यूट्यूब चैनल वेरीफाई कैसे करें? वेरीफाई कब होता है चैनल

Rate this post

Last Updated on 15 November 2024 by Abhishek Gupta

यूट्यूब चैनल वेरीफाई कैसे करें? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको YouTube Channel Verify Kaise Kare के बारे में बताया जाएगा।

अगर आपका यूट्यूब में चैनल है और आप चाहते हैं कि, आप उसे वेरीफाई करें, तो इसके लिए जरूरी होती है कि, आप क्राइटेरिया को फॉलो करें और फिर आप अकाउंट वेरीफाई करें। 

लेकिन इसके लिए प्रक्रिया बहुत कम ही लोगों को पता रहती है। ऐसे में आज विस्तार से इस बारे में आपको बताया जाएगा। लेकिन आर्टिकल को आप आखिरी तक पढ़े। 

ये पढ़ें –

> यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए

> YouTube वीडियो को वायरल कैसे बनाएं

Page Contents show

मोबाइल से यूट्यूब चैनल वेरीफाई कैसे करें?

यूट्यूब चैनल वेरीफाई कैसे करें

यहां पर हम बताएंगे कि, यूट्यूब वेरिफिकेशन क्या है, यह कितने प्रकार का होता है। साथ ही इसके लिए क्या eligibility रहती है। चलिए शुरू करते हैं।

यूट्यूब वेरिफिकेशन क्या है? 

सबसे पहले हम यूट्यूब वेरिफिकेशन के बारे में समझेंगे. इसका मतलब होता है कि, यूट्यूब द्वारा आपकी प्रोफाइल को रिव्यू किया गया है। 

इसके बाद कंफर्म कर दिया जाता है कि, अपना अकाउंट रिव्यू करने वाले आप ही हो। यानी आपका अकाउंट लेजिटीमेट है।

जब आपका प्रोफाइल यूट्यूब द्वारा अप्रूव कर दिया जाता है, यानी वेरीफाई कर दिया जाता है, तो फिर यूट्यूब के यूजर आपके अकाउंट को लेजिटीमेट देख सकते हैं।

यूट्यूब वेरिफिकेशन कितने प्रकार के होते हैं? 

वैसे तो आपको लग रहा होगा कि, यूट्यूब वेरिफिकेशन एक ही प्रक्रिया है लेकिन यहां पर दो प्रकार के यूट्यूब वेरिफिकेशन शामिल रहते हैं, जो नीचे बताए गए हैं।

1. अकाउंट वेरीफिकेशन 

इस प्रकार के वेरिफिकेशन को बहुत सिंपल कहा जाता है। क्योंकि यहां पर सिंपली आपको जब आप अकाउंट वेरीफाई करते हैं, तो आपको ओटीपी को वेरीफाई करवाता होता है। और इसमें फिर आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है।

2. चैनल वेरिफिकेशन 

इसे यूट्यूब वेरिफिकेशन badge भी कहा जाता है। इसके लिए जरूरी है कि, यूट्यूब में आपके एक लाख सब्सक्राइबर, या उससे अधिक सब्सक्राइबर हो। 

साथ ही अपने चैनल को वेरीफाई करने के लिए आपको वेरिफिकेशन फॉर्म की जरूरत होती है और फिर आपके चैनल को रिव्यू किया जाता है। 

अगर आप यूट्यूब के क्राइटेरिया को फॉलो कर रहे होंगे, तो आपके चैनल को वेरीफाई कर दिया जाता है और फिर verified badge आपको मिल जाता है, यानी कि फिर अपने व्यूवर्स के साथ आप इसकी हेल्प से एक भरोसा बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें –

> YouTube पार्टनर प्रोग्राम में कैसे शामिल हों और अपने वीडियो से पैसे कैसे कमाएँ

> इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक से प्राइवेट कैसे बनाएं

कौन अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकता है? 

बहुत लोगों के मन में यह सवाल आता है कि, यूट्यूब पर कौन वेरीफाइड होगा।

इसके लिए यूट्यूब द्वारा कुछ एलिजिबिलिटी criteria को सेट किया गया है, जो नीचे बताया गया है।

1. चैनल हो ऑथेंटिक 

बहुत लोगों के केस में अक्सर देखने को मिलता है कि, वह कभी अपनी उम्र गलत इंटर करते हैं, अपना नाम गलत इंटर करते हैं। ऐसे में उनका यूट्यूब अकाउंट वेरीफाई नहीं होता है।

लेकिन अगर आपको इसको वेरीफाई करना है, तो आपको जो आपकी आइडेंटिटी है, वही आपको यहां पर इंटर करनी होगी। 

यूट्यूब कहता है कि, आपका चैनल एक रियल ब्रांड, क्रिएटर इत्यादि को रिप्रेजेंट करता हो। इसके लिए बेसिकली चैनल की age ही देखी जाती है। 

2. प्रोफाइल हो पूरी 

अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए जरूरी है कि, आपके पास एक एक्टिव यूट्यूब चैनल हो, जहां पर आपका प्रोफाइल पूरी हो। 

वहां पर आपका डिस्क्रिप्शन हो, प्रोफाइल पिक्चर आपका यूट्यूब का हो और cover photo भी वहां पर देखने को मिलता हो ।

3. एक लाख सब्सक्राइबर कम से कम हो 

ऊपर आपको बताया गया यूट्यूब वेरीफाई के लिए आपके पास कम से कम 1 सब्सक्राइबर तो होने ही चाहिए। ऐसे में आपको अपने यूट्यूब पर सब्सक्राइबर को बढ़ाना होगा।

किस तरीके से हम अपने यूट्यूब अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं? 

चलिए जान लेते हैं, किस प्रकार से आपको अपने यूट्यूब अकाउंट को वेरीफाई करने को मिलता है यहां पर डेस्कटॉप और मोबाइल में आपको तरीके बताए जाएंगे। 

1. डेस्कटॉप में account को वेरीफाई कैसे करें?

अगर आप कंप्यूटर पीसी में अपने यूट्यूब अकाउंट को वेरीफाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को आप फॉलो करें।

सबसे पहले आपको यूट्यूब की वेबसाइट को डेस्कटॉप में ओपन करना होगा और वहां पर जाने के बाद सेटिंग्स ऑप्शन में आपको जाना है। यह आपको लेफ्ट साइड bar में देखने को मिल जाता है। 

अब आपको View Additional Features को सेलेक्ट करना होगा। यह आपके your channel के अंदर देखने को मिल जाएगा। 

जब आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं, तो आपको सभी फीचर्स की एक्सेस मिल जाती है। आप वहां पर कॉपीराइट के साथ-साथ कम्युनिटी गाइडलाइन स्टेटस को भी देख सकते हैं। 

इसी में आपको अपने यूट्यूब अकाउंट को वेरीफाई करने का भी एक ऑप्शन मिल जाएगा। इसके बाद एक हेडिंग आपको Status and Features की देखने को मिलती है। 

यह Additional Features लिंक में ही आपको देखने को मिलेगी। यहां पर जाने के बाद आपको अपने चैनल का नाम देखने को मिलेगा। 

अब वेरीफिकेशन प्रोसेस के लिए आपको अपने चैनल के नाम के नीचे दिए गए वेरीफाई बटन पर क्लिक करना होगा।

अब वेरिफिकेशन कोड आपको मिलेगा। इस कोड को आपको कंफर्म करना होगा इस कोड को इंटर करने के बाद सबमिट आप पर क्लिक कर सकते हैं। 

मोबाइल पर कैसे यूट्यूब account को वेरीफाई करें? 

अगर आप मोबाइल पर यूट्यूब चैनल को वेरीफाई करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको यूट्यूब ऐप को ओपन कर Go Live पर क्लिक करना होगा। 

अब यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि, आपका अकाउंट वेरीफाई नहीं है, तो ऐसे में आप लाइव नहीं जाएंगे। 

लाइव जाने से पहले आपको अपनी आइडेंटिटी को फोन नंबर के साथ वेरीफाई करना होता है। इस वेरिफिकेशन स्टेप के लिए आपको get started पर क्लिक करना होगा।

फिर वेरीफिकेशन प्रोसेस यहां पर स्टार्ट होती है। इसके लिए आपको कंट्री सेलेक्ट कर मोबाइल नंबर ऐड करना होता है और इसके बाद वेरिफिकेशन कोड एंटर कर कर अपने चैनल को वेरीफाई कर सकते हैं।

यूट्यूब चैनल वेरिफिकेशन कैसे करें? 

ऊपर आपको अकाउंट वेरीफिकेशन के बारे में बताया था, जो की बहुत easy है। अब जान लेते हैं कि, अपने चैनल को आप कैसे वेरीफाई कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए इसके स्टेप्स को आपको फॉलो करना होगा 

सबसे पहले तो आपको Channel Verification Application इसके लिए fill करनी होगी। लेकिन जरूरी है कि, आपके अकाउंट में एक लाख या उससे अधिक सब्सक्राइबर हो। 

अब आपको एप्लीकेशन को अपने चैनल के नाम और ID के साथ फिल आउट करना होता है। चैनल आईडी आप एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक के bottom पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं। 

जब एक बार आप अपनी एप्लीकेशन को कंप्लीट कर लेते हैं, तो सबमिट पर आप क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद यूट्यूब आपकी एप्लीकेशन को रिव्यू करता है और कुछ सप्ताह बाद आपको इसका फीडबैक मिल जाता है।

अगर जल्दी से चैनल वेरीफाई करना है, तो क्या करें? 

यूट्यूब चैनल वेरीफाई कैसे करें में बात आती है कि, अगर आपको बहुत जल्दी ही चैनल को वेरीफाई करना है, तो इसके लिए आप क्या कर सकते हैं। 

सबसे पहले तो जरूरी है कि, आपके अधिक से अधिक सब्सक्राइबर हो। आप यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस को फॉलो करते हो। 

साथ ही आपका चैनल का नाम भी अच्छा हो, प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो भी आपकी अच्छी हो और आपकी वीडियो के थंबनेल भी अच्छे होते हो। 

अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप अपने यूट्यूब चैनल को बहुत जल्दी वेरीफाई कर सकते हैं।

Also Read-

> किस तरीके से यूट्यूब कॉर्पोरेट क्लेम को हटा सकते हैं

> गूगल ऐप बनाने के लिए क्या करें

> कैसे बिना पासवर्ड के WiFi इंटरनेट से मोबाइल को कनेक्ट किया जा सकता है

> होगा तोगा ऐप डाउनलोड कैसे करें 

FAQ: यूट्यूब चैनल वेरीफाई कैसे करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

क्या शॉर्ट वीडियो वाला चैनल भी वेरीफाई हो जाएगा?

जी हां, अगर आपके 1 लाख तक सब्सक्राइबर है, तो आप कोई भी चैनल वेरीफाई कर सकते हैं।

एक लाख से कम सब्सक्राइबर होने पर चैनल वेरीफाई हो सकता है?

वैसे तो यह बहुत कम होता है। लेकिन कभी-कभी एक लाख सब्सक्राइबर से कम होने पर भी आपका यूट्यूब अकाउंट वेरीफाई कर दिया जाता है। लेकिन इसके चांस बहुत कम होते हैं।  

यूट्यूब चैनल वेरिफिकेशन को कैसे मेंटेन कर सकते हैं?

अगर आप चाहते हैं कि, आपका यूट्यूब अगर वेरीफाई हो गया है, तो इसे आप मेंटेन करें। सबसे पहले आपको यूट्यूब के टर्म्स ऑफ सर्विस को नहीं वायलेट करना होगा। साथ ही चैनल के यूआरएल को चेंज करने के अलावा आपको चैनल का नाम भी चेंज नहीं करना होगा।

सलाह 

यूट्यूब चैनल वेरीफाई कैसे करें के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताया गया, जिसमें आपको जानकारी दी गई कि, अगर आप अपने यूट्यूब अकाउंट को या चैनल को वेरीफाई करना चाहते हैं, तो कैसे यह कर सकते हैं। 

हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल से आपको हेल्प मिली है, तो हमारे साथ जुड़े रहे।