यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें? ये करो फिर कभी नहीं आयेगा

Rate this post

Last Updated on 13 October 2024 by Abhishek Gupta

यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें? आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको YouTube Par Copyright Se Kaise Bache के बारे में जानकारी दी जाएगी।

कुछ दिनों पहले जब यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यों नहीं होता है, के बारे में आपको बताया गया था, तो इसके बाद लोगों के कमेंट आ रहे थे कि, किस प्रकार से वह यूट्यूब के कॉपीराइट से बच सकते हैं। 

इस पर हमें कुछ रिसर्च करने की जरूरत पड़ी और आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन टिप्स को अगर आप ध्यान में रखते हैं, उसका आप इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह फायदेमंद रहेगा, आप कॉपीराइट नहीं प्राप्त करेंगे। 

इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> यूट्यूब वीडियो से कॉपीराइट कैसे हटाएं

> इंस्टाग्राम मोनेटाइज कैसे करते है कोई बताओ

Page Contents show

यूट्यूब पर वीडियो कैसे डालें कि कॉपीराइट ना आए?

यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें

यहां पर हम बात करेंगे यूट्यूब कॉपीराइट आखिर होता क्या है, कॉपीराइट आता क्यों है और फिर कॉपीराइट से बचने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं। चलिए अब शुरू करते हैं।

यूट्यूब कॉपीराइट क्या होता है? 

सबसे पहले हम समझेंगे कि, यूट्यूब कॉपीराइट क्या होता है। देखिए अगर आप यूट्यूब वीडियो में किसी अन्य creator और owner की फोटोस, वीडियो, म्यूजिक इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं। 

वह भी बिना उनसे permission लिए इस्तेमाल करते हैं, तो यही कॉपीराइट होता है। जब कोई व्यक्ति ऐसा म्यूजिक अपलोड करता है, जो किसी अन्य owner का है और आईडी सिस्टम अगर ये पकड़ लेता है, तब यह कॉपीराइट क्लेम के अंतर्गत आता है।

यूट्यूब कॉपीराइट पॉलिसीज का उल्लंघन करने पर क्या होता है?

जब आप यूट्यूब की कॉपीराइट की पॉलिसीज को फॉलो नहीं करते हैं, उनको वायलेट करते हैं, तो ऐसे में आपकी वीडियो के against कॉपीराइट क्लेम आ जाता है। 

यह तब आता है, जब यूट्यूब का content I’d system आपके वीडियो में कॉपीराइटेड म्यूजिक ढूंढ लेता है। 

इसके अलावा अगर आपको लगातार कॉपीराइट क्लेम आते है, तब ऐसे में यह भी संभावना बनती है कि, आपका यूट्यूब चैनल टर्मिनेट भी कर दिया जाए।

यूट्यूब कॉपीराइट क्लेम के दौरान कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए? 

जब कोई युटुब क्रिएटर कॉपीराइट से बचने की कोशिश करते हैं, तो ऐसे में कुछ गलतियां लोग कर लेते हैं। ये गलतियां क्या है, यह नीचे बताया गया है।

1. गाने की स्पीड या pitch चेंज कर 

अगर कोई व्यक्ति owner से बिना पूछे उसके गाने यूट्यूब वीडियो पर ऐड करते है, तो कुछ लोग क्या करते हैं कि, वह गाने की स्पीड या pitch को चेंज कर लेते हैं। 

हालांकि यूट्यूब कंटेंट आईडी सिस्टम को इसे ढूंढने में बहुत समय लगता है। लेकिन ये ढूंढ लिया जाता है, तो ऐसे में आपके पास कॉपीराइट क्लेम आ जाता है। 

अब इसके सॉल्यूशन में लोग ट्रैक को इस प्रकार से एडिट करते हैं कि, ऑडियो की क्वालिटी फिर इफेक्ट होती है, तो यह आपको नहीं करना है।

ये भी पढ़ें –

> कौन सा ऐप ज्यादा डाटा की खपत करता है

> जब आपका YouTube चैनल हैक हो जाए तो उसे वापस कैसे पाएं

2. डिस्क्लेमर ऐड कर 

आपने बहुत यूट्यूब वीडियो देखी होगी, जहां पर आपको डिस्क्लेमर देखने को मिलता होगा। लेकिन इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। 

हालांकि कभी-कभी यह काम जरुर कर जाता है। लेकिन आपको इसके भरोसे नहीं रहना होगा।

3. शॉर्ट Snippet यूज कर 

अगर किसी सॉन्ग का छोटा सा Snippet लोग ऐड करते हैं, तो भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। यूट्यूब कंटेंट आईडी सिस्टम इसे जल्दी से ढूंढ लेता है।

यूट्यूब कॉपीराइट को किस प्रकार से अवॉइड करें?  

चलिए हम जानते हैं कि, ऐसे कौन-कौन से टिप्स आप फॉलो कर सकते हैं, जिन टिप्स से आपके यूट्यूब पर कभी भी कॉपीराइट नहीं आएगा।

1. मालिक से पूछ लें 

अगर आप किसी वीडियो को अपने वीडियो में ऐड करना चाहते हैं, तो आपको उस वीडियो के owner से इस बारे में पूछ लेना होगा कि, आप उसे अपने चैनल पर इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं। 

अब जब आप ऐसा करते हैं, तो इसे एक तो आप पेनल्टी नहीं पड़ती है। साथ ही कॉपीराइट भी आपको नहीं आता है। 

लेकिन इसमें कभी-कभी यह भी हो जाता है कि, किसी owner का मन भी चेंज हो सकता है और हो सकता है की, परमिशन देने के बावजूद भी वह आप पर कॉपीराइट का एक्शन ले ले।

2. Royalty-Free Music का करें इस्तेमाल 

देखिए कुछ म्यूजिक ऐसे भी होते हैं, जो फ्री use करने के लिए होती है और यह म्यूजिक कॉपीराइट के अंतर्गत नहीं आता है।

हालांकि जिस owner का वह म्यूजिक होगा, वह आपसे कुछ सब्सक्रिप्शन फीस इत्यादि भी ले सकता है। लेकिन अगर आप ऐसे म्यूजिक का इस्तेमाल करते हैं तो यह भी आपके लिए कारगर साबित रहेगा।

3. Original म्यूजिक करें इस्तेमाल 

एक और तरीका जो आप अपना सकते हैं। वह ये कि, ओरिजिनल म्यूजिक का ही आप इस्तेमाल करें। अब इसके लिए या तो आप किसी instrument की ही आवाज के साथ वीडियो बना सकते हैं।

इसके अलावा किसी इंस्ट्रूमेंट की आवाज के साथ कोई अन्य म्यूजिक आप ऐड कर सकते हैं। इससे आपको बिल्कुल भी कॉपीराइट नहीं आता है।

4. अच्छे इस्तेमाल में जुड़े रहे

जिस भी तरह के सॉन्ग का इस्तेमाल आप यूट्यूब वीडियो में इस्तेमाल कर रहे हैं और वह अगर कॉपीराइट के under आता है, तो ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि, जिस भी पर्पस के लिए आप वह म्यूजिक इस्तेमाल कर रहे हैं, वह fair use के अंतर्गत आता हो। 

अब ऐसे में जब कोई claim करता है, तो ऐसे में यह आपका right होगा कि, आप उसे काउंटर कर सकते हैं। 

वीडियो में उसे रखने के लिए argue कर सकते हैं। अब इसमें कंटेंट आईडी सिस्टम भी सॉन्ग को कॉपीराइट flag कर सकती है। 

ऐसे में आपको इस बारे में पहले ही पता कर लेना है कि, क्यों यह fair use के अंतर्गत आता है, जिससे कि आप आसानी से कंटेंट आईडी सिस्टम को एक्सप्लेन कर पाए।

5. Owner के राइट्स को करें respect

अगर आप चाहते हैं कि, कॉपीराइट स्ट्राइक आपके पास ना आए। ऐसे में ऑनर के राइट्स की आपको जरूर रेस्पेक्ट करनी है। 

क्योंकि वह पैसे कमाने के लिए ही काम करता है। कॉपीराइट का मतलब भी यही होता है कि, owner अपने काम के कुछ uses को कंट्रोल कर सकता है। 

6. खुद की वीडियो बनाएं 

आप अगर चाहते हैं कि, पूरी तरीके से आप safe और secure रहे और अच्छे से YouTube पर परफॉर्म करें, तो ऐसे में ओरिजिनल कंटेंट आपको ऐड करना होगा। खुद की वीडियो आपको बनानी है।

7. सीडी, डीवीडी, टीवी प्रोग्राम्स कॉपी न करें

एक और चीज जो लोग करते हैं। वह यह कि, जब कोई टीवी शो आता है, कोई मूवी आती है, कोई गाना आता है, तब लोग उन्हें रिकॉर्ड करके अपने यूट्यूब पर डाल देते हैं। 

लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है। हो सकता है कि, शुरुआत में यूट्यूब को इस बारे में पता नहीं लगे और आप लगातार सफल भी हो जाए। लेकिन एक बार अगर पता लग जाता है, तो यह आपके लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है।

8. Sure नहीं होने पर अपलोड ना करें 

देखिए अगर आप कोई म्यूजिक अपनी वीडियो में इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको पता नहीं है कि, क्या इससे कॉपीराइट क्लेम आ सकता है या नहीं। यानी कि आप कंफ्यूजन में है, तो आपको बिल्कुल भी अपलोड नहीं करना है।

9. इस मामले में owner को करें inform

यूट्यूब द्वारा कुछ tools क्रिएट किए गए हैं, जहां से कॉपीराइट मैनेज किया जा सकता है। यूट्यूब के कंटेंट आईडी आपको allow करती है कि, आप जो भी पहले से ही वीडियो अपलोड हुई है, उसकी जैसी ही वीडियो अपलोड कर सकते हैं। 

ऐसे में आपको वीडियो के owner से पहले ही इस बारे में इनफार्मेशन कर लेना है।

Also Read-

> आधार कार्ड चेक करने के लिए कौन सा ऐप है

> Slow Motion Karne Wala Apps

> ब्लड प्रेशर चेक करने के लिए कौन सा ऐप है

> इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है 

FAQ: यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

मैं यूट्यूब पर कॉपीराइट आने से कैसे बचूं?

इसके लिए ओरिजिनल कंटेंट अपडेट करें, ओरिजिनल म्यूजिक आप ऐड करें। ऐसा अगर आप करते हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद रहता है।

एक सक्सेसफुल यूट्यूब पर बनने के लिए क्या करें?

अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं, यूट्यूब पर अगर आप काम करना चाहते हैं, तो ऐसे में जरूरी है कि, आप सबसे पहले तो यूट्यूब की कॉपीराइट पॉलिसीज को पता कर ले। अगर आप इसे पहले ही ध्यान में रखते हैं, तो आपके लिए यह बेहतर रहता है।

क्या कॉपीराइट आने से यूट्यूब चैनल बंद भी हो सकता है?

जी हां, अगर आपके पास लगातार तीन स्ट्राइक आती है, तो ऐसे में हो सकता है कि आपका यूट्यूब चैनल टर्मिनेट भी कर दिया जाए।

क्या करें कि यूट्यूब वीडियो पर कभी कॉपीराइट ना आए?

इसके लिए ऊपर आपको जितने भी टिप्स बताए गए हैं, उन टिप्स को अगर आप इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके लिए बहुत हेल्पफुल रहते हैं।

सलाह

यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, आप क्या-क्या तरीकों से अपने यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट आने से रोक सकते हैं। 

हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।