Last Updated on 2 May 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप फोटो को मेकअप करने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Photo Ko Makeup Karne Wala Apps के बारे में जानने को मिलेगा।
आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो फोटो को एडिट करना चाहते होंगे। लेकिन इसके लिए बेस्ट एप्लीकेशन नहीं मिल पाते हैं और ऐसे में लोग अपनी फोटो को एडिट नहीं कर पाते हैं।
इसके अलावा लोग फोटो का मेकअप किन ऐप्स से किया जाता है, नहीं पता कर पाते है। ऐसे में इस आर्टिकल में आपको आज इसी प्रकार की एप्लीकेशंस के बारे में बताया जाएगा।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> क्रेडिट कार्ड से पैसे जोड़ने के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल करें
> वह कौन सा ऐप है जो क्रेडिट कार्ड को जोड़ती है
फोटो मेकअप करने वाला ऐप्स डाउनलोड?
जितनी भी एप्लीकेशन के बारे में आपको यहां पर बताया जाएगा, सभी ऐप्स फ्री में आप इस्तेमाल कर पाएंगे। इसका मतलब सभी फीचर्स free to use होंगे और फोटो को आप मेकअप कर सकेंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Beauty Makeup Editor & Camera
फोटो का बैकअप करने के लिए यह ऐप अक्सर इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप पर आपको अपनी फोटो को खूबसूरत बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार के फीचर्स इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
आप यहां से अपने आंखों के कलर को change कर सकते हैं, स्किन को आप और भी smooth बना सकते है। दांत आप सफेद कर सकते हैं।
अगर आपके चेहरे में झुर्रियां हैं, तब आप उन्हें यहां पर साफ कर सकते हैं। आप यहां पर अपनी फोटोस को retouch कर सकते हैं।
आपको लिपस्टिक भी फोटो में ऐड करने को मिल जाती है। इसके अलावा बालों के कलर आप यहां पर चेंज कर पाते हैं।
अपने होठों को आप यहां पर tune कर सकते हैं। ब्यूटी कैमरे के इस्तेमाल से भी आपको यहां पर beauty filters, effects आदि apply करने को मिल जाते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Beauty Makeup Editor & Camera ऐप के फीचर्स:
किसी भी फोटो का मेकअप कर आप फोटो को auto retouch यहां पर प्रदान कर सकते हैं।
Eye colour को आप यहां पर चेंज कर सकते हैं और acne भी आप चाहे तो रिमूव कर सकते हैं।
कोलाज यहां पर आपको क्रिएट करने को मिल जाता है और नेचुरल तरीके से मेकअप करने के लिए यह एक कारगर ऐप है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Beauty Makeup Editor & Camera
2. Makeup Photo Editor
यह भी एक अच्छी एप्लीकेशन है। Makeup Photo Editor एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से फोटो में आप मेकअप कर सकते हैं।
आपको यहां पर फोटो में makup stickers ऐड करने को मिल जाते हैं। बैकअप कैमरा का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां से आप advanced tools से अपने फेस को और भी सुंदर बना सकते हैं। आपको अपनी सेल्फी फोटो को भी यहां पर retouch करने को मिल जाता है।
आप यहां पर फोटो पर आसानी से मेकअप कर सकते हैं, beauty भी आपको यहां पर ऐड करने को मिल जाती है। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से लिपस्टिक कलर आप चेंज कर सकते है।
यहां पर आप 50 से अधिक लिपस्टिक कलर, 30 से अधिक आइब्रोज, 45 + hairstyle इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Makeup Photo Editor ऐप के फीचर्स:
एक शानदार सा मेकअप क्रिएट करने के लिए यह एक कारगर ऐप है, जहां पर आप अपनी फोटो पर आसानी से मेकअप कर सकते हैं।
अपने lips को आप यहां पर एक ही tap के साथ चेंज कर पाते हैं, साथ ही look को भी आप यहां पर चेंज कर सकते हैं।
अलग-अलग प्रकार के हेयर स्टाइल आप यहां पर ऐड कर पाते हैं और makeup ideas भी आपको यहां पर देखने को मिल जाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Makeup Photo Editor
ये भी पढ़ें –
> मोबाइल बेचने वाला Apps Download करें
> आधार कार्ड से पैसे निकालने वाले ऐप डाउनलोड करें
3. Makeup Camera
रियल टाइम के साथ अगर आप फोटो को मेकअप करना चाहते हैं। ऐसे में Makeup Camera एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको यहां पर फोटोस को फिल्टर ऐड कर, wrinkes रिमूव कर इत्यादि के साथ खूबसूरत बनाने को मिल जाता है। अपने skin को भी आप यहां पर एडिट कर सकते हैं।
इसके अलावा dark circles आपको यहां पर हटाने को मिल जाते हैं। साथ ही perfect smile आप हर एक फोटो में यहां पर डाल सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आप pretty makeup camera का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर रियल टाइम के साथ आप अलग-अलग प्रकार की artistic effects ऐड कर सकते हैं।
यहां पर आपको फोटोस पर मेकअप ऐड कर उन्हें शेयर करने को मिल जाता है। आप किसी भी फोटो को यहां पर enhance कर सकते है।
इस प्रकार से इफेक्ट्स फिल्टर, स्टीकर इत्यादि के साथ आप यहां पर फोटो को सुंदर बना सकते हैं। बात करें इस ऐप को की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Makeup Camera ऐप के फीचर्स:
अलग-अलग प्रकार के स्टीकर आपको अपनी फोटो में यहां पर ऐड करने को मिल जाते हैं और lip color भी आप यहां पर चेंज कर सकते हैं।
ट्रेंड में चल रहे हेयर स्टाइल आपको फोटो में ऐड करने को मिल जाते हैं और स्टीकर कैमरा का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
फिल्टर के इस्तेमाल से आप फोटो को शानदार यहां पर बना सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Makeup Camera
4. Beauty Camera Plus
ब्यूटी कैमरा आपको Beauty Camera Plus एप्लीकेशन में इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर आप नेचुरल वीडियो बनाने के साथ-साथ अट्रैक्टिव सेल्फी ले सकते हैं।
अलग-अलग प्रकार के trend में चल रहे makeup themes का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे से dark circles, acne इत्यादि आपको हटाने को मिल जाते हैं।
AR फिल्टर का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात इस ऐप की यह है कि, आपको लाइव स्टिकर फोटो में ऐड करने को मिल जाते हैं।
एक ही tap के साथ लिपस्टिक आप यहां पर ऐड कर सकते हैं। Eye color भी आप चाहे तो चेंज कर सकते हैं, चेहरे को यहां पर reshape किया जा सकता है।
Auto beautifying tools का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनको सिर्फ एक tap के साथ आप फोटो में ऐड कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Beauty Camera Plus ऐप के फीचर्स:
AR sticker के साथ अपनी फोटो को आप यहां पर सजा सकते हैं।
आपको ब्यूटी कैमरे के इस्तेमाल से फोटो क्लिक करने को मिल जाती है।
रियल टाइम के साथ आप यहां पर फोटो पर मेकअप कर सकते हैं और फोटो पर फ्रेम ऐड करने के अलावा फोटो के size, ratio इत्यादि को एडिट आप यहां पर कर सकते हैं।
वीडियो भी यहां पर एडिट की जा सकती है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Beauty Camera Plus
5. Lumii
Lumii ऐप का इस्तेमाल भी बहुत अधिक किया जाता है। फोटो पर यहां से भी मेकअप किया जा सकता है, जिसके लिए 100 से अधिक फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोटो में brightness, contrast, highlight, shadow आदि आप एडजस्ट कर सकते है। यहां फोटो को यहां से आप क्रॉप भी कर पाते हैं।
आपको यहां पर exclusive photo filter और effects अप्लाई करने को मिल जाते हैं। साथ ही आप यहां पर glitch, double exposure इत्यादि तरह के इफेक्ट्स ऐड कर पाते हैं।
आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार से बैकग्राउंड भी ब्लर करने को मिल जाता है। आप यहां पर फोटो को enhance कर पाएंगे।
5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Lumii ऐप के फीचर्स:
Stylish Filter और Hsl Color के इस्तेमाल से फोटो पर आप यहां पर मेकअप कर सकते हैं।
100 से अधिक इफेक्ट्स आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाता है और यहां पर objects भी आप फोटो से हटा सकते हैं।
बैकग्राउंड blur यहां से किया जा सकता है और बैकग्राउंड चेंज भी यहां से आप कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Lumii
6. Photo Editor & Perfect Selfie
एक पावरफुल फोटो एडिटर के रुपए इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यहां पर आप face का makeover कर सकते हैं, होठों में आप कलर ऐड कर सकते हैं।
यहां पर आप smile को परफेक्ट कर सकते हैं, आंखें आप बड़ी कर सकते हैं। दांत को भी आप यहां पर reshape कर पाते हैं।
इसके अलावा आपको यहां पर बैकग्राउंड से ऑब्जेक्ट को हटाने को मिल जाता है। पिंपल भी आप चाहे तो हटा सकते हैं।
अपने फेस को आप यहां पर बैकग्राउंड को blur कर फोकस में ला सकते हैं। इसके साथ ही standard filter आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
100 से अधिक स्टीकर, टैटू आदि आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिलता है। अगर आप चाहे तो यहां पर फोटो में टेक्स्ट भी ऐड कर सकते हैं।
1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Photo Editor & Perfect Selfie ऐप के फीचर्स:
आप किसी भी फोटो को यहां पर एक परफेक्ट लुक दे सकते हैं, जहां पर एक tap के साथ परफेक्ट स्माइल फोटो में आप ला सकते हैं।
एक ही swipe के साथ wrinkles से भी आप चाहे तो हटा सकते हैं और दांत को आप यहां पर सफेद कर सकते हैं।
Beauty marks आपको यहां पर हटाने को मिल जाते हैं और स्टिकर आपको इस्तेमाल यहां पर करने को मिल जाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photo Editor & Perfect Selfie
7. AI Photo Enhancer & AI Art
AI Photo Enhancer & AI Art आपको एक AI फोटो एडिटर एप के रूप में इस्तेमाल करने को मिल जाता है। यहां पर आप आर्ट फोटो तैयार कर सकते हैं।
फोटो का मेकअप आपको यहां पर करने को मिल जाता है। AI photo enhancer के इस्तेमाल से आप अपनी इमेज को यहां पर enhance कर सकते हैं।
एक ही tap के साथ इमेज को आप यहां पर शार्प कर सकते हैं। फोटो की क्वालिटी को भी enhance करने के लिए यह एक अच्छा ऐप है।
यहां पर blurred फोटोस को आपको फिक्स करने को मिल जाता है। कोई भी फोटोस आप यहां पर रिस्टोर करने में सफल रहते हैं।
इसके साथ ही watermark, text, sticker इत्यादि आप यहां पर हटा सकते हैं। हाई क्वालिटी फोटो आप यहां पर तैयार कर पाएंगे।
बात करें इस खास एप्लीकेशन की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
AI Photo Enhancer & AI Art ऐप के फीचर्स:
All-in-one फोटो एडिटर के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर फोटो साफ कर पाएंगे।
किसी भी इमेज को आप यहां पर शार्प कर सकते हैं और art photo आप यहां पर एक ही क्लिक के साथ तैयार कर पाते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: AI Photo Enhancer & AI Art
Also Read-
> Result देखने वाला Apps डाउनलोड करें
> कार्टून बनाने के लिए कौन सा ऐप चाहिए
> सबसे बेस्ट कैमरा एप्प कौन से हैं
FAQ: फोटो को मेकअप करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
जी हां आप यहां पर बताए गए किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो फोटो को आप आसानी से आप मेकअप कर सकते हैं।
इसके लिए किसी भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर आपको वहां पर अलग-अलग प्रकार के फिल्टर, इफेक्ट्स, स्टीकर इत्यादि ऐड करने को मिलते हैं और ऐसा कर फोटो का आप मेकअप कर सकते हैं।
जी हां सभी एप्लीकेशंस free to use है यानी कि सभी फिल्टर और फीचर्स का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको फोटो को मेकअप करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जहां पर आपको बेस्ट एप्स के बारे में बताया गया। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।