फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप्स? स्कैन करके उत्तर पाओ

5/5 - (2 votes)

Last Updated on 1 July 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप्स ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही Photo Khichkar Answer Batane Wala App के बारे में यहां पर जानकारी देंगे।

पहले जब कभी भी हमें होमवर्क कर दिया जाता था, तो जो भी क्वेश्चन हमें होमवर्क में दिए जाते थे, वह जब मुझे नहीं आते थे, तो अगले दिन मैं चोरी छुपे किसी अन्य स्टूडेंट की कॉपी से अपने कॉपी में लिख लेता था।

लेकिन मुझे लगा कि, ऐसे तो काम चलेगा नहीं, ऐसे तो मैं कुछ सीख भी नहीं पाऊंगा। मुझे लगा कि, मुझे कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे कि मैं खुद अपने क्वेश्चन को सॉल्व कर सकूं।

Photo scan get Answer Apps In Hindi? लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि, मैं इसके लिए क्या करूं। हालांकि मेरे पास स्मार्टफोन जरूर था, तो मैंने सोचा स्मार्टफोन की हेल्प से यह किया जाए। इसको लेकर इंटरनेट पर मैंने सर्च किया, जहां पर मुझे कुछ एप्स दिखाई दिए।

मैंने जब एप्लीकेशन को डाउनलोड किया और उन्हें use किया, तो मैं हैरान रह गया। क्योंकि मैं अब आसानी से अपनी क्वेश्चन को सॉल्व करके कर पा रहा था। अब यहां पर इसी प्रकार के ऐप्स के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> किसी भी प्रश्न का उत्तर देने वाला ऐप

> गणित के सवाल करने वाला ऐप

फोटो स्कैन करके आंसर बताने वाला ऐप्स?

फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप्स

दोस्तों आप भी अगर स्कूल पढ़ते हैं, या आप किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं और आप किसी क्वेश्चन का आंसर किसी भी तरह से प्राप्त करने में असफल रहते हैं, तब यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है।

यहां पर हम आपको आप किन Photo Khichkar Answer Batane Wala Apps के द्वारा फोटो क्लिक कर अपना क्वेश्चन आंसर प्राप्त कर सकते है, के बारे में जानकारी देंगे। चलिए शुरू करते हैं।

1. Math Scanner: फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप

गणित के क्वेश्चंस की फोटो क्लिक करें और फिर आंसर प्राप्त करें Math scanner ऐप के द्वारा

अगर आप मैथ्स के क्वेश्चंस को सॉल्व करना चाह रहे हैं, तब Math scanner ऐप की हेल्प आप ले सकते हैं, जहां पर आप फोटो खींचकर अपने गणित के क्वेश्चन कहां से प्राप्त कर सकते हैं।

खास बात यहां पर यह देखने को मिलती है कि, बिना किसी internet connection के आप यहां कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको smart calculator की सुविधा भी मिल जाती है। जो आपको graphing और tables के साथ इस्तेमाल करने को मिल जाता है।

सिंपल क्वेश्चन तो आप यहां पर सॉल्व कर ही सकते हैं। साथ ही advanced questions भी इसके द्वारा आसानी से सॉल्व किया जा सकते हैं।

अगर बात करें कि कौन-कौन से टॉपिक आप यहां से कर कर सकते हैं। Addition, substraction, multiplication, division, algebra, percentage, emi, intrest इत्यादि आप यहां से सॉल्व कर सकते हैं।

इस ऐप को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है। और 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

Math scanner ऐप के फीचर्स:


यहां पर आपको किसी भी क्वेश्चन की फोटो को snap कर उस maths क्वेश्चन का आंसर मिल जाता है। Maths की प्रॉब्लम के लिए इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

स्टेप बाय स्टेप सॉल्यूशन आपके यहां पर मिल जाते है। और मैथ्स की लाइव हेल्प भी आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं।

माइंड गेम की सुविधा आपके यहां पर दे दी जाती है, जिससे कि आप अपनी मैथ्स सब्जेक्ट्स क इंप्रूव कर सके।

Units के कन्वर्ट को आप यहां से अंजाम दे सकते हैं। और बेसिक कैलकुलेशन भी यहां से की जा सकती है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Math scanner

2. Doubnut: फोटो स्कैन करके आंसर बताने वाला ऐप्स

फोटो स्कैन करके आंसर बताने वाला ऐप्स से हर एक क्वेश्चन की फोटो क्लिक कर करें उस क्वेश्चन का आंसर प्राप्त

एक नहीं बल्कि ढेर सारी वजह से आपके लिए Doubnut बढ़िया एप्लीकेशन रहने वाला है। यहां पर आसानी से आप किसी भी क्वेश्चन की फोटो क्लिक कर सकते हैं। और फिर उसका आंसर आप प्राप्त कर सकते हैं।

आप यहां पर अपने school के क्वेश्चंस को सॉल्व करने के लिए तो इस ऐप की हेल्प ले सकते हैं। साथ ही आपको advanced level के क्वेश्चन भी यहां पर सॉल्व करने को मिल जाते हैं। ये भी एक बेस्ट फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप्स में से एक है।

आपको NCERT solutions भी यहां पर प्रोवाइड हो जाते हैं। आप छठी क्लास से लेकर 12वीं क्लास के। NCERT सॉल्यूशन यहां पर प्राप्त करते हैं। और यह एक फ्री एप होने के साथ-साथ easy-to-use एप्लीकेशन भी है।

यहां पर आप आसानी से सीबीएसई की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही स्टेट बोर्ड की तैयारी भी आप यहां से कर सकते हैं। आपको IIT, JEE और neet के डाउट्स के लिए भी यहां पर वीडियो मिल जाती है।

बात करें इस ऐप की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Doubnut ऐप के फीचर्स:


आप यहां पर कोई भी क्वेश्चन आसानी से पूछ सकते हैं। और फिर आप एक क्लिक के साथ डाउट पूछ सॉल्व कर सकते हैं।

वीडियो सॉल्यूशन भी आपके यहां पर मिल जाता है। और IIT, JEE और नीट के कोर्स के लिए भी इस ऐप की आपको हेल्प मिल जाती है।

एनसीआरटी सॉल्यूशंस आप यहां पर फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। जो कि आप क्लास छठी से लेकर क्लास 12वीं तक प्राप्त करेंगे।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Doubnut

ये भी पढ़ें –

> गाने में फोटो जोड़ने वाला एप्स

> लड़कियों से वीडियो कॉल बात करने वाला ऐप्स

3. Camera Math: Photo Scan करके Answer बताने वाला App

गणित के क्वेश्चन को स्कैन करके  सॉल्व करने के लिए Camera math है एक बेहतरीन ऐप

Camera math भी एक फोटो खींचकर आंसर प्राप्त करने वाला ऐप है। लेकिन मैथ्स के क्वेश्चन ही आप इस ऐप के द्वारा सॉल्व कर पाएंगे।

यहां पर आप मैथ्स के हर एक टॉपिक, चाहे वह अलजेब्रा हो, चाहे वह अर्थमैटिक का टॉपिक हो, या चाहे अलजेब्रा, कैलकुलस, त्रिकोणमिति, स्टैटिसटिक्स इत्यादि के टॉपिक हो, सभी टॉपिक आप यहां से क्लियर कर सकते हैं।

एक सिंपल एप होने के साथ-साथ efficient tool भी आपके लिए यह है। जहां पर आप सिर्फ एक फोटो क्लिक कर उसे क्वेश्चन का आंसर प्राप्त कर सकते हैं।

खास बात आपको यहां पर यह देखने को मिलती है कि, आपको क्वेश्चन का आंसर प्राप्त करते वक्त किसी भी प्रकार का ads नहीं देखने को मिलता है। साथ ही स्टेप बाय स्टेप सॉल्यूशन आपके यहां पर मिल जाते हैं।

यह ऐप आपके हर एक क्वेश्चन को आसानी से पहचान भी लेता है। और scientific calculator का इस्तेमाल भी आप यहां पर कर सकते हैं। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Camera math app के फीचर्स:


सिर्फ एक फोटो क्लिक कर यहां पर आप अपने गणित के क्वेश्चन को सॉल्व कर सकते है। तथा एक से ज्यादा methods से आपके क्वेश्चन को सॉल्व कर सकते हैं।

स्टेप बाय स्टेप सॉल्यूशन आपके यहां पर हर एक क्वेश्चन का भी ले जाता है।

मैनुअल एडिटिंग की सुविधा भी आपके यहां पर मिल जाती है, जहां पर क्वेश्चन को enter आप question को एडिट भी कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Camera math

4. Pic Answer: फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप्स

Pic answer फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप्स. ke AI dwara Apne questions ki photo click kar answer prapt Karen

Pic answer एक बहुत आसान ऐप के रूप में आपको मिल जाता है, जहां पर आप क्वेश्चन की फोटो क्लिक कर आंसर प्राप्त कर सकते हैं।

यहां आपको सबसे पहले किसी भी क्वेश्चन की फोटो क्लिक कर लेनी होती है। यह करने के बाद इस क्वेश्चन का AI आपको उत्तर देता है। ये भी एक बेस्ट फोटो खींचकर उत्तर देने वाला ऐप में से एक है।

यहां पर आप अपने मैथ्स के प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। साथ ही क्विज के क्वेश्चंस को भी आप यहां से आसानी से सॉल्व कर सकते हैं। आप को होमवर्क को सॉल्व करने के लिए इस ऐप की हेल्प मिल जाती है।

Accurate answer आपको यहां पर मिलते हैं। साथ ही जो भी क्वेश्चन की आप फोटो क्लिक करने जाते हैं, उस क्वेश्चन के लिए reliable answers आपको मिल जाते हैं।

यहां से आप अपने एजुकेशन को भी boost कर सकते हैं। और easy-to-use एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी भी क्वेरी को यहां पर पूछ सकते हैं। 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Pic answer ऐप के Features:


यहां पर आपको अपने मैथ्स या फिर क्विज के क्वेश्चन के फोटो को कैप्चर करना होता है और आप आंसर प्राप्त कर सकते हैं|

किसी भी क्वेश्चन का आंसर प्राप्त करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Maths के क्वेश्चन का आप यहां पर कुछ ही सेकंड्स में answer प्राप्त करते हैं। और यह GPT टेक्नोलॉजी पर बेस्ड एक एप्लीकेशन है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Pic answer

5. ScanSolve: Photo Khichkar Answer Batane Wala App

Question ki photo click kar accurate answer prapt karne ke liye ScanSolve Photo Khichkar Answer Batane Wala App

ScanSolve जैसी बेहतरीन एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। आपको अगर जरूरत है कि, आप accurate answer प्राप्त करें, तब यह ऐप आपके लिए मददगार एप्लीकेशन हो सकती है।

यहां पर आप क्वेश्चन की फोटो को क्लिक कर कुछ ही सेकंड्स में आंसर प्राप्त कर सकते हैं। और instant answer प्राप्त करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते है।

आप किसी भी क्वेश्चन की फोटो क्लिक कर अपना आंसर यहां पर प्राप्त करते हैं। और किसी भी क्वेश्चन का आपके यहां पर डिटेल में explanation दी जाती है, जिससे कि आप आसानी से क्वेश्चन को समझ पाए।

इस ऐप में cutting edge AI technology का भी फीचर आपको मिल जाता है, जिससे कि आप एक ही बार में अपने क्वेश्चंस को सॉल्व कर सके। और tricky puzzle के अलावा आपके यहां पर tough quiz भी सॉल्व करने को मिल जाते हैं।

बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

ScanSolve ऐप के Features:


यहां पर आपको किसी भी क्वेश्चन की फोटो क्लिक करनी होती है। और आप फिर उसे सॉल्व कर सकते हैं।

आपके यहां पर हर एक क्वेश्चन का आंसर जल्दी ही मिल जाता है। और आसानी से पढ़ने के लिए आपको यहां पर डिटेल में आंसर मिल जाता है।

इस ऐप के द्वारा जब आप अपना क्वेश्चन सॉल्व करते हैं, तो फिर आपको फिर कभी उस क्वेश्चन का डाउट नहीं होता है।

इस ऐप को करें डाउनलोड: ScanSolve

6. PhotoSolve: फोटो खींचकर आंसर निकाले

PhotoSolve app ke dwara apna samay bachaye aur prapt Karen Apne question ka answer

क्वेश्चन की फोटो क्लिक कर बहुत ही जल्दी आंसर प्राप्त करने के लिए PhotoSolve ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इस ऐप के द्वारा आप अपना समय भी बचा सकते हैं।

एक ultimate mobile application के रूप में आपको यह मिल जाता है, जहां पर आप अपने प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। एक secure और safe एप्लीकेशन के रूप में भी आपको यह मिल जाती है।

यह हर एक स्टूडेंट के लिए परफेक्ट एप्लीकेशन है। यह स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट के लिए भी हेल्पफुल एप्लीकेशन है। कॉलेज में पढ़ने वालों के लिए भी यह एक अच्छी एप्लीकेशन है, जहां से वह अपने क्वेश्चन को सॉल्व कर सकते हैं।

इस तरह से difficult question को सॉल्व करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

PhotoSolve App के Features:


यहां पर आपको क्वेश्चन को सॉल्व करना होता है। और आप फिर आंसर बहुत ही जल्दी प्राप्त कर लेते हैं।

कुछ ही सेकंड में आपके यहां पर किसी भी क्वेश्चन को सॉल्व करने को मिल जाता है। और explanation के साथ आपके यहां पर बताया जाता है।

Helpful sources भी आपको यहां पर मिल जाते हैं, जिससे कि आप अपने क्वेश्चन को आसानी से सॉल्व कर सके।

इस ऐप को करें डाउनलोड: PhotoSolve

7. Homework Help: फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप्स

Homework ke sabhi questions ko solve Karen Homework help app se aur bane genius

Homework help app ऐप के द्वारा आप अपने क्वेश्चन की फोटो क्लिक कर होमवर्क सॉल्व कर सकते हैं।

हर एक सब्जेक्ट, चाहे वह maths हो, science हो, फिजिक्स हो, केमिस्ट्री हो, बायोलॉजी हो, इंग्लिश हो, सभी के टॉपिक आपके यहां पर कवर करने को मिल जाते हैं।

अपने किसी भी डाउट को आप यहां पर स्कैन कर सकते हैं और फिर आंसर आप प्राप्त कर पाएंगे। इस ऐप की खास बात यह है कि, आप जब चाहे इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दूसरे शब्दों में कहा जाए, तो 24*7 इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। NCERT solutions के लिए भी आपको यह इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर क्लास 9 से लेकर क्लास 12वीं तक के एनसीआरटी सॉल्यूशंस आपको मिल जाते हैं।

Difficult problem को शॉर्टकट के साथ आपके यहां पर बताया जाता है। तथा study tips भी बच्चों को यहां पर दी जाती है।

Complex topics को कैसे याद किया जाता है, यह भी यहां पर बताया जाता है। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Homework help app ऐप के फीचर्स:


यहां पर आप कभी भी और किसी भी समय अपने डाउट्स को पूछ सकते हैं। आपको अपने डाउट को यहां पर फोटो के साथ पूछने मिल जाता है।

Detailed solution आपको यहां पर हर एक क्वेश्चन का मिल जाता है। और हर एक concept को आप यहां पर बहुत ही जल्दी revise कर सकते हैं।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Homework help app

फोटो खींचकर आंसर कैसे निकाले? इस तरह से भी कर सकते हैं क्वेश्चन को सॉल्व


आपको फोटो के द्वारा क्वेश्चन सॉल्व करने का एक और तरीका मिल जाता है। वह तरीका है गूगल के द्वारा। जी हां, आपको पता होगा कि, आप गूगल के द्वारा हर चीज सर्च कर सकते हैं, तो गूगल लेंस का ऑप्शन आपके वहां पर मिल जाता है।

जब गूगल लेंस पर आप क्लिक करते हैं, आप वहां पर जो भी क्वेश्चन पूछ रहे हैं, उस क्वेश्चन की फोटो आप क्लिक कर सकते हैं, फिर आप आसानी से उसे क्वेश्चन का आंसर प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read –

> गरीब लड़कियों का नंबर चाहिए शादी के लिए

> लड़कियों से बात करना ऑनलाइन फ्री में

> यूट्यूब से गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स

> इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप

FAQ: फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप्स से जुड़े कुछ सवाल

किस ऐप से हम अपनी क्वेश्चन को स्कैन कर सकते हैं?

Doubnut एप की आप इसके लिए हेल्प ले सकते हैं, जहां पर आप किसी भी क्लास और किसी भी क्वेश्चन की फोटो क्लिक कर सकते हैं और क्वेश्चन को स्कैन कर सकते हैं।

कौन सा ऐप फोटो खींचकर क्वेश्चन का जवाब देता है?

यहां पर जितने भी कोई ऐप के बारे में आपको जानकारी दी गई है, सभी ऐप पर आप क्वेश्चन का फोटो क्लिक कर आंसर प्राप्त करते हैं।

फोटो खींचकर हम कैसे अपने प्रश्न का सकते हैं?

जब आप अपनी क्वेश्चन की फोटो क्लिक करते हैं, तो आपसे वहां पर यह पूछा जाता है कि, आप किस part का आंसर प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अनवांटेड पार्ट को हटाकर फोटो को crop करना होता है, फिर आप desired part का आंसर प्राप्त कर सकते हैं।

हम इन एप के द्वारा क्या सीख सकते हैं?

आप बहुत कुछ इन एप्स के द्वारा सीख सकते हैं। आप घर बैठे अपनी एजुकेशन को बूस्ट कर सकते हैं, साथ ही अपने होमवर्क और डाउट को क्लियर करने के लिए इसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

सलाह:


इस आर्टिकल में हमने आपको फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप्स के द्वारा आप आंसर प्राप्त कर सकते हैं, के बारे में बताया है। ऐसे में आपको भी अगर जरूरत है इन एप्स की, तो आप कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

और फिर घर बैठे फ्री में आप अपने किसी भी डाउट का आंसर प्राप्त कर पाएंगे। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।