क्वालिटी में मिल जाते हैं।

इस ऐप में आपको VPN का feature भी मिल जाता है। इसकी हेल्प से आप बिना किसी सोफ्टवेयर को इंस्टॉल किए इंटरनेट को बहुत secure तरीके से ब्राउज़ कर सकते हैं।

इस प्रकार से 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Cleaner ऐप के फीचर्स:

इस ऐप के द्वारा फोन के स्टोरेज को आप आसानी से क्लीन कर सकते हैं।

फाइल मैनेजमेंट कर आप यहां पर अपने डिवाइस और एसडी कार्ड के फाइल्स को कंट्रोल कर सकते हैं।

एक cleaner ही नहीं, यह फाइल मैनेजर के रूप में आपको मिल जाता है।

आप securely वाईफाई कनेक्शन के द्वारा फाइल का ट्रांसफर किसी भी अन्य device में कर सकते हैं।

आप यहां पर वॉलपेपर भी प्राप्त कर सकते हैं, जिन्हें आप डाउनलोड कर वॉलपेपर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Cleaner

2. Phone expert Vaku: मोबाइल साफ करने वाला वायरस

मल्टीमीडिया क्लीन करने के लिए Phone expert Vaku ऐप करें यूज

जंक फाइल्स को क्लीन करने के लिए Phone expert Vaku ऐप आपको मिल जाता है। इस ऐप की हेल्प से आप फाइल्स को क्लीन करने के अलावा स्कैन भी कर सकते हैं, जो कि temporary files या फिर unusable files को कर सकते हैं।

आपको यहां पर मल्टीमीडिया क्लीनर की भी सुविधा मिल जाती है। यानी आप अपनी फोटोज, वीडियोस आदि scan कर सकते हैं। और अपने डिवाइस को आप speed up कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको यहां पर अपनी डिवाइस की स्पीड भी टेस्ट करने को मिल जाती है। इसकी मदद से आप स्पीड को दूसरे यूजर्स से कंपेयर कर सकते हैं।

आपको यहां पर जितने भी आपने ऐप अपने फोन में इंस्टॉल किए हैं, उनकी लिस्ट आप यहां पर प्राप्त कर पाते हैं। और उनकी इंफॉर्मेशन भी आप प्राप्त कर सकेंगे।

इस ऐप की खासियत एक और वजह से बढ़ जाती है। वह यह कि, app locker का फीचर आपको यहां पर मिल जाता है।

इस feature के द्वारा आप जितनी भी एप्लीकेशंस आपने इंस्टॉल की है, उन्हें आप pattern key के द्वारा लॉक कर सकते हैं। 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Phone expert Vaku ऐप के फीचर्स:

इस ऐप को बहुत ही आसानी से यूज कर आप useless files को क्लीन कर सकते हैं।

फोटो सहित वीडियोस को भी आपको यहां पर क्लीन अप करने को मिल जाता है।

अपने एप्स को यहां से आप मैनेज कर सकते हैं यानी एप मैनेजर के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

एप्स को आप अपनी प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने के लिए यहां से lock भी कर सकते हैं। और unlock भी आप कर पाएंगे।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Phone expert Vaku

ये भी पढ़ें-

> ड्राइविंग लाइसेंस चेक ऐप

> लाइव क्रिकेट देखने वाला ऐप

3. Clear cache – junk cleaner: मोबाइल साफ करने वाला ऐप्स

Clear cache - junk cleaner मोबाइल साफ करने वाला ऐप्स   से junk करें क्लीन

एक इफेक्टिव फोन क्लीनर मोबाइल साफ करने वाला ऐप्स के रूप में आपको यह मिल जाता है। यहां से आप cache memory को डिलीट कर सकते हैं। और इसके लिए एक क्लिक की आपको आवश्यकता होती है।

यहां से आप junk files को भी क्लियर कर सकते हैं। इसमें आप temporaray फाइल्स, लॉग फाइल्स,empty फोल्डर्स आदि आप क्लीन कर सकते है।

इसके अलावा फोटोस को भी आप यहां से डिलीट कर सकते हैं। इस ऐप में intelligent photo analyzer का फीचर मिल जाता है।

