Last Updated on 20 June 2024 by Abhishek Gupta
क्या आप करेंट अफेयर्स ऐप्स ढूंढ रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार की एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी दी जायेगी।
अक्सर जो लोग कंपटीशन की तैयारी करते हैं, उनमें से कुछ लोग तो कोचिंग चले जाते हैं क्योंकि करंट अफेयर्स की जरूरत कंपटीशन की तैयारी के लिए पड़ती है।
लेकिन सभी लोग कोचिंग सेंटर नहीं जा पाते हैं। ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि, घर बैठे आप अब करंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं और कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर पाएंगे, तो आपको हैरान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि इस आर्टिकल में आपको आज यही बताया जाएगा।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढें –
> घर का नक्शा बनाने वाला ऐप कौन सा है
> 8 बेस्ट स्टेटस बनाने वाले Apps
Current affairs पढ़ने वाला ऐप्स?
आप कंपटीशन की तैयारी करते हैं, तब बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल आज ये आपके लिए रहने वाला है। यहां पर हम कोशिश करेंगे कि, सबसे बेस्ट करेंट अफेयर्स ऐप्स के बारे में आपको जानकारी दी जाए। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Current affairs daily latest: Current Affairs 2024 gk app
Current affairs daily latest एक बढ़िया करंट अफेयर्स एप आपके लिए रहने वाला है, जहां पर आपको एक अच्छा user experience देखने को मिलता है। आपको यहां पर न्यूज़ भी पढ़ने को मिल जाती है।
हर दिन आप यहां daily current affairs की क्विज में पार्टिसिपेट करने को मिल जाता है। इसके अतिरिक्त revise करने के लिए भी यह एक बढ़िया ऐप है, जहां पर आपको weekly तथा monthly quiz के साथ रिवाइज करने को मिल जाती है।
जो भी आप content यहां पर लोड करते हैं, उस कंटेंट को आप ऑफलाइन भी पढ़ पाते हैं और important articles को आपको यहां पर सेव करने को मिल जाता है।
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने exam की preperation को बूस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही हिंदी लैंग्वेज में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इंग्लिश में भी इसका आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।
यह बिल्कुल फ्री ऐप है, जहां पर आपको नोटिफिकेशंस को भी इनेबल करने को मिल जाता है। यहां से आप बैंकिंग, गवर्नमेंट एग्जाम्स, सिविल सर्विसेज जैसे अन्य एग्जाम्स की तैयारी कर सकते हैं।
50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Current affairs daily latest ऐप के फीचर्स:
यह testbook.com का एक करंट अफेयर्स एप है, जहां पर आप अपने नॉलेज को daily क्विज के साथ टेस्ट कर सकते हैं।
इंपॉर्टेंट न्यूज़ और क्वेश्चंस भी आपको यहां पर सेव करने को मिल जाते हैं और यह हिंदी और इंग्लिश, दोनों भाषाओं में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Current affairs daily latest
2. Speedy current affairs 2024: करेंट अफेयर्स ऐप्स
Speedy current affairs 2024 एप्लीकेशन के द्वारा भी आप डेली करंट अफेयर्स प्राप्त करते हैं। जो भी important facts होते हैं, वह भी आपके यहां पर रोज देखने को मिल जाते हैं।
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप high quality में GK current affairs को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर आप उसे कभी भी और किसी भी टाइम पढ़ सकते हैं।
हर एक टॉपिक आप यहां पर पढ़ सकते हैं, जिसमें आप भारतीय बैंक, सरकारी योजनाएं, खेल, महत्वपूर्ण दिवस इत्यादि पढ़ पाते हैं। यहां पर आपको वीकली करंट अफेयर्स के अलावा मंथली करंट अफेयर्स भी प्रोवाइड कर दिए जाते हैं।
इसको आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और SSC, बैंक, रेलवे, स्टेट एग्जाम्स इत्यादि की तैयारी करने के लिए यह ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।
5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Speedy current affairs 2024 ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको मंथली और वीकली करंट अफेयर्स प्रोवाइड किए जाते हैं तथा GK पढ़ने के लिए भी इसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्विज का section भी आपको यहां पर देखने को मिल जाता है और आप यहां पर कंटेंट को ऑफलाइन पढ़ने के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Speedy current affairs 2024
ये भी पढ़ें –
> BEST बुखार चेक करने वाला APPS Download करे
> पैन कार्ड बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें
3. Current affairs & GK for UPSC: Best current affairs app for UPSC
यह करेंट अफेयर्स ऐप्स भी आपको डेली करंट अफेयर्स प्रोवाइड करता है। जैसा कि इस एप्लीकेशन के नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे। इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको UPSC के लिए प्रिपरेशन करने को मिल जाती है।
UPSC IAS exam के लिए आपको यहां पर फ्री में editorial प्राप्त हो जाता है। इसके अलावा NCERT नोट्स के लिए भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दूसरे स्टेट के PCS exam के लिए भी आपको यहां पर नोट्स प्रोवाइड कर दिए जाते हैं और किसी कंटेंट को अगर आप बाद में पढ़ाना चाह रहे हैं, तो उस कंटेंट को bookmarks में आप save कर सकते हैं।
यहां पर आपको हर एक टॉपिक को लेकर करंट अफेयर्स प्रोवाइड हो जाता है। यह आपके लिए All-in-one UPSC learning app हो सकता है।
यहां से आप previous exam questions, टारगेट क्वेश्चंस, पीडीएफ कोर्स, एक्जाम अपडेट्स इत्यादि यहां पर पढ़ सकते हैं। बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Current affairs & GK for UPSC ऐप के फीचर्स:
एग्जाम के लिए जिस भी कंटेंट की आपको जरूरत है, उस कंटेंट के लिए यह ऐप आपके लिए फायदेमंद हो जाते हैं।
आपको यहां पर क्वेश्चंस को चेक करने को मिल जाता है और यह one-stop solution एप्लीकेशन आपके लिए हो सकता है।
कठिन से कठिन कंटेंट आप यहां पर कुछ ही समय में समझ पाने में सफल होते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Current affairs & GK for UPSC
4. GK and current affairs 2024: Current Affairs app free
GK and current affairs 2024 एप्लीकेशन आपको daily current affairs प्रोवाइड करता है तथा GK अपडेट्स भी आप यहां पर प्राप्त करते हैं।
इसके अलावा जो भी करंट अफेयर्स आप यहां पर पढ़ते हैं, उसके लिए आपको यहां पर डेली, वीकली, मंथली क्विज में पार्टिसिपेट करने को मिल जाता है।
इसका मतलब आप यहां पर revise कर पाते हैं। जीके क्विज में भी आपको यहां पर पार्टिसिपेट करने को मिल जाता है। खास एप्लीकेशन आपके लिए इसलिए भी हो सकती है क्योंकि आपको यहां पर करंट अफेयर्स की वीडियो प्रोवाइड हो जाती है।
GK की वीडियो भी आप यहां पर देख सकते हैं। आप यहां पर जीके ऑफलाइन भी पढ़ सकते हैं, साथ ही हर एक राज्य की जीके आप यहां पर पढ़ सकते हैं।
इस प्रकार से इस एप्लीकेशन के द्वारा आप बैंक, यूपीएससी, आईएएस, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विसेज, एमबीए जैसे एग्जाम्स की तैयारी कर सकते हैं। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
GK and current affairs 2024 ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको अलग-अलग टॉपिक देखने को मिल जाते हैं, जिन टॉपिक पर आप GK तथा करंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं।
Smart तरीके से आपको यहां पर general awareness याद करने को मिलती है और डेली करंट अफेयर्स के साथ आप यहां पर अपडेट रहते हैं।
आपको यहां पर quiz और जीके के लिए क्विज में भी पार्टिसिपेट करने को मिल जाता है और आप revise कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: GK and current affairs
5. Guidely: करेंट अफेयर्स ऐप्स
एग्जाम की तैयारी करने के लिए Guidely एप्लीकेशन का आप बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं और करंट अफेयर्स के लिए भी यह एक अच्छी एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाली है। आपको यहां पर mock test प्रोवाइड हो जाते हैं।
इसके अलावा online video class भी आप यहां पर ज्वाइन कर सकते हैं। इसके लिए जो भी आपको यहां पर study material दिया जाता है, वह bilingual लैंग्वेज में आपको दिया जाता है।
कहने का मतलब यह है कि, हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आप यहां पर कंटेंट को पढ़ पाते हैं। लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न के अनुसार यहां पर सभी मॉक टेस्ट और कोर्स डिजाइन किए जाते हैं।
जो भी आपके strong areas है, या वीक एरियाज है, वह आप इस एप्लीकेशन के द्वारा सॉल्व कर सकते हैं। सभी मॉक टेस्ट क्वेश्चंस के लिए सॉल्यूशन भी आपको यहां पर प्रोवाइड कर दिया जाता है।
जो भी यहां पर ऑनलाइन क्लास होती है, उसकी भी पीडीएफ आपको यहां पर प्राप्त हो जाती है तथा सभी banking examination के लिए pdf कोर्स आपको यहां पर प्रोवाइड कर दिया जाता है।
5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको हर दिन pdf और क्विज प्रेक्टिस करने को मिल जाएगी। बता दें कि, प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Guidely ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको mock test सॉल्व करने को मिल जाता है और इसके बाद आप अपना रिजल्ट भी यहां पर देख सकते हैं।
फ्री में पीडीएफ भी आपको यहां पर हर एक कंटेंट की प्रोवाइड हो जाती है और पीडीएफ कोर्स भी यहां पर अवेलेबल है।
वीडियो कोर्स आप यहां पर ज्वाइन कर सकते हैं, साथ ही यह फ्री एप होने के साथ-साथ एक प्रीमियम ऐप भी है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Guidely
6. Govt Exam Preperation: Current Affairs 2024 in Hindi
जैसा कि Govt Exam Preperation App एप्लीकेशन के नाम से ही आप समझ सकते हैं। यह एप्लीकेशन गवर्नमेंट एग्जाम्स की तैयारी करने के लिए बनाया गया है।
यहां पर आप UPSC, IBPS, IAS, SSC, Bank exams की तैयारी की तैयारी कर सकते हैं। आपको यहां पर हर दिन MCQ question सॉल्व करने को मिल जाते हैं और करंट अफेयर्स के notes भी आप यहां पर प्रोवाइड कर दिए जाते हैं।
Monthly current affairs आपको यहां पर पीएफ के तौर पर मिलते हैं तथा हर एक टॉपिक की टेस्ट सीरीज भी आप यहां पर प्राप्त करते हैं। हर एक क्वेश्चंस का आपको यहां पर explanation के साथ आंसर देखने को मिल जाता है।
जो भी आप क्वेश्चन यहां पर क्विज देखते हैं, उस क्विज का रिजल्ट भी आप प्राप्त करते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप 500 से अधिक क्वेश्चंस हर एक मंथ में MCQ के प्रैक्टिस कर सकते हैं।
इसके लिए built-in flash card का आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाता है। यह आपको लर्निंग के दौरान memorize करने को मिल जाएगा।
आपको यहां पर हर एक एग्जाम का सिलेबस के बारे में भी पता लग जाएगा। बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Govt Exam Preperation App ऐप के फीचर्स:
UPSC exam preparation और बैंकिंग एक्जाम प्रिपरेशन के लिए आपको यहां पर प्रेक्टिस करने को मिल जाती है और हर दिन आपको यहां पर करंट अफेयर्स के नोट्स प्रोवाइड कर दिए जाते हैं।
Daily all India test series भी आप यहां पर प्रैक्टिस कर सकते हैं।
अपने weak points को आपको यहां पर analyse करने को मिल जाता है और real time के साथ आपको यहां पर अपनी रैंकिंग देखने को मिल जाती है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Govt Exam Preperation App
7. Daily current affairs and GK: करेंट अफेयर्स ऐप्स
एक study material में Daily current affairs and GK करंट अफेयर्स एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको करंट अफेयर्स क्विज और जीके क्विज खेलने को मिल जाती है।
आप यहां पर paytm Cashback मनी भी जीतने में सफल रहते हैं। आपको यहां पर previous year पेपर्स की पीडीएफ के अतिरिक्त exam pattern के साथ मॉक टेस्ट तैयारी करने के लिए प्रोवाइड कर दिए जाते हैं।
इसके साथ ही syllabus भी आप यहां पर हर एग्जाम का देख सकते हैं। क्वेश्चंस की short tricks और स्टडी नोट्स के अतिरिक्त video lectures इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको प्राप्त होते हैं।
खास एप्लीकेशन आपके लिए यह इसीलिए भी हो सकती है। क्योंकि vacancy notification आपको यहां पर प्रोवाइड कर दिए जाते हैं तथा सैंपल टेस्ट सीरीज के साथ आप यहां पर करंट अफेयर्स प्रैक्टिस कर सकते हैं।
यहां से आप IBPS, SBI, SSC, State exams, रेलवे एग्जाम्स की तैयारी कर सकते हैं और इसे आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में इस्तेमाल कर पाएंगे।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Daily current affairs and GK ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के एक ही tab में आपको सभी सब्जेक्ट के क्वेश्चन देखने को मिल जाते हैं और speed test की भी आपको यहां पर ढेर सारी रेंज देखने को मिल जाती है।
हर एक क्वेश्चन का आपको यहां पर डिटेल में explanation देखने को मिल जाता है और आपको किस एरिया में सुधार करने की आवश्यकता है, यह भी यहां पर पता लग जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Daily current affairs and GK
8. EduRev: Daily Current Affairs In Hindi
EduRev भी एक अच्छा करेंट अफेयर्स ऐप्सआपके लिए रह सकता है। एग्जाम की प्रिपरेशन करने के लिए इस एप्लीकेशन की आप हेल्प ले सकते हैं।
आपको यहां पर सभी प्रकार के entrance exams के लिए प्रिपेयर करने को मिल जाता है तथा आपको यहां पर video lectures के साथ भी याद करने मिल जाता है।
इसके साथ ही प्रैक्टिस क्वेश्चन और quiz क्वेश्चंस के साथ आप यहां पर खुद को टेस्ट भी कर सकते हैं। बता दें कि, 75000 से अधिक टेस्ट में आपको यहां पर खुद को टेस्ट करने को मिल जाता है।
इस एप्लीकेशन के द्वारा जब आप टेस्ट देते हैं, तो खुद की परफॉर्मेंस को आप यहां पर analyse कर सकते हैं तथा कहां पर आपको इंप्रूव करने की आवश्यकता है, वह आप देख सकते हैं।
फ्री में ही इस एक्जाम प्रिपरेशन ऐप का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
EduRev ऐप के फीचर्स:
यह आपके लिए entrance exams की प्रिपरेशन करने के लिए एक बेस्ट एप हो सकता है और यह स्कूल एग्जाम्स की प्रिपरेशन के लिए भी एक अच्छा ऐप है।
एंट्रेंस एग्जाम के लिए आपको यहां पर सभी प्रकार के कोर्स मिल जाते हैं और structured कोर्स भी आप यहां पर प्राप्त करते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: EduRev
Also Read –
> फोटो पर गाना सेट करना ऑनलाइन
> रिंगटोन सेट करने वाला ऐप्स डाउनलोड
> खतौनी निकालने वाला Apps Download करें
> लड़कियों से बात करने वाला एप
FAQ: करेंट अफेयर्स ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
यहां पर तो वैसे सभी ऐप्स बेस्ट एप्लीकेशन है। लेकिन यह आप पर डिपेंड करता है कि, किस एप्लीकेशन का आप बेहतर इस्तेमाल करते ही। अगर किसी एप्लीकेशन का आप अच्छे से इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए वह एक अच्छा ऐप हो सकता है।
जी हां, यहां पर बताए गए सभी एप्लीकेशंस करंट अफेयर्स एप्लीकेशन है, जहां पर आपको रोज करंट अफेयर्स पढ़ने को मिल जाएगा।
जी हां, कोई भी आप सरकारी नौकरी की तैयारी एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं। यहां पर आपको अलग-अलग टॉपिक में करंट अफेयर्स तैयार करने को मिलते हैं और जीके भी आप पढ़ पाते हैं।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको करेंट अफेयर्स ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं और घर बैठे आप यह कर पाएंगे।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आपको पसंद आया है, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी आप शेयर करें और इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।