Last Updated on 20 June 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप हाथ की रेखा देखने वाला ऐप्स ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको हम इसी प्रकार के Haath Ki Rekha Dekhne Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे।
जब किसी आदमी को लगता है कि, उसे अपनी हाथ की रेखाएं के बारे में जानना है। ऐसे में उन्हें एस्ट्रोलॉजर के पास ज्यादा पड़ता है, जो भारी भरकम मात्रा में फीस लेते हैं।
अब जो high class फैमिली के लोग होते हैं, उन्हें तो ऐसे में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है।
लेकिन जो गरीब या मिडिल वर्ग के लोग होते हैं, उनके लिए यह फीस बहुत महंगी हो जाती है। लेकिन अब आपको ना तो घर से बाहर निकालने की आवश्यकता पड़ेगी और न ही एस्ट्रोलॉजर के पास जाना पड़ेगा।
क्योंकि आज हम आपको ऐसे एप्लीकेशंस के बारे में यहां पर जानकारी देंगे, जिन एप्लीकेशंस के द्वारा आप हाथ की रेखाएं देखकर अपना भविष्य पता लगा सकते हैं।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App
> पैसे ट्रांसफर करने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है
BEST हाथ की रेखा देखने वाला ऐप डाउनलोड?
आपको जरूर हैरानी हो रही होगी कि, क्या हम घर बैठे भी हाथ की रेखाएं जान सकते हैं। जी हां, आपको अब जरूरत है, तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ने की।
इस अगर आप कंप्लीट तरीके से समझते हैं, तब आपके लिए बहुत फायदेमंद यह आर्टिकल रहेगा। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Palm Reader, Birth Chart App: हाथ की रेखा देखने वाला ऐप्स
Palm Reader, Birth Chart App एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन आपके लिए रह सकती है। यहां से आसानी से हाथ की रेखाएं के बारे में पता किया जा सकता है।
इसका मतलब palmistry यहां से चेक की जा सकती है। इसके अलावा जन्म चार्ट भी आपको यहां पर प्रोवाइड हो जाता है।
यह आपके लिए एक personalised astrology हो सकता है। यह एक ऐसा ऐप है, जो आपके आंसर का जवाब yes या no में देता है। इसके द्वारा आप अपने प्यार, लाइफ, पैसा और हेल्थ में फ्यूचर के बारे में पता कर सकते हैं।
इसके लिए palmistry, tarots, होरोस्कोप इत्यादि की मदद ली जाती है।
इसके अलावा आप यहां पर Oracle भी ऐड कर दिया गया है, जहां पर आप आसानी से अपने किसी भी क्वेश्चन का आंसर प्राप्त कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Palm Reader, Birth Chart App ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको अपने हाथ की इमेज अपलोड करनी होती है और फिर आप रेखाओं के बारे में पता कर सकते हैं।
Birth chart की सुविधा आपको यहां पर दे दी जाती है। इसके अलावा यहां पर आपको complete astrology predictions प्रोवाइड की जाती है।
Interpretation रिपोर्ट्स यहां पर आप प्राप्त करते हैं और अपने दोस्तों के बारे में भी आप यहां पर सब कुछ डिस्कवर कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Palm Reader, Birth Chart App
2. Palm Reader: हाथ की रेखा देखने का तरीका
यह एक unique app आपके लिए हो सकता है। यहां पर आपको live palm reading प्राप्त लग जाती है। इसके अलावा आपको यहां पर हर दिन, हर हफ्ता और हर साल का होरोस्कोप भी प्राप्त हो जाता है।
यह एप्लीकेशन natal horoscope को कंपेयर कर आपकी रिलेशनशिप को study करता है। इसका मतलब आप यहां पर यह देख सकते हैं कि, जिस भी पार्टनर के साथ आप रह रहे हैं, उसके साथ आप कितना compatible हैं।
यहां पर आप अपने hidden sprit जानवर को भी reveal कर सकते हैं। इस प्रकार से इस एप्लीकेशन के द्वारा आप पर्सनिलाइज्ड एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पर आपको एस्ट्रोलॉजी को भी एक्सप्लोर करने को मिल जाता है। बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Palm Reader ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको detail में palm reading का रिजल्ट मिल जाता है और इसके लिए आपको अपने हाथ को स्कैन करना रहता है।
अपनी date of birth enter कर आप यहां पर होरोस्कोप प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Palm Reader
ये भी पढ़े –
3. PalmistryHD: हाथ की रेखा देखने वाला ऐप्स
एक आसान ऐप के रूप में PalmistryHD एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने हाथ की फोटो आप यहां पर क्लिक करेंगे।
यह करने के बाद फिर इस एप्लीकेशन का powerful biometric algorithm आपके palm को automatically analyse करेगा, फिर आप अपनी palm reading का रिजल्ट यहां पर प्राप्त कर सकते हैं।
Instant palm reading का ऑप्शन आपको यहां पर मिल जाता है। इसके अलावा सभी zodiac Signs के लिए आप यहां पर हर दिन का होरोस्कोप प्राप्त कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपना फ्यूचर भी रिवील कर सकते हैं। दो ही मिनट में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप अच्छा खासा रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पर रिलेशनशिप, फिटनेस, सक्सेस, हैप्पीनेस, कैरियर, पैसा इत्यादि टॉपिक cover किए जाते हैं। इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि, आपको यहां पर zodiac Signs के साथ लव, पैशन, फाइनेंशियल के लिए कंपैटिबिलिटी डिस्कवर कर सकते हैं।
इसके अलावा हर एक zodiac Signs का आपको कंप्लीट और यूनिक एनालिसिस मिल जाता है। अपने compatibility को आप व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक के द्वारा अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
आपको यहां पर biorhythm का फीचर का भी इस्तेमाल करने को मिल जाता है। इस फीचर के इस्तेमाल से आप कब आपके अच्छे दिन आएंगे, यह आपको पता लग जाता है।
खास बात आपको यह मिलती है कि, फ्री में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 2.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
PalmistryHD ऐप के फीचर्स:
यहां पर palm रीडिंग का इस्तेमाल आप कर सकते हैं और हर दिन का होरोस्कोप भी आपको यहां पर देखने को मिल जाता है।
अपने प्यार, हेल्थ, सक्सेस इत्यादि की predictions भी आपको यहां पर देखने को मिल जाती है और सिंपली अपने हाथ की फोटो खींचकर आप यहां पर हाथ की रेखाओं के बारे में जान सकते हैं।
Advanced biometric analysis भी इस ऐप के द्वारा की जा सकती हैं।
इस एप्लीकेशन को करें डाउनलोड: PalmistryHD
4. Fortune teller: हाथ की भाग्य रेखा
Fortune teller को आप एक प्रोफेशनल ऐप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप खुद के हाथों की रेखा के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आपको यहां पर अपने हाथों की फोटो खींचनी रहती है और इसके बाद आप पर्सनालिटी, हेल्थ, करियर सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आप फ्री में हर दिन palm reading प्राप्त करते हैं और आप हर दिन यहां पर palm reading का prediction भी प्राप्त करने में सफल रहते हैं।
इसके अलावा आपको यहां पर अपने प्यार इत्यादि के लिए कंपैटिबिलिटी भी चेक करने को मिल जाती है। होरोस्कोप की भी सुविधा आपको यहां पर मिल जाती है, जिसके इस्तेमाल से फ्री में आप prediction भी देख सकते है।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Fortune teller ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आपको अपने हाथों की फोटो click करनी होती है और फिर आप palm reading प्राप्त करते है।
हाथ की रेखा के लिए आपको यहां पर personal results मिलते हैं, जो कि आप डिटेल में प्राप्त करते हैं।