इस फीचर के द्वारा similar फोटोस और bad quality photos आसानी से delete की जा सकती है। और स्क्रीनशॉट भी आप यहां से क्लीन कर सकते हैं।

लार्ज फाइल्स को आप यहां से मैनेज कर सकते हैं। और फाइल टाइप को आप लार्ज फाइल्स के अनुसार sort भी कर सकते हैं।

सिस्टम डाउनलोड को आपको यहां पर क्लीन करने को मिल जाएगा। और जो भी ऐप आप इस्तेमाल नहीं करते हैं, उन एप्स को आप यहां से uninstall भी कर सकते हैं।

आप यहां से क्लिपबोर्ड हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते हैं। इस प्रकार से 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा आप सिर्फ एक क्लिक में फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं। बता दें कि, प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Clear cache ऐप के फीचर्स:

इस ऐप में आपको deep clean करने को मिल जाता है यानी आप फाइल्स, फोल्डर्स, थंबनेल्स, टेंपरेरी फाइल्स आदि को एक साथ डिलीट कर सकते हैं।

जो भी app आप कम यूज करते हैं उन्हें आप यहां से इंस्टॉल भी कर सकते हैं।

फोटोस को यहां से डिलीट किया जाता है। और एप्स को भी यहां से आप आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

क्लिपबोर्ड के हिस्ट्री को आप यहां से डिलीट कर सकते हैं, जबकि बड़े-बड़े फाइल्स को भी आप आसानी से यहां से डिलीट कर पाएंगे।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Clear cache

4. CCleaner: वायरस साफ करने का एप्स डाउनलोड

Unnecessary फाइल्स को CCleaner एप के द्वारा करें रिमूव

फोन की जंक फाइल्स को क्लीन करने के लिए भी CCleaner ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यहां पर आपको unnecessary files को रिमूव करने को मिल जाता है, जबकि downloaded फोल्डर्स और टेंपरेरी फाइल्स को भी आप आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या फिर टेबलेट को इस एप के द्वारा आप streamline कर सकते हैं। और आसानी से आप एक साथ अनवांटेड एप्लीकेशन को डिलीट कर सकते हैं।

इसके अलावा कौन सा ऐप आपके data को कंज्यूम करता है, यह आपको यहां पर जानने को मिल जाता है। और ऐसे एप्स, जो आपकी बैटरी को drain करते हैं, वह भी आप यहां पर जान सकते हैं।

इसके अलावा आसानी से इस ऐप का इस्तेमाल आपको करने को मिल जाता है। एंड्रॉयड फोन को आप यहां से ऑप्टिमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप के stats को आप जान सकते हैं।

CPU के usage को आप यहां से चेक कर सकते हैं। और अपने ram तथा internal space को भी यह से आप मैनेज कर सकते हैं।

इस प्रकार से 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप के द्वारा unused ऐप को आप ऐप मैनेजर के द्वारा डिस्कवर कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

CCleaner ऐप के फीचर्स:

इस ऐप में आपको फोन को क्लीन करने के अलावा फोन को ऑप्टिमाइज करने को मिल जाता है।

अपने डिवाइस की स्पीड को इस एप के द्वारा आप बढ़ा सकते हैं।

बहुत ही जल्दी आप यहां पर फाइल्स को क्लीन कर सकते हैं और अपने फोन के मेमोरी को आप यहां से फ्री कर सकते हैं।

आप फोन के एप्स को यहां से मैनेज कर सकते हैं, जबकि ऑटोमेटिकली भी फाइल को यहां से delete कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: CCleaner

5. Z booster: मोबाइल साफ करने वाला ऐप्स

App se virus ko clean kar storage karen release

आप अपने फोन को अगर secure रखना चाहते हैं, तभी Z booster ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इस ऐप के इस्तेमाल से आप स्टोरेज स्पेस को रिलीज कर सकते हैं।

यहां से आप अपने फोन को क्लीन कर सकते हैं। आपको यह एक पावरफुल टूल के रूप में मिल जाता है। और इजी टू यूज के रूप में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

यहां पर आपको जंक फाइल्स को क्लीन करने को मिल जाता है। जो भी residual फाइल्स आपके फोन को स्लो करते हैं, उन्हें आप यहां से डिलीट कर सकते हैं।

