यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं? कमाई कैसे होती है

Rate this post

Last Updated on 10 November 2024 by Abhishek Gupta

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं? आप अगर जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Youtube Par Paise Kab Or Kaise Milte Hai बताया जाएगा।

जब कोई भी यूट्यूब पर शुरुआत करते हैं, तो ऐसे में उसके मन में यह सवाल जरूर आता है कि, यूट्यूब से हमें पैसे कब मिलते हैं और कैसे हम यूट्यूब से पैसे ले सकते हैं। 

यह सवाल का जवाब खोजने में लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज अगर यहां पर आप आए हैं, तो इस बारे में आपको विस्तार से बताया जाएगा। 

यहां पर हम आपको यूट्यूब मोनेटाइजेशन से संबंधित सभी टॉपिक के बारे में जानकारी देंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको आखिरी तक पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> Pdf Edit कैसे करें मोबाइल या pc में

> YouTube पार्टनर प्रोग्राम में कैसे शामिल हों और अपने वीडियो से पैसे कैसे कमाएँ

Page Contents show

यूट्यूब पर आपको भुगतान कब मिलना शुरू होगा?

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं

यहां पर हम यूट्यूब आपको पैसे कब देता है, यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए कौन-कौन से तरीके हैं, साथ ही यूट्यूब पेमेंट पार्टनर से आप कैसे जुड़ सकते हैं, के बारे में बताएंगे। चलिए अब यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं के बारे में बताना शुरू करते हैं।

यूट्यूब कंटेंट के लिए पैसे कब देता है? 

अगर आप एक यूट्यूबर हैं, तो आपको वीडियो के व्यूज नहीं मिलते हैं, बल्कि आपको ऐड के व्यूज मिलते हैं। जी हां, अगर आप यूट्यूब की कोई वीडियो देखे होंगे। ऐसे में शुरुआत में या कभी बीच में ऐड आते हैं और इन्हें एड के पैसे क्रिएटर को मिलते हैं। 

इसमें अगर 1000 ad views आते हैं, तो$10 से $30 के बीच कमाई हो जाती है। इसके अलावा 10000 एड व्यूज में $300 तक, एक लाख व्यूज में $1000 से $3000 तक, वहीं एक मिलियन ऐड व्यूज में $10000 से $30000 तक पैसा आप कमा सकते हैं। 

हालांकि जो हमने आपको प्रति एड्स पर कमाई के बारे में बताया, वह सिर्फ प्रैक्टिकल तौर पर है। 

यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते हैं?

अब बात आती है कि, आप यूट्यूब से पैसे कमाना कब से शुरू करते हैं, तो इसमें आपको कम से कम हजार सब्सक्राइबर चाहिए होते हैं और पिछले 12 महीने में 4000 hour watch time आपको रिक्वायरमेंट होती है। 

अगर आप ऐसा कर लेते हैं, तो फिर आप यूट्यूब से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। अब जितने ज्यादा आपके सब्सक्राइबर्स होंगे, जितना ज्यादा वॉच टाइम आपका होगा, उतना ज्यादा पैसा आप कमा पाएंगे।

यूट्यूब पर किन-किन तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है? 

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं में अब बात करें कि, यूट्यूब पर जब आप वीडियो डालते हैं, तो इसके बाद आप किन-किन तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। सबसे पहले तो यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन कर पैसा कमा सकते हैं। 

दूसरे मोनेटाइजेशन फीचर्स भी आपको मिल जाते हैं। आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसा कमा सकते हैं, कोई मर्चेंडाइज को बेचकर पैसा कमा सकते हैं। 

यूट्यूब शॉपिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सुपर चैट, सुपर स्टीकर इत्यादि के द्वारा पैसा कमाने के अतिरिक्त आपको चैनल मेंबरशिप के द्वारा भी पैसा कमाने को मिल जाता है।

ये भी पढ़ें –

> मोबाइल से फॉर्म कैसे भरा जाता है

> कैसे पता चलेगा कि किसी ने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है

यूट्यूब पर पैसे कैसे मिलते हैं? यूट्यूब से कमाई कैसे होती है?

YouTube पर पैसा बनाने के लिए आपको यूट्यूब पर प्रोग्राम के लिए साइन अप करना होता है और Google Adsense account आपको क्रिएट करना होता है। 

जब एक बार आप $100 पैसा कमा लेते हैं, तो इसके बाद फिर आप उस पैसे को withdrawal करना शुरू कर सकते हैं। हजार व्यूज होने पर 2 से $12 तक आपको पैसा कमाने को मिल जाता है।

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए कोई क्राइटेरिया भी है? 

जैसा कि आपको ऊपर बताया गया, आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के जरिए पैसे कमाने को मिलता है। लेकिन इसके लिए कुछ क्राइटेरिया आपको फॉलो करने होते हैं, जो कि आपको नीचे बताए गए हैं। 

  • आवेदक eligible region में रहता हो।
  • आवेदक के पास गूगल ऐडसेंस अकाउंट हो। 
  • आवेदक यूट्यूब की मोनेटाइजेशन पॉलिसीज को फॉलो करता हो। 
  • आवेदक के यूट्यूब वीडियो पर कभी कॉपीराइट ना आया हो।

यूट्यूब चैनल पर मोनेटाइजेशन कैसे इनेबल करें? 

चलिए यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं में अब जान लेते हैं, जब आप एक बार यूट्यूब मोनेटाइजेशन पॉलिसी के क्राइटेरिया को फुलफिल कर लेते हैं। 

यानी आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वैलिड public watch hour हो जाते हैं, तो इसके बाद यूट्यूब चैनल पर आप मोनेटाइजेशन इनेबल कर सकते हैं चलिए जानते हैं, कैसे आप यह कर सकते हैं।  

1. ऐडसेंस अकाउंट क्रिएट करें 

सबसे पहले तो आपको गूगल ऐडसेंस अकाउंट क्रिएट करना होता है। अगर आपका पहले से ही अकाउंट है, तब आप वहां पर लॉगिन कर सकते हैं। 

अकाउंट क्रिएट करने के लिए गूगल ऐडसेंस वेबसाइट पर जाकर Get Started पर आपको क्लिक करना होता है और फिर आपको वहां पर youtube channel लिंक एड करनी होगी। 

इसके बाद आपको Yes, send me customized help and performance suggestions को सलेक्ट कर country select करना होगा। इसके बाद Start using AdSense पर क्लिक करना है। 

2. अब यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए करें अप्लाई 

अब इसके बाद आपको यूट्यूब पार्टनर के लिए अप्लाई करना होता है। इस प्रोग्राम के बारे में समझें, तो यह एक ऐसा प्रोग्राम है, जिस प्रोग्राम के जरिए यूट्यूब को आप मोनेटाइजेशन कर सकते हैं।  

यह आपको मोनेटाइजेशन का फीचर देता है। इसके लिए यूट्यूब स्टूडियो पर जाकर आपको left side में earn का एक ऑप्शन मिलता है। 

इस पर क्लिक करने बाद आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आपको अपना ऐडसेंस अकाउंट कनेक्ट करने को भी कहा जाएगा। आपको एप्लीकेशन प्रोसेस भी वहां पर करनी होगी। 

जब आप मोनेटाइजेशन के लिए अपनी एप्लीकेशन को सबमिट कर लेते हैं, तो इसके बाद review process शुरू होती है, जिसमें लगभग एक महीना लगता है। 

इस समय के दौरान आपके एप्लीकेशन को रिव्यू किया जाता है। हालांकि इसमें अधिक समय भी लग सकता है।

3. अब ऐड प्रेफरेंस करें सेटअप 

जब आपकी एप्लीकेशन एक बार अप्रूव हो जाती है, तो उसके बाद आपको ad preference सेटअप करना होगा। इसके लिए फिर से यूट्यूब स्टूडियो पर जाकर earn टैब पर आपको जाना होगा। 

वहां पर जाने के बाद ads में आपको क्लिक करना है। इसके बाद आप अपनी वीडियो पर कौन से ads को allow करना चाहते हैं, वह आपको यहां पर सेलेक्ट करना होता है।  

इसमें display ads, bumper ads, non-skippable video ads, skippable video ads, overlay ads है, तो आप अपनी preference सेलेक्ट कर सकते हैं।

4. अब वर्तमान वीडियो के लिए मोनेटाइजेशन करें इनेबल 

अब आप अगर ऐड सेटअप कर चुके हैं, तो आपको आप अपनी जो भी वर्तमान की वीडियो है, उनसे पैसे कमाने हैं। 

इसके लिए आपको यूट्यूब स्टूडियो के content टैब में जाकर जिस वीडियो से आप पैसे कमाना चाहते हैं, वह सेलेक्ट करनी है। इसके बाद मोनेटाइजेशन तब में जाकर आपको हर एक वीडियो के लिए मोनेटाइजेशन सेटिंग्स को सेटअप करना होगा।

अब जब आप हर एक वीडियो के लिए ऐड सेटअप कर लेते हैं, तो फिर जब आपकी वीडियो पर ऐड आएगी। अब उस ऐड का कुछ परसेंट रेवेन्यू यूट्यूब को जाएगा, तो कुछ परसेंट आपको मिलेगा।

यूट्यूब से हम पैसे कब निकाल सकते हैं? यूट्यूब पैसे कब देता है?

आपके मन में जरूरी ये सवाल आ रहा होगा कि, अब हम जब यूट्यूब पर पैसा कमाना शुरू कर रहे हैं, तो इसके बाद आप पैसा कब निकल सकते हैं। 

देखिए गूगल ऐडसेंस अकाउंट में जो भी पैसा आप कमाते हैं, वह जमा होते रहते हैं। जब एक बार $100 आप कमा लेते हैं, तो आप उसके बाद पैसे को withdrawal कर सकते हैं।

क्या यूट्यूब पर दूसरे मोनेटाइजेशन फीचर भी है? 

वैसे तो यूट्यूब से पैसा कमाने का तरीका ads revenue का ही है। लेकिन जरूरी नहीं है कि, आप इसी के द्वारा पैसा कमाएं। 

आपको अन्य मोनेटाइजेशन फीचर के द्वारा भी पैसे कमाने को मिल जाता है। इसके बारे में नीचे बताया गया है।

1. एफिलिएट मार्केटिंग 

आप एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं। इसके लिए अपने यूट्यूब वीडियो में कोई आप प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हैं और एफिलिएट लिंक को आप डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं। 

अब जब उस लिंक से कोई प्रोडक्ट को लेगा, तो उसका कुछ परसेंट कमीशन आप कमा पाएंगे। 

2. चैनल मेंबरशिप के द्वारा 

अगर आपके मन में कुछ ऐसा विचार है कि, आप चैनल मेंबरशिप के द्वारा पैसा कमाए, तो यह भी एक अच्छा विचार है। 

इसके लिए जरूरी होगा कि, आप उन मेंबर के लिए कोई स्पेशल कंटेंट ही तैयार करें। अगर आपके 1000 सब्सक्राइबर है, तो ऐसे में $100 तक आप प्रति महीने इसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

यह भी है तरीके यूट्यूब से पैसे कमाने के 

इसके अतिरिक्त आपको ढेर सारे तरीके मिल जाते हैं। आप super chats के द्वारा पैसा कमा सकते हैं, यह आप लाइव स्ट्रीमिंग के द्वारा कमा पाएंगे। 

साथ ही सुपर स्टीकर के द्वारा भी आपको पैसे कमाने को मिल जाते हैं, या फिर आपको अगर merchandise बेचते हैं, तो इससे भी आप पैसे कमा सकते हैं।

Also Read-

> फ्री फायर इंडिया कैसे डाउनलोड करें गूगल से 

> कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद किया जाए 

> गूगल न्यूज़ हिंदी में कैसे आएगी 

> मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाते हैं 

FAQ: यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

यूट्यूब पर ऐड के कितने पैसे देता है?

अब बात करें कि, यूट्यूब में जब आपकी वीडियो में ऐड आते हैं, तो प्रति एड के कितने पैसे देता है। अगर आपके यूट्यूब वीडियो में 100 व्यूज आ रहे हैं, तो ऐसे में 18 डॉलर तक पैसे आप कमा सकते हैं।

मोनेटाइजेशन के लिए कितने सब्सक्राइबर की जरूरत होती है?

अगर अपने यूट्यूब चैनल को आप मोनेटाइजेशन करना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि, आपके यूट्यूब अकाउंट में 1000 से अधिक सब्सक्राइबर हो और 12 महीने के भीतर आपके यूट्यूब वीडियो में 4000 घंटे का वॉच टाइम हो।

100k व्यूज के लिए यूट्यूब कितने पैसे देता है?

वैसे तो इसका कोई फिक्स नहीं है कि, आपको कितने व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं। लेकिन 1800 डॉलर तक आप ऐसे में पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब पेमेंट कब देता है?

यूट्यूब पेमेंट आपको तभी देता है, जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है और जब आपकी वीडियो में ऐड चलनी शुरू होती है।

एक महीने में यूट्यूब कितने पैसे देगा?

यह डिपेंड करता है, आपके ऐड में कितने व्यूज आ रहे हैं, आपके कितने सब्सक्राइबर है और वॉच टाइम आपका कितना है आदि। 

सलाह 

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, अगर आप YouTube क्रिएटर है, तो यूट्यूब आपको पैसे कब देता है और कैसे आप यूट्यूब से पैसे लेते हैं। 

हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।