Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
क्या आप फोटो सजाने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार के Photo Sajane Wala Apps के बारे में जहां पर जानकारी दी जाएगी।
मैं पहले सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत काम करता था। लेकिन धीरे-धीरे मेरी चाहत हुई कि, मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता रहूं। लेकिन मेरी एक दिक्कत ही होती थी कि, मैं अपनी अच्छी फोटोस वहां पर पोस्ट नहीं कर पा रहा था।
जबकि जो भी मेरे दोस्त होते थे, वह बढ़िया फोटो वहां पर पोस्ट करते थे। मुझे लगा कि, मुझे भी अपनी बढ़िया फोटो, जो सबको आकर्षक लगे, को पोस्ट करना चाहिए।
इसके लिए मुझे कुछ एप्लीकेशंस को इस्तेमाल करने की जरूरत महसूस हुई, जो फोटो एडिटिंग एप से थे, तो उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर मैंने अपनी फोटो को एडिट किया और फोटो को सजाया।
अब यहां पर आपको उसी प्रकार के ऐप्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स
Photo सजाने वाला Apps डाउनलोड करे?

आपको भी फोटो सजाने वाला ऐप्स की जरूरत जरूरत जरूर महसूस हुई होगी। ऐसे में इस आर्टिकल में जो भी एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी, सभी एप्लीकेशंस फ्री एप्लीकेशंस रहने वाली है, तो आप फ्री में ही बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के फोटो को एडिट कर पाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Photo Editor Pro: फोटो सजाने वाला फ्रेम

फोटो सजाने के लिए Photo Editor Pro ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यहां पर आप अपनी फोटो में जो कुछ भी आप हटाना चाहे, वह आप हटा सकते हैं। आप logo, watermark इत्यादि हटा सकते हैं।
AI tool की हेल्प से आपको यहां पर एक क्लिक के साथ कट आउट करने को भी मिल जाएगा, जिससे कि आप बैकग्राउंड को swap कर सके। इसके साथ ही अलग-अलग प्रकार के इफेक्ट जैसे neon, drip, light effect, कार्टून इफेक्ट इत्यादि आप यहां पर ऐड कर सकते हैं।
फ्री में फिल्टर भी आपको यहां पर अप्लाई करने को मिल जाते हैं। 100 से अधिक लेआउट आपको यहां पर कोलाज तैयार करने को मिलते हैं और बैकग्राउंड को आपको यहां पर ब्लर करने को मिल जाएगा।
इसके साथ ही फोटो को क्रॉप करने के अलावा उसमें आप font add कर सकते हैं और ऐसा कर आपको यहां पर फोटो को ब्यूटीफुल करने को मिल जाएगा।
10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको अलग-अलग लेआउट के द्वारा फोटोस में फोटोस ऐड करने को मिल जाएगी।
बात करें इस ऐप की, तो 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है।
Photo Editor Pro ऐप के फीचर्स:
Aesthetic filters का आप को यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाता है और फोटो में sky भी आप यहां पर चेंज कर पाते हैं।
अब फोटो को collage के रूप में आप यहां पर कन्वर्ट कर सकते हैं। फोटो से कोई भी ऑब्जेक्ट आप यहां पर आसानी के साथ हटा सकते हैं।
फोटो को आप यहां पर Enhance कर सकते हैं और फेस में आप यहां पर retouch प्राप्त करते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photo Editor Pro
2. YouCam perfect: फोटो सजाने वाला ऐप्स

