Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप फोटो छुपाने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार के Photo chhupane wala apps के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी जायेगी।
अक्सर बहुत लोगों को यह प्रॉब्लम होती है कि, जब वह अपने फोन किसी अन्य person को देते हैं, तो लोगों को उनकी फोटोस, वीडियो इत्यादि देखने को मिल जाती है। इसलिए बहुत लोग परेशान हो जाते हैं।
लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इस आर्टिकल में आपको आपको आपकी परेशानी का सॉल्यूशन मिलने वाला है और हम आपको किस के ऐप्स का इस्तेमाल कर आप अपनी फोटोस को छुपा पाएंगे, उन एप्लीकेशंस के बारे में आपको हम जानकारी देंगे।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
फोटो लॉकर ऐप Android के लिए डाउनलोड करें?
आप अगर ऐसे एप्लीकेशन को पहले ही खोज रहे थे और आपको नहीं मिल रहे थे, तो यहां पर बेस्ट एप्लीकेशंस आपको देखने को मिलेंगे, जहां पर अपनी फोटोस समेत सभी प्राइवेट फाइल्स को आप secure तरीके से प्रोटेक्ट कर सकेंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. HideU: कैलकुलेटर गैलरी लॉक
फोटो छुपाने के लिए HideU एक बहुत बढ़िया एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाली है, जहां पर आप एक सिंपल से कैलकुलेटर के पीछे आप अपनी फोटोस वीडियो इत्यादि छुपा सकते हैं।
यह आपको allow करता है कि, आप सभी प्रकार की फाइल को hide कर पाएं। इसका मतलब आप फोटोस वीडियो तो छुपा ही सकते हैं, इसके अतिरिक्त आपको अन्य आइटम भी यहां पर छुपाने को मिल जाते हैं।
यह आपको पासवर्ड प्रोटक्शन के साथ मिलता है। जब आप यहां पर फोटो, वीडियो छुपाते हैं, तो उसे आप पासवर्ड के साथ प्रोटेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही इसे आप एक Private Parallel Space के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको खास बात यह ऐप देता है कि, आपको एक प्राइवेट ब्राउज़र यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाएगा, साथ ही आपको यहां प्राइवेट फोटोज और वीडियो देखने को मिल जाती है।
इसका मतलब इसे आप Built-in Photo Viewer के इस्तेमाल में भी ला सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
HideU ऐप के फीचर्स:
यह एक designed कैलकुलेटर के रूप में आपको मिलता है। लेकिन इसके पीछे आप अपनी सभी प्राइवेट फाइल से छुपा सकते हैं।
आपको फोटोस और वीडियो कैलकुलेटर के पीछे यहां पर hide करने को मिलती है और smart app lock के द्वारा अपनी प्राइवेसी को आप यहां से प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
आपको एप्लीकेशंस भी यहां पर हाइड करने को मिल जाती है और एक ही क्लिक के साथ सभी वीडियो भी आपको इस एप्लीकेशन के द्वारा डाउनलोड करने को मिल जाएगी।
इस ऐप को करें डाउनलोड: HideU
2. Galleryit: फोटो छुपाने वाला ऐप्स
एंड्रॉयड डिवाइस के लिए Galleryit एक फ्री फोटो गैलरी के रूप में आपको देखने को मिल जाता है, जहां पर आपको फोटो गैलरी के द्वारा फोटो देखने को मिल ही जाएगी।
इसके अलावा आप फोटोस और वीडियो भी यहां पर लॉक करने में सफल रहते हैं। आपको यहां पर JPEG, GIF, mp4 सभी formats में फाइल्स देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह स्लाइड शो इत्यादि भी सपोर्ट करता है।
अपने secret files को आप यहां पर secure तरीके से manage कर सकते हैं और फिर आप उन फाइल को pin, pattern या फिंगरप्रिंट के द्वारा secure कर पाएंगे।
अगर आप गलती से कोई फोटो या वीडियो डिलीट कर चुके है, तो आपको उन्हें यहां पर रिकवर करने को मिल जाएगा। आप फाइल को यहां पर टाइम, लोकेशन, फाइल टाइप इत्यादि के हिसाब से categorise कर सकते हैं।
Quick search आपको यहां पर फाइल के लिए search करने को मिल जाएगा। फोटोस तथा वीडियो को आसानी से ऑर्गेनाइज करने के लिए आप यहां पर फोल्डर क्रिएट कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको फिर ईमेल, मैसेज आदि के द्वारा और फाइल को शेयर करने को भी मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन में आपको अपने होम स्क्रीन या लॉक स्क्रीन को prefered picture के साथ कस्टमाइज करने को मिल जाएगा।