अपने प्यार के लिए कंपैटिबिलिटी भी आपको यहां पर चेक करने को मिल जाता है और हर दिन का horoscope आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं।
आपको अपना होरोस्कोप आपको यहां पर सेलेक्ट करने को भी मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Fortune teller
5. Guruji: हाथ की रेखा देखने वाला ऐप्स
दोस्तों Guruji एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप हाथों की रेखाओं के बारे में जानने के लिए तो कर ही सकते हैं। इसके अलावा खास बात आपको इस एप्लीकेशन में यह मिलती है कि, kundali matching भी आप यहां पर कर सकते हैं, जो कि आप फ्री में कर पाएंगे।
डेली, वीकली, मंथली होरोस्कोप भी आप यहां पर फ्री में प्राप्त करते हैं। खास बात आपको यहां पर यह देखने को मिलती है कि, famous astrologers के साथ आपको यहां पर live session करने को मिल जाता है।
इसका मतलब आप लाइव अपने सवाल जवाब पूछ पाएंगे और एस्ट्रोलॉजर के साथ instantly chatting करने के साथ-साथ वीडियो कॉल की सुविधा भी आप यहां पर प्राप्त करते हैं।
वेदिक एस्ट्रोलॉजी, होरोस्कोप इत्यादि के लिए आपको यहां पर accurate डाटा प्राप्त हो जाता है, साथ ही इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप हिंदी में तो कर ही सकते हैं। इसके अलावा और भी इंडियन भाषाओं में आपको यह ऐप इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
बात करें कि, इस एस्ट्रोलॉजिकल ऐप में आपको क्या-क्या प्रोवाइड किया जाता है, तो वेदिक एस्ट्रोलॉजी ,हिंदू एस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, वेस्टर्न एस्ट्रोलॉजी, फेस रीडिंग, Palmistry, लाल किताब इत्यादि के द्वारा यहां पर आप अपना फ्यूचर देख सकते हैं।
50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Guruji ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको गुरुजी के साथ फ्री में live session ज्वाइन करने को मिल जाती है और इसके साथ आप live session ज्वाइन करते हैं, उनकी प्रोफाइल भी आप यहां पर देख सकते हैं।
आपको यहां पर लगभग हर समय 500 से अधिक verified astrologers ऑनलाइन देखने को मिलते हैं, जिनके साथ आप instantly video call कर सकते हैं।
वीडियो सपोर्ट के द्वारा आपको यहां पर अपना सॉल्यूशन प्राप्त हो जाता है तथा free में daily horoscope भी इस एप्लीकेशन में आप प्राप्त करेंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Guruji
6. Astrotalk: ऑनलाइन हस्तरेखा स्कैनर Free
Astrotalk एप्लीकेशन का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आपको हिंदू एस्ट्रोलॉजी, वेदिक एस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, फेस रीडिंग, Palmistry इत्यादि के द्वारा अपने future की predictions करने को मिल जाती है।
कुंडली मिलान की सुविधा भी आपको यहां पर फ्री में प्रोवाइड हो जाती है तथा और उसको जानने के लिए भी इस एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा यहां पर आपको astromall की सुविधा भी दे दी जाती है, जहां पर आपको remedies के लिए शॉपिंग करने को भी मिल जाती है।
अभी हमने आपको प्रीवियस एप्लीकेशन के बारे में बताया कि, आपको एस्ट्रोलॉजर के साथ लाइव चैटिंग करने को मिल जाती है, तो यहां भी आप live session ज्वाइन कर उनके साथ वीडियो चैट या फिर वीडियो कॉल कर सकते हैं।
करियर से संबंधित जानकारी, रिलेशनशिप, मैरिज, एजुकेशन, matchmaking की जानकारी आदि के लिए आपको इस एप्लीकेशन की हेल्प लेने को मिल जाती है।
कुल मिलाकर कहें, तो इन टॉपिक के बारे में इस एप्लीकेशन के बारे में आपको जानने को मिल जाता है। आप यहां पर कैरियर कब सेट होगा, शादी कब होगी, लव लाइफ कैसी रहेगी इत्यादि भी जान सकेंगे।
इस एप्लीकेशन को 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग इसे प्राप्त है।
Astrotalk ऐप के फीचर्स:
आपको यहां पर फेमस एस्ट्रोलॉजर के साथ live session ज्वाइन करने को मिल जाता है और experienced और वेरीफाइड एस्ट्रोलॉजर के साथ आपको यहां पर बातचीत करने को मिल जाती है।
जिस किसी के साथ भी आप वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल करना चाहते हैं, उस एस्ट्रोलॉजर की प्रोफाइल आप यहां पर देख सकते हैं।
आप एस्ट्रोलॉजर से यहां पर कुछ भी पूछ सकते हैं और horoscope चेक करने के लिए भी इस एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Astrotalk
7. Zodiac Palm Reader: हस्त रेखा स्कैनर इन हिंदी
इस free professional application का भी आप हाथ की रेखाओं के बारे में जानने के लिए कर सकते हैं। आपको यहां पर अपने बारे में सभी कुछ जानने को मिल जाता है।
सभी प्रकार की zodiac इनफॉरमेशन आपको यहां पर प्राप्त हो जाती है तथा zodiac होरोस्कोप भी आपको यहां पर जानने को मिल जाता है।
इस एप्लीकेशन का आप फ्री में ही इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप अपने बारे में hidden knowledge प्राप्त कर सकते हैं।
Palmistry का भी आपको यहां पर फीचर देखने को मिल जाता है और यहां पर भी आपको accurate results प्राप्त करने के लिए एस्ट्रोलॉजर के साथ चैटिंग करने को मिल जाती है और एस्ट्रोलॉजर यहां पर वर्ल्ड के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर होते हैं।
इस एप्लीकेशन के अनुसार इनका गोल यही है कि, यह हर दिन comprehensive zodiac provide किया जाए। यहां पर zodiac compatibility को दूसरे signs के साथ कंपेयर कर सकेंगे।
इस प्रकार से highly personalized result प्राप्त करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Zodiac Palm Reader ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन का फ्री में इस्तेमाल कर आप palm reading का लाइव का रिजल्ट प्राप्त कर सकते है।
यहां पर आपको tarots का फीचर भी मिल जाता है, जहां पर आप क्वेश्चन भी पूछ सकते हैं।
हर दिन की होरोस्कोप के अलावा हर महीने, हर हफ्ते का भी होरोस्कोप आपको यहां पर प्राप्त हो जाता है।
वेरीफाइड एस्ट्रोलॉजर के साथ आपको यहां पर इंटरेक्ट करने को मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Zodiac Palm Reader
Also Read-
> ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
> Mobile ko TV se Connect Karne Wala App
> मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने वाला Apps Download
FAQ: हाथ की रेखा देखने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
हाथ की रेखा को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी एप्लीकेशन, जिन एप्लीकेशन के बारे में हमने आपको यहां पर जानकारी दी है, को डाउनलोड करना होगा और इन्हें डाउनलोड करने के बाद आपको अपने हाथ की फोटो वहां पर खींचनी होगी। उसके बाद आप हाथ के बारे में पता कर पाएंगे।
ऐसा माना जाता है कि, अगर आप पुरुष है, तब आपको अपना दांया हाथ चेक करना होगा। अगर आप महिला है, तो बाए हाथ का आपको इस्तेमाल करना होगा, जब आप हाथों की रेखा चेक करेंगे।
देखिए आपको कुछ एप्लीकेशंस में एस्ट्रोलॉजर, जो वेरीफाइड एस्ट्रोलॉजर होते हैं, उनके साथ चैटिंग करने को मिलती है, तो एस्ट्रोलॉजर के हेल्प से आप हाथों की रेखा देखने में सफल रहते हैं।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको हाथ की रेखा देखने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप आसानी से घर बैठे और ऑनलाइन अपने हाथ की रेखा चेक कर पाएंगे। उम्मीद करते हैं कि, HindiSight.com का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।