स्टेटस बनाने वाला ऐप्स? HD में स्टेटस बनाओ और करो शेयर

5/5 - (2 votes)

Last Updated on 20 June 2024 by Abhishek Gupta

दोस्तों क्या आप स्टेटस बनाने वाला ऐप्स ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी तरह के Status Banane Wala Apps के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

आपने देखा होगा कि, जब कोई अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटोस के साथ वीडियो शेयर करता है, या short video शेयर करता है। 

ऐसे में आपके मन में भी जरूरी हो जिज्ञासा उठती होगी कि, हम भी स्टेटस बनाएं और स्टेटस पर हम खुद की फोटो इत्यादि लगाएं। अब आपको इसका सॉल्यूशन मिलने जा रहा है। जी हां, आज आपको इसी प्रकार की एप्लीकेशंस के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दी जाएगी।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढें –

> घर का नक्शा बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें

> Calendar ऐप्स

Status बनाने वाला ऐप डाउनलोड?

स्टेटस बनाने वाला ऐप्स

 दोस्तों वैसे तो स्टेटस बनाने वाला ऐप्स ढेर सारे हैं। लेकिन यहां पर हमने कुछ एप्लीकेशन जैसे बताए हैं, जहां से आप स्टेटस तैयार कर सकते हैं, यानी क्रिएट कर सकते हैं। 

इसके अलावा कुछ applications ऐसी होगी, जहां से आपको सिर्फ स्टेटस शेयर करने को ऑप्शन मिलेगा। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Lyrical.ly: स्टेटस बनाने वाला ऐप्स

यह स्टेटस बनाने वाला ऐप्स आपको आपके मनपसंद गाने के साथ वीडियो बनाने को देता है 

स्टेटस बनाने के लिए Lyrical.ly ऐप आपके लिए बनाया गया है। यह एक AI video maker है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर यूनिक और ब्यूटीफुल वीडियो आपके लिए तैयार करता है। 

इस एप्लीकेशन में आपको ढेर सारे थीम जैसे lyrics, birthday, love, friendship, anniversary इत्यादि मिल जाते हैं और अलग-अलग प्रकार के टेंपलेट्स का भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आपको इस एप्लीकेशन के द्वारा  music के साथ फोटो वीडियो एडिटिंग करने को मिल जाती है और यहां से हैप्पी बर्थडे के अलावा और भी occassions के लिए आप स्टेटस तैयार कर सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन में आपको beat तथा unique effects भी वीडियो में इस्तेमाल कर देखो मिल जाता है और 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Lyrical.ly ऐप के फीचर्स: 

ढेर सारे templates के साथ आपको यहां पर वीडियो तैयार करने को मिल जाती है और हर एक फेस्टिवल के लिए आप यहां से वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। 

Latest technology के AI filters का आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाता है और पिक्चर्स भी आप यहां से एडिट कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Lyrical.ly

2. mAst: Status Banane Wala app

लिरिकल वीडियो बनाने के लिए यह स्टेटस बनाने वाला ऐप्स है हेल्पफुल 

mAst एप्लीकेशन का नाम आपने शायद कभी सुना हो। यह भी आपको स्टेटस बनाने की सुविधा देता है। यहां से आप वीडियो एडिट कर सकते हैं और lyrical status आपको यहां पर तैयार करने को मिल जाता है। 

आसानी से आप यहां पर फोटोस के अलावा क्लिप भी एडिट कर सकते हैं और यह सभी भारतीय local language में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है। 

लिरिकल वीडियो स्टेटस, फेस्टिवल वीडियो स्टेटस, एनिवर्सरी विडियो स्टेटस, हैप्पी बर्थडे वीडियो स्टेटस आदि तैयार करने के लिए यहां पर आपको यह इस्तेमाल करने को मिल जाएगा

ढेर सारे थीम्स जैसे lyrics, beats, sunset, Family, लव, फ्रेंडशिप इत्यादि तरह के themes आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही डायनेमिक बीट इफेक्ट्स के साथ आपको यहां पर वीडियो तैयार करने को मिल जाएगा। 

इस प्रकार से 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन के द्वारा आपको अलग-अलग इफेक्ट्स के साथ स्टेटस तैयार करने को मिल जाता है। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

mAst ऐप के फीचर्स:

इस एप्लीकेशन में आपको एक ही क्लिक के साथ वीडियो क्रिएट करने को मिल जाती है और popular music status आपको यहां पर तैयार करने को मिल जाते हैं। 

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आपको यहां पर वीडियो तैयार करने को मिलती है और trending status आप यहां से क्रिएट कर पाते हैं।

Picture Templates का भी आपको यहां पर use करने को मिल जाएगा और अलग-अलग थीम्स के साथ आपको यहां पर वीडियो तैयार कर शेयर करने को मिल जाएगी। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: mAst

> ऑडियो वीडियो गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स

> सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है

3. Josh: वीडियो स्टेटस ऐप डाउनलोड

अलग-अलग प्रकार के स्टेटस आपको यहां पर देखने को मिलते हैं जिनको आप शेयर कर सकते हैं 

दोस्तों Josh ऐप भारत का सबसे बड़ा short video app है। यहां पर आपको ढेर सारी शार्ट वीडियो देखने को मिल जाती है, जैसे कॉमेडी, डांस,ट्रैवल, एंटरटेनमेंट इत्यादि। 

आप यहां पर शॉर्ट वीडियो को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं और बात करें कि, किस प्रकार से आप यहां पर स्टेटस तैयार कर सकते हैं, तो आपको यहां पर खुद की शॉर्ट वीडियो तैयार करने को मिलती है। 

इसमें आप म्यूजिक, इफेक्ट्स, फिल्टर इत्यादि अप्लाई कर सकते हैं और ऐसा कर उस वीडियो को आप शेयर कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको 12 भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल करने को मिल जाता है।

खास बात इस एप्लीकेशन की यह है कि, जब आप यहां से अपनी खुद की वीडियो बनाते हैं, तो आप पॉपुलर भी यहां से हो सकते हैं। 

बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Josh ऐप के फीचर्स: 

Trending vides status आपको यहां पर देखने को मिलते हैं, जिनको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन में जब आप शॉर्ट वीडियो देखते हैं, तो आपका डाटा बहुत कम खत्म होता है और high quality की वीडियो आपको यहां पर तैयार करने को मिलती है। 

आपको इस एप्लीकेशन में न्यूज़ भी प्राप्त हो जाती है और व्हाट्सएप स्टेटस के लिए यह एक अच्छा एप्लीकेशन आपको मिल जाता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Josh

4. Sharechat: स्टेटस बनाने वाला ऐप्स

इस स्टेटस बनाने वाला ऐप्स में आपको स्टेटस देखने को मिलेंगे जो आप शेयर कर सकते हैं 

Sharechat भी पॉपुलर एप्लीकेशंस में से एक है। दोस्तों आपको यहां पर स्टेटस तैयार करने को तो नहीं मिलता है। लेकिन आपको ढेर सारी शार्ट वीडियो यहां पर देखने को मिल जाती है, उन वीडियो को आपको अपने स्टेटस में ऐड करने को मिल जाता है। 

Trending Videos आप यहां पर देख सकते हैं और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी आप अधिक से अधिक भाषाओं में कर पाते हैं। यहां पर chatroom भी आपको ज्वाइन करने को मिलता है।

इसमें ढेर सारे टैलेंटेड लोग interactive session होस्ट करते हैं, तो आप उन्हें ज्वाइन कर सकते हैं। अपना क्वेश्चन आप वहां पूछ सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको funny clips देखने को मिल जाती है। 

इस प्रकार से इस स्टेटस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Sharechat ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन में आपको ढेर सारी शार्ट वीडियो देखने को मिलती है, जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं और चैट रूम भी आपको यहां पर ज्वाइन करने को मिल जाता है। 

गेम खेलने के लिए भी इस एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते तथा फोटो एडिटिंग भी एप्लीकेशन के द्वारा की जा सकती है। 

आप यहां से खुद को वायरल भी कर सकते हैं। इसके अलावा स्टेटस भी आप यहां से शेयर कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Sharechat

5. Vidma: स्टेटस ऐप डाउनलोड

Free mein yahan per aapko photos ke sath status taiyar karne ko milega 

आपको Vidma स्टेटस बनाने वाला ऐप्स एक वीडियो एडिटिंग एप के रूप में मिलता है, जहां पर आप शॉर्ट वीडियो तैयार कर सकते हैं। फ्री में आपको यहां पर वीडियो तथा फोटो एडिट करने को मिल जाती है। सॉन्ग के साथ आप यह सब कुछ कर पाते हैं। 

वीडियो में से ऑडियो यहां परआपको extract करने को मिल जाती है। इसके अतिरिक्त voice effect ऐड करने के साथ-साथ voiceover ऑडियो भी अपनी वीडियो में आप ऐड कर सकते हैं। 

ढेर सारे ट्रेडिंग फिल्टर और इफेक्ट्स आपको यहां पर अपनी वीडियो को शानदार बनाने के लिए मिल जाते हैं और आप अपनी वीडियो में saturation, temperature, exposures, brightness, contrast इत्यादि एडजस्ट कर सकते हैं। 

 यह ऐप आपको वीडियो में transition भी ऐड करने को मिल जाता है और खास बात इस एप्लीकेशन की यह है कि, जब आप यहां पर वीडियो तैयार करते हैं, तो आप उसे ड्राफ्ट में सेव कर सकते हैं और फिर अगली बार आप उसे फिर एडिट कर सकते हैं। 

इस प्रकार से आप इस एप्लीकेशन के द्वारा शॉर्ट वीडियो तैयार कर सकते हैं और स्टेटस का background भी यहां पर चेंज करने को मिल जाएगा। 

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Vidma ऐप के फीचर्स: 

यह एक pro video maker ऐप है और इसमें आप स्टेटस तैयार कर सकते हैं। 

आप 70 से अधिक वीडियो इफैक्ट्स आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं और वीडियो का overlay भी आप यहां पर कर सकते हैं। 

500 से अधिक popular music अपनी वीडियो में आप ऐड कर सकते हैं और transition भी आप चाहे तो यहां पर अपनी वीडियो में ऐड कर पाएंगे। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Vidma

6. Beely lyrics video and slideshow : स्टेटस बनाने वाला ऐप्स

Status banane ke alava slide show bhi aap yahan se taiyar kar sakte hain 

यहां से आप स्टेटस तैयार कर सकते हैं और स्टेटस में आपको यहां पर लिरिक्स भी ऐड करने को मिल जाती है। आपको यहां पर lyrical video status ब्लैक बैकग्राउंड के साथ तैयार करने को मिल जाता है। 

फोटो के साथ आपको यहां पर slideshow तैयार करने को मिल जाता है। Particle effect आप अपनी वीडियो को यहां पर ऐड कर सकते हैं। 

50 से अधिक lyrics transition style भी आपको वीडियो में ऐड करने को मिल जाती है और जो भी स्टेटस आप व्हाट्सएप में देखते हैं, उस स्टेटस को आप यहां पर save भी कर सकते हैं। 

Particle video status maker के रूप में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यहां पर सबसे पहले किसी भी सॉन्ग को सेलेक्ट कर लेना होता है और फिर lyrics animation आपको सेलेक्ट करना होता है।

यह करने के बाद फिर लिरिकल वीडियो स्टेटस आप save कर सकते है। इस प्रकार से आप यहां पर स्टेटस तैयार कर पाएंगे। 

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Beely lyrics video and slideshow ऐप के फीचर्स: 

लिरिक्स के साथ आपको यहां पर शॉर्ट वीडियो तैयार करने को मिल जाती है और ब्लैक बैकग्राउंड के साथ आपको यहां पर lyrical video तैयार करने को मिलेगी। 

100 से अधिक लिरिक्स एनिमेशन आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं और realistic videos आप यहां पर तैयार कर पाते हैं। 

Particle effects भी आपको यहां पर वीडियो में ऐड करने को मिल जाएगा और सॉन्ग आप यहां पर अपनी गैलरी से वीडियो के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Beely lyrics video and slideshow

7. Mojo: वीडियो स्टेटस ऐप

अलग-अलग templates ke sath is application mein aap status banaa sakte hai

यह भी एक अच्छा एप्लीकेशन है, जहां पर आपको animated templates के साथ social content यानी स्टेटस तैयार करने को मिल जाता है और सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए आपको यहां पर टेंपलेट्स मिल जाते हैं। 

आप Insta reel, story इत्यादि तैयार कर सकते हैं और वीडियो एडिटिंग आपको यहां से करने को मिल जाती है। टेक्स्ट भी आपको यहां पर वीडियो में ऐड करने को मिल जाते हैं, जो आप अलग-अलग स्टाइल्स के साथ ऐड कर पाएंगे। 

इसके साथ ही वीडियो में tune भी आप यहां पर ऐड कर सकते हैं। आपको जब आप वीडियो तैयार करते हैं, तो उस वीडियो में फोटो तथा वीडियो आप खुद की भी ऐड कर सकते हैं।

Animated stickers अपनी वीडियो में आपको ऐड करने को मिल जाते है। इस एप्लीकेशन के कुछ फीचर्स आपको फ्री में देखने को मिलते हैं।

इसके अलावा कुछ फीचर्स जैसे बैकग्राउंड रिमूवल इत्यादि आपको इस ऐप के pro version के साथ इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Mojo ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन में आपको स्टेटस तैयार करने को मिलता है और इंस्टाग्राम के लिए स्टोरी भी आप यहां से तैयार कर सकते हैं। 

600 से अधिक टेंपलेट्स आपको यहां पर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं और professional text effects आप अपनी वीडियो में यहां पर ऐड कर सकते हैं। 

यह सोशल मीडिया के लिए जो all-in-one वीडियो एडिटर एप है, जहां पर आप रॉयल्टी फ्री म्यूजिक tracks के साथ वीडियो एडिट कर पाते हैं। 

 इस ऐप को करें डाउनलोड: Mojo

8. Instory: फोटो बनाने वाला स्टेटस

Status create karne ke alava Instagram ke liye story bhi aap yahan se banaa sakte hain

इस एप्लीकेशन के द्वारा भी आप स्टेटस वीडियो तैयार कर सकते हैं। आपको यहां पर जो भी template के साथ आप स्टेटस तैयार करना चाहते हैं, वह आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाता है। 

इंस्टाग्राम के लिए स्टोरी आपको यहां पर तैयार करने को मिल जाती है, जिसमें आप अलग-अलग कैटिगरीज के लिए वीडियो तैयार कर सकते हैं। इसे आप एक video story maker एप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यहां से आसानी से with music या without music वीडियो तैयार की जा सकती है और high quality में इंस्टा स्टोरी आपको यहां पर तैयार करने को मिलती है, जिससे कि आपके फॉलोवर्स बढ़ें। 

स्टेटस वीडियो भी आप यहां पर high quality में तैयार कर पाएगी, जिसमें आप खुद का म्यूजिक ऐड कर सकेंगे। बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Instory ऐप के फीचर्स: 

Story तथा reels इस एप्लीकेशन के द्वारा बनाई जा सकती है, जिसमें आपको 400 से अधिक animated templates सेलेक्ट करने को मिल जाते हैं। 

अलग-अलग कैटिगरीज में आपको यहां पर वीडियो तैयार करने को मिल जाती है। 

अपनी फोटोस के साथ आपको यहां पर वीडियो एडिट करने को मिल जाती है, साथ ही वीडियो में टेक्स्ट भी आप इस एप्लीकेशन के द्वारा ऐड कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Instory

Also Read-

> Instagram ki story download karne wala app free

> Mb dekhne wala apps download 

> चेहरा बदलने वाला ऐप्स डाउनलोड करे    

> इंग्लिश सीखने वाला Apps Download 

FAQ: स्टेटस बनाने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

‌स्टेटस बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

स्टेटस बनाने के लिए यहां पर जितनी भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी गई है, सभी एप्लीकेशंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

किस एप्लीकेशन के द्वारा में व्हाट्सएप स्टेटस तैयार कर सकता हूं?

व्हाट्सएप स्टेटस तैयार भी आप सभी एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं और आप बिना स्टेटस बनाए भी व्हाट्सएप पर स्टेटस शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आप sharechat, Josh इत्यादि एप्लीकेशन की हेल्प ले सकते हैं।

मोबाइल से स्टेटस कैसे बनाएं?

मोबाइल से स्टेटस तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा और वहां पर आपको templates को सेलेक्ट करना होता है और फिर आप चाहे तो अपनी फोटो भी वहां पर ऐड कर सकते हैं तथा फिर म्यूजिक ऐड कर आप स्टेटस तैयार कर पाएंगे।

क्या हम स्टेटस में मनपसंद सॉन्ग भी ऐड कर सकते हैं?

जी हां, आप स्टेटस तैयार करते वक्त जो भी आपका फेवरेट सॉन्ग है, उस सॉन्ग को आप अपने वीडियो में ऐड कर सकते हैं।

हम फ्री में कैसे स्टेटस बना सकते है?

फ्री में स्टेटस बनाने के लिए आपको यहां पर सभी फ्री एप्लीकेशंस के बारे में ही जानकारी दी गई है, जहां पर कुछ ही एप्लीकेशंस में आपको लिमिटेड फीचर्स फ्री में मिलते हैं। लेकिन आप फ्री में ही एक अच्छी स्टेटस वीडियो तैयार कर पाएंगे।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको स्टेटस बनाने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिनका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं और फ्री में आप फिर व्हाट्सएप स्टेटस तैयार कर व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं। 

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।