बात करें इस ऐप की, तो प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Galleryit ऐप के फीचर्स:
यह एक सेफ एप्लीकेशन और एक सिंपल एप्लीकेशन है, जहां पर आप अपनी सभी फोटोस को मैनेज कर सकते हैं।
पासवर्ड के साथ आपको यहां पर प्रोटेक्शन करने को मिल जाती है और hd playback की सुविधा यह ऐप आपको देता है।
फोटोस को आप यहां पर क्रॉप कर सकते हैं और smart तरीके से आपको यहां पर फाइल को सर्च करने को भी मिल जाएगा।
जंक फाइल भी यहां से आसानी से clear की जा सकती है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Galleryit
ये भी पढ़ें –
> Message Karne Wala Apps 2024
> सबसे सस्ता खाना कौन से ऐप में मिलता है
3. Vaulty: वीडियो छुपाने वाला ऐप्स डाउनलोड
एक Hidden Vault App के रूप में Vaulty ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा, जहां पर आप पिक्चर्स और फोटोस हाइड कर सकते हैं।
आपको यहां पर फाइल को सेलेक्ट करने के लिए सिंपली thumbnail पर click करना होता है और दूसरे ऐप से आपको यहां पर पिक्चर, फोटोस इत्यादि शेयर करने को भी मिल जाएगी।
आपको फिंगरप्रिंट या फिर face lock के द्वारा फाइल को यहां पर protect करने को मिल जाता है। इसके अलावा अपनी secret videos को आप यहां पर सेव कर सकते हैं।
इसका मतलब आप उनका ऑनलाइन बैकअप यहां पर ले पाते हैं। जब एक पासवर्ड के साथ आप अपनी फोटोस को छुपाते हैं और कोई अगर उस फाइल को देखने की कोशिश करता है, तो उस person की यहां पर फोटो भी क्लिक हो जाती है।
1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Vaulty ऐप के फीचर्स:
जब आप यहां पर फोटोस को छुपाते हैं, तो उसके लिए सिर्फ थंबनेल पर आपको यहां पर tap करना होता है।
Face lock या फिर biometric fingerprint के इस्तेमाल से आप अपनी फोटोस वीडियो को protect कर पाते हैं, साथ ही उनका ऑटोमेटिक बैकअप भी आप यहां पर ले सकते हैं।
फोटोस और वीडियो भी आप डायरेक्ट इस ऐप पर share कर सकते हैं और अलग-अलग पासवर्ड के साथ alternative Vault आप यहां पर क्रिएट कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Vaulty
4. Photo Vault PRIVARY Ultra Safe: फोटो छुपाने वाला ऐप्स
Photo Vault PRIVARY Ultra Safe भी आपके लिए एक खास एप्लीकेशन रह सकती है, जहां पर फोटोस और वीडियो तो आप छुपा ही सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप किसी भी डॉक्यूमेंट को इस एप्लीकेशन में छुपा सकते हैं।
अपने इस vault को आप pin, password के साथ ओपन कर पाते हैं। अपनी फाइल को आप यहां पर sort कर सकते हैं। आप उन्हें folder या सब फोल्डर फाइल का क्रिएट कर सकते हैं।
Full encryption के साथ आपको यहां पर full data protection मिलती है यह एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। इसके अतिरिक्त intruder को यह ऑटोमेटेकली डिटेक्ट भी कर लेता है।
इसके साथ ही जब आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो recent में फिर आप इस एप्लीकेशन को नहीं देख पाते हैं। इसके अलावा ad-free एप्लीकेशन के रूप में यह आपको देखने को मिल जाता है।
अपने private secure cloud का बैकअप भी आप यहां पर ले सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Photo Vault PRIVARY Ultra Safe ऐप के फीचर्स:
प्राइवेट फाइल्स को आप यहां पर प्रोटेक्ट कर सकते हैं और दूसरों के लिए आप उन्हें इनविजिबल कर पाएंगे। आपको यहां पर A+ grade की प्रोटेक्शन देखने को मिल जाती है।
इसका मतलब pin, password या फिंगरप्रिंट आप यहां पर सेट कर सकते हैं।
PDF, word, Excel जैसे सभी फाइल टाइप्स को आप यहां पर प्रोटेक्ट कर सकते हैं, साथ ही क्लाउड बैकअप की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photo Vault PRIVARY Ultra Safe
5. Sgallery: फोटो लॉक गैलरी