फूल एडिटिंग toolkit के द्वारा आपको यहां पर फोटो एडिट करने को मिल जाती है और real time selfie आप YouCam perfect ऐप के द्वारा ले सकते हैं। ब्यूटी कैमरा के द्वारा आपको स्किन में ढेर सारे इफेक्ट्स यहां पर अप्लाई करने को मिल जाते हैं।
किसी भी फोटो से इमेज भी आप यहां पर रिमूव कर सकते हैं और ऑब्जेक्ट्स को कट आउट करने को भी आपको यहां पर मिल जाएगा और एक हर पिक्चर में आप luminous face यहां पर क्रिएट कर पाते हैं।
जब आप इस ऐप के सेल्फी का इस्तेमाल करते हैं, तो शॉर्ट वीडियो आप तैयार कर सकते हैं, फिर अलग-अलग फिल्टर आप अप्लाई कर पाएंगे। अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स भी आपको यहां पर हटाने को मिल जाते हैं।
फोटो का कोलाज भी आप यहां पर तैयार कर सकते हैं। फेस को reshape करने के अलावा skin को आप यहां पर स्मूथ कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन में आपको फेस को tune करने को भी मिल जाता है।
4.3 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।
YouCam perfect ऐप के फीचर्स:
300 से अधिक स्टिकर के साथ-साथ अनेकों text के साथ अपनी फोटो को आप यहां पर सजा सकते हैं और आपको फोटो को layer up करने को भी यहां पर मिल जाएगा।
Complex photos भी आप यहां पर आसानी से क्रिएट कर सकते हैं।और magic brush के साथ आपको यहां पर फोटो को ऐड कर एडिट करने को मिल जाएगा।
कोलाज और फ्रेम आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिलता है और ऐसा कर अपनी मेमोरी आप यहां पर क्रिएट कर पाएंगे।
एक ही tap के साथ आप यहां पर फोटो में से ऑब्जेक्ट भी हटा सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: YouCam perfect
ये भी पढ़ें –
3. Snapchat: फोटो सजाने वाला कपड़ा

इस ऐप का इस्तेमाल आप में से बहुत लोगों ने किया होगा। Snapchat भी फोटो सजाने वाला एक बढ़िया एप्लीकेशन है, जहां पर आपको अनलिमिटेड फोटोस सेव करने को मिल जाएगा
फोटोस को आपको यहां पर एडिट करने को भी मिल जाएगा। जब आप यहां पर फोटो क्लिक करते हैं, तो आपको अलग-अलग प्रकार के इफेक्ट यहां पर देखने को मिल जाते हैं। आप लेंस, फिल्टर, बिटमोजी आदि के साथ खुद को एक्सप्रेस कर सकते हैं।
इस ऐप के कम्युनिटी द्वारा रोज क्रिएट किए जाने वाले लेंस का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। सभी प्रकार के cool stickers के द्वारा अपनी photo को आप यहां पर डेकोरेट कर पाएंगे।
इसके बाद आपको यहां पर स्पेशल फोटो तैयार करने को मिलती है, फिल्टर तथा स्टिकर आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाते हैं और आपको अपने दोस्तों के साथ यहां पर कनेक्ट करने को भी मिल जाएगा।
यहां पर आप अपनी दोस्तों की स्टोरी देख सकते हैं और अपनी लोकेशन भी आप अपनी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 100 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Snapchat ऐप के फीचर्स:
Realtime lenses के साथ आपको यहां पर अपनी फोटोस को तैयार करने को मिल जाएगा और अपनी खुद की बिटमोजी आपको यहां पर डिजाइन करने को मिलती है।
अपने दोस्तों के साथ आपको यहां पर चैट करने को मिल जाएगा और Stories के द्वारा अपने moments को आप यहां पर कैप्चर कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Snapchat
4. AI Photo Enhancer: फोटो सजाने वाला ऐप्स

यह भी एक बहुत बढ़िया फोटो सजाने वाला ऐप है, जहां पर आपको अपनी फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर करने को मिल जाएगा और आप चाहे, तो फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं।
इसके अलावा आपको यहां पर कलर भी चेंज करने को मिल जाएगा। आपको यहां पर सेल्फी कैमरे का इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर रियल टाइम इफेक्ट्स के साथ आप अपनी फोटो को यहां पर शानदार तरीके से सेव कर पाते हैं।
ढेर सारे कैमरा इफेक्ट जैसे glitch, bling, camera effect, clone, four grids इत्यादि आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।
Exclusive photo filters का आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिलता है, साथ ही पिक्चर और फोटो एडिटिंग के लिए aesthetic filter का आप इस्तेमाल कर पाते हैं।
अपनी फोटो में लेंस इफेक्ट आपको ऐड करने को मिल जाएगा। इसके अलावा डबल एक्स्पोज़र फोटो एडिटिंग एप की सुविधा भी यह ऐप आपको देता है। अपनी फोटो में ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, हाइलाइट्स आपको यहां पर एडजस्ट करने को मिल जाएगा।
यह आपको smart cutter tool की सुविधा भी देता है। बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
AI Photo Enhancer ऐप के फीचर्स:
100 से अधिक filters का आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिलता है और आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को यहां पर चेंज कर सकते हैं।
कैमरा इफेक्ट्स आपको यहां पर देखने को मिलता है और अपनी अलग-अलग फोटोस को जोड़कर आप 100 से अधिक लेआउट के साथ collage यहां पर तैयार कर पाते हैं।
Ai effect की सुविधा यह ऐप आपको देता है।
आपको यहां पर आपको फ्री में फोटो फ्रेम ऐड करने को मिल जाएगा, जहां पर टेक्स्ट और स्टीकर भी आप ऐड कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: AI Photo Enhancer
5. Army Photo Suit: फोटो सजाने वाला ऐप्स वीडियो

अगर आपको अपनी फोटो को एक आर्मी सूट में तैयार करना है, तभी Army Photo Suit एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आप किसी भी army costume में अपनी फोटो को कट करके एडजस्ट कर सकते हैं।
यहां पर इमेज को आसानी से tune भी किया जा सकता है। आर्मी सूट आउटफिट को आपको यहां पर डाउनलोड करके शेयर करने को मिल जाएगा।
एक ही क्लिक के साथ अपनी फोटो में आप अपनी एडिट की हुई फोटो को यहां पर सेव कर पाते हैं। यह एक यूजर फ्रेंडली army suit एडिटर एप है, जहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के suits देखने को मिल जाते हैं।
इसके साथ ही stylish तथा ट्रेडिंग स्टीकर अपनी फोटो में आपको यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको किसी भी प्रकार के इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता यहां पर नहीं पड़ती है, जब आप यहां पर फोटो एडिट करते हैं।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग की गई है।
Army Photo Suit ऐप के फीचर्स:
आपको यहां पर ढेर सारे कलेक्शन में आर्मी सूट का इस्तेमाल करने को मिल जाएगा, जो आप एक ही क्लिक के साथ अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं।
अलग-अलग फिल्टर आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनी फोटो को आर्मी यूनिफॉर्म में आप यहां पर सेट कर पाते हैं।
अपनी फोटो में आप चाहे, तो यहां पर फोंट भी ऐड कर सकते हैं, या स्टीकर आपको यहां पर ऐड करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Army Photo Suit
6. Photo Editor Picsa Pic Collage: Photo सजाने वाला ऐप्स

अपनी फोटो को Collage के रूप में कन्वर्ट कर आपको अपनी फोटो को यहां पर सजाने को मिल जाता है। फोटो के साइज को आपको यहां पर एडिट करने को मिलता है, साथ ही अनेकों फिल्टर जैसे neon, glitch, drip आदि फिल्टर आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।
जब आप यहां पर अपनी फोटो को कोलाज के रूप में कन्वर्ट करते हैं, तब funny filters और अनेकों इफेक्ट आप यहां पर ऐड कर सकते हैं। Mirror picture editor की सुविधा भी यह ऐप देता है।
इसका मतलब आप यहां पर आसानी से mirror picture तैयार कर पाते हैं। बात करें स्टीकर की, तो 1000 से अधिक स्टिकर का आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। इस प्रकार से इस ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते है।
अपनी फोटो में अनेकों फिल्टर ऐड कर आप अपनी फोटो का कोलाज यहां पर तैयार कर पाएंगे। बात करें इस ऐप की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Photo Editor Picsa Pic Collage ऐप के फीचर्स:
फोटो में आपको यहां पर cool effects ऐड करने को मिलता है और चाहे, तो आप टेक्स्ट और स्टीकर अपनी फोटो में ऐड कर पाएंगे।
अलग-अलग फोटोस को एक फोटो पर आपको यहां पर ऐड करने को मिलता है, यानी कोलाज आप कहां पर क्रिएट कर पाएंगे।
बैकग्राउंड को आपको यहां पर सजाने को मिलता है और फोटो के ratio को भी आपको यहां पर सेट करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photo Editor Picsa Pic Collage
7. Photo Editor Pro: Photo सजाने वाला कैमरा डाउनलोड

एक पावरफुल फोटो एडिटर एप के रूप में Photo Editor Pro ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर blur background के साथ square pic आप यहां पर तैयार करने में सफल रहते हैं।
ढेर सारे इफेक्ट्स आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिलते हैं। स्टीकर, फिल्टर, इफैक्ट्स और बैकग्राउंड के साथ अपनी फोटो को यहां पर आपको एडिट करने को मिलता है। ढेर सारे cool fonts के साथ अपनी फोटो में आप यहां पर टेक्स्ट भी ऐड कर पाते हैं।
फोटो को flip, क्रॉप रोटेट, जूम इत्यादि भी आपको यहां पर फोटो एडिट करते वक्त करने को मिल जाएगा और ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, सैचुरेशन इत्यादि आपको यहां पर फोटो ऐड करते वक्त एडजस्ट करने को मिल जाएगा।
जब आप यहां पर किसी सोशल मीडिया के लिए पिक्चर एडिट करते हैं, तो किसी भी प्रकार से फोटो को क्रॉप करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, ना ही आपको फोटो पर वाटरमार्क यहां पर देखने को मिल जाएगा।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन में आपको आसानी से किसी भी फोटो को सोशल मीडिया के द्वारा शेयर करने को मिल जाएगा। बताते चलें कि 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Photo Editor Pro ऐप के फीचर्स:
जो भी आपको फोटो फ्रेम में कलर suit करता है, वह आप यहां पर सेट कर सकते है और स्टाइलिश टेक्स्ट आपको अपनी फोटो में यहां पर ऐड करने को मिल जाएगा।
Splash effect filter आप अपनी फोटो में यहां पर ऐड कर सकते हैं।
जिस साइज में आप फोटो ऐड करना चाहते हैं, वह आप यहां पर सेट कर सकते हैं। स्पेशल इफेक्ट भी आपको यहां पर अपनी फोटो में फ्री में ऐड करने को मिल जाएंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photo Editor Pro
8. InFrame: फोटो सजाने वाला ऐप्स

सैकड़ो की संख्या में InFrame ऐप में आपको exquisite photo frames अपनी फोटो में ऐड करने को मिल जाते हैं। आपको अपने फोटो में यहां पर बैकग्राउंड भी ब्लर करने को मिल जाएगा।
अगर आप इंस्टाग्राम के लिए फोटो एडिट करना चाहते हैं, तो white border भी आप यहां पर ऐड कर सकते हैं और रियल टाइम के साथ आपको यहां पर अपने फोटो में रियल फिल्टर अप्लाई करने को मिल जाते हैं।
आपको यहां पर कोलाज तैयार करने को मिलता है, जिसमें आप 9 से अधिक फोटो को ऐड कर सकते हैं। 100 से अधिक लेआउट आपको यहां पर फोटो फ्रेम के देखने को मिल जाते हैं।
इसका मतलब आपको बहुत सारे ऑप्शन यहां पर देखने को मिल जाते हैं। ढेर सारी संख्या में बैकग्राउंड, स्टिकर और फोंट आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाते हैं। फिल्टर, टेक्स्ट, और ब्यूटी के साथ आपको अपनी फोटो को क्रॉप करने को और एडिट करने को यहां पर मिल जाएगा।
1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन में आपको हाई रेजोल्यूशन यानी HD quality में फोटो को सेव करने को मिल जाएगा। 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को प्ले स्टोर पर दी गई है।
InFrame ऐप के फीचर्स:
इंस्टाग्राम के लिए आपको यहां पर no crop फोटो तैयार कर सकते हैं और अपनी फोटो में कलरफुल बैकग्राउंड आपको यहां पर ऐड करने को मिल जाएगा।
ढेर सारे फ्रेम में अपनी फोटो को आप सेट कर सकते हैं।और अपने मूड के अनुसार फोटो में फिल्टर आप ऐड कर सकते हैं।
बहुत आसान तरीके से फोटो में आपको यहां पर टेक्स्ट ऐड करने को भी मिल जाएगा और unique effects के साथ कोलाज भी आप यहां पर तैयार कर पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: InFrame
9. Photokit: डबल फोटो सजाने वाला ऐप्स

स्मार्ट फोटो एडिटर एप के रूप में Photokit ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर एक ही क्लिक के साथ अपनी फोटो को आप परफेक्शन में यहां पर ट्रांसफार्म कर सकते हैं।
Double Exposure Photos आपको यहां पर तैयार करने को मिलती है। खास बात आपको यहां पर यह देखने को मिलती है कि, 3D स्टीकर अपनी फोटो में आपको ऐड करने को मिल जाएगा।
स्मार्ट तरीके से बैकग्राउंड भी अपनी फोटो में आप ऐड कर सकते हैं। ढेर सारे यूनिक फ्रेम अपनी फोटो के लिए आपको यहां पर ऐड करने को मिल जाते हैं और अपनी फोटो की बैकग्राउंड को चेंज कर आप उन्हें 3d बैकग्राउंड में यहां पर चेंज कर सकते हैं।
यह बैकग्राउंड आपको रिमूव करने की सुविधा भी देते हैं तथा यहां पर आपको स्पेशल फोटो इफैक्ट्स की एडवांटेज लेने को मिलती है। इस ऐप का इस्तेमाल कोई भी लोग कर सकते हैं, जहां पर वे हाई क्वालिटी के साथ फोटो एडिट कर पाते हैं।
5 लाख से अधिक इसको डाउनलोड प्राप्त है तथा यहां पर किसी भी प्रकार की इंटरनेट कनेक्शन की आपको आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बताते चलें कि, प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Photokit ऐप के फीचर्स:
सोशल फोटो आपको यहां पर क्रिएट करने को मिलती है और ऐसा कर आप खुद को यहां पर यूनिक शो कर सकते हैं।
किसी भी फोटो को यहां पर आसानी से एडिट किया जा सकता है और आप फोटो को यहां पर बहुत फास्ट तरीके से क्रिएट कर सकते हैं।
आपके मन में जो भी आईडिया है और आइडिया को रियलिटी में इस ऐप के द्वारा आप शो कर पाएंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photokit
10. Photo Studio: Photo Sajane Wala Apps

Photo Studio एक AI photo editing फोटो सजाने वाला ऐप्स है, जहां पर आप अपनी फोटो की क्वालिटी को Enhance कर सकते हैं। आपको यहां पर easy-to-use tools को अपनी फोटो को ऐड कर एडिट करने को मिल जाते हैं।
अपनी फोटो पर आपको यहां पर fonts के unique collection के साथ कैप्शन भी ऐड करने को मिल जाते हैं। यह AI background की सुविधा भी आपको देता है, जहां पर आप अपनी फोटो के बैकग्राउंड को आसानी से अरेंज कर सकते हैं।
फोटोस को एडिट करने के बाद वीडियो इफेक्ट यहां पर आपको ऐड करने को मिल जाते हैं। अपनी फोटो के look को Enhance करने के लिए यूनिक फिल्टर आप अप्लाई कर सकते हैं।
इफेक्ट्स तथा overlay की आपको यहां पर लाइब्रेरी देखने को मिल जाती है और pip फिल्टर भी आप फोटो में यहां पर ऐड कर सकते हैं। Blender tool के द्वारा अपनी फोटो को यहां पर आपको combine करने को मिल जाएगी।
फोटो में ब्रश के साथ आप ड्रॉ भी कर सकते हैं। क्रिएटिव तरीकों से अपनी इमेज को आप यहां पर मैनिपुलेट कर पाते हैं। बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग की गई है।
Photo Studio ऐप के फीचर्स:
यह all-in-one फोटो एडिटर एप है, जहां पर एक्सक्लूसिव फिल्टर का आपके यहां पर इस्तेमाल करने को मिलता है।
पावरफुल टेक्स्ट एडिटर की सुविधा यह ऐप आपको देता है और overlay effects का भी कलेक्शन आपको यहां पर देखने को मिल जाता है।
फोटो को collage के रूप में आप यहां पर convert ऐड कर सकते हैं तथा इसके लिए अलग-अलग प्रकार के टेंपलेट्स का आप इस्तेमाल कर पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photo Studio
Also Read-
> 7 Best Wallpaper बनाने वाला Apps Download करें
> बैंक बैलेंस कौन से ऐप से चेक करे
FAQ: फोटो सजाने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
यहां पर बताई गई सभी एप्लीकेशंस में आपको फोटो को सजाने को मिल जाएगा, तो कोई भी एप्लीकेशन आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
जी हां, आपको जब आप फोटो एडिट करेंगे, तो इंटरनेट कनेक्शन की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
जी हां, आप सभी एप्लीकेशन का यहां पर फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और फ्री में अपनी फोटो को आप यहां पर एडिट कर पाएंगे।
जी हां यह एक ऐसे एप्स है, जहां पर कोई भी person अपनी फोटो आसानी से एडिट कर पाएगा और धीरे-धीरे कोई भी beginner प्रोफेशनल एडिटर यहां से बन सकता है।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको फोटो सजाने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आपको अपनी फोटो को सजाने को मिल जाएगा और अपनी सोशल मीडिया पर उन्हें आपको शेयर करने को मिल जाएगा।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टेक्निकल टिप्स के लिए हमारे साथ बने रहे।