Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप एमबी देखने वाला ऐप्स की खोज में है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज आपको MB Dekhne Wala Apps के बारे में ही जानकारी दी जाएगी।
मेरे साथ यह बहुत होता था कि, जब भी मैं स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता था और मैं इंटरनेट के जरिए कुछ कंटेंट देखा था, तो होता यह होता यह था, कि बहुत ही जल्दी मेरा डाटा खर्च हो जाता था।
ऐसे में मुझे समझ नहीं आता था कि, आखिर बिना डाटा इतनी जल्दी खत्म क्यों हो रहा है और नहीं मेरे पास कुछ ऐसे एप्स थे, जिन एप्स के द्वारा मैं देख सकूं कि, मेरे पास कितना डाटा बचा है, जिससे कि मैं आसानी से डाटा मैनेज कर सकूं।
एक दिन ऐसे ही जब ऑनलाइन में यूट्यूब में कुछ वीडियो देख रहा था, तो वहां पर एक एप्लीकेशन का ऐड दिखाई पड़ा, जो की एमबी देखने वाला ऐप ही था, तो मैं तुरंत ऐसे एप्लीकेशन को डाउनलोड किया।
उसी प्रकार के ऐप्स की लिस्ट आज यहां पर हमारे द्वारा बनाई गई है, जो आज आपके साथ हम शेयर करेंगे। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
यह पढ़ें-
Mb देखने वाला टॉप 8 Apps?
दोस्तों आपको जरूर कभी ना कभी एमबी देखने वाला ऐप्स की जरूरत तो जरुर पड़ी होगी। ऐसे में यहां पर हमारी कोशिश ही रहेगी कि, सबसे बेस्ट एप्स के बारे में आपको जानकारी दी जाए, जो कि आपको mb दिखाए और आप आसानी से डाटा मैरिज कर सके। चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1. MyJio: mb check karne wala jio
एमबी देखने के लिए MyJio ऐप आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण ऐप हो सकता है। इस ऐप के द्वारा आप अपना net balance तो देख ही सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपके यहां पर और भी ढेर सारे फीचर्स मिल जाते हैं।
इन्हीं फीचर्स की बात करें, तो आप यहां से payment कर सकते हैं। आप अपने खुद का मोबाइल नंबर यहां से रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपके यहां पर UPI payment करने को मिल जाती है।
अगर आप मूवी देखने के शौकीन है, तो आप यहां से मूवी देख सकते हैं और म्यूजिक सुनने वालों के लिए भी यह एक one stop destination की तरह हो सकता है, जहां पर आप jiosawan की हेल्प से songs सुन सकते हैं।
जियो न्यूज़, जो कि आप 13 से अधिक language में प्राप्त करते हैं, भी प्राप्त करते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 50 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
MyJio ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको सभी सर्विसेज एक ही ऐप पर मिल जाती है। यानी आप यहां से mb देख सकते हैं, यूपीआई पेमेंट इत्यादि आप यहां से कर सकते हैं।
अपने मोबाइल और जिओ फाइबर अकाउंट को मैनेज करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Popular मूवीज और गेम खेलने के लिए भी इसका इस्तेमाल आपको करने को मिल जाता है, साथ ही अपनी फाइल का backup भी आप यहां से ले सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: MyJio
2. Airtel thanks app: airtel app download
Airtel thanks app ऐप का नाम आपने बहुत जगह सुना होगा और हो सकता है कि, आपने इसका इस्तेमाल भी किया होगा।
जैसा कि जियो एप्लीकेशन के case में हमने आपको बताया। यह भी आपको कुछ इसी तरह के बेनिफिट्स प्रोवाइड करती है, जहां पर आप अपना net balance चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज आपको यहां पर करने को मिल जाता है। Prepaid mobile recharge आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पोस्टपेड बिल पेमेंट की सुविधा भी आपके यहां पर मिल जाती है।
आप चाहे तो यहां से अपना डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं,साथ ही broadband के bill की पेमेंट भी आपको यहां पर करने को मिल जाएगी।
यूपीआई अगर आप इस्तेमाल करते हैं, तो यूपीआई की पेमेंट आप यहां से कर सकते हैं और यहां पर आपको खास बात देखने को यह मिलती है कि, कभी-कभी रीवार्ड्स भी प्राप्त कर लेते हैं।
ऐसे में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, जिस एप्लीकेशन को 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है और 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग प्राप्त है।
Airtel thanks app ऐप के फीचर्स:
यहां पर आप अपने missed calls को मैनेज कर सकते हैं और 5G स्पीड को भी आपके यहां पर एक्सपीरियंस करने को मिल जाएगा।
यहां पर ढेर सारे rewards मिल जाते हैं, साथ ही अपना mobile , DTH, fiber कनेक्शन इत्यादि भी यहां पर मैनेज करने को मिल जाता है।
आप चाहे तो अपने बिल यहां से पेमेंट कर सकते हैं और अपना मोबाइल रिचार्ज करने के साथ-साथ आपको QR code भी यहां पर स्कैन करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Airtel thanks app
यह भी पढ़ें-
> गाना डाउनलोड करने वाले बेस्ट एप्स
3. NetSpeed Indicator: एमबी देखने वाला ऐप्स
NetSpeed Indicator ऐप भी आपके बहुत कम आने वाला ऐप है और इस एमबी देखने वाला एप्स से आप नोटिफिकेशन के जरिए अपने मोबाइल डाटा usage को track कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त वाई-फाई का अगर आप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वाईफाई का usage भी यहां पर चेक करने को मिल जाता है।
इस ऐप को इस्तेमाल करना आपके लिए एक और तरीके से फायदेमंद इसीलिए भी हो सकते हैं, क्योंकि आपको यहां पर status bar में रियल टाइम का Internet speed देखने को मिलता है, जो कि आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।
इसके अतिरिक्त आपको यहां पर फालतू नोटिफिकेशन नहीं प्राप्त होते हैं। इस ऐप को आप आसानी से customise भी कर सकते हैं।
यह आपकी मोबाइल की बैटरी को भी protect करता है और मेमोरी को भी यह प्रोटेक्ट करता है।
इसके अतिरिक्त बिना किसी ads के आपको यहां पर अपने मोबाइल डाटा को ट्रैक करने को मिल जाएगा। 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
NetSpeed Indicator ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको नेटवर्क की स्पीड देखने को मिलती है, जो की एक रियल टाइम स्पीड होती है।
आपको छोटे-छोटे नोटिफिकेशन यहां पर मिलते रहते हैं, जिससे कि आप अपने मोबाइल डाटा को ट्रैक कर सकते हैं।
वाई-फाई के यूजेस को भी आपके यहां पर ट्रैक करने को मिल जाएगा और आप यहां पर जो चाहे वह कंट्रोल कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: NetSpeed Indicator
4. Internet speed meter lite: एमबी देखने वाला ऐप्स
नोटिफिकेशन के द्वारा Internet speed meter lite ऐप में भी आपको अपना मोबाइल डाटा का उसे चेक करने को मिल जाएगा और रियल टाइम स्पीड अपडेट आपको यहां पर status bar पर इस ऐप की हेल्प से देखने को मिल जाती है।
Daily data traffic usage यहां पर नोटिफिकेशन के द्वारा प्राप्त होते हैं। मोबाइल नेटवर्क के लिए आपको अलग stats देखने को मिलते हैं, तो वाईफाई नेटवर्क के लिए अलग प्रकार के स्टेट आपके यहां पर देखने को मिल जाता है।
अपने लास्ट 30 दिनों के ट्रैफिक डाटा को आपके यहां पर मॉनिटर करने को मिल जाता है, साथ ही इस ऐप का इस्तेमाल आपको फ्री में करने को तो मिल ही जाता है।
इस ऐप का प्रो वर्जन भी आप ले सकते हैं, जहां पर आपको current session का डाटा यूसेज चेक करने को मिल जाएगा।
इसके बाद जब भी आप इंटरनेट कनेक्ट करेंगे, तभी आपको नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। बात करें इस ऐप की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग प्राप्त है।
Internet speed meter lite ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको रियल टाइम के साथ मोबाइल डाटा का स्पीड देखने को मिलता है।
आप यहां पर मोबाइल डाटा के लिए अलग stats प्राप्त करते हैं, तो वाईफाई के लिए अलग stat यहां पर देखने को मिल जाता है।
पिछले 30 दोनों का आपको यहां पर मोबाइल डाटा और वाई-फाई डाटा का यूजेस देखने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Internet speed meter lite
5. Data usage alert+ Speed meter: एमबी देखने वाला ऐप्स
जैसा कि Data usage alert+ Speed meter ऐप के नाम से ही आप थोड़ा बहुत समझ पा रहे होंगे। आपको यहां पर डाटा यूसेज का अलर्ट मिल जाता है।
इसके अतिरिक्त आपको speed Indicator की सुविधा मिल जाती है, जिसके इस्तेमाल से से आपको स्टेटस बार में इंटरनेट स्पीड देखने को मिल जाती है।
यह तभी आपके फोन में काम करेगा, जब यह ऐप आपके फोन को सपोर्ट करेगा। वाईफाई और रोमिंग का स्पीड इंडिकेटर का आपके यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
यहां पर आपको डाटा प्लान क्रिएट करने को मिल जाता है। यानी आप एक दिन या पार्टिकुलर समय में कितना इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे, यह आप यहां पर कस्टमाइज कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आपको यहां पर daily data usage तो मिल ही जाता है, साथ ही वीकली और मंथली डाटा यूसेज भी आपको यहां पर चेक करने को मिल जाता है।
जब आप अतिरिक्त डेटा इस्तेमाल करते हैं, तो उसके लिए अलर्ट आपको यह ऐप देता है और डाटा यूसेज को मॉनिटर करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आप बखूबी कर सकते हैं, जहां पर आपको hotspot का usage भी ट्रैक करने को मिल जाता है।
इस प्रकार से 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप के द्वारा आप डाटा यूसेज हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Data usage alert+ Speed meter ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको में स्क्रीन में plan details देखने को मिल जाता है। इसके हिसाब से आप अपना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।
मोबाइल डाटा रोमिंग डाटा और वाई-फाई डाटा के लिए आपको यहां पर डाटा यूसेज चेक करने को मिल जाता है।
आपको इस ऐप के widgets को अपने होम स्क्रीन में ऐड करने को मिल जाता है, जो आपके लिए बहुत ही सुविधाजनक हो सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Data usage alert+ Speed meter
6. Data usage: net check karne wala app
Data usage भी एक बेस्ट एप्लीकेशन है, जिससे आप अपने मोबाइल डाटा के यूजेस को मैनेज कर सकते हैं।आपको यहां पर नोटिफिकेशन के द्वारा मोबाइल डाटा और वाई-फाई डाटा का usage चेक करने को मिल जाएगा।
इसके अतिरिक्त आपके लिए खास ऐप इसीलिए यह हो सकता है। क्योंकि आप पार्टिकुलर एप्लीकेशन के लिए देख सकते हैं कि, किस एप्लीकेशन के द्वारा आपका इंटरनेट ज्यादा खर्च हो रहा है, जिससे कि आप फिर डाटा को मैनेज कर सके।
आपको डाटा वार्निंग भी यहां पर मिल जाती है और किसी एक period के लिए आपको यहां पर एप्लीकेशन के लिए डाटा यूसेज चेक करने को मिल जाएगा।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Data usage ऐप के फीचर्स:
यहां पर डाटा यूसेज चेक करने के लिए आपको मोबाइल डाटा और वाई-फाई डाटा का stat देखने को मिल जाएगा।
आप हर एक एप्लीकेशन के लिए भी डाटा यूसेज चेक कर सकते हैं और डाटा वार्निंग भी आपको यहां पर मिल जाती है, जो आपके लिए अच्छा होगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Data usage
7. Data monitor: Mb dekhne wala apps download
यह एक सिंपल एप्लीकेशन के रूप में आपको मिलता है, जहां पर आसानी से आप mb देख सकते हैं।
आप इंटरनेट स्पीड की भी यहां पर सुविधा ले सकते हैं और network usage analysis टूल्स का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यहां पर cellular data का यूजेस तो चेक ही करने को मिल ही जाएगा।
इसके अतिरिक्त आपको यहां पर नेटवर्क कनेक्शन एनालिसिस भी चेक करने को मिल जाएगा। वाई-फाई स्कैनर की आपको यहां पर सुविधा मिल जाती है।
इसके कुछ analysis features एंड्रॉयड 6 और उसके ऊपर के वर्जनस के लिए सपोर्टिव है। इस ऐप के विजिट्स भी आपको अवेलेबल हो जाते हैं,साथ ही प्रो वर्जन की बात करें, तो आपके यहां पर widgets उपलब्ध हो ही जाएंगे, साथ ही आप modules भी आप सेलेक्ट कर पाएंगे।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Data monitor ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको अपने मोबाइल डाटा का यूसेज चेक करने को मिल जाएगा और नेटवर्क ट्रैफिक की सुविधा आपके यहां पर मिल जाती है।
आप यहां पर specific date के लिए भी डाटा मॉनिटर को चेक कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Data monitor
8. Data watcher: एमबी देखने वाला ऐप्स
दोस्तों Data watcher एप्लीकेशन को वैसे तो डाटा बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यानी आप यहां से अपना डाटा बचा कर डाटा को मॉनिटर भी कर सकते हैं।
आपको यहां पर आपका कितना डाटा इस्तेमाल किया जा चुका है, यह चेक करने को मिल जाएगा, साथ ही individual app के लिए आपको यह चेक करने को मिल जाता है।
आप इंडिविजुअल ऐप के लिए डाटा यूसेज भी कंट्रोल कर सकते हैं इस ऐप की खास बात यह है कि, आपकी बैटरी लाइफ को भी यह increase करता है, क्योंकि बैकग्राउंड में किसी भी प्रकार की बैटरी नहीं इफेक्ट करता है।
आपके मोबाइल डाटा यूसेज चेक करने के अतिरिक्त वाईफाई डाटा यूसेज भी यहां पर चेक करने को मिल जाएगा।
इसके अलावा आपको यहां पर मोबाइल डाटा rules और वाईफाई डाटा रूल को reset करने को भी मिल जाएगा। यहां से आप अपने पैसे भी बचा सकेंगे क्योंकि अपना डाटा आप यहां से बचाते हैं।
1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Data watcher ऐप के फीचर्स:
यहां पर आप अपने मोबाइल डाटा पर कंट्रोल कर सकते हैं और डाटा को मैनेज कर सकते हैं।
ग्राफ के साथ आपके यहां पर daily app usage देखने को मिल जाता है और आपको यहां पर अपलोड स्पीड, डाउनलोड स्पीड भी daily data usage के साथ ट्रैक करने को मिल जाती है।
इंडिविजुअल ऐप के लिए भी आप यहां पर डाटा को डिसेबल या इनेबल कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Data watcher
Also Read-
> लाइव क्रिकेट देखने का ऐप डाउनलोड
> खतौनी देखने वाला ऐप download
FAQ: एमबी देखने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
जी हां, आप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो आसानी से आप मोबाइल डाटा के यूजेस को चेक कर पाएंगे।
जी हां, आपको ज्यादातर एप्लीकेशंस फ्री में इस्तेमाल करने को मिलती है। हालांकि कुछ ही एप्लीकेशन ऐसी है, जहां पर प्रो वर्जन आपको लेने को मिल जाता है। लेकिन फ्री में भी आप एप्लीकेशन का बेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन एप्लीकेशन से आपको ढेर सारे फायदे हो सकते हैं पहले अगर आपके फोन में इंटरनेट स्पीड मीटर का फीचर नहीं है, तो इन एप्लीकेशन के द्वारा आप स्पीड मीटर का फायदा उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जब आप यहां से मोबाइल डाटा यूसेज चेक करते हैं, तो आप फिर अपने मोबाइल डाटा को मैनेज कर सकते हैं, साथ ही अपना पैसा बचा सकते हैं।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको मोबाइल डाटा यानी एमबी चेक करने वाले एप्स के बारे में जानकारी दी है, जहां से आपको मोबाइल डाटा चेक करने को मिल जाएगा और यही सबसे बेस्ट एप से है, जो आपके मोबाइल डाटा चेक करने में आपकी हेल्प करते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।