वायरस बूस्टर के रूप में भी इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जिसके द्वारा आप अपने फोन के वायरस को स्कैन कर सकते हैं। और उन्हें रिमूव कर आप अपनी फोन की सिक्योरिटी को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।

आपको यहां पर app lock का फीचर भी इस्तेमाल करने को मिल जाता है। इससे आप डिजिटल पासवर्ड या फिर पैटर्न पासवर्ड के जरिए अपने एप्स को लॉक कर सकते हैं।

इससे आप अपनी प्राइवेसी को secret रख सकते हैं। एप मैनेजर के रूप में इस ऐप का इस्तेमाल आ कर सकते हैं, जिसके द्वारा आप अपने एप्लीकेशंस को बैकअप कर सकते हैं। और अनइनस्टॉल भी एप्लीकेशन को आप कर सकते हैं।

इसके अलावा एप्लीकेशंस को डिलीट भी आप इस ऐप की हेल्प से आसानी से कर सकते हैं। आपको CPU monitor का फीचर यहां पर मिल जाता है, जहां पर आप CPU usage को मॉनिटर कर सकते हैं।

बैटरी से संबंधित समस्या भी आप यहां पर आसानी से सॉल्व कर सकते हैं। इस ऐप को 5 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 4.5 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग प्राप्त है।

Z booster ऐप के फीचर्स:

इस ऐप के द्वारा आप आसानी से junk files को क्लीन कर अपने स्पेस को रिलीज कर सकते हैं।

प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने के लिए आप इस ऐप की हेल्प से एप्लीकेशंस को लॉक भी कर सकते हैं।

अपने एप्स को यहां से आप आसानी से मैनेज कर सकते हैं। और डुप्लीकेट फोटोस को आप यहां से डिलीट कर सकते हैं।

लार्ज फाइल्स को स्कैन कर आप यहां से डिलीट कर सकते हैं। और cpu status भी आप यहां से मॉनिटर कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Z booster

6. Nox security: क्लीनर ऐप डाउनलोड करें

Nox security  App se virus ko remove Karen

फोन के वायरस को क्लीन करने के लिए Nox security ऐप की हेल्प आप ले सकते हैं। इस ऐप की हेल्प से आप आसानी से जंक फाइल्स को स्कैन कर उन्हें रिमूव कर सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप की professional cleaner system की हेल्प से आपकी wrong files डिलीट नहीं होगी। यानी आपका डाटा यहां पर सेव रहेगा।

एंड्राइड ऐप्स को यहां से आप lock कर सकते हैं। और अपने एप्स की आप यहां से प्रोटेक्शन कर सकते हैं। आप पैटर्न लॉक, पासवर्ड या फिर फिंगरप्रिंट के द्वारा एप्स को लॉक कर सकते हैं।

आपको यहां पर notification blocker का इस्तेमाल करने को मिल जाता है। इससे आप junk notification को avoid कर सकते हैं। यानी अनवांटेड नोटिफिकेशंस को आप यहां से ब्लॉक कर पाएंगे।

इसके अलावा इस ऐप की हेल्प से wifi security का फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप यह चेक कर सकते हैं कि, वाईफाई जो भी आप कनेक्ट कर रहे हैं वह सेफ है या नहीं।

इसके अलावा पर्सनल इंफॉर्मेशन को आप यहां से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। और यहां से आप फाइल्स को डीप क्लीन भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Nox security ऐप के फीचर्स:

इस ऐप के द्वारा आप अपने फोन को वायरस तथा malware के impact से बचा सकते हैं। यानी AntiVirus के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

वाईफाई सिक्योरिटी का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जिससे कि आप safe network के द्वारा वाईफाई कनेक्ट करें।

नोटिफिकेशन क्लीनर के द्वारा आप अनवांटेड नोटिफिकेशंस को यहां से ब्लॉक कर सकते हैं। और useless notifications को भी आपको यहां पर ब्लॉक करने को मिल जाता है।

एप्लीकेशंस को आप यहां से लॉक कर सकते हैं, जबकि अपनी मैसेजेस की सिक्योरिटी को भी यहां से आप प्रोटेक्ट कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Nox security

7. Phone cleaner: मोबाइल साफ करने वाला ऐप डाउनलोड

Junk files ko Phone cleaner app se karen remove

अपने फोन को क्लीन करने के लिए Phone cleaner ऐप का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। यहां से जंक फाइल्स को आसानी से आपको क्लीन करने को मिल जाता है।

इसके अलावा फाइल्स भी आप मोबाइल साफ करने वाला ऐप्स से मैनेज कर सकते हैं। बहुत फास्ट एप्लीकेशन के रूप में आपको यह मिल जाता है, जो कि आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

जंक क्लीनर का इस्तेमाल आप यहां से कर सकते हैं, जिससे कि आप जंक फाइल्स को क्लीन कर storage को increase कर सकते हैं। इसके अलावा आप फोन को वायरस से भी यहां से बचा सकते हैं।

एप्स को यहां से आप इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा obsolete एंड्रॉयड पैकेज आसानी से आप इस ऐप की हेल्प से रिमूव कर सकते हैं।

अपने फोन के फोल्डर्स को भी आसानी से आप इस एप के द्वारा मैनेज कर सकते हैं। और बैटरी भी आप यहां से मैनेज कर सकते हैं।

यहां से आप बैटरी टाइप, बैटरी इंफॉर्मेशन, ऐस्टीमेटेड कैपेसिटी, वोल्टेज, टेंपरेचर बैटरी परसेंटेज और बैटरी हेल्थ प्राप्त कर सकते हैं। बात करें अगर इस ऐप की, तो इस ऐप को 5 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 4.3 स्टार की इस ऐप को यूजर रेटिंग प्राप्त है।

Phone cleaner ऐप के फीचर्स:

इस ऐप के द्वारा आप आसानी से जंक फाइल्स को क्लीन कर सकते हैं। और आसानी से आप फोन को स्कैन कर सकते हैं।

एप्स को यहां पर मैनेज किया जा सकता है, साथ ही बैटरी को भी आप मैनेज कर सकते हैं।

इस ऐप की हेल्प से आप अपनी फोन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Phone cleaner

Also Read-

> कार्टून क्रिएटर app

> कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप डाउनलोड करे

> Facebook video download app

> Delete Photo Ko Wapas Laane Wala Apps

FAQ: मोबाइल साफ करने वाला ऐप्स से संबंधित ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

मोबाइल का कचरा साफ करने के लिए किस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं?

फोन के कचरे को साफ करने के लिए यहां पर जितनी भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको बताया गया है, कोई भी एप्लीकेशंस को आप डाउनलोड कर सकते हैं और फोन की कचरे को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

हम कैसे मोबाइल में भरा कचरा साफ करें?

फोन का कचरा साफ करने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड कर उसे ओपन करना होगा, उसके बाद आप आसानी से फाइल्स को क्लीन कर पाएंगे।

मेरे फोन पर अनावश्यक फाइल्स क्या है?

आपके फोन पर ढेर सारी संख्या में अनावश्यक फाइल्स हो सकती है। जैसे किसी एक का अगर इस्तेमाल करते हैं, तो उस ऐप का cache data फोन में स्टोरेज हो जाता है और जब भी आप ब्राउज़र विजिट करते हैं तो वेबसाइट का cache data भी स्टोरेज हो जाता है।

मेरे फोन में कितना स्टोरेज है?

अपने फोन का स्टोरेज जानने के लिए आप अपने फोन की सेटिंग में विजिट कर सकते हैं। वहां पर आपको about phone के सेक्शन में जाना होगा। वहां पर जाने के बाद आसानी से आप चेक कर पाएंगे कि, आपके फोन का स्टोरेज क्या है।

सलाह

अगर आप भी किसी ऐसे मोबाइल साफ करने वाला ऐप्स को खोज रहे थे, जहां से आप जंक फाइल्स को क्लीन करने की सोच रहे थे। ऐसे में आप कोई भी एप्लीकेशन जो भी आपको पसंद आता है, उसे डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि आपको एप्स का इस्तेमाल करते वक्त एड्स भी दिखाई दे सकते हैं।

उम्मीद है कि, आप कोई आर्टिकल पसंद आया होगा, तो ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहे।