ऑडियो वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप? ऑडियो सेव करें फ्री

5/5 - (3 votes)

Last Updated on 10 September 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप की खोज में है, Audio Video Download Karne Wala Apps तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ऑडियो वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप के बारे में आप पर जानकारी देंगे।

मुझे जब मैं फेसबुक इंस्टाग्राम पर वीडियो देखता था, तब मेरा बहुत डाटा खर्च होता था। इसके अलावा कभी-कभी तो मैं अपनी फेवरेट वीडियोस भी कंटिन्यू नहीं देख पाता था। अब मैं इस खोज में था कि, मैं जो भी मेरी फेवरेट videos हैं, उन्हें डाउनलोड करुण।

अब मैं इस बारे में सोचने लगा और फिर मैं ऐसी एप्लीकेशंस की खोज में जुटा, जहां से हमें सोशल मीडिया एप्स के वीडियोस डाउनलोड करने को मिलते हैं। इसी कड़ी में मुझे कुछ ऐसे एप्स मिले, जहां पर हम सोशल मीडिया के वीडियो डाउनलोड कर ही सकते थे।

इसके साथ ही mp3 फाइल यानी ऑडियो भी हम वहां से आसानी से डाउनलोड कर सकते थे। तब मैंने कुछ ऐसे खास एप्स की यह पर लिस्ट बनाई है, और इसी लिस्ट को आज हम आपके साथ शेयर करेंगे। ऐसे में इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़ेंगे, यह हम उम्मीद करते हैं।

ये पढ़ें –

> रिंगटोन सेट करने वाला ऐप

> 8 सबसे सस्ता और अच्छा शॉपिंग ऐप

Audio Video Gana Download Karne Wala Apps?

Audio Video Gana Download Karne Wala Apps

आपको भी कभी-कभी ऑडियो वीडियो डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ी होगी। ऐसे में अगर आपको इसके लिए परफेक्ट एप्लीकेशन नहीं मिल रहे थे, तब आप की प्रॉब्लम यहां पर सॉल्व होने जा रही है।

हमारी कोशिश यहां पर यही रहेगी कि, आपको सबसे बेस्ट एप्स के बारे में बताया जाए। चलिए अब बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं।

1. All audio video Downloader apps

All video downloader app ek Aisa app hai Jahan per aap apne manpasandida audio video download kar payenge

ऑडियो वीडियो डाउनलोड करने के लिए All video Downloader app आपके लिए एक अच्छी एप्लीकेशन हो सकती है।

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप ultra hd video डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही यह ऐप चाहे कोई फाइल MP3 फॉर्मेट की हो, या चाहे कोई भी फॉर्मेट की हो, सपोर्ट करता है।

इसके साथ ही सोशल मीडिया साइट्स से आप इस एप के द्वारा वीडियो स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको यहां पर 10 गुना ज्यादा की स्पीड में वीडियो को डाउनलोड करने को मिलता है। यह वीडियो को auto detect करता है और इस फ्री वीडियो डाउनलोड एप से आप आसानी से कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

आप जो भी आपने वीडियो डाउनलोड करी है, अगर वह फेल हो चुकी है, तो आप उन्हें रिज्यूम कर सकते हैं। इसके अलावा एक से ज्यादा tabs में इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं और आप रील्स भी यहां से सेव कर सकते हैं।

आपको यहां पर incognito mode मिलता है,जिससे कि आप अपना कंटेंट सर्च कर सकते हैं। 5 करोड से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा आप built-in ब्राउज़र के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।

इस browser पर आप अपना कंटेंट सर्च कर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और इनबिल्ट वीडियो प्लेयर के रूप में इसका इस्तेमाल कर आप वीडियो प्ले कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर ऐप को 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

All video Downloader app ऐप की फीचर्स:

  • इस ऐप के द्वारा आप URL के द्वारा भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर सिलेक्शन के द्वारा भी आप वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यह चाहे इंस्टाग्राम हो, चाहे फेसबुक हो, चाहे Twitter हो, सभी प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है।
  • आप मल्टीपल क्वालिटीज में यहां पर वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • और इंस्टाग्राम सहित ट्विटर, फेसबुक आदि की वीडियो को आप यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • वीडियो को फास्ट प्ले करने तथा वीडियो को ज्यादा की स्पीड में डाउनलोड करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतर हो सकता है।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: All video Downloader app

2. Video Downloader: ऑडियो वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप

Video downloader ke inbuilt web browser per apni video khojen aur Karen download

एचडी वीडियो डाउनलोड करने के लिए Video downloader ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यह आपको built-in ब्राउज़र के रूप में इस्तेमाल करने को मिलता है,जहां पर आप वीडियोस को ब्राउज़ कर सकते हैं।

इसके अलावा built-in प्लेयर के रूप में भी यह आपको मिलता है, यानि आप यहां से वीडियोस को ऑफलाइन प्ले कर सकते हैं। तथा यह हो चाहे कोई भी फाइल या फॉर्मेट हो, सभी फॉर्मेट को यह सपोर्ट करता है, साथ ही यहां पर वीडियो को ऑटो डिटेक्ट कर दिया जाता है।

आप डाउनलोडिंग वीडियो को यहां पर pause कर सकते हैं और रिज्यूम कर सकते हैं। आपको यहां पर एक से ज्यादा फाइल को एक बार में डाउनलोड करने को मिलता है।

इसके अलावा जब आप यहां पर फाइल्स को डाउनलोड कर देते हैं, तो उसे आप पासवर्ड के द्वारा protect कर देते हैं। आपको बैकग्राउंड में इस एप के द्वारा वीडियोस को डाउनलोड करने को मिल जाता है, साथ ही डाउनलोड बार में आप प्रोग्रेस चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा लार्ज फाइल भी आसानी से आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Video downloader ऐप के फीचर्स:

  • इस एप को आप एक ब्राउज़र के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। और वहां पर आप वीडियोस को ब्राउज़ कर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आसानी से तो यहां से आप वीडियो डाउनलोड कर ही सकते हैं। साथ ही बहुत ही फास्ट हर एक वीडियो यहां से डाउनलोड की जा सकती है।
  • SD कार्ड को यह ऐप सपोर्ट करता है तथा आप अपनी वीडियोस को यहां पर safe रख सकते हैं।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Video downloader

3. Downloader: ऑडियो वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप

Social media ki videos ke alava audio ko download downloader app se Karen

ऑडियो वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आप Downloader ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं। आप अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से इस ऐप की हेल्प से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां पर आप ultra-fast वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा एक ही क्लिक में आप यहां से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। तथा MP3, m4a, MP4, AVI, pdf, TXT आदि formats को यह एप सपोर्ट करता है। और आप यहां पर एचडी क्वालिटी में हर एक वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे।

एक वीडियो प्लेयर के रूप में इसका इस्तेमाल आपको करने को मिल जाता है। आप यहां पर वीडियो को ऑफलाइन प्ले कर सकते हैं।

आप built-in ब्राउज़र के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही वीडियोस को आप यहां पर शेयर कर सकते हैं। आप यहां पर डाउनलोडिंग वीडियो को आप रिज्यूम कर सकते हैं, डिलीट कर सकते हैं और pause कर सकते हैं।

आपको यहां पर वीडियोस को डाउनलोड करते वक्त किसी भी प्रकार की लिमिटेशन नहीं देखने को मिलती है। आप जितनी चाहे उतनी वीडियो यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं।

5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप पर एसडी कार्ड supportive है। प्ले स्टोर ऐप को 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Downloader ऐप के फीचर्स:

  • इस ऐप को आप सोशल मीडिया डाउनलोड रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां पर आप डेलीमोशन, टिक टॉक, पिंटरेस्ट जैसे और भी प्लेटफार्म से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एचडी वीडियो डाउनलोड करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां पर आप बहुत ही फास्ट स्पीड में वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे।
  • एक से ज्यादा resolution में आपको यहां पर वीडियो को डाउनलोड करने को मिलता है। साथ ही प्राइवेट ब्राउजिंग का फीचर आपको यहां पर मिल जाता है।
  • आप यहां पर एड्स को ब्लॉक कर सकते हैं और sd कार्ड यहां पर सपोर्टिव है।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Downloader

4. Playit: ऑडियो वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स

Playit online video player application se audio video Karen download

Playit आपको all-in-one वीडियो प्लेयर ऐप के रूप में इस्तेमाल करने को मिलता है। इसके अलावा आप और भी मायनों के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां से मीडिया फाइल्स को शेयर करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही सभी वीडियो फॉर्मैट्स के अलावा ऑडियो फॉर्मैट्स को यह सपोर्ट करता है।

आप यहां से 4K वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही 3GP वीडियोस भी आप यहां से आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। आपको यहां पर बहुत ही आसानी से और जल्दी से वीडियोस को सर्च करने को मिल जाता है और वीडियो को प्ले आप यहां से कर सकते हैं।

यहां से सोशल मीडिया एप्स जैसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि की वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। और floating play window का ऑप्शन आपको यहां पर मिल जाता है।

आप इस ऐप की हेल्प से प्राइवेट फोल्डर में वीडियोस को छुपा सकते हैं। और वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Playit ऐप के फीचर्स:

  • इस एप के द्वारा आप अपनी फेवरेट वीडियोस को फाइंड कर सकते हैं और आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एचडी वीडियो तो यहां से डाउनलोड कर ही सकते हैं। साथ ही सभी फॉर्मैट्स यहां पर supportive हैं।
  • सोशल मीडिया वीडियो डाउनलोडर के रूप में इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। साथ ही pop-up प्ले का आपको यहां पर मिल जाता है।
  • वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Playit

5. Video Downloader: YouTube video downloader

Video Downloader पर अपनी फेवरेट वीडियो सर्च करें और  डाउनलोड करें

इस आसानी से यूज किए जाने वाले एप के द्वारा आपको सभी प्रकार की वीडियोस डाउनलोड करने को मिलती है, जहां पर आप इंस्टाग्राम की वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही फेसबुक की वीडियो आपको डाउनलोड करने की मिल जाएगी।

इसके अतिरिक्त ट्विटर, Reddit, Moj आदि की वीडियो भी आप यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं। और जैसा कि हमने आपको बताया, यह आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप यहां पर web browser के द्वारा भी बहुत फास्ट वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

यह MP3, MP4, m4a, m4v आदि फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। और आप चाहे तो यहां पर मल्टीपल resolutions में आप वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। यानी आप कम resolutions में भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। और अधिक resolutions में भी आप यहां से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको यहां पर अपनी हिस्ट्री को मैनेज करने को मिल जाता है, साथ ही जो भी आपने यहां पर वीडियो डाउनलोड की है। या फिर जो भी आपकी गैलरी में पहले से ही वीडियो है, उनको यहां पर आप protect कर सकते है।

50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Video Downloader ऐप के फीचर्स:

  • इस ऐप के द्वारा आप आसानी से वीडियोस को सर्च कर सकते हैं। आप वीडियो का url से भी यहां से वीडियो सर्च कर सकते हैं।
  • वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप वीडियो पर क्लिक कर सकते हैं। और डाउनलोडिंग वीडियो को आप आसानी से यहां पर प्ले कर सकते हैं।
  • Multi resolution में आपको यहां पर वीडियो को डाउनलोड करने को मिलता है। अपने द्वारा सर्च की गई हिस्ट्री को आप यहां पर मैनेज कर सकते हैं।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Video Downloader

6. Videoder: Audio Video Downloader App

अलग अलग  फॉर्मेट में ऑडियो वीडियो डाउनलोड Videoder के साथ करें

Videoder भी आपके लिए हेल्पफुल ऐप हो सकता है। आप इस एप के द्वारा अल्ट्रा एचडी वीडियोस सहित 3GP, MP4 आदि फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा एंड्रॉयड फोन में तो इस ऐप के द्वारा वीडियो डाउनलोड कर ही सकते हैं। साथ ही टेबलेट के लिए भी इस एप के द्वारा वीडियो डाउनलोड की जा सकती है। आप सेल्यूलर नेटवर्क सहित अन्य नेटवर्क पर भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको यहां पर डाउनलोडेड वीडियोस को मैनेज करने को मिल जाता है। और screen को आप यहां से resize कर सकते हैं। और इस ऐप को आप आसानी से कंट्रोल भी कर सकते हैं।

सभी प्रकार की वीडियोस को डाउनलोड करने के अलावा यहां पर आप बैकग्राउंड में भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है, साथ ही इसका इंटरफेस भी यूजर फ्रेंडली है।

10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा आसानी से आप किसी भी प्रकार की वीडियो को डाउनलोड करने में सफल रहेंगे। बता दें कि, प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Videoder ऐप के फीचर्स:

  • इस एप के द्वारा आप अपने फेवरेट म्यूजिक को डाउनलोड करने के अलावा फेवरेट वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आपको यहां पर अलग-अलग रेजोल्यूशन में वीडियो को डाउनलोड करने को मिल जाता है।
  • आप यहां पर जो भी ट्रेंडिंग में चल रहा होता है, उसे explore कर सकते हैं।
  • आप यहां पर ऑडियो और वीडियो अलग-अलग resolution में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस ऐप को डाउनलोड करें: Videoder

7. Video Saver: वीडियो ऑडियो सेव करने वाला ऐप्स

Video downloader & video saver एक ऐसा ऐप है जहां पर आप एक ही क्लिक में ऑडियो वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं

आप Video downloader & video saver ऐप के द्वारा सोशल मीडिया वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही यह 100% फ्री ऐप के रूप में इस्तेमाल करने को मिलता है।

यहां से आप बहुत ही फास्ट वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आप इसके built-in ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप वीडियोस को सर्च कर सकते हैं।

इसके अलावा जब आप यहां पर वीडियो प्ले करते हैं, तो यह वीडियो को auto detect करता है। साथ ही आप यहां से different resolutions में वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हैं। और अलग-अलग फॉर्मेट में भी आप यहां से वीडियोस को डाउनलोड कर सकेंगे।

वीडियोस को बैकग्राउंड में डाउनलोड करने के अलावा एक से ज्यादा वीडियो इसे डाउनलोड कर सकते हैं। और एक फाइल मैनेजर के रूप में इस्तेमाल करने के अलावा वीडियो प्लेयर के रूप में इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Video downloader & video saver ऐप के फीचर्स:

  • इस ऐप में आप एक ही क्लिक में किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आपको यहां पर हर एक वेबसाइट से वीडियो को डाउनलोड करने को मिल जाएगा।
  • आप यहां से 3 गुना की स्पीड में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। और 1 से ज्यादा रेजोल्यूशन में आप यहां पर वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Video downloader & video saver

8. HD video: YouTube Video Audio Downloader App

फ्री में ऑडियो वीडियो डाउनलोड करने के लिए HD video Downloader का इस्तेमाल करें

अलग-अलग वेबसाइट से आपको यहां पर वीडियोस को फ्री में डाउनलोड करने को मिलता है, साथ ही आसानी से इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

आपको सिंपली यहां पर किसी भी वेबसाइट में चले जाना होता है और वहां पर आपको built-in ब्राउजर के द्वारा वीडियो प्ले करनी होती है। जब आप वीडियो को प्ले करते हैं, तो आपको डाउनलोड बटन वहां पर देखने को मिलता है।

अब आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप यहां से वीडियो को डाउनलोड करते हैं, तो इसका एक अलग से फोल्डर आपके फाइल मैनेजर में सेव हो जाता है।

आप यहां से वीडियो को watch तो कर ही सकते हैं, साथ ही वीडियो को आप यहां से शेयर भी कर सकते हैं।

हालांकि यूट्यूब और इलीगल तथा adult websites से आपको यहां पर डाउनलोड करने को नहीं मिलता है। लेकिन अन्य वेबसाइट से आप वीडियोस को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

HD video Downloader ऐप के फीचर्स:

  • एक ही क्लिक में वीडियो डाउनलोड करने के लिए के साथ आप यहां से बहुत ही फास्ट वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आप यहां पर वीडियो को डाउनलोड करके कभी भी और किसी भी टाइम वीडियो को देख सकते हैं।
  • आपको यहां पर बिना किसी ऐड के इस ऐप को इस्तेमाल करने को मिलता है। और आप वीडियो का मैनेजमेंट भी यहां से आसानी से कर सकते हैं।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: HD video Downloader

9. All in one HD: ऑडियो वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप

All in one HD video Downloader  ऐप से फ्री में डाउनलोड करें अनलिमिटेड ऑडियो वीडियो

यहां से आप कुछ ही क्लिक्स में वीडियो को डाउनलोड करने में सफल रहते हैं। आप सभी फॉर्मैट्स में भी इस ऐप के द्वारा वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे, साथ ही वीडियोस को आप यहां पर background में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

1 से ज्यादा वीडियोस को आप एक ही टाइम में यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं और ऑफलाइन भी आप जाकर वीडियोस को देख सकते हैं। आपको सभी प्रकार की वीडियोस को यहां पर डाउनलोड करने को मिलता है, साथ ही आप वीडियोस को यहां पर manage भी कर सकते हैं।

आप विडियो के अलावा म्यूजिक और स्टोरी भी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। और एचडी क्वालिटी में आपको यहां पर वीडियोस को सेव करने को मिल जाता है। यह एक फास्ट ऐप होने के साथ-साथ एक सिक्योर ऐप भी है।

10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा आप लार्जेस्ट वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

All in one HD video Downloader ऐप के फीचर्स:

  • सभी प्रकार की वीडियो को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आपको यहां पर यूआरएल के द्वारा वीडियो को सर्च करने को मिल जाता है। तथा यहां से आप डाउनलोडिंग वीडियोस का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
  • 4k वीडियोस को डाउनलोड करने के अलावा यहां पर आप बैकग्राउंड में भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: All in one HD video Downloader

Also Read –

> खतौनी चेक करने वाला ऐप

> बेस्ट फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप्स

FAQ: ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

हम ऑडियो वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

Audio video download करने के लिए आपको किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा और उसके बाद आपको वहां पर वीडियोस को यूआरएल के द्वारा सर्च करने को मिल जाता है, तो आप वहां पर वीडियो को सर्च कर सकते हैं। उसके बाद आप वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे।

किस एप के द्वारा हम अच्छे से वीडियो ऑडियो डाउनलोड कर सकते हैं?

इसमें यहां पर हमने आपको जितने भी ऑडियो वीडियो डाउनलोड करने वाले एप्स के बारे में जानकारी दी है, सभी एप्स को आसानी से यूज कर सकते हैं और सभी में आपको अच्छे से ऑडियो वीडियो डाउनलोड करने को मिल जाता है।

क्या हम MP3 सॉन्ग भी इन एप के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हां, आप इन एप्स के द्वारा वीडियोस तो डाउनलोड कर ही सकते हैं, साथ ही आप ऑडियो यानी mp3 फाइल्स भी यहां से डाउनलोड कर पाएंगे।

सबसे अच्छा ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

वैसे तो यहां पर हमने कोशिश की है कि, आप को सबसे बेस्ट एप्स के बारे में जानकारी दी जाए। लेकिन अगर इनमें से भी किसी बेस्ट एप्स की बारे में आपको बताना हो, तो ऐसे में All video Downloader app, Playit, All in one HD video Downloader आदि एप्स बेस्ट एप्स हो सकते हैं।

सलाह:


आप अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तथा आप अगर ऑडियो वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं। ऐसे में यहां पर हमने यही एप्स के बारे में जानकारी दी है।

आप यहां अपने मनपसंद वीडियोस को मनपसंद resolutions में डाउनलोड कर सकते हैं और खास बात यह रहेगी कि, आप इन एप्स का फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे।

उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा होगा, तो ऐसे ही टिप्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।