Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप बिजली बिल चेक करने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको बताएंगे कि Bijli Bill Check Karne Wala Apps कौन सा है।
आप मे से बहुत लोग जब अपने लाइट का बिल भरने जाते होंगे, तो आपको साइबर कैफे जाना पड़ता होगा। जो ज्यादातर लोगों के घर से लगभग दूर ही होगा। इसके अतिरिक्त साइबर कैफे से जब अपने बिल पेमेंट करते हैं, तो जितना आपको बिल भरता है, वह तो आपको भरना ही होता है।
आपको साइबर कैफे वालों की फीस भी रेडी होती है। ऐसे में जो लोग इतना पैसा afford नहीं कर पाते हैं, उनके लिए थोड़ी बहुत समस्या रहती है। लेकिन हम आपसे कहें कि, आप अब घर बैठे अपने बिजली का बिल चेक कर सकते हैं, तो आपको हैरान होने की आवश्यकता नहीं है।
अब ऐसे ऐप्स आ चुके हैं, जहां से electricity bill देखा जा सकता हैं और उनमें से खास ऐप्स के बारे में हम चर्चा करेंगे। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
बिजली बिल check करने वाले 8 सबसे अच्छे ऐप डाउनलोड करें
आप भी अगर घर से ही बिजली बिल का payments करना चाहते हैं, ऐसे में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण आर्टिकल ये आपके लिए रहेगा। यहां पर हम फ्री ऐप्स के बारे में आपको जानकारी देंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Bihar Bijli Smart Meter: बिहार बिजली बिल चेक करना है
SBPDCL और NBPDCL customers के लिए Bihar Bijli Smart Meter एप्लीकेशन बनाया गया है, जिससे कि कोई घर पर ही कस्टमर एक्सपीरियंस प्राप्त कर पाए। इस एप्लीकेशन में आपको अकाउंट information देखने को मिल जाता है।
Account को आप अपडेट भी कर सकते हैं। इसके अलावा अकाउंट को रिचार्ज करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप लाइट का बिल यहां पर देख सकते हैं और लाइट का बिल देखने के अलावा जो आप यहां से ट्रांजैक्शन करते है, वह आप देख सकते हैं।
बिजली के usage का भी इनफॉरमेशन आपको यहां पर मिल जाता है और खास बात इस ऐप की यहां पर यह देखने को मिलती है कि, किसी भी complaint के लिए आप इस ऐप के द्वारा कनेक्ट कर सकते हैं।
इस प्रकार से इस फ्री एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप बिजली बिल चेक कर सकते हैं। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Bihar Bijli Smart Meter ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको यूजर नेम और पासवर्ड के साथ साइन इन करने को मिलता है।
आपने अगर sign in इन नहीं किया है, तब आप यहां पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बिजली का बिल देखने के बाद आप यहां पर बिजली के बिल का पेमेंट भी कर सकते हैं और आप अपने बिजली का usage भी देख सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Bihar Bijli Smart Meter
2. BijliMitra: बिजली बिल चेक करने वाला ऐप्स
यह भी लाइट का बिल देखने के लिए एक अच्छा ऐप है। JVVNL के द्वारा BijliMitra ऐप ऑफर किया जाता है, जहां पर आप बिल देख सकते हैं और जो आप पेमेंट करते हैं, उस पेमेंट की हिस्ट्री आप यहां पर देख पाने में सफल रहते हैं।
इसके अलावा अकाउंट इनफार्मेशन आप यहां पर देख सकते हैं और अगर आप अकाउंट अपडेट करते हैं, तो वह भी आप यहां पर कर सकते हैं। आप यहां से न्यू कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Load change करने, tariff चेंज, prepaid conversion इत्यादि सुविधा भी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप प्राप्त करते हैं। जो भी complain आपको रजिस्टर करनी है, वह आप यहां पर रजिस्टर कर सकते हैं और फिर complaint को आप यहां पर ट्रैक भी कर सकते हैं।
आपको यहां पर consumption information भी देखने को मिल जाता है और security deposit details भी आप यहां से देख पाने में सफल रहेंगे, जिस ऐप को 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है और 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
BijliMitra ऐप के फीचर्स:
इस ऐप में आपको डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है, जहां से आप सभी सर्विसेज को avail कर सकते हैं।
इंग्लिश भाषा में इस ऐप को इस्तेमाल करने के अलावा हिंदी सपोर्ट भी यहां पर आपको प्रोवाइड कर दिया जाता है।
ऑनलाइन बिल पेमेंट यहां से आप कर सकते हैं। बिजली विभाग के offices की लोकेशन आप यहां पर देख सकते हैं।
इसके अलावा बिल डिटेल देखने के अलावा बिल हिस्ट्री भी आप यहां पर देख सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: BijliMitra
ये भी पढ़ें –
> रिज्यूम बनाने वाला कौन सा ऐप है
> पोस्टर बनाने वाला ऐप डाउनलोड
3. myBijulee: बिजली बिल जमा करने वाला ऐप
एक बहुत बढ़िया एप्लीकेशन के रूप में myBijulee ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जहां पर आपको लाइट का बिल देखने को मिल जाता है और पिछले बिल की इनफार्मेशन भी इस एप्लीकेशन में आपको देखने को मिल जाता है।
खास बात इस एप्लीकेशन की यह है कि, बिजली बिल को pdf फॉर्मेट में आप यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं। Postpaid bill payment इस ऐप के द्वारा की जा सकती है, साथ ही consumption history भी कस्टमर यहां पर देख सकते हैं।
जो भी पेमेंट करते हैं, उसकी हिस्ट्री भी यहां पर भी देख पाने में सफल रहते हैं। आपको अपनी प्रोफाइल यहां पर क्रिएट करने को मिल जाता है, जहां पर आप अपनी प्रोफाइल को अपडेट भी कर सकते हैं।
किसी भी complain को दर्ज करने के लिए यह ऐप आप इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे कस्टमर जिनके पास prepaid मीटर है, वह इस ऐप अपने अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं तथा नए electricity connection के लिए भी कंज्यूमर को यहां से अप्लाई करने को मिल जाता है।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
myBijulee ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको अपने कंजूमर नंबर के साथ रजिस्टर करने को मिल जाता है और फिर आप यहां आपके नंबर के साथ जो भी कनेक्शन associate है, वह सेलेक्ट करने को मिल जाएगा।
अलग-अलग प्रकार की categories जैसे बिल पेमेंट, new बिल आपको यहां पर खोजने को मिल जाती है।
Complain रजिस्टर करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और Complain का स्टेटस भी आप यहां पर देख पाते है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: myBijulee
4. UPCL online billing: बिजली बिल चेक करने वाला ऐप्स
यह उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का एक ऑनलाइन बिलिंग ऐप है। यानी अगर आप उत्तराखंड के निवासी है, तब UPCL online billing एप्लीकेशन के द्वारा आप बिजली बिल चेक कर सकते हैं। यहां से कंज्यूमर डाटा को डाउनलोड किया जा सकता है।
मीटर रीडिंग की जानकारी भी आपको यहां पर प्राप्त हो जाएगी। आप यहां से duplicate bill बिल को प्रिंट करने के अलावा जो भी आपका pending bills है, वह भी आप यहां पर डाउनलोड कर पाते हैं।
आपको इसके लिए सिंपली पहले कुछ जानकारी भरने के साथ रजिस्टर करना होता है और फिर आप यहां पर इस ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर पाते हैं। बात करें इस ऐप की, तो अभी तक इस 50000 लोग ही डाउनलोड कर चुके हैं।
लेकिन फिर भी यह ऐप आपके बहुत काम आ सकता है। बता दें कि, प्ले स्टोर पर इस ऐप को 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
UPCL online billing ऐप के फीचर्स:
अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ इस ऐप पर आप login कर कर सकते हैं और यहां पर आप कंज्यूमर डाटा डाउनलोड करने के अलावा मीटर रीडिंग भी प्राप्त करते हैं।
उत्तराखंड के सभी जिलों के निवासी इस ऐप का इस्तेमाल कर अपना pending bills को प्रिंट कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: UPCL online billing
5. Mahavitaran: Bijli बिल चेक करना है
बिजली का बिल चेक करने के लिए Mahavitaran एक अच्छा ऐप है। हालांकि इस ऐप का इस्तेमाल वही लोग कर सकते हैं, जो MSEDCL कंज्यूमर है।
जी हां, इस एप्लीकेशन के द्वारा वह बिल देखने के अलावा बिल पेमेंट कर सकते हैं और Complain रजिस्टर करने के अतिरिक्त वे Complain को ट्रैक भी कर सकते हैं।
जो भी वह पेमेंट करते हैं, उसकी हिस्ट्री में यहां पर देख पाते हैं। इसके अलावा खास बात इस एप्लीकेशन की यह है कि, एक से ज्यादा electricity connections को यहां पर आसानी तरीके से manage किया जा सकता है। अगर आपको किसी प्रकार की दिक्कत है, तो 24 * 7 इस ऐप के कॉल सेंटर में आप कॉल या कांटेक्ट कर सकते हैं।
आपको अगर कोई नया कनेक्शन ऐड करना है, तो भी आप इस ऐप की हेल्प ले सकते हैं, साथ ही न्यू कनेक्शन एप्लीकेशन का स्टेटस आप यहां पर जान सकते हैं और फिर उसके लिए आप बिल भी यहां से पेमेंट कर पाते हैं।
Average billing को avoid करने के लिए मीटर रीडिंग आप यहां पर सबमिट कर सकते हैं। अपने मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी जैसे कॉन्टैक्ट डीटेल्स को आप यहां पर अपडेट भी कर सकते हैं।
इसके अलावा MSEDCL offices भी इस ऐप के द्वारा फाइंड किया जा सकते हैं। आप यहां पर अपने monthly electricity consumption को estimate कर सकते हैं और बिल अमाउंट भी आपको यहां पर एस्टीमेट करने को मिल जाएगा।
Load में deduction या एडिशन करने के लिए भी आप एप्लीकेशन यहां पर सबमिट कर सकते हैं। 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Mahavitaran ऐप के फीचर्स:
सभी चीज आपको सिर्फ एक ऐप पर मिल जाती है, जहां पर आप अपना बिल देखने के अलावा बिल पेमेंट कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिसिटी से संबंधित समस्या के लिए आप यहां पर अपनी शिकायत कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते हैं और मीटर रीडिंग भी आप यहां पर चाहे तो सबमिट कर पाते हैं।
अपने पिछले consumption trend को भी आप यहां पर देख सकते हैं, यानी bill की हिस्ट्री की सुविधा आपको यहां पर देखने को मिल जाएगी।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Mahavitaran
6. PSPCL Consumer Services: Bijli bill चेक करने वाला ऐप्स
बिजली का बिल चेक करने के लिए पंजाब के लोग PSPCL Consumer Services ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का ऑनलाइन एप है।
यहां पर आपको supply, billing इत्यादि से संबंधित complain को रजिस्टर करने को मिल जाता है और इलेक्ट्रिसिटी बिल आप यहां पर देख सकते हैं। आप ऑनलाइन बिल यहां से सबमिट कर सकते हैं।
यह आपको real-time supply status आपके एरिया के लिए प्रोवाइड करता है और किसी प्रकार की समस्या होने पर आप यहां पर complain रजिस्टर कर सकते हैं और फिर उसका स्टेटस आप यहां पर चेक कर पाएंगे।
इस प्रकार से इस फ्री एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप अपने इलेक्ट्रिसिटी bills इस प्रकार से इस फ्री एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर सकेंगे।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड्स इस ऐप को प्राप्त है और रेटिंग की जहां तक बात है, तो 3.2 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है।
PSPCL Consumer Services ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और फिर वेरिफिकेशन कोड के साथ लॉगिन करने को मिल जाता है।
सप्लाई से संबंधित शिकायत इस एप्लीकेशन के द्वारा आप दर्ज कर सकते हैं और अलग-अलग प्रकार की बिलिंग सर्विसेज का आप यहां पर फायदा उठा सकते हैं।
अपना करंट बिल आप यहां पर देख सकते हैं और अपने पिछले बिल भी आप यहां पर देख पाने में सफल पाएंगे।
Incorrect bills के बारे में आपको यहां पर रिपोर्ट करने को ही मिल जाता है।
अगर आप बिल receive नहीं कर पाए हैं, तो वह भी इस ऐप के द्वारा आप देख पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: PSPCL Consumer Services
7. MobiKwik: Best Bijli Bill चेक करने वाला Apps
MobiKwik बिजली का बिल चेक करने के लिए एप्लीकेशन तो नहीं बनाया गया है। लेकिन फिर भी बहुत काम की एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाली है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने बिजली के बिल का पेमेंट कर सकते हैं।
जी हां, घर बैठे आप यह एप्लीकेशन के द्वारा कर पाएंगे। आपको अपने कंजूमर नंबर के साथ यहां पर login करने को मिल जाएगा और फिर आप जितना भी आपको बिजली का बिल पे करना है, वह आप यहां से कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है।
अपने अन्य यूटिलिटी बिल जैसे, गैस का बिल इत्यादि भी आप यहां से भर सकेंगे। इस प्रकार से मोबाइल चार्ज करने, यूटिलिटी बिल भरने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको खास बात यह प्रयोग देखने को मिलेगी कि, जब किसी भी प्रकार का पेमेंट आप यहां पर कर सकते हैं, तो आपको यहां पर आकर्षक से कैशबैक भी देखने को मिल जायेंगे।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
MobiKwik ऐप के फीचर्स:
आप अपने लाइट के बिल भरने के अलावा किसी भी स्टेट के लाइट का बिल इस ऐप की द्वारा भर सकते हैं।
मोबाइल रिचार्ज भी इस ऐप के द्वारा आसानी से किया जा सकता है।
UPI पेमेंट आप यहां से कर सकते हैं और यूटिलिटी बिल भरने के बाद आपको यहां पर exclusive rewards भी कमाने को मिल जायेगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: MobiKwik
8. Electricity bill check online: बिजली का बिल चेक ऑनलाइन UP
Electricity bill check online भी आपके लिए एक अच्छी एप्लीकेशन के रूप में मिल जाती है और खास बात आपको यहां पर यह देखने को मिलती है कि, किसी भी स्टेट में आप रहते हो, सभी स्टेट के लिए आप यहां पर बिजली बिल चेक कर सकते है।
यहां पर आपको बिजली बिल डिटेल को access करने के लिए connection number और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करना होता है। हालांकि यह एक ऑफिशियल ऐप नहीं है। लेकिन इस ऐप के द्वारा आप सभी राज्यों का इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर दी कर पाएंगे।
दूसरे शब्दों में कहा जाए, rural स्टेट और urban state के लोग इस ऐप के द्वारा लाइट का बिल चेक कर पाएंगे। इसके अलावा complaint number भी इस ऐप के द्वारा चेक करने को मिल जाएगा। इलेक्ट्रिसिटी बिल अमाउंट आप यहां से जान पाएंगे।
जब आप यहां से बिल भरते हैं, तो उसके लिए receipt भी आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं, जिसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 50k से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Electricity bill check online ऐप के फीचर्स:
यहां पर आप अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं तथा कस्टमर केयर की सुविधा भी आपको यहां पर प्राप्त हो जाती है।
इस ऐप को आप कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे, इस बारे में आपको यहां पर वीडियो भी देखने को मिल जाती है तथा किसी भी राज्य के लिए आप यहां पर इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर पाते हैं।
मोबाइल नंबर तथा कनेक्शन नंबर के साथ इस ऐप के द्वारा consumer registration कर बिजली बिल देख पाएंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Electricity bill check online
Also Read-
> Instagram पर फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप
> सबसे अच्छे गाने सुनने वाले एप्स
FAQ: बिजली बिल चेक करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
यहां पर जितने भी एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी दी है, उन एप्लीकेशन के द्वारा आप बिजली का बिल चेक कर सकते हैं।
जी हां, आप आसानी से यहां पर MobiKwik एप्लीकेशन या फिर अन्य एप्लीकेशन के द्वारा बिजली बिल का ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।
जी नहीं, बिल्कुल भी आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप यहां पर आसानी से अपना बिल देख पाते हैं और secure तरीके से आप बिल भर भी पाते हैं।
इसके लिए आपको यहां पर किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और वहां पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है, जिसके लिए कंजूमर नंबर और मोबाइल नंबर की आपको आवश्यकता पड़ सकती है, तो उसके बाद आपको वहां पर बिजली बिल की डिटेल देखने को मिल जाएगी।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको बिजली बिल चेक करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जो आप किसी भी राज्य में रहते हो, सभी राज्यों की नागरिकों के लिए हेल्पफुल एप्लिकेशंस होने वाली है। आप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर घर बैठे बिजली बिल चेक कर पाएंगे।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहें।