फोटो साफ करने वाला ऐप्स? 9 ऐप से ब्लर चेहरे को साफ करें

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 2 July 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप Best Photo Saaf Karne Wala Apps की खोज में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको फोटो साफ करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी देंगे।

कुछ समय पहले जब मुझे अपनी पुरानी फोटोस मिली, तब उन फोटोस की quality बहुत खराब थी। और मेरे लिए वह फोटो एडिट इंपोर्टेंट थी कि, मैं उन्हें अपने फोन में सेव रखना चाहता था।

इसके साथ ही मैं चाहता था कि, मुझे इन फोटोस की क्वालिटी को भी बढ़ाना चाहिए। लेकिन मैं किसकी हेल्प से फोटोस को साफ करूं, यह समझ नहीं आ रहा था।

Photo cleaner apps in Hindi? मैंने हार नहीं मानी और इंटरनेट पर इसके लिए जब मैंने सर्च किया, तो मुझे कुछ एप्लीकेशन वहां पर देखने को मिली। मैंने applications डाउनलोड की और फिर मैं आसानी से अपनी फोटो को साफ करने में सफल रह पाया।

अब यहां पर आपको इसी प्रकार के ऐप्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स

> लड़कियों से वीडियो कॉलिंग करने वाला ऐप कौन सा है

ब्लर फोटो में चेहरे को साफ करने वाला सबसे बढ़िया ऐप्स

फोटो में चेहरे को साफ करने वाला सबसे बढ़िया ऐप्स

आप की भी कुछ ऐसी फोटोस होगी, जो आप एडिट करना चाह रहे हो, या साफ करना चाह रही हो। इसके अलावा कुछ वर्तमान फोटोस भी आपकी ऐसी होगी, जो आप सोशल मीडिया में शेयर करना चाह रहे हो। लेकिन वह शेयर करने लायक नहीं हो।

ऐसे में अगर हमारे द्वारा बताए गए एप्लीकेशंस का आप इस्तेमाल करेंगे, तो आप अपनी किसी भी फोटो को सुंदर बना सकेंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Snapseed: फोटो साफ करने वाला ऐप्स

प्रोफेशनल क्वालिटी में फोटो क्रिएट करने के लिए Snapseed: फोटो साफ करने वाला ऐप्स हेल्पफुल

फोटो साफ करने के लिए Snapseed ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यहां से आप अपनी फोटो को professional quality में बिल्ड कर सकते हैं। यानी आपको यहां पर ढेर सारे टूल्स और फिल्टर्स मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी फोटो को अच्छी बना सकते हैं।

आपको यहां पर healing brush, HDR जैसे ढेर सारी फिल्टर मिलते हैं। साथ ही इस एप के द्वारा आप jpg फाइल्स को एडिट कर सकते हैं। साथ ही अपनी पर्सनल लुक को आपको यहां पर सेव करने को मिल जाता है।

अपने फोटो को आप यहां पर क्रॉप कर सकते हैं। साथ ही रोटेट करने को भी आपको मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त आप यहां पर अपनी फोटो में white balance एडजस्ट कर सकते हैं।

आप चाहे , तो फोटो में text ऐड कर सकते हैं। और आपको यहां पर अपनी इमेज में glow ऐड करने को मिल जाएगा।

Multiple exposure का इफेक्ट आपको यहां पर क्रिएट करने को मिल जाएगा। 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप में आप अपनी फोटो में फ्रेम ऐड कर सकते हैं।

बात करें अगर इस ऐप की, तो प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Snapseed ऐप के फीचर्स:

  • इस ऐप में अपनी फेवरेट look को आपको सेव करने को मिल जाता है। और आप फिर इसे शेयर भी कर सकते हैं।
  • आपको टूल्स और फिल्टर्स का इस्तेमाल कर किसी भी फोटो को परफेक्ट बनाने में यहां पर हेल्पर मिलती है।
  • Precision के साथ आपको यहां पर किसी भी इफेक्ट को फोटो में tune करने को मिल जाएगा
  • और वाइट बैलेंस, curves, Raw editing जैसे Pro level editing tools आपको इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Snapseed

2. Lumi: Best Photo Saaf Karne Wala Apps

Lumi Best Photo Saaf Karne Wala Apps .शानदार फोटो यहां से करें create और फोटो साफ कर करें सोशल मीडिया पर शेयर

एक बढ़िया एप्लीकेशन के रूप में Lumi आपको मिल जाती है। इस एप्लीकेशन की द्वारा भी आप अपनी फोटो को साफ कर सकते हैं। और फोटो को आप यहां से attractive बना सकते हैं।

इस ऐप में आपको फोटो फिल्टर इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं, जिन्हें आप कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा अपनी फोटो में आप ब्राइटनेस, हाइलाइट्स, contrast, shadows इत्यादि को एडजस्ट कर सकते हैं।

आप अपने फोटो में फोटो properties की strength को भी कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही सोशल मीडिया में शेयर करने के लिए आपको यहां पर comfortable ratio में फोटो को एडिट करने को मिल जाता है।

आपको फोटो का बैकग्राउंड यहां से हटाने को मिल जाएगा। और चाहे तो आप बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। इस ऐप का आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप hsl colour भी फोटो में ऐड कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त फोटो को आप यहां से blend कर सकते हैं। यानी फोटो का double एक्सपोजर आप यहां पर क्रिएट करने में सफल रहते हैं। अपनी फोटो को आप यहां से glitch फोटो इफेक्ट्स के द्वारा enhance कर सकते हैं।

फोटो में आप टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं, और यहां पर आपको ढेर सारे templates भी इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं। 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Lumi ऐप के फीचर्स:

  • Stylish filters आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं। साथ ही pro hsl colour आप अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं।
  • 100 से ज्यादा इफैक्ट्स आपको यहां पर फोटो में इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं। और AI remove द्वारा आप किसी ऑब्जेक्ट को फोटो से हटा सकते हैं।
  • बैकग्राउंड को आपको यहां पर blur करने को मिल जाएगा। और टेंपलेट्स भी आपको यहां पर एक से बढ़कर एक मिल जाते हैं।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Lumi

ये भी पढ़ें –

> हिंदी बोलना सीखने के लिए बेस्ट ऐप्स

> मोबाइल में रिंगटोन सेट करने वाला ऐप्स

3. Fotogenic: फोटो साफ करने वाला ऐप

Fotogenic app se बेहतरीन एडिटिंग टूल से फोटो करें एडिट और करें फोटो साफ

Fotogenic ऐप का इस्तेमाल भी आप फोटो को एडिट करने के लिए कर सकते हैं। यहां से फोटो को आप साफ़ भी कर पाएंगे।

यह आपको एक सबसे बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप के रूप में मिल जाता है, जहां से अपनी फोटो को आप enhance कर सकते हैं। आपको यहां पर अपनी फोटो को क्रॉप करने को मिल जाएगा।

अपनी फोटो में चाहे, तो आप फोटो के ऊपर या फोटो के नीचे caption ऐड कर सकते हैं। और कार्टूनिस्ट स्टाइल स्पीच ballons भी आपको अपनी फोटो में ऐड करने को मिल जाते हैं।

आपको यहां पर मेकअप करने को भी मिल जाता है। और unwanted objects को आप यहां से हटा भी सकते हैं। आप अगर दुबले पतले हैं, तब इस एप के द्वारा आप अपनी फोटो को एकदम healthy photo के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं।

अपनी फोटो में किसी सब्जेक्ट को आप focus भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कलर का replacement आप यहां पर फोटो में कर सकते हैं। साथ ही ढेर सारे categories में आपको यहां पर फिल्टर्स इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं।

50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Fotogenic ऐप के फीचर्स:

  • यहां पर आपको परफेक्ट सेल्फी लेने को मिल जाती है, जहां पर आप अपनी selfies को भी enhance कर सकते हैं।
  • आपको यहां पर अपनी फोटो को अट्रैक्टिव लुक में चेंज करने को मिल जाता है। इसके लिए इफेक्ट आप फोटो में ऐड कर सकते हैं।
  • Creative फोटो भी आपको यहां पर क्रिएट करने को मिल जाएगी, जहां पर imagination के साथ आप फोटो क्रिएट कर पाएंगे।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Fotogenic

4. Pretty Makeup: फोटो में चेहरे को गोरा करने का ऐप

फोटो को साफ करने के साथ-साथ करें मेकअप ऐड यहां पर

Pretty makeup आपको एक ऐसा ऐप के रूप में मिलता है, जहां पर आपको सेल्फी कैमरा से अपनी फोटो क्लिक करने को मिलती है।

इस ऐप में smart recognisation टेक्नोलॉजी उपलब्ध है, जहां पर आप फोटो में precise के साथ मेकअप आप ऐड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त रियल टाइम beautifying इफेक्ट्स और फिल्टर आप अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं।

आपको यहां पर कुछ ही स्टेप्स में फोटो को बेहतर करने को मिल जाता है, साथ ही हेयर स्टाइल भी आप यहां से चेंज कर सकते हैं।

इस ऐप में prettyold फोटो इफेक्टिव भी ऐड कर दिया गया है, जहां पर आप अपने future face को देख सकते हैं। इस ऐप में motion stickers आप ऐड कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल आप सेल्फी कैमरा के समय कर सकते हैं।

इसके अलावा यहां पर आपको अपनी फोटो को रियलिस्टिक फोटो में चेंज करने को मिल जाएगा। बात करें अगर इस ऐप की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Pretty makeup ऐप के फीचर्स:

  • यहां पर real time beauty के साथ आप अपनी फोटो को ब्यूटीफुल बना सकते हैं, जहां पर अपने फेस की सारी गंदगी को आप हटा सकते हैं।
  • 50 से अधिक lip कलर आपको यहां पर मिल जाते हैं, जिनसे अपने lip को आप अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
  • यहां से आप स्किन कलर, eyeshadow, eyelashes, eye colour भी अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं,
  • साथ ही बालों के कलर को भी आप यहां से चेंज कर सकते हैं।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Pretty makeup

5. Beauty plus cam: फोटो साफ करने वाला ऐप्स

Selfie फोटोस को एडिटिंग टूल्स के द्वारा करें Beauty plus cam app से साफ

अपनी सेल्फी फोटोस को साफ करने के लिए Beauty plus cam ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं। ढेर सारे एडिटिंग टूल्स और ढेर सारे इफेक्ट्स आपको यहां पर अपनी फोटो में ऐड करने को मिल जाते हैं।

Sweet सेल्फी आप यहां से अपनी क्लिक कर सकते हैं, साथ ही AR स्टीकर्स आप यहां पर अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं।

अपनी बॉडी को यहां से आप परफेक्ट shape में ढाल सकते हैं और इजी टू यूज टूल आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि, यहां पर 1000 से अधिक फिल्टर आपको अपनी फोटो में ऐड करने को मिल जाएंगे।

ऐसे में जो भी स्टाइल आपकी फोटो को suit करता है, उस स्टाइल को आप ऐड कर सकते हैं। अपनी फोटो को आप यहां से blur tool से ब्लर कर सकते हैं। यानी आप इमेज को ब्लर कर सकते हैं, या फेस को आप ब्लर कर सकते हैं।

अपनी फोटो में कंट्रास्ट, सैचुरेशन, कलर, टेंपरेचर, शैडो इत्यादि को आपको यहां पर एडजस्ट करने को मिल जाएंगे। बात करें अगर इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Beauty plus cam ऐप के फीचर्स:

  • फ़ोटो का आपको यहां पर background को यहां पर रिमूव करने को मिल जाएगा। साथ ही सेल्फी कैमरा से आप यहां पर फोटो क्लिक कर सकते हैं।
  • फोटो को आप यहां से repair कर सकते हैं, यानी ओल्ड फोटोस को आप यहां पर सुंदर फोटो बना सकते हैं।
  • अपनी फोटो में इस एप के द्वारा आप मेकअप add कर सकते हैं। साथ ही girls के लिए क्यूट स्टीकर यहां पर अवेलेबल है।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Beauty plus cam

6. PhotoDirector: Top Photo Saaf Karne Wala Apps

PhotoDirector ऐप से फोटो से करें अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स को रिमूव

PhotoDirector एक फेमस ऐप है। यह भी आपके लिए बहुत usefull ऐप हो सकता है। यहां पर आप अपनी फोटो को साफ करने के साथ-साथ एक ही क्लिक में आप किसी भी object को रिमूव कर सकते हैं।

आप यहां से अपने चेहरे को भी सुंदर बना सकते हैं और अपनी फोटो में आपको यहां पर sky भी change करने को मिल जाता है। और आपको यहां पर व्हाइट बैलेंस, HDR और Vignette टूल्स इस्तेमाल करने को मिलते हैं, जो कि इजी टू यूज होते हैं।

अपनी फोटो में स्टाइल को चेंज करने के लिए ब्रश का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां से आप अपनी फोटो को में retouch ऐड कर सकते हैं, साथ ही selfie photos को आप यहां पर एडिट कर सकते हैं।

आप अगर फोटो का कोलाज क्रिएट करना चाह रहे हैं, तब यहां से फोटो का कोलाज भी आप create कर सकते हैं। और blur फोटोस को भी आप यहां से एडिट कर सकते हैं।

5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

PhotoDirector ऐप के फीचर्स:

  • आपको यहां से अपनी फोटो की क्वालिटी को enhance करने को मिलता है यानी आप फोटो को सुंदर बना सकते हैं।
  • यहां पर AI द्वारा आप अपनी फोटो के अवतार को क्रिएट कर सकते हैं, जिसे फिर आप सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं।
  • आपको यहां पर अपनी फोटो में stickers के साथ-साथ टेक्स्ट भी ऐड करने को मिल जाता है
  • साथ ही filters और इफेक्ट के साथ फोटो को आप को यहां पर एडिट करने को मिलता है।
  • इस ऐप को डाउनलोड करें: PhotoDirector

7. Pixelup: फोटो में चेहरे को साफ करने वाला ऐप

फोटो को साफ कर उसकी क्वालिटी को बढ़ाने में Pixelup ऐप है फायदेमंद

फोटो को enhance करने के लिए Pixelup ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यहां पर आपको AI photo enhancer का इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां से अपनी इमेज को आप साफ कर सकते हैं और क्वालिटी को भी आप बेहतर कर सकते हैं।

आपके लिए खास ऐप यह इसलिए भी हो सकता है। क्योंकि आपको यहां से अपनी पुरानी फोटोस को रिस्टोर करने को मिल जाता है। यानी अपने किसी भी पुरानी फोटोस को आप यहां पर रंगीन फोटो में कन्वर्ट कर सकते हैं।

अपने लिए AI अवतार यहां से आप क्रिएट कर सकते हैं। और फोटोस को चाहे तो आप यहां से एनिमेट कर सकते हैं। इसके अलावा blur फोटोस को भी आपको यहां पर animate करने को मिल जाएगा।

दोस्तों इस ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में तो कुछ ही समय के लिए कर पाएंगे। और इसका कंप्लीट इस्तेमाल करने के लिए आपको इस ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जहां पर आपको इसके बाद फीचर्स मिल जाएंगे।

बात करें अगर इस ऐप की, तो 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Pixelup ऐप के फीचर्स:

  • फोटो की क्वालिटी को बढ़ाने करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। साथ ही ai अवतार भी आप यहां से क्रिएट कर सकते हैं।
  • आप अपनी black and white फोटोज को यहां से colourise कर सकते हैं।
  • साथ ही अपनी फोटोस को एनिमेट करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
  • आप की जितनी भी पुरानी फोटो है, उन्हें आप restore करना चाहते हैं, तब यह ऐप इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Pixelup

8. Aibi Photo: फोटो को गोरा करने वाला ऐप्स

फोटोस को हाई क्वालिटी में यहां पर करें save और फोटो को साफ भी करने में महत्वपूर्ण ऐप

इमेज को साफ और सुंदर बनाने के लिए Aibi photo ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जहां पर आप potrait selfies या ग्रुप फोटोस को एडिट कर सकते हैं।

हाई क्वालिटी फोटोस को आपको यहां पर क्रिएट कर सेव करने को मिल जाएगा। और अपनी पुरानी फोटोस को यहां पर आप अपग्रेड कर सकते हैं। आप hd फोटोस में पुरानी फोटो को कन्वर्ट कर सकते हैं।

अपनी compressed, damaged फोटो को भी आपको यहां पर fix करने को मिल जाएगा। इसमें AI फोटो sharpener का आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है। और यहां से ब्लैक एंड वाइट फोटोस भी आप रिस्टोर कर सकते है।

इसका इस्तेमाल आप बहुत आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी फोटो को सिलेक्ट कर लेना होता है। इसके बाद desired ratio में आप उसे क्रॉप कर सकते हैं।

यह करने के बाद आप एक टच के साथ इमेज को साफ कर सकते हैं। और ब्लर फोटो को आप फिक्स कर सकते हैं। इस प्रकार से आप एचडी पिक्चर को सेव कर पाएंगे।

50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Aibi photo ऐप के फीचर्स:

  • यहां से अपनी फोटो को आप enhance कर सकते हैं। साथ ही अपने फेस को ब्यूटीफाई यहां से आपको करने को मिल जाएगा।
  • Old memories को आपको यहां पर फिक्स करने को मिल जाता है, यानी पुरानी फोटोस आप यहां पर रिस्टोर कर सकते हैं।
  • हाई क्वालिटी पोट्रेट फोटो बनाने के लिए यह ऐप आपके बहुत काम आ सकता है।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Aibi photo

9. PixelGo AI: फोटो साफ करने वाला ऐप्स

PixelGo AI पुरानी फोटोस कोई यहां से करें साफ और फिर करें रिस्टोर

पुरानी फोटोस को रिस्टोर करने के लिए और फोटोस को साफ करने के लिए PixelGo AI भी एक सबसे बढ़िया ऐप आपके लिए रहने वाला है। यहां से अपनी ब्लर फोटो को भी आप enhance कर सकते हैं।

फोटोस को आप यहां से retouch कर सकते हैं। इस ऐप में आपको लाइट रूम और डार्क रूम टूल्स मिलते हैं। जो आपकी फोटो को साफ करने में आपकी हेल्प कर सकते हैं।

फोटो के pixel साइज को भी यहां पर आप को increase करने को मिल जाएगा। और hd photograph बनाने के लिए यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।

यहां पर आपको फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करने को मिल जाएगा। और फोटो में अगर स्क्रैच है, तो उन्हें आप यहां से हटा सकते हैं।

एआई अवतार क्रिएट करने के लिए भी 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाला ऐप आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

PixelGo AI ऐप के फीचर्स:

  • फोटो की क्वालिटी को enhance करने के लिए और pixel को बढ़ाने के लिए बहुत यह महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है, जहां पर आपको 4K की resolution में फोटो को सेव करने को मिल जाएगा।
  • आप अपनी blur photos को भी यहां पर ublur कर सकते हैं। और आप AI अवतार भी यहां से create कर सकते हैं।
  • फोटो में आप टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं, और ऑब्जेक्ट्स भी आप रिमूव कर सकते हैं।
  • इसको करें डाउनलोड: PixelGo AI

Also Read –

> लड़कियों से बात करने वाला ऐप फ्री में

> Music सुनने वाला ऐप्स डाउनलोड करें फ्री में

> 100% फ्री शॉपिंग ऐप्स कौन सा है

> बेस्ट ऑडियो वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप

FAQ: Photo Saaf Karne Wala Apps से जुड़े कुछ सवाल

अपनी फोटो को हम कैसे साफ करें?

अपनी फोटो को साफ करने के लिए आप किसी भी एप्लीकेशन, जो भी हमने यहां पर बताए हैं,को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आप अपने किसी भी फोटोस को आसानी से फिल्टर और इफेक्ट के द्वारा साफ कर सकेंगे।

फोटो साफ करने वाला कौन सा ऐप है?

इस आर्टिकल में जितने भी एप्स के बारे में आपको जानकारी दी गई है, सभी ऐप्स में आप अपनी फोटो को साफ कर सकते हैं। यानी जो भी आप की पुरानी फोटो है, उन्हें आप आसानी से सुंदर बना सकते हैं।

क्या हम खराब फोटो को भी साफ कर सकते हैं?

जी हां, आप अपनी जितनी भी खराब photos हैं उन्हें साफ कर सकते हैं। खराब फोटो को साफ करने के लिए ढेर सारे एडिटिंग टूल्स आपको मिल जाते हैं।

सलाह:


इस आर्टिकल में हमने आपको फोटो साफ करने वाले एप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्स का इस्तेमाल कर आप आसानी से फोटो को सुंदर बना सकते हैं और फिर सोशल मीडिया में आप शेयर कर सकते हैं।

उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहे।