Last Updated on 13 October 2024 by Abhishek Gupta
यूट्यूब वीडियो प्राइवेट कैसे करें? के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Youtube Video Private Kaise Kare के बारे में जानकारी दी जायेगी।
अक्सर जब कोई YouTube पर किसी प्रकार की वीडियो शेयर करता है, तो कभी-कभी उस वीडियो को किसी कारणवश प्राइवेट करना पड़ जाता है।
लेकिन यह कैसे करना होता है, इस बारे में अगर आपको नहीं पता है, तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। हम आपको यहां पर मोबाइल एप और ब्राउज़र के द्वारा आप कैसे Private वीडियो कर सकते हैं, के बारे में बताएंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें
> यूट्यूब से कॉपीराइट हटाने के लिए क्या करें
यूट्यूब वीडियो को प्राइवेट कैसे रखें?
यहां पर अब आपको बताएंगे कि, क्यों किसी को यूट्यूब वीडियो को प्राइवेट करने की आवश्यकता होती है, क्या वीडियो Private होती है या नहीं और होती है, तो कैसे आप ये कर सकते हैं। चलिए अब शुरू करते हैं।
क्या मैं यूट्यूब पर प्राइवेट वीडियो अपलोड कर सकता हूं?
सबसे पहले आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि, क्या कोई भी यूट्यूब की वीडियो प्राइवेट कर सकता है, तो इसका उत्तर है हां।
आप वीडियो आपको दो प्रकार से अपलोड कर सकते हैं। इसमें प्राइवेट तरीके से वीडियो अपलोड कर सकते हैं, तो आप अपनी विडियो को पब्लिक भी कर सकते हैं, आप विडियो को पब्लिक करके भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
क्यों लोग वीडियो को प्राइवेट करते हैं?
देखिए इसके पीछे ढेरों वजह हो सकती है। हो सकता है कि, उसमें कुछ ऐसी चीज हो, जो चीज वह अपने सब्सक्राइबर्स के साथ नहीं शो करना चाहता है।
जब आप वीडियो को प्राइवेट करते हैं, तो फिर वह वीडियो सिर्फ आपको ही दिखती है और किसी को वह वीडियो नहीं दिखाई देती है।
अब लोग प्राइवेट वीडियो इसीलिए कर रहे होंगे, जिससे कि वह कुछ personal moments अपने परिवार के लोगों के साथ शेयर करना चाह रहे हों।
इसके अलावा कोई बिजनेस प्लान उनके मन में हो, जो वह खास लोगों के साथ ही शेयर करना चाहते हो।
प्राइवेट वीडियो और पब्लिक वीडियो में क्या फर्क होता है?
अब बात करें प्राइवेट वीडियो और पब्लिक वीडियो में फर्क की, तो वैसे तो ज्यादातर वीडियो पब्लिक ही होती है।
अब जब कोई वीडियो पब्लिक होती है, तो ये कोई भी व्यक्ति वीडियो देख सकते हैं, वे कमेंट भी कर सकते हैं।
लेकिन जैसे ही आप किसी पब्लिक वीडियो को प्राइवेट करते हैं, तो इसके बाद जब तक आप प्राइवेट वीडियो को दूसरों के साथ नहीं शेयर करते हैं, कोई भी उस वीडियो को नहीं देख पाएगा और कमेंट भी नहीं कर पाएगा।
ये भी पढ़ें –
> 1 दिन में 1000 Subscribers 100% कैसे पाएं
> YouTube पर मुफ़्त में 1000 सब्सक्राइबर कैसे पाएँ
किन-किन तरीकों से यूट्यूब वीडियो को प्राइवेट किया जा सकता है?
अब हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिन तरीकों को ऐसे आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को प्राइवेट कर सकते हैं। अलग-अलग तरीके यहां पर अलग-अलग methods से बताए गए हैं।
मोबाइल ऐप पर यूट्यूब वीडियो को प्राइवेट कैसे करें?
अब अगर मोबाइल ऐप के इस्तेमाल से यूट्यूब पर आप वीडियो अपलोड करते हैं, तो आप कैसे यह कर सकते हैं, चलिए जानते हैं।
इसके लिए यूट्यूब ऐप को आपको ओपन करना है और Upload Video आइकन पर आपको क्लिक करना है।
इसके बाद आपको वीडियो को सेलेक्ट कर डीटेल्स ऐड करनी होती है। डिटेल्स ऐड करने के बाद privacy के क्षेत्र में public का एक ऑप्शन आपको मिलता है।
वहां पर क्लिक कर प्राइवेट पर आप क्लिक कर सकते हैं और फिर अपलोड आप इस वीडियो को कर सकते हैं।
वेब ब्राउज़र पर यूट्यूब वीडियो Private कैसे करें?
चलिए सबसे पहले हम आपको बताएंगे किस प्रकार से वेब ब्राउज़र की सहायता से यूट्यूब वीडियो को आप प्राइवेट कर सकते हैं।
इसके लिए आपको यूट्यूब को वेब ब्राउज़र पर ओपन करना है और फिर आपको camera के समान दिखाई देने वाले आइकन पर क्लिक करना है।
इसमें Upload Video और Go Live का ऑप्शन आपको देखने को मिलता है। इसमें आपको Upload Video पर क्लिक करना है।
फिर जब आप जो फाइल यहां पर सेलेक्ट करते हैं, तो इसके बाद आपको वहां पर ऑप्शन मिलता है कि, आप उस वीडियो को इस प्रकार से अपलोड करना चाहते हैं।
इसको आपको पब्लिक, प्राइवेट, शेड्यूल्ड, उनलिस्टेड इत्यादि के ऑप्शन मिलते हैं, तो यहां पर प्राइवेट पर क्लिक कर आप फिर उस वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।
पब्लिश हुई वीडियो को प्राइवेट कैसे कर सकते हैं?
देखिए अगर आप कोई ऐसी वीडियो पब्लिश कर चुके हैं, जो वीडियो आप पब्लिक के लिए नहीं, जबकि प्राइवेट तरीके से अपलोड करना चाहते थे।
लेकिन अपलोड करने के बाद भी आप ये कर सकते हैं। ये मोबाइल एप और वेब ब्राउज़र के द्वारा कैसे कर सकते हैं, यह आपको बताया जाएगा।
मोबाइल ऐप से published यूट्यूब वीडियो को प्राइवेट में कैसे कन्वर्ट करें?
सबसे पहले मोबाइल ऐप के द्वारा आपको बताया जाएगा। इसके लिए आपको यूट्यूब ऐप को ओपन कर right side सबसे नीचे library पर टैप करना होता है।
यह करने के बाद My Videos पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद जो वीडियो आपने अपलोड की है, वह आपको देखने को मिलती हैं। अब यहां पर वीडियो के बगल में 3 dots देखने को मिलते हैं।
इस पर क्लिक करने के बाद वीडियो एडिट आपको करना है और वहां पर आपको प्राइवेसी के क्षेत्र में उस वीडियो को पब्लिक के बदले प्राइवेट कर देना होगा।
वेब ब्राउज़र पर कैसे पब्लिश्ड वीडियो को प्राइवेट बैंक कन्वर्ट करें?
अब वेब ब्राउज़र पर अगर आप यूट्यूब वीडियो को पब्लिक से प्राइवेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको वेब ब्राउज़र पर युटुब ओपन करता है।
ओपन करने के बाद आपको अपने ऊपर राइट कॉर्नर में अपने avtar पर क्लिक करना है और फिर यूट्यूब स्टूडियो पर आपको क्लिक करना होगा।
इस पर क्लिक करने के बाद लेफ्ट साइड के पैनल पर वीडियो के आइकॉन पर आपको क्लिक करना है। यह करने के बाद आपको अपनी वीडियो देखने को मिल जाती है।
अब जो वीडियो आप चेंज करना चाहते हैं, उसके आगे visibility के क्षेत्र में जाकर पब्लिक पर क्लिक कर आपको प्राइवेट कर उसे सेव कर देना होगा। इस तरीके से आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को प्राइवेट कर पाएंगे।
प्राइवेट वीडियो के क्या फायदे होते हैं?
चलिए आप जानते हैं कि ,जब आप किसी वीडियो को प्राइवेट करते हैं, तो इसके आपको क्या एडवांटेज देखने को मिलते हैं।
1. अपने लोगों को दिखा सकते हैं वीडियो
अगर आप कोई प्राइवेट मोमेंट्स शेयर करना चाहते हैं, तो प्राइवेट वीडियो का यही फायदा आपको होता है।
आप अपने खास मूवमेंट्स को परिवार के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो आप वीडियो को प्राइवेट कर सकते हैं।
2. प्राइवेट वीडियो लाइब्रेरी आपकी होगी
जब आप वीडियो को प्राइवेट करते हैं, तो आप खुद की एक प्राइवेट वीडियो लाइब्रेरी बना सकते हैं। यह ऐसी लाइब्रेरी होगी, जो सिर्फ आप ही देख पाएंगे और जो आप किसी अन्य के साथ नहीं शेयर कर सकते हैं।
3. बिजनेस डाटा स्टोर कर सकते हैं
अगर आपके पास कोई buisness plan है और आप उसे बहुत ही कम लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो इस मामले में भी आपको यह एडवांटेज देखने को मिलता है। इससे आपका बिजनेस प्लान और लोगों को नहीं पता लगेगा।
4. स्टोरेज स्पेस बचता है
जब आप यूट्यूब पर पब्लिक वीडियो अपलोड करते हैं, तो इससे आपका स्टोरेज बढ़ता है। वहीं अगर आप वीडियो private अपलोड करते हैं, तो इससे स्टोरेज स्पेस बचता है।
कहने का मतलब यह है कि, आप फिर इससे और भी अपनी वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
क्या वीडियो को प्राइवेट रखने से नुकसान भी होता है?
देखिए जब आप कोई चीज करते हैं, तो इसके फायदे भी होते हैं, तो नुकसान भी जरूर होते हैं।
नुकसान आपको यह होते हैं कि, आपकी वीडियो जब तक आप उसे पब्लिक नहीं करते हैं, तो अन्य लोग आपकी वीडियो नहीं देख पाते हैं।
आपकी वीडियो में लोग कमेंट भी नहीं कर पाते हैं और हो सकता है कि, इससे आपके views पर भी इफेक्ट पड़े।
Also Read-
> Youtube Channel Monetize Kaise Kare
> बिना पासवर्ड के वाई-फाई कैसे कनेक्ट करें 2024
> क्या मैं दूसरे के कॉल अपने फोन पर सुन सकता हूँ अगर हाँ तो कैसे
FAQ: यूट्यूब वीडियो प्राइवेट कैसे करें से अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
जी हां, आप जिस वीडियो को आप पब्लिश कर चुके हैं, उसे प्राइवेट करना चाहते हैं, तो आसानी से आप ये कर सकते हैं।
जी नहीं, आप दूसरों की प्राइवेट वीडियो को नहीं देख सकते हैं। लेकिन हां अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो आप उसे मेल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है, सिंपली जो वीडियो आपने पब्लिश की है, उसके प्राइवेसी में जाकर आप उसे प्राइवेट कर सकते हैं।
जी नहीं, आपकी प्राइवेट वीडियो कोई नहीं देख पाएगा। जब तक आप उसे किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं कर करते हैं, तब तक सिर्फ आप ही उस वीडियो को देख पाएंगे।
सलाह
इस आर्टिकल में आपको यूट्यूब वीडियो कैसे प्राइवेट करें के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, अगर आप किसी वीडियो को प्राइवेट करना चाहते हैं, चाहे वह पब्लिश्ड हो या नहीं हो, तो वह कैसे आप कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।