इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप्स? बूस्ट करो अकाउंट

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta

दोस्तों क्या आप इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार के Instagram Par Like Badhane Wala Apps के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

जो भी यूजर इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करता है, वह शुरू में अक्सर परेशान रहते हैं, क्योंकि उसे अपनी पोस्ट, रील इत्यादि के लिए लाइक, कमेंट्स इत्यादि नहीं मिलते हैं। 

लेकिन अगर आप आपसे कहें कि, आप फ्री में ही कुछ एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को boost कर सकते हैं, यानी आप फॉलोअर्स लाइक बढ़ा सकते हैं, तो आपको हैरान होने की आवश्यकता नहीं है।  

इस आर्टिकल में आपको आज इसी प्रकार की एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ा पाएंगे। 

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> मोबाइल स्पीकर क्लीनर

> मोबाइल चार्ज करने वाला ऐप

Page Contents show

Top 10 इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप?

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप्स

दोस्तों यहां पर हम जो भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी देंगे, सभी एप्लीकेशंस फ्री होगी और आप इन एप्लीकेशन के द्वारा कुछ ही समय में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बूस्ट कर पाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Like Captions For Followers: इंस्टाग्राम लाइक फॉलो

जैसा कि Like Captions For Followers ऐप की नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे। इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लाइक्स को आप बढ़ा सकते हैं। 

आपको यहां पर trendy captions ऐड करने को मिलते हैं, जिससे कि आप अपनी पोस्ट को वायरल कर सके। सोशल पोस्ट के लिए आपको यहां पर कैप्शंस की एक बहुत huge library ब्राउज़ करने को मिल जाती है। 

अलग-अलग प्रकार के कैटिगरीज के according कैप्शंस आपको यहां पर  खोजने को मिल जाते हैं, जैसे ट्रैवल, फ्रेंडशिप, लव, वाइब्स इत्यादि और यहां से कैप्शन को कॉपी करना भी बहुत आसान है और फिर आप उस caption को अपनी पोस्ट में ऐड कर पाते है। 

कैप्शन के ग्रुप को भी आप यहां पर सेव कर सकते हैं, जिससे कि आप उन्हें repeatedly use कर पाए और हर एक categories में यहां पर आपको frequent updates देखने को मिल जाते हैं। 

इस प्रकार से इस ऐप के ट्रेंडिंग कैप्शन इस्तेमाल से आप अपने emotions को यहां पर complement कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Like Captions For Followers ऐप के फीचर्स: 

जब आप यहां पर किसी categories को सेलेक्ट करते हैं, तो आपको वहां पर ट्रेडिंग captions देखने को मिल जाते हैं।

आप कैप्शंस को यहां पर आसानी से कॉपी कर अपनी पोस्ट में add कर सकते हैं। 

पॉपुलर कैप्शन भी आपको यहां पर खोजने को मिल जाते हैं और खुद को आप यहां से पॉपुलर बना सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Like Captions For Followers

2. Get Followers Likes For Ins: इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप्स

अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक्स बढ़ाने के लिए Get Followers Likes For Ins ऐप का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप लाइक तो आप बढ़ा ही पाएंगे। इसके अलावा सिर्फ फॉलोअर्स भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स के लिए बूस्ट कर पाते हैं। 

आपको यहां पर इसके लिए सिर्फ अपनी पिक्चर शेयर करनी होती है और फिर अपनी प्रोफाइल को आप यहां पर बूस्ट कर पाते हैं। यह ऐप कहता है कि, आप कुछ ही समय में अपने अकाउंट को यहां पर बूस्ट कर पाते हैं। 

 जितनी ज्यादा पिक्चर आप यहां पर शेयर करते हैं, उतने ज्यादा आपको यहां पर अपॉर्चुनिटी मिलती है कि, आप अपने फॉलोवर्स को बढ़ा पाए। आपको यह ऐप फोटो एडिटर भी प्रोवाइड करता है।

इसके साथ ही कैप्शंस भी आपको अपनी फोटोस, वीडियो के लिए यह प्रोवाइड करता है और फिर उन captions को अपने पोस्ट पर ऐड कर पाते हैं। 10 लाख से डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Get Followers Likes For Ins ऐप के फीचर्स: 

आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए यहां पर लाइक्स के अलावा फॉलोअर्स भी मिल जाते हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आप यहां पर बूस्ट कर सकते हैं।

आपको अपनी फोटो यहां पर शेयर करनी होती है और जितनी ज्यादा फोटो आप शेयर करते हैं, उतने ज्यादा फॉलोअर्स आप यहां पर बढ़ा सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना भी easy है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Get Followers Likes For Ins

ये भी पढ़ें –

> ऐप छुपाने वाला ऐप डाउनलोड

> Football Match Dekhne Wale Apps

3. DreamMaker: लाइक बढ़ाने वाला एप्स

सोशल अकाउंट को बूस्ट करने के लिए DreamMaker ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। आपको सोशल अकाउंट में फॉलोअर्स लाइक बढ़ाने बनाने के लिए यहां पर ढेर सारे तरीके मिल जाते हैं। 

इंस्टाग्राम वीडियो मेकर की सुविधा यह ऐप आपको देता है, जहां पर आप सिर्फ ads वॉच कर अपने इंस्टाग्राम के लिए लाइक्स और फॉलोअर्स को बूस्ट कर सकेंगे। यह ऐप आपको powerfull video editing Tools भी प्रोवाइड करता है।

इसमें आप शानदार से फिल्टर के अतिरिक्त overlays stickers भी ऐड कर पाते हैं। साथ ही वीडियो में transition इफेक्ट ऐड भी आपको यहां पर करने को मिल जाता है। 

आपको यहां पर जब आप अपनी फोटो एडिट करते हैं, तो तीन या तीन से ज्यादा अधिक फोटोस आपके यहां पर सेलेक्ट करनी होती है और फिर आप उन फोटोस को एडिट कर सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पर जब आप पोस्ट करेंगे, तो अपने इंस्टाग्राम को आप बूस्ट कर पाएंगे। 

10 लाख से अधिक डाउनलोड्स इस ऐप को प्राप्त है और 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।

DreamMaker ऐप के फीचर्स: 

फ्री में आपको यहां पर रियल के फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने को मिल जाते हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आपको यहां पर बूस्ट करने को मिल जाता है। 

फॉलोअर्स को आप यहां पर बूस्ट कर सकते हैं और फ्री में आपके यहां पर ढेर सारे लाइक भी बढ़ाने को मिल जाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: DreamMaker

4. Followers for Instagram likes+: इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप्स

इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक्स बढ़ाने के लिए Followers for Instagram likes+ ऐप का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप अपने इंस्टाग्राम के लिए लाइक्स और फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं। 

सोशल नेटवर्क पर खुद को पॉपुलर करने के लिए यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। इस ऐप के इस्तेमाल से आप अपने फॉलोवर्स और लाइक तो बढ़ा ही पाएंगे, इसके अलावा अपनी वीडियो या फोटोस पर व्यूज भी आपको यहां पर बढ़ाने को मिल जाते हैं। 

अपनी फेवरेट फोटोस को आप यहां पर एडिट कर सकते हैं और फिर उन्हें आप इंसटैंटली अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं और ऐसा कर आप फॉलोअर्स प्राप्त करते हैं। 

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक लोग अभी तक इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं और 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को प्राप्त है। 

Followers for Instagram likes+ ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन में आपको अपनी फोटो एडिट करने को मिल जाती है और फिर आप उसके लिए इंस्टाग्राम पर लाइक प्राप्त करते हैं। 

फ्री में इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप लाइक्स बढ़ाने के अलावा फॉलोअर्स भी बढ़ा सकते हैं। 

अपनी reels और फोटोस पर व्यूज बढ़ाने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Followers for Instagram likes+

5. Likomment: इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का तरीका

सोशल मीडिया लाइक्स भी Likomment एप्लीकेशन के द्वारा बढ़ाई जा सकते हैं। इस एप्लीकेशन की बात करें, तो इस एप्लीकेशन के द्वारा real likes आप प्राप्त करते हैं। इसके अलावा real comments भी आप यहां पर प्राप्त करते हैं।

खास बात आपको यहां पर यह देखने को मिलती है कि, अगर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए hashtag प्राप्त करना चाहते हैं, तो पॉपुलर हैशटैग, यानी बेस्ट hashtag आपको यह प्रोवाइड करता है।

अब उन hashtag को आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की किसी भी पोस्ट पर ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा अपनी पोस्ट के लिए आपको यहां पर कैप्शंस मिल जाते हैं।

अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग प्रकार के captions आपको यह ऐप प्रोवाइड करता है।अपने नाम तथा bio के लिए आपको यहां पर fancy text क्रिएट करने को मिल जाएगा। 

इस प्रकार से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर अपनी वीडियो, लाइक्स, व्यूज, कमेंट्स इत्यादि को आप बूस्ट कर सकते हैं और फिर यूनिक तथा बेस्ट कैप्शंस के साथ खुद को आप पॉपुलर कर सकते हैं।

1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग की गई है। 

Likomment ऐप के फीचर्स: 

अपने किसी भी पोस्ट के लिए आप लाइक या कमेंट्स बढ़ा सकते हैं, यानी आप रियल लाइक और कमेंट यहां पर प्राप्त करते हैं। 

सोशल पेज को आप यहां पर लाइक्स और कॉमेंट्स के साथ बूस्ट कर सकते हैं और आसानी से आप यहां पर किसी भी पोस्ट पर लाइक प्राप्त करते हैं। 

अपनी पोस्ट के लिए आप यहां पर कॉमेंट्स boost कर सकते हैं और अपने बिजनेस पेज को भी आप प्रमोट कर पाते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Likomment

6. Fast followers & real likes: इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप्स

एक 100% free app के रूप में Fast followers & real likes ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा, जिस ऐप के इस्तेमाल से आप अपने फॉलोवर्स को grow कर पाएंगे।

इस ultimate app के द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप लाइक्स भी बढ़ा पाते हैं। आपको यहां पर जितना आप लाइक्स और फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं, वह आप बढ़ा सकते हैं। रियल लाइक्स यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है।

इस ऐप का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस बहुत सिंपल है। आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए यहां पर campaign चला सकते हैं और उस campaign को फिर आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं। 

आपको यहां पर किसी प्रकार की credentials को शेयर करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इसके साथ ही कस्टमर सपोर्ट भी यहां पर अवेलेबल है। 

इस प्रकार से इस ऐप के इस्तेमाल से आपको यहां पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए लाइक्स, फॉलोअर इत्यादि बढ़ाने को मिल जाते हैं।1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Fast followers & real likes ऐप के फीचर्स: 

यह ऐप आपको रियल तथा एक्टिव फॉलोअर्स को बढ़ाने की सुविधा देता है। 

यहां पर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए फॉलोअर्स और लाइक बहुत ही फास्ट तरीके से प्राप्त कर पाते हैं। 

आपको अपने फ्रेंड्स को यहां पर अट्रैक्ट करने को भी मिल जाएगा। खुद को आप यहां पर पॉपुलर भी आसान तरीकों से कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Fast followers & real likes

7. HashBoost; इंस्टाग्राम लाइक फ्री

फॉलोअर्स व्यूज कमेंट्स और लाइक्स अपनी प्रोफाइल के लिए बढ़ाने के लिए HashBoost ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और लाइक, व्यूज, कमेंट्स, फॉलोअर्स आप यहां पर आसानी से बूस्ट कर सकते हैं। 

Real followers आपको यह ऐप प्रोवाइड करता है और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं। अपने कंटेंट को कुछ ही क्लिक के साथ आप यहां पर बूस्ट कर पाते हैं।

आप यहां पर पॉपुलर hashtag को सर्च कर सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग लैंग्वेज और टॉपिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। और फिर इन हैशटैग को पोस्ट कर आप अपने लिए रियल फॉलोअर्स को अट्रैक्ट कर लाइक्स प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके अलावा टैग भी यह अप आपको प्रोवाइड करता है, जिसे आप डिस्क्रिप्शन में ऐड कर सकते हैं। फेमस पोस्ट आप अपनी प्रोफाइल में आप यहां पर फॉलो कर सकते हैं।

Hashtag इत्यादि के द्वारा उन्हें आप पर boost कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अपने रियल फॉलोअर्स, रियल कमेंट्स आप यहां पर ट्रैक कर सकते हैं। 

यह आपका डाटा को भी secure रखता है और किसी प्रकार के पासवर्ड की मांग आपसे यहां पर नहीं की जाती है। बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

HashBoost ऐप के फीचर्स: 

कुछ ही समय में इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप अपने इंस्टाग्राम के लिए फॉलोअर्स और लाइक्स को बूस्ट कर पाते हैं और खुद को भी आप यहां पर boost कर पाएंगे। 

अलग-अलग पोस्ट के लिए hashtag की सुविधा यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है और टैग भी आप चाहे तो कॉपी कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए लाइक, फॉलोअर्स आदि को ट्रैक करने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: HashBoost

8. FansLike: इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप्स

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक्स बढ़ाने के लिए तो नहीं कर सकते हैं। लेकिन आप FansLike एप्लीकेशन के इस्तेमाल से जरूर यह पता कर सकते हैं कि, आपके कितने फॉलोअर हैं, कौन आपको फॉलो कर रहा है, कौन आपको अनफॉलो कर रहा है। 

इस प्रकार से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए फॉलो तथा अनफॉलो आप यहां पर analyze कर सकते हैं और यह एक Professional Insights App के रूप में आपको देखने को मिल जाता है। 

इस एप्लीकेशन को की बात करें, तो आप यहां पर अपने फॉलोअर्स को ट्रैक कर सकते हैं। अपने अनफॉलोवर्स को भी आपको यहां पर ट्रैक कर पाते हैं और यह आप पता कर पाते हैं कि, आपको किसी फॉलो बैक नहीं किया है और कौन आपको फॉलो बैक कर रहा है। 

इसके अलावा किसने आपको ब्लॉक किया है, यह भी आप पता कर पाते हैं। इस प्रकार से अन्य एप्लीकेशंस का इस्तेमाल आप लाइक्स बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

जब आप देखते हैं कि, आपके likes बढ़ रहे हैं, तब इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जिससे कि आप पता कर पाए कि, कितने लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ रहे है। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

FansLike ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से अपनी पापुलैरिटी को आप बढ़ा सकते हैं और फॉलोअर्स को आपको यहां पर बूस्ट करने को मिल जाएगा। 

कौन आपको फॉलो कर रहा है, किसने आपको ब्लॉक किया है, आदि भी आप यहां पर ट्रैक कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: FansLike

9. Socialist: इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स लाइक बढ़ाने वाला ऐप

एक खास एप्लीकेशन के रूप में Socialist एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए लाइक, फॉलोअर्स, व्यूज इत्यादि को आपको यहां पर बूस्ट करने को मिल जाएगा। 

यह एक ऐप 100% फ्री ऐप है। बेस्ट कैप्शन यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है, जिन कैप्शन को आप अपने वीडियो, फोटो पर पेस्ट कर सकते हैं। अलग-अलग प्रकार के quotes भी आपको यह ऐप प्रोवाइड करता है। 

अपने सोशल मीडिया अकाउंट को इस एप्लीकेशन के द्वारा आप इंप्रूव कर सकते हैं और real तथा एक्टिव फॉलोअर्स को आप right tags के इस्तेमाल से प्राप्त करते हैं।

यह ऐप आपको instant फॉलोअर्स को gain करने को allow करता है और hashtag के साथ अपनी पोस्ट को आप यहां पर वायरल कर सकते हैं। 

इस प्रकार से 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाली इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने इंस्टाग्राम को आप बेस्ट hashtag, रियल बायो और रियल कोट्स के साथ इंप्रूव कर सकते हैं। 

बात करें, इस ऐप की, तो 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। 

Socialist ऐप के फीचर्स: 

टैग का इस्तेमाल कर instant follower और instant like यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है। 

फॉलोअर्स और लाइक्स को बढ़ाने के लिए बेस्ट कैप्शन को आपको यह ऐप use करने की सुविधा देता है और रियल यूजर्स आप यहां पर प्राप्त करते हैं। 

सोशल मीडिया अकाउंट को आप यहां पर boost कर सकते हैं और सुपर लाइक्स आपको यहां पर hashtag तथा बायो के साथ प्राप्त करने को मिल जाएगा। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Socialist

10. ins-Followers by hashtags: Instagram Par Like Badhane Wala Apps

जैसा कि ins-Followers by hashtags ऐप के नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे, यह एक multi language वर्जन ऐप है, जहां पर आपको अपनी मनपसंद लैंग्वेज में यह ऐप इस्तेमाल करने को मिलता है।

Hashtag के द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आप यहां पर बूस्ट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट को आप यहां पर बहुत ही फास्ट तरीके से grow कर सकते हैं। दोस्तों यह ऐप आपको hashtag प्रोवाइड करता है।

अलग-अलग कैटिगरीज के hashtag इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको कॉपी करने को मिलते हैं और फिर उन hashtag को आप अपने इंस्टाग्राम के किसी भी पोस्ट को भी पोस्ट, जो आप वायरल करना चाह रहे हैं, उस पोस्ट पर आप पेस्ट कर सकते हैं और ऐसा कर फिर आप likes प्राप्त करेंगे। 

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

ins-Followers by hashtags ऐप के फीचर्स: 

बहुत ही जल्दी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप लाइक्स और फॉलोअर्स को बूस्ट कर सकते है। 

बेस्ट hashtag की सुविधा यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है और फ्री में इस एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 

रियल फॉलोअर और रियल लाइक इस एप्लीकेशन के द्वारा आप प्राप्त कर पाएंगे। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: ins-Followers by hashtags

Also Read-

> बैटरी बचाने वाला एप्स डाउनलोड

> नोट लेने वाला ऐप

> Bill Check Karne Wala Apps 2024

> खाना होम डिलीवरी app

FAQ: ज्यादातर पूछे गए सवाल 

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?

जितनी भी एप्लीकेशंस के बारे में यहां पर आपको जानकारी दी गई है, सभी एप्लीकेशंस में आपको इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने को मिलेगा।

क्या हम फ्री में एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं?

जी हां, फ्री में सभी एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं और फ्री में ही यह ऐप आपको सभी फीचर प्रोवाइड करते हैं।

हम कैसे इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर लाइक से प्राप्त करते हैं?

इसके लिए आपको यहां पर जो भी पोस्ट आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर है, उस पोस्ट को आपको यहां पर ऐड करना होता है और उसके लिए फिर आप hashtag इत्यादि प्राप्त करते हैं और फिर उसे अपनी पोस्ट पर आप पेस्ट कर सकते हैं।

क्या यह एप्लीकेशन secure एप्लीकेशंस है?

जी हां, बिल्कुल secure ऐप्स यह है। आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि ये आपसे किसी भी प्रकार के इंस्टाग्राम अकाउंट के डाटा को नहीं पूछते हैं।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है। आपको भी अगर अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर लाइक बढ़ाने हैI, तो इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल फ्री में कर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को बूस्ट कर सकते हैं। 

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।