Last Updated on 9 November 2024 by Abhishek Gupta
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम कैसे काम करता है? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको YouTube Partner Program Kaise Kaam Karta Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अगर आपका भी यूट्यूब में चैनल है, तो अपने YPP यानी यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के बारे में तो जरुर सुना होगा, जहां से आपको पैसा कमाने को मिलता है।
अब बहुत लोगों को यह पता नहीं होता है कि, यह काम कैसे करता है, इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए रिक्वायरमेंट क्या होती है। साथ ही कैसे आप इससे जुड़ सकते हैं, तो इसी के बारे में आज आपको बताया जाएगा। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> इंस्टाग्राम पर ब्लॉक है कैसे पता करें
> विद्यालय का फॉर्म कैसे भरा जाएगा
YouTube पार्टनर प्रोग्राम में कैसे शामिल हों और अपने वीडियो से पैसे कैसे कमाएँ?
यहां पर हम YPP क्या होता है, अगर आप इसे जुड़ना चाहते हैं, तो उसके लिए क्या रिक्वायरमेंट है और आपको इससे क्यों जुड़ना चाहिए, के बारे में बताया जाएगा चलिए अब यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम कैसे काम करता है के बारे में बताना शुरू करते हैं।
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम क्या है? यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में क्या होता है?
सबसे पहले हम इस प्रोग्राम के बारे में समझेंगे, तो यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म के रूप में आपको मिलता है, जिससे आप अपने कंटेंट को ads इत्यादि के साथ मोनेटाइज कर सकते हैं और आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
इसे शॉर्ट फॉर्म में YPP भी कहा जाता है। यह एक ऐसा revenue-sharing model है, जो दोनों पार्टी को सपोर्ट करते हैं, यानी यूट्यूब को भी यह सपोर्ट करता है और क्रिएटर को भी यह सपोर्ट करता है।
जब आप अपनी यूट्यूब वीडियो पर advertisements इनेबल कर देते हैं, तो उसके बाद आपको जो भी रेवेन्यू होता है, उसका कुछ हिस्सा मिलता है। इसमें यूट्यूब 45% हिस्सा लेता है, जबकि आपको 55% हिस्सा मिलता है।
कुल मिलाकर कहा जाए, तो यह एक ऐसी चीज है जो क्रिएटर को एडिशनल सपोर्ट के लिए दिया जाता है और यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए जरूरी है कि, यूट्यूब पर पार्टनर प्रोग्राम के आप मेंबर हो।
अब यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए जरूरी नहीं है कि युटुब पार्टनर प्रोग्राम से ही आप पैसे कमाए। आप युटुब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फीस या कुछ अन्य फीचर के द्वारा भी पैसा कमा सकते हैं।
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए क्या है क्राइटेरिया?
चलिए जान लेते हैं कि, अगर आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास क्या-क्या रिक्वायरमेंट होनी चाहिए।
सबसे पहले आपके यूट्यूब चैनल में 500 सब्सक्राइबर होने चाहिए और एक साल में 3,000 watch hours होने चाहिए।
अगर आप शॉर्ट वीडियो बनाते हैं, तो 3 महीने में तीन मिलियन शॉर्ट व्यूज आपके वीडियो में होने चाहिए और आखिरी 90 दिनों में आपने तीन पब्लिक अपलोड की होनी चाहिए।
चलिए नीचे लिस्ट के साथ आपको उस requirement के बारे में बताया है।
- यूट्यूब मोटिवेशन पॉलिसीज को फॉलो करें।
- आपके चैनल पर कभी भी स्ट्राइक ना आई हो।
- लास्ट 12 महीने में 3000 घंटे का वॉच टाइम आपके चैनल पर हो।
- आपके पास लगभग 5000 सब्सक्राइबर हो।
- यूट्यूब अकाउंट पर ऐडसेंस अकाउंट आप कनेक्ट करें।
- लास्ट 3 महीने में आपकी वीडियो पर तीन पब्लिक अपलोड हों।
ये भी पढ़ें –
> एक दिन में YouTube में 1k सब्सक्राइबर कैसे पाएं
> कितने सब्सक्राइबर के साथ यूट्यूब पर लाइव जा सकते हैं
इस बात पर ध्यान दें:
देखिए इससे पहले जो इस प्रोग्राम के लिए रिक्वायरमेंट थी, वह अलग थी इसके लिए आपको गूगल अकाउंट पर 2-step verification एक्टिवेट कराना होता था।
आपको युटुब मोनेटाइजेशन पॉलिसीज को फॉलो करना होता था, साथ ही लास्ट 12 महीने में 4000 घंटे का पब्लिक वॉच टाइम की आवश्यकता आपको रहती थी, साथ ही 1000 सब्सक्राइबर अगर आपके होते थे, तब आप इसके साथ जुड़ सकते थे।
YouTube Partner Program क्यों ज्वाइन करना चाहिए?
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम कैसे काम करता है में अब आपके मन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि, क्यों हमें यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ना चाहिए। क्या इसके अलावा अर्निंग सोर्स है, जो हमें यह प्रोग्राम ज्वाइन ही करना पड़ता है, तो नीचे दिए गए प्वाइंट के लिए आपको ये ज्वाइन करना चाहिए।
1. Content से पैसा कमाने के लिए
YPP एक बहुत बढ़िया जरिया पैसा कमाने के लिए माना जाता है। यह एक सबसे फास्टेस्ट तरीका भी अपने यूट्यूब वीडियो को मोनेटाइज करने के लिए होता है।
देखिए यूट्यूब में जो भी targeted ads आपकी वीडियो में ऐड किए जाते हैं, वह आपके कंटेंट के साथ इंटरफेयर नहीं करती है। बल्कि अच्छे खासी views के साथ आप अच्छा खासा रेवेन्यू प्राप्त कर सकते हैं।
2. यूट्यूब कंटेंट को चोरी होने से बचने के लिए
यूट्यूब पार्टनर को इसीलिए भी ज्वाइन करना जरूरी रहता है, जिससे कि आपकी वीडियो सेफ रहे। यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम कॉपीराइट और डिस्ट्रीब्यूशन राइट को retain करता है।
ऐसे में आपको अपनी वीडियो पर प्रोटेक्शन लगाने को मिल जाता है। अगर कोई अन्य व्यक्ति आपकी वीडियो या आपके किसी प्रकार के कंटेंट का इस्तेमाल करता है, तो आप कॉपीराइट वहां पर लगा सकते हैं। यह आपको फायदा होता है।
3. अधिक से अधिक ऑडियंस तक पहुंचने के लिए
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम आपके लिए इस पहलू में भी बहुत योगदान देता है। आप इस प्रोग्राम के जरिए अधिक से अधिक ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं।
आप अपनी ऑडियंस को grow कर सकते हैं। साथ ही इस प्रोग्राम के साथ जुड़ने से visibility में इंक्रीज होती है और यूट्यूब पार्टनर साइट्स पर भी यह वीडियो syndicate कर दी जाती है, तो इससे आप अधिक ऑडियंस के साथ पहुंच सकते हैं।
4. YouTube क्रिएटर सपोर्ट टीम से assistance प्राप्त करने के लिए
देखिए आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम से बेनिफिट तो प्राप्त कर ही सकते हैं। इसके अलावा आपके यहां पर क्रिएटर सपोर्टर टीम की एक्सेस भी मिल जाती है।
आपको अपने पार्टनर की community की एक्सेस भी यहां पर मिल जाती है, जिससे आप अपने fan base को इंक्रीस कर सकते हैं, अपने content को भी आप इंप्रूव कर पाएंगे।
यूट्यूब पार्टनर का हिस्सा कैसे बने?
चलिए एलिजिबिलिटी रिक्वायरमेंट्स जानने के बाद जानते हैं, कैसे आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए कुछ टिप्स आपको नीचे बताए गए हैं।
1. बेस टर्म को करें रिव्यू
देखिए अगर आपको इस प्रोग्राम के साथ जुड़ना है, तो ऐसे में आपको मोनेटाइजेशन की टर्म और कंडीशंस को पता कर लेना होगा। यानी की कैसे आपका कंटेंट आपका पेमेंट को impact करेगा इत्यादि।
इसके बाद आपको Accept Terms बटन पर क्लिक करना होगा।
2. गूगल ऐडसेंस अकाउंट करें सेटअप
अब आपको Google AdSense account setup करना होगा। इससे आपको अपनी साइट या चैनल पर matching ads के जरिए पैसा कमाने को allow किया जाता है। इसके बाद आपको अपने चैनल पर टू स्टेप वेरिफिकेशन भी इनेबल कर लेना होगा।
3. अब एप्लीकेशन के रिव्यु के लिए करें इंतजार
अब आपको जब आपका एप्लीकेशन रिव्यू हो जाता है, तो यह अप्रूव होने के बाद आपको नोटिफाई कर दिया जाता है।
एक बार जब आप अप्लाई कर लेते हैं, तो एक महीने तक आपकी एलिजिबिलिटी और इत्यादि को assess किया जाता है।
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए एलिजिबल है या नहीं कैसे चेक करें?
यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम कैसे काम करता है में अब आपको अगर पता करना है कि, इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए क्या आप एलिजिबल है या नहीं। इसके लिए नीचे आपको टिप्स बताए गए हैं।
आपको सबसे पहले यूट्यूब पर sign in करना है और एक प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कर आपको यूट्यूब स्टूडियो पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद वहां पर monetization पर क्लिक कर आपको रिक्वायरमेंट की एक चेकलिस्ट दिखाई जाएगी।
अगर आप उन चेकलिस्ट को नहीं meet कर रहे होंगे, तो आप वहां पर Notify me when I’m eligible पर क्लिक कर सकते हैं।
एक बार जब आप सभी रिक्वायरमेंट को fulfil करते हैं, तो आपको Review Partner Program terms पर start बटन पर क्लिक करना होगा और फिर इसके बाद आप रेवेन्यू प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं।
Ypp रिजेक्ट होने पर क्या करें?
अब हो सकता है कि, जब आप इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई करें, तो आप पहली बार रिजेक्ट हो जाए। आपकी एप्लीकेशन को एक्सेप्ट नहीं किया जाए, तो आपको panic नहीं करना है।
आपको इसके लिए कुछ कारण भी बताए जाएंगे, तो उन्हें कारणों को आपको रिव्यू करना है। अपनी एप्लीकेशन को आपको चेक करना है।
अब जब आप एक बार रिजेक्ट कर दिए जाते हैं, तो आपको अपने कंटेंट को अच्छा करना है। आपको इस प्रक्रिया को फिर से फॉलो करना है।
खास बात आपको यहां पर ध्यान ये रखनी है कि, एक बार रिजेक्ट होने के एक महीने बाद ही आपको इसके लिए अप्लाई करना होगा।
Also Read-
> YouTube Account Hack होने से बचाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
> YouTube channel ko jaldi grow kaise kare
> इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन कैसे होता है
FAQ: यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम कैसे काम करता है से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
जी नहीं, अगर आपके चैनल पर 5000 सब्सक्राइबर है और आपने एक साल में 3000 वॉच टाइम प्राप्त किया है, तभी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जब आप इस प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं, तो इसके बाद आपकी वीडियो में ads आने शुरू होते हैं और ads आने पर आपको रेवेन्यू मिलता है।
इसके लिए आपको अच्छे से अच्छा कंटेंट क्रिएट करना होगा, यूट्यूब वीडियो में आपको ज्यादा से ज्यादा व्यूज प्राप्त करने होंगे और सब्सक्राइबर भी प्राप्त करने होंगे।
सलाह
आपको आज यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम कैसे काम करता है कि बारे में बताया गया, जिसमें आपको विस्तार से बताया गया इसके requirment और फिर कैसे स्टेप बाय स्टेप आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही आप रिजेक्ट कर दिए जाते हैं, तो इसके बाद आपको क्या करना है आदि।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।