फोटोस और वीडियो छुपाने के लिए Sgallery नाम के फोटो छुपाने वाला ऐप्स का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत खास एप्लीकेशन आपके लिए यह रहने वाली है, जो आपको एक बहुत बढ़िया privacy protection की सुविधा देता है।
यहां पर आप अपनी फोटोस वीडियो तथा अन्य फाइल को भी encrypt कर सकते हैं। यह आपको एक प्राइवेट ब्राउज़र की सुविधा भी देता है, साथ ही इस ऐप में आपको एक और खास चीज यह देखने को मिलती है कि, आप इसके icon भी हाइड कर सकते हैं।
जब आप इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे होते हैं और इसे आपको क्लोज करना होता है, तो सिर्फ आपको फोन को shake करना रहता है। इसके साथ ही intruder selfie की सुविधा यह ऐप आपको देता है।
आप फिंगरप्रिंट लॉक के साथ अपनी फोटोस को यहां पर छुपा सकते हैं। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप में आपको ढेर सारी themes इस्तेमाल करने को मिलते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है।
Sgallery ऐप के फीचर्स:
अपनी फोटोस वीडियो के अतिरिक्त फाइल्स को आप safe space में इस एप्लीकेशन के द्वारा रख सकते हैं।
अपनी फोटोस और वीडियो को आप यहां पर protect कर सकते हैं।
एक कैलकुलेटर के अंदर आप अपनी सभी फाइल्स यहां पर छुपा पाएंगे।
वीडियो तथा पिक्चर्स को grab करने के लिए private browser का भी आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Sgallery
6. Hide p: फोटो छुपाने वाला ऐप्स
Hide p एप्लीकेशन भी आपको एक कैलकुलेटर के पीछे अपनी फोटोस का वीडियो छुपाने की सुविधा देता है। आप फिर उन फोटोस को Pin, Password, Pattern के साथ secure कर सकते हैं।
खास बात आपके लिए यहां पर ये हो जाती है कि, अपनी फोटोस का बैकअप भी आप यहां पर आसानी से कर सकते हैं और अपनी फोटोस, वीडियो को आप यहां पर sync भी कर सकते है।
अपनी प्राइवेट फोटोज भी आप यहां पर शेयर कर सकते हैं। जब सभी photos recive हो जाती है, तो 20 मिनट बाद फोटोस हट जाती है। यह भी आपके recent apps में नहीं दिखाई देता है।
इसके अतिरिक्त प्रीमियम वर्जन भी यह ऐप आपको देता है, जहां पर फिर आप additional password सेट कर पाएंगे। Fake pin आप तैयार कर पाएंगे, साथ ही कस्टम थीम का फिर इस्तेमाल आप कर पाएंगे।
बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Hide p ऐप के फीचर्स:
एक कैलकुलेटर के पीछे अपनी फोटोस तथा वीडियो आपको यहां पर छुपाने को मिल जाती है। इसके लिए आपको इस ऐप के logo को long press करना होता है।
पर्सनल फोटोज और वीडियो आपको यहां पर extra security के साथ protect करने को मिल जाती है और आपकी सभी फाइल यहां पर इंक्रिप्टेड रहती है।
यह ऐप आपको फ्री वर्जन के साथ-साथ प्रीमियम वर्जन के साथ भी इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Hide p
7. Photoguard Photo Lock Vault: वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स
यहां पर भी आप अपनी सभी प्राइवेट फाइल्स एक lock के अंदर secure कर सकते हैं। पर्सनल फोटोज और वीडियो आप यहां पर हाइड कर पाते हैं और उन्हें फिर आप पैटर्न, पिन, पासवर्ड के साथ प्रोटेक्ट भी कर सकते हैं।
इसके साथ ही fingerprint lock भी आप यहां पर ऐड कर सकते हैं और यह आपको एक secret camera का फीचर भी देता है। इसके इस्तेमाल से आप अपनी प्राइवेट फोटोज इस एप्लीकेशन पर क्लिक कर सकते हैं।
हर एक प्राइवेट एल्बम के लिए आपको यहां पर पासवर्ड सेट करने को मिल जाएगा, यानी यह एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन आपको प्रोवाइड करता है। आपकी किसी भी सीक्रेट फोटोस को यहां पर कोई भी नहीं देख पता है।
किसी फोटोस, वीडियो, एप इत्यादि को आप गलती से डिलीट करते हैं, तो आप उन्हें ऑटोमेटिक बैकअप यहां पर कर सकते हैं. यह आपको break-in alert, जब कोई इंट्रूडर आपकी फाइल को देखने की कोशिश करता है, तो देते रहता है।
बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड्स इस ऐप को प्राप्त है और 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Photoguard Photo Lock Vault ऐप के फीचर्स:
अपनी फोटोस को आपको यहां पर प्राइवेट क्लाउड के साथ बैकअप करने को मिलता है और अपने vault को आप यहां पर intruder से प्रोटेक्ट कर पाते हैं।
Pin, फिंगरप्रिंट, पासवर्ड इत्यादि की सुविधा से अपनी किसी भी फाइल को आप यहां पर प्रोटेक्ट कर सकते हैं और प्राइवेट कैमरा के द्वारा आप यहां पर अपनी फोटोस क्लिक कर पाएंगे।
Album lock के साथ आपको यहां पर एक्स्ट्रा सिक्योरिटी मिलती है और dark mode भी यह ऐप सपोर्ट करता है।
अपनी गैलरी से आसानी से यहां पर आप फोटोस को इंपोर्ट भी कर पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photoguard Photo Lock Vault
8. Image Locker: कैलकुलेटर फोटो छुपाने वाला ऐप्स
Pin या pattern के साथ पासवर्ड प्रोटेक्टेड ऐप Image Locker आपको देखने को मिलता है, जहां पर आप अपने डिफॉल्ट गैलरी से डायरेक्ट तरीके से इमेज को लॉक कर सकते हैं।
यह फोटो छुपाने वाला ऐप्स आपके डिवाइस के मेमोरी पर तो काम करता है ही, साथ ही sd card भी यहां पर सपोर्टिव है। Album view आपको यहां पर अपनी इमेज को फास्ट तरीके से manage करने को देखने को मिल जाता है।
अनलिमिटेड इमेज आप इस एप्लीकेशन के द्वारा हाइड कर सकते हैं और multi select फीचर आपको यहां पर देखने को मिल जाता है। आप एक बार अनेकों फोटो यहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं और एक ही tap के साथ फिर आप फोटोस को अनलॉक भी यहां पर कर सकते हैं।
यह ऐप रीसेंट एप्स की लिस्ट में भी नहीं दिखाई देता है तथा डिवाइस अगर sleep mode में है, तो यह ऐप ऑटोमेटेकली quit हो जाता है। इसके साथ ही अपनी locked photos आप फेसबुक, ट्विटर, इत्यादि पर डायरेक्टली यहां पर शेयर कर पाते है।
एल्बम के लिए आपको यहां पर कवर इमेज भी सेलेक्ट करने को मिल जाएगा। बात करें इस खास एप्लीकेशन की, तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड इस ऐप को प्राप्त है और 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Image Locker ऐप के फीचर्स:
पिन, पैटर्न, फिंगरप्रिंट इत्यादि के साथ आपको यहां पर अपने किसी भी फोटोस वीडियो को छुपाने को मिल जाएगा।
यह फोन को सपोर्ट करने के अलावा आपके एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है।
पासवर्ड को आप यहां पर रिकवर कर सकते हैं तथा एल्बम को हाइड करने के अलावा अनलिमिटेड फाइल आप यहां पर अपने फोन में हाइड कर पाते हैं।
यह एक free to use एप्लीकेशन है, जहां पर आप अनलिमिटेड इमेज लॉक कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Image Locker
Also Read-
> कौन सा ऐप लाइव क्रिकेट मैच फ्री में दिखाता है
> लड़कियों से video calling बात करने वाला ऐप्स
FAQ: फोटो छुपाने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे गए सवाल
ऐसा ऐप, जहां पर आपको अपनी फोटोस को प्राइवेट करने को मिलता है, यानी आप अपनी फोटोस को छुपा पाते हैं, उन्हें फोटो छुपाने वाला ऐप कहा जाता है।
जितने भी एप्लीकेशंस आपको यहां पर बताए गए हैं, सभी एप्लीकेशंस पर आप फोटो आसानी से छुपा सकते हैं।
जी नहीं, अगर आप एक स्ट्रांग पासवर्ड प्रोटक्शन के साथ अपनी प्राइवेट फाइल को secure करते हैं, तो कोई भी आपकी प्राइवेट फाइल्स को नहीं देख पाएगा।
इन एप्लीकेशन के द्वारा अपनी प्राइवेट फोटोज आप छुपा सकते हैं, प्राइवेट वीडियो आप छुपा पाएंगे और किसी एप्लीकेशन में आपको फोन के एप्स को भी छुपाने को मिल जाएगा। कुल मिलाकर आप अपनी प्राइवेसी को secure कर पाएंगे।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको फोटो छुपाने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी, जिस जानकारी को पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा और आप अगर अपनी फोटोस को लॉक करना चाह रहे हैं, यानी छुपाना चाह रहे हैं, तब इन एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल बखूबी कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।