बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स? सेकंड्स में बैलेंस जानो

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

 दोस्तों क्या आप बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको कुछ इसी प्रकार के Bank Balance Check Karne Wala Apps के बारे में जानकारी दी जायेगी।

अक्सर जो लोग ऑनलाइन पेमेंट नहीं करते हैं, उन्हें कैसे वे अपना बैंक बैलेंस पता करें, इस बारे में जानकारी नहीं होती है। जो लोग गांव में रहते हैं, उनके लिए तो यह फिर बहुत बड़ी समस्या बन जाती है। लेकिन आप अब बिना बैंक जाए अपने खाते का बैलेंस चेक कर पाएंगे तथा आप ट्रांजैक्शन के साथ मिनी स्टेटमेंट भी देख पाएंगे।

 जी हां, आपको हैरान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज इसी प्रकार की एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढें –

> करंट अफेयर्स एप डाउनलोड करना है 

> स्टेटस बनाने वाला ऐप कौन सा है 

Page Contents show

Bank Balance चेक करने वाले ऐप?

बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स

दोस्तों इस आर्टिकल में जितने भी एप्स की बारे में आपको जानकारी दी जाएगी, सभी ऐप्स में आपको आपका खाता किसी भी बैंक में हो, किसी भी बैंक का बैलेंस आप चेक कर पाएंगे, तो बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल आपके लिए यह होने वाला है। अब बिना देरी किए लिए चलते हैं आपको एप्स की ओर।

1. Bank balance check all enquiry: बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स

इस बैंक बैलेंस चेक करने वाला एप्स से आप सभी बैंक का बैलेंस पता कर सकते हैं 

आपका किसी भी खाता बैंक में खाता है, आप Bank balance check all enquiry एप्लीकेशन के द्वारा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। खास बात आपको यहां पर यह देखने को मिलेगी कि, बिना किसी इंटरनेट के आप यहां पर बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे। 

यहां पर आपको sms बैंकिंग और USSD banking का सहारा लेने को मिल जाता है। इसके साथ ही अपने 🏦 का mini statement भी आप यहां पर प्राप्त करते हैं। 

इसके अलावा अपने बैंक की पासबुक आप यहां से ट्रैक कर सकते हैं तथा expenses भी आपको यहां पर ट्रैक करने को मिल जाएगा। आपको यहां पर अपने employees के provident fund का बैलेंस भी जानने को मिल जाएगा। 

बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Bank balance check all enquiry ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको बिना किसी OTP के missed call Banking की सुविधा मिल जाती है और ऐसा कर आप अपना अकाउंट बैलेंस यहां पर चेक कर सकते हैं। 

आपको यहां पर जो भी आप ट्रांजैक्शन करते हैं, उसका मिनी स्टेटमेंट भी प्राप्त हो जाता है और बैंक सर्विसेज के अलावा यह EMI कैलकुलेट आप यहां से कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Bank balance check all enquiry

2. Check balance: बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन

यह बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप भी है फायदेमंद ऐप 

Bank Balanceचेक करने के लिए Check balance एप्लीकेशन का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं। 

UPI transaction करने के लिए भी इस एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल करते हैं। इसका मतलब आप यहां पर पैसा receive भी कर सकते हैं और आप पैसा ट्रांसफर भी कर सकते हैं। 

मिनी स्टेटमेंट भी आप यहां पर अपने बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए प्राप्त करते हैं। अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के अलावा profile details भी आपको यहां पर चेक करने को मिल जाती है। 

इस ऐप की खास बात ये है कि, अपने आसपास के ATMs आप यहां पर सर्च कर सकते हैं और net banking की एक्सेस यहां पर आपको मिल जाती है। अपने बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करने के लिए भी यह एक अच्छा ऐप आपको मिल जाता है। 

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Check balance ऐप के फीचर्स: 

बैंक बैलेंस आप यहां से चेक कर सकते हैं। इसके लिए फोन बैंकिंग की आपको सुविधा मिल जाती है। 

पैसा आप यहां से किसी अन्य खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं और सभी बैंक को आप एक ही प्लेस में यहां पर मैनेज कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Check balance

ये भी पढें –

> बीपी नापने वाला ऐप डाउनलोड 

> Train देखने वाला ऐप

3. All bank balance check: खाता नंबर से बैलेंस चेक करें

सभी बैंक के बैंक बैलेंस इस एप्लीकेशन के द्वारा चेक किए जा सकते हैं 

सभी बैंक का बैलेंस भी All bank balance check एप्लीकेशन के द्वारा चेक किया जा सकता है। यहां से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बडौदा, आईडीबीआई बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक के जैसे अन्य banks का बैलेंस चेक किया जा सकता है। 

आपको इस ऐप की खास बात यह देखने को मिलेगी कि, बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के आप Bank Balance चेक कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त अपने आसपास के ATMs, banks, hospitals, restaurants आपको यह पर चेक करने को मिल जाएगा। 

Bank Balanceचेक करने के अलावा कस्टमर केयर पर आप कॉल कर सकते हैं तथा सभी बैंक का मिनी स्टेटमेंट आपको यहां पर प्राप्त हो जाता है। 

इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा आपको यहां पर मिल जाएगी और bank holiday के अलावा आपको यहां पर बैंकिंग की और भी फैसेलिटीज के बारे में जानने को मिल जाता है।

1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

All bank balance check ऐप के फीचर्स: 

सभी अकाउंट का बैलेंस इस एप्लीकेशन के द्वारा चेक किया जा सकता है तथा mutual fund के बारे में भी आपको यहां पर जानकारी देखने को मिल जाएगी। 

आप लोन के बारे में भी यहां पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा कस्टमर केयर पर कॉल करने की सुविधा भी यह ऐप आपको दे देता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: All bank balance check

4. All bank balance check enquiry: बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स

Is all-in-one bank balance checker ke dwara bhi aap balance check kar sakte hain 

बैंक खाते का बैलेंस जानने के लिए All bank balance check enquiry ऐप का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी एक ऐसा ऐप है, जहां से आप सभी बैंक के balance enquiry पता कर सकते हैं। 

यह all-in-one bank balance checker ऐप है और यह ऐप आपके बैंक के ऑफिशियल नंबर को कॉल करता है और फिर आपको sms के द्वारा बैंक बैलेंस का मैसेज आ जाता है। 

Missed call बैकिंग की भी सुविधा यहां पर मिल जाती है। कस्टमर केयर को भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप कॉल कर सकते हैं। यह ऐप आपको सभी बैंक की ऑफिशियल बैलेंस इंक्वारी missed call नंबर आपको प्रोवाइड करता है, तो आप मिस कॉल कर सकते हैं। 

कॉल करने के बाद फिर आप अपना अकाउंट बैलेंस प्राप्त कर सकते हैं। एटीएम आप यहां से सर्च कर सकेंगे। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग की भी सुविधा आपको यहां पर मिल जाती है।

अकाउंट का balance चेक करने के अलावा आपके यहां पर बैंक का मिनी स्टेटमेंट भी पता करने को लग जाता है। 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

All bank balance check enquiry ऐप के फीचर्स: 

सभी बैंक का बैलेंस इस एप्लीकेशन के द्वारा चेक किया जा सकता है और आपको बैंकिंग सर्विसेज यहां पर प्रोवाइड हो जाती है।

अपना बैंक भी आप यहां पर फाइंड कर सकते हैं और ऐसा कर अपना अकाउंट बैलेंस आप यहां पर फाइंड कर पाते हैं। 

अपने आसपास के nearest ATMs को भी find करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: All bank balance check enquiry

5. All bank balance: मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक

इस एप्लीकेशन के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने की अतिरिक्त आईएफएससी कोड आप देख सकते हैं

 बैंक खाते का बैलेंस All bank balance एप्लीकेशन के द्वारा भी check किया जा सकता है। आपको यहां पर अपने बैंक का IFSC code फाइंड करने को मिल जाता है। 

अपने आसपास के बैंक ब्रांच को आप यहां पर find कर सकते हैं। EPFO ईपीएफओ यानी Employees Provident Fund Balance भी आप यहां पर कॉल तथा एसएमएस के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। 

EPF बैलेंस आप यहां पर जान सकते हैं तथा sms service आपको यहां पर प्रोवाइड हो जाती है। यह ऐप आपको बैंक हॉलिडे की लिस्ट भी प्रोवाइड करता है तथा लोन के लिए भी EMI आप यहां से कैलकुलेट कर सकते हैं। 

 किस लोन पर आपको कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा, यह भी इस एप्लीकेशन की द्वारा आसानी से पता किया जा सकता है। इस प्रकार से यह एक ऑफलाइन बैंकिंग एप है, जहां पर Bank Balance चेक करने के अतिरिक्त आपको मिनी स्टेटमेंट भी चेक करने को मिल जाता है। 

10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

All bank balance ऐप के फीचर्स: 

बिना किसी OTP के इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं और सभी बैंक के balance एप्लीकेशन में आपको प्राप्त हो जाते हैं। 

Bank Balance चेक करने के अतिरिक्त मिनी स्टेटमेंट आप यहां पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा banks का शेड्यूल और बैंक के हॉलीडे भी आपके यहां पर पता कर जाते हैं। 

आपको यहां पर EMI, SIP, PF इत्यादि भी कैलकुलेट करने को मिल जाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: All bank balance

6. All bank balance Inquiry: बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स

Kisi bhi samay is app ke dwara aap bank balance dekh sakte hain 

All bank balance Inquiry भी एक अच्छी एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन के द्वारा भी आप इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल से अपने बैंक अकाउंट बैलेंस को जान सकते हैं। 

किसी भी टाइम इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आपको करने को मिल जाता है। यहां पर जब आप अपना बैंक अकाउंट का balance चेक करने जाते हैं, तो आपको यहां पर login भी नहीं करना होता है।

इसके अलावा ना ही आपको यहां पर अपने अकाउंट के बारे में कुछ जानकारी शेयर करनी होती है। बिना किसी इंटरनेट के इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको Bank Balance चेक करने को मिल जाता है। 

लोन कैलकुलेटर, EMI calculator, GST calculator, SIP calculator PF calculator प्रकार के कैलकुलेटर का भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस प्रकार से इस आसान से एप्लीकेशन के द्वारा आप बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

All bank balance Inquiry ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको Bank Balance चेक करने के अलावा IFSC code फाइंड करने को मिल जाता है और नेट बैंकिंग का की का भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

लोन के बारे में डिटेल आपको यहां पर पता लग जाती है और mutual fund की जानकारी भी आप यहां पर पता कर सकते हैं। 

Gold का रेट भी आप अपने शहर में इस एप्लीकेशन के द्वारा पता कर सकते हैं और fuel का प्राइस भी आप चेक कर पाएंगे। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: All bank balance Inquiry 

7. All banks balance check: Bank Balance Check Karne Wala Apps

Yeh app bhi aapko bank balance check karke batata hai 

अपनी फिंगर टिप्स पर All banks balance check एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने बैंक बैलेंस का बैलेंस चेक कर पाएंगे। Phone banking की सुविधा आपको यहां पर मिल जाती है, जिससे कि आप पेमेंट कर सके और पैसा receive तथा send कर पाए। 

नेट बैंकिंग की सुविधा भी आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं, जिससे कि आप बैंक बैलेंस का चेक कर पाए। इसके अलावा मिस कॉल के जरिए भी इस एप्लीकेशन के द्वारा बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है। 

Loan calculate करने के लिए, EMI कैलकुलेट करने के लिए, साथ ही एटीएम सर्च करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने आसपास के बैंक ब्रांच भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप फाइट कर सकते हैं। 

10 लाख से अधिक डाउनलोड्स इस एप्लीकेशन को प्राप्त है और 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग इस एप्लीकेशन को दी गई है। 

All banks balance check ऐप के फीचर्स: 

इस ऐप में आपको Bank Balance चेक करने को मिल जाती है और फोन banking सुविधा आपको यहां पर प्राप्त हो जाती है। 

FD कैलकुलेशन के अलावा loan कैलकुलेशन आप यहां पर कर सकते हैं और आसपास के बैंक ब्रांच भी आप यहां पर फाइट कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: All banks balance check

इस तरह से भी कर सकते हैं अकाउंट बैलेंस चेक 

आप अगर यूपीआई एप्स का इस्तेमाल करते हैं, जैसे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम, तो आपको ऐसे एप्लीकेशंस पर भी अकाउंट बैलेंस पता करने को मिल जाता है। जी हां, आप आसानी से ऐसे एप्लीकेशंस में ट्रांजैक्शन का भी पता कर सकते हैं और अकाउंट बैलेंस भी आप चेक कर पाएंगे।

Also Read-

> बोलने वाला ऐप कौन सा है

> दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड

> किस ऐप में सबसे ज्यादा कैशबैक है 

> Latest MB देखने Wala App

FAQ: बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

खाते में कितना पैसा है कैसे चेक करें?

इसके लिए आपको यहां पर बताई गई किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा और उन एप्लीकेशन की हेल्प से आप बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे।

क्या हम ऑफलाइन भी अपने बैंक का खाता चेक कर सकते हैं?

जी हां, ऑफलाइन भी आप बैंक का खाता चेक कर सकते हैं और उसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यहां पर बताए गए एप्लीकेशंस में आपको बैंक के missed call नंबर बता दिए जाते हैं, जिन पर मिस कॉल कर आप बैंक बैलेंस पता कर पाते हैं।

मेरे खाते में कितना पैसा है?

यह जानने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा, जो कि आपको इन एप्लीकेशंस में मिल जाती है।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको Bank Balanceचेक करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशंस के द्वारा आप घर बैठे फ्री में किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर अकाउंट Balance चेक कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।