Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको इसी प्रकार के Mobile Recharge Karne Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे।
आजकल भले ही जमाना ऑनलाइन हो गया है। लेकिन बहुत लोगों को अभी भी मोबाइल रिचार्ज करने के लिए दुकानों में जाना पड़ता है। लेकिन अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है और बैंक में आपका अकाउंट है, तब आप अब घर बैठे ही मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं।
जी हां, आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि Hindsight.com पर आपको आज ऐसी एप्लिकेशंस के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिन एप्लीकेशन के द्वारा मोबाइल फोन आप रिचार्ज कर पाएंगे।
इसलिए शुरू करते से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाले एप डाउनलोड करें
बेस्ट 7+ फ्री मोबाइल रिचार्ज करने वाले Apps
हम यहां पर ऐसे एप्स की बात करेंगे, जहां पर आप रिचार्ज करते हैं, तो आपको कमीशन प्राप्त हो जाएगा। इसका मतलब इन ऐप्स के द्वारा आप रिचार्ज कर पाएंगे और पैसा भी आप कमा पाएंगे। चलिए अब बिना किसी देरी के एप्स के बारे में बताना शुरू करते हैं।
1. MobiKwik: Best recharge commission App 2024
इस ऐप के बारे में आप लोगों को शायद पता होगा। MobiKwik रिचार्ज करने के लिए एक बेस्ट एप्लीकेशन के रूप में आपको मिल जाती है। सभी operators की सिम इस ऐप के द्वारा आप रिचार्ज कर सकते हैं।
जब आप यहां पर रिचार्ज करते हैं, तो इसके लिए आपको यहां पर कमीशन भी मिल जाता है। आप यहां पर रीवार्ड्स प्राप्त करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट भी इस ऐप की द्वारा की जा सकती है, जो यूपीआई के द्वारा आप कर पाएंगे।
अपने सभी utility bills इस ऐप के द्वारा आप भर सकते हैं तथा डीटीएच रिचार्ज भी आप यहां से कर सकते हैं। खास बात आपके लिए यहां पर यह हो सकती है कि, क्रेडिट कार्ड के लिए भी आपको यहां पर ऑनलाइन बिल की पेमेंट करने को मिल जाती है।
Buy now pay later और के ऑप्शन के साथ आपको यहां पर शॉपिंग करने को मिल जाती है और जब चाहे, तब आप इस ऐप के द्वारा अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं।
इस प्रकार से 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने मोबाइल फोन रिचार्ज कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
MobiKwik ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको Airtel, Vi, Jio, सभी ऑपरेटर की सिम रिचार्ज करने को मिल जाती है। इसके लिए रिवार्ड्स भी आप कमा सकते हैं।
आपको यहां पर यूपीआई पेमेंट करने को मिल जाती है और सभी बैंक में आप ऑनलाइन पेमेंट transfer कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड की बिल की पेमेंट करने के अलावा आप यहां पर अपनी लाइट का बिल, गैस का बिल जैसे अन्य बिल की पेमेंट भी कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: MobiKwik
2. Airtel Thanks: मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स
यह ऐप भले ही Airtel Thanks एप है। लेकिन आप यहां पर एयरटेल की सिम रिचार्ज करने के अलावा अन्य operators की sim भी इस ऐप से आपको रिचार्ज करने को मिल जाती है।
जब आप यहां पर रिचार्ज करते जाते हैं, तो बेस्ट ऑफर्स आपको प्रोवाइड हो जाते हैं। और कुछ ही सेकंड्स में आप यहां पर रिचार्ज करने में सफल रहते हैं। अगर आप एक एयरटेल यूजर है, तो बहुत ही महत्वपूर्ण एप्लीकेशन आपके लिए ही हो रहने वाली है।
आप यहां पर अपना डाटा बैलेंस देख सकते हैं और कब रिचार्ज खत्म हो रहा है, यह भी आपको यहां पर देखने को मिल जाता है। अब इसमें यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन भी जोड़ दिया गया है, जहां से आप अब ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।
यहां पर prepaid mobile recharge के अलावा आप पोस्टपेड बिल पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन वॉलेट आपको देखने को मिल जाता है, जिसमें आप पैसे ऐड कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Airtel Thanks ऐप के फीचर्स:
यह एप्लीकेशन आपको अपने मिस कॉल को manage करने को देती है और 5G स्पीड भी अब यहां पर आप एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
एक ही प्लेस के साथ आप यहां पर fiber connection, डीटीएच और मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
अपने मोबाइल फोन को recharge करने के अलावा आप दूसरे यूजर्स का मोबाइल फोन यहां पर रिचार्ज कर सकते हैं।
QR code को स्कैन कर आपको यहां पर यूपीआई के साथ पेमेंट करने को भी मिल जाती है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Airtel Thanks
ये भी पढें –
> आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड
> Hath Ki Rekha Dekhne Wala App
3. EG Payment: जिओ रिचार्ज करने वाला ऐप्स
बहुत ही खास एप्लीकेशन के रूप में EG Payment एप्लीकेशन आपको मिल जाती है, जहां पर आपको जब आप रिचार्ज करते हैं, तो उसके लिए कैशबैक आपको मिल जाता है।
यह जिओ के लिए अलग-अलग मिलता है, तो एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, बीएसएनल में आपको यहां पर लगभग 2 से 4% के बीच कमीशन प्राप्त हो जाते हैं। इसके साथ ही यहां पर पैसा ट्रांसफर आप कर सकते हैं।
अलग-अलग बिल पेमेंट की सुविधा करने को भी आपको यहां पर मिल जाती है। जो भी आप यहां पर बिल पेमेंट करते हैं उसके लिए भी कमीशन आपको यहां पर लगभग 4% तक मिल जाता है।
आप अपने सिलेंडर को भी इस ऐप के द्वारा बुक कर सकते हैं तथा पोस्टपेड बिल भी इस ऐप के द्वारा आप भर सकते हैं। आपको अपने इलेक्ट्रिसिटी के बिल को भी यहां से भरने को मिल जाएगा।
पानी का बिल भरने के अलावा इंश्योरेंस की पेमेंट आप यहां से कर सकते हैं। इसका इंटरफेस इतना आसान है कि, आप कुछ ही देर में अपना मोबाइल फोन यहां पर रिचार्ज कर पाएंगे। 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
EG Payment ऐप के फीचर्स:
मोबाइल रिचार्ज आप यहां पर कर पाते हैं और बिल की पेमेंट भी आप यहां पर कर सकते हैं।
आपको यहां पर वॉलेट की सुविधा दे दी जाती है, जिसमें आप पैसा ऐड कर मोबाइल फोन रिचार्ज कर पाते हैं।
आसानी से रिचार्ज प्रक्रिया आपको यहां पर देखने को मिल जाती है, साथ रिचार्ज तथा बिल पेमेंट में आपको यहां पर अनलिमिटेड कैशबैक भी प्राप्त हो जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: EG Payment
4. Bajaj Finserv: मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स
Bajaj Finserv एप्लीकेशन वैसे तो लोन लेने के लिए जानी जाती है, जहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के लोन मिल जाते हैं। पर्सनल लोन आप यहां से ले सकते हैं।
इसके अलावा अब यहां पर आप रिचार्ज भी कर सकते हैं और कोई भी मोबाइल फोन आप यहां पर recharge करने में सफल रहते हैं। आपको यहां पर ऑनलाइन बिल पेमेंट भी करने को मिल जाती है।
यहां पर आप मोबाइल रिचार्ज के लिए टॉप billers को फाइंड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त फास्टेग रिचार्ज भी आप यहां पर कर सकते हैं।
अब BHIM UPI का फीचर भी यह ऐप आपको दे देता है, जहां पर आप अपनी unique Bajaj pay UPI ID तैयार कर सकते हैं और फिर आप कभी भी QR code को स्कैन कर पैसा रिसीव या सेंड कर पाएंगे।
इस ऐप के वॉलेट में भी आपके यहां पर पैसा ऐड करने को मिल जाता है और उसके बाद आप seamless payment यहां से कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 5 करोड़ से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं और 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग इसे प्राप्त है।
Bajaj Finserv ऐप के फीचर्स:
यह ऐप लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक यूजर्स को अपनी सुविधा प्रदान कर रहा है और आसान से EMI पर शॉपिंग करने के लिए यह एक अच्छा destination आपके लिए हो सकता है।
एक ही ऐप के द्वारा आप मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं और बिल पेमेंट आप कर पाएंगे।
Instant loan आप यहां ले सकते हैं, साथ ही बजाज pay यूपीआई के द्वारा भी सिक्योर ट्रांजैक्शन इस ऐप के द्वारा करने में आप सफल रहेंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Bajaj Finserv
5. Recharge cashback bill payment: फ्री रिचार्ज करने वाला ऐप्स
एक अच्छी एप्लीकेशन के रूप में Recharge cashback bill payment आपको मिल जाती है, जहां पर प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज कर दे के