Last Updated on 5 December 2024 by Abhishek Gupta
यूट्यूब पर वॉच टाइम कैसे बढ़ाए? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको YouTube Par Watch Time Kaise Badhaye के बारे में बताए जाने वाला है।
जब हमने यूट्यूब को ग्रो कैसे करें, के बारे में बताया था, तो लोग पूछ रहे थे कि, हम किन-किन तरीकों से यूट्यूब पर Watch Time बढ़ा सकते हैं। क्योंकि यूट्यूब वॉच टाइम बढ़ाने पर आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं।
लेकिन अब वॉच टाइम बढ़ाने के लिए कौन-कौन से तरीके होते हैं, कौन-कौन से इसके लिए टिप्स होते हैं, यह अक्सर बहुत कम लोगों को पता रहता है, तो आज इसी के बारे में आपको बताया जाएगा। लेकिन इसके लिए इस आर्टिकल को आप आखरी तक पढ़ें।
ये पढ़ें –
> यूट्यूब में अपना वीडियो खुद देखने से क्या होता है
> यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर्स होने पर क्या मिलता है
YouTube पर 4000 घंटे का वॉच टाइम कैसे पूरा करें?
यहां पर हम यूट्यूब वॉच टाइम क्या होता है, इसके अलग-अलग पहलू क्या होते हैं, फिर कैसे आप वॉच टाइम बढ़ा सकते हैं, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
यूट्यूब वॉच टाइम क्या होता है?
आपने इस बारे में जरूर सुना होगा और अगर आपका यूट्यूब अकाउंट है, तो आप इसको गौर से चेक भी करते होंगे। यह आपकी वीडियो में बिताए गए total amount of time कीओर refer करता है। जब बात आती है एडवर्टाइजमेंट की, तो इसको बहुत ध्यान से देखा जाता है
वॉच टाइम के कौन-कौन से पहलू होते हैं?
चलिए अब जान लेते हैं कि, यूट्यूब का जो वॉच टाइम रहता है, उसके अलग-अलग पहलू क्या होते हैं। सबसे पहले तो इसमें total watch time आता है, जो की टोटल अमाउंट ऑफ टाइम होता है, जो कोई भी व्यूअर आपकी वीडियो को देखने में बताता है।
इसके बाद वॉच टाइम परसेंटेज इसमें आता है। इसमें देखा जाता है कि, ड्रॉपिंग ऑफ करने से पहले वीडियो को कितना परसेंटेज देखा गया है।
इसमें एवरेज वॉच टाइम भी आता है, जो आपके हर एक single वीडियो में व्यूवर्स द्वारा बताए जाने वाले टाइम की ओर refer करता है।
किन-किन तरीकों से यूट्यूब पर वॉच टाइम बढ़ाया जा सकता है?
चलिए जान लेते हैं कि, अगर आप यूट्यूब पर Watch Time बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए क्या-क्या तरीका आजमा सकते हैं।
1. कैप्शन का कर सकते हैं इस्तेमाल
यह बहुत इंपॉर्टेंट तरीका रहने वाला है, जिस तरीके से आप यूट्यूब का वॉच टाइम बढ़ा सकते हैं। जी हां, अब जब आप कैप्शन इनेबल करते हैं, तो इससे क्या होता है कि, लोग आपके कैप्शन को भी पढ़ते हैं और आपकी वीडियो भी देखते हैं। इससे यूट्यूब का वॉच टाइम बढ़ता है।
2. लाइव स्ट्रीम करें अधिक से अधिक
अगर आप अधिक से अधिक वॉच टाइम कम से कम समय में प्राप्त करना चाहते हैं, तो जरूरी है कि यूट्यूब लाइव स्ट्रीम आप करें।
यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करने से आपका यूट्यूब अकाउंट मोनेटाइज होने की ओर अग्रसर होता है। इस प्रकार से वॉच टाइम बढ़ाने के लिए और यूट्यूब अकाउंट को सक्सेसफुल बनाने के लिए आपको लाइव स्ट्रीमिंग करनी होगी।
ये भी पढ़ें –
> यूट्यूब से हम पैसे कब निकाल सकते हैं
> क्या मोबाइल में पीडीएफ एडिट हो सकती है
3. Outro को करें skip
जब आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हैं, तो वीडियो खत्म होते-होते आपके वहां पर कुछ Outro भी देखने को मिलते हैं।
इसमें आपको कुछ अन्य वीडियो का thumbnail देखने को मिलता है, या कुछ और भी आपको उस Outro में देखने को मिलता है। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है।
ये आपके watch time को इंपैक्ट करता है। आपको यह सिग्नल नहीं देना है कि, आपकी वीडियो खत्म होने वाली है। इससे आपकी वीडियो को कंप्लीट देखते हैं और यूट्यूब अकाउंट पर Watch Time बढ़ता है।
4. टाइटल और थंबनेल हो अट्रैक्टिव
युटुब अकाउंट को सक्सेसफुल बनाने के लिए यूट्यूब वीडियो का टाइटल और थंबनेल बहुत इंपॉर्टेंट योगदान देता है। यह आपके यूट्यूब अकाउंट पर सब्सक्राइबर बनाने के लिए और watch time बढ़ाने के लिए भी बहुत जरूरी होता है
ऐसे में आपको ध्यान देना है कि, आपका यूट्यूब वीडियो का थंबनेल ऐसा हो कि, लोग उसमें क्लिक करने को मजबूर हो जाए, साथ ही टाइटल भी अट्रैक्टिव होना बहुत जरूरी है।
5. Evergreen वीडियो बनाए
वॉच टाइम बढ़ाने के लिए यह भी बहुत जरूरी है कि, आप ऐसी वीडियो बनाएं, जो पूरे साल चले, यानी कि एवरग्रीन वीडियो हो।
इसमें how-to या फिर टिप्स एंड ट्रिक्स वाली विडियोज बहुत काम आती है। ऐसी वीडियो अगर आप बनाते हैं, तो इसमें आपको बहुत फायदा होता है।
आप इसके लिए ऐसे कीवर्ड सर्च कर सकते हैं, जो long time के लिए कारगर साबित हो। आपको अगर ऐसे Keywords मिल जाते हैं, तो आप फिर उन पर वीडियो बना सकते हैं।
6. टाइटल के साथ डिस्क्रिप्शन भी हो बढ़िया
यूट्यूब वीडियो में डिस्क्रिप्शन का बहुत बड़ा योगदान रहता है। आप डिस्क्रिप्शन में पूरी समरी किसी भी वीडियो की बना सकते हैं।
इससे व्यूवर्स वॉच टाइम बढ़ाने में आपको आपका आपको हेल्प करता है, यानी कि डिस्क्रिप्शन भी वह पढ़ लेता है और फिर डिस्क्रिप्शन अगर उसे अच्छा लगता है, तो फिर वह पूरी वीडियो देखता है।
7. कंसिस्टेंट रहे
यूट्यूब वीडियो के लिए जरूरी है कि, आप कंसिस्टेंट होकर वीडियो अपलोड करें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो लोगों को आपकी वीडियो का इंतजार रहता है। लोग आपकी वीडियो को पूरा देखते हैं।
लेकिन अगर आप एक वीडियो सोमवार को अपलोड कर रहे हैं और फिर दूसरी वीडियो आप रविवार को, तो ऐसा बिल्कुल नहीं करना है।
कहने का मतलब है कि, नियमित समय और नियमित दिनों में आपको वीडियो डालनी है। साथ ही आपको एक ऐसा टाइम फिक्स कर लेना है, जिस टाइम पर आपको वीडियो अपलोड करनी होगी।
8. क्वालिटी पर ध्यान दें
यूट्यूब वीडियो में वॉच टाइम बढ़ाने के लिए क्वालिटी का भी बहुत अधिक योगदान देता है। अगर वीडियो की क्वालिटी कम होगी, तो लोग ऐसे में आपकी वीडियो को नहीं देखना पसंद करेंगे।
लेकिन अगर हाई क्वालिटी की वीडियो को देखने को मिलती है, तो फिर हर कोई आपकी वीडियो देखता है और यह जाने में उत्सुक होता है कि, आपकी वीडियो में क्या-क्या होने वाला है।
9. वीडियो देखने वालों के साथ करें interact
जब आपकी कोई वीडियो देखता है, तो वहां पर आपको देखने को मिलता होगा कि, लोग आपकी वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं, आपसे कोई क्वेश्चन पूछ रहे हैं, या फिर आपको फीडबैक दे रहे हैं।
ऐसे में जरूरी है कि, आप उनके सवालों का आंसर दें। आप उनके कॉमेंट्स को नजर अंदाज करना करें और आप उनके साथ अगर इंटरेक्ट करते हैं, तो इससे भी आपको फायदा होता है।
10. लोगों से वीडियो को लाइक, कमेंट और सब्सक्राइब करने को कहें
अगर आप वीडियो बना रहे हैं, तो जरूरी है कि, आप उस वीडियो में लोगों से यूट्यूब पर चैनल को या यूट्यूब वीडियो को लाइक करने के लिए, कमेंट करने के लिए और शेयर करने को कहें।
अगर कोई आपकी वीडियो शेयर करता है, तो अन्य लोग आपकी वीडियो देखते हैं और फिर इसे भी आपका वॉच टाइम बढ़ता है।
Also Read-
> मोबाइल ऐप पर यूट्यूब वीडियो को प्राइवेट कैसे करें
> बेस्ट 7+ फ्री मोबाइल रिचार्ज करने वाले Apps
> स्कैन करने वाले एप डाउनलोड करे
> 9 Best Hotel Book करने वाला Apps
FAQ: यूट्यूब पर वॉच टाइम कैसे बढ़ाए से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
इसके लिए आप प्ले लिस्ट तैयार कर सकते हैं. अगर आप प्ले लिस्ट तैयार करते हैं, तो व्यूवर्स को फिर जो वह एपिसोड देख रहे हैं, उसका अन्य एपिसोड देखने के लिए रिसर्च नहीं करनी होगी।
जी हां, सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस प्लेटफार्म के द्वारा आप एक ही दिन में, एक ही रात में बहुत ऊपर उठ सकते हैं। आप अपनी वीडियो को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं।
जी यह आप तब तक कर सकते हैं, जब तक आपका यूट्यूब अकाउंट मोनेटाइज नहीं हुआ है। लेकिन जरूरी है कि, आप ज्यादा वीडियो ना देखे, नहीं तो आपकी वीडियो मोनेटाइज नहीं होती है।
वैसे तो आपको ढेर सारे ऐसे थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म मिल जाते हैं, जहां पर आपको वॉच टाइम खरीदने को मिल जाता है। लेकिन अगर आप लंबे समय तक टिके रहना चाहते हैं, तो आप इसको जरूर अवॉइड करें।
यह डिपेंड करता है कि, क्रिएटर किस कंसिस्टेंसी के साथ वीडियो अपलोड कर रहा है, किस क्वालिटी की वीडियो वहां पर लोगों को देखने को मिल रही है। अगर ऊपर बताए गए तरीके आप अपनाते हैं, तो बहुत ही जल्दी वॉच टाइम आप बढ़ा पाएंगे।
इसके लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बना सकते हैं, या फिर आप ऐसे ही वीडियो बना सकते हैं, जो 1 साल तक लोग देखते रहे।
सलाह
यूट्यूब पर वॉच टाइम कैसे बढ़ाए के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, अगर आप यूट्यूब Watch Time बढ़ाना चाहते हैं, तो किस तरीके से आप यह कर सकते हैं, कौन-कौन से तरीके आप इसके लिए अपना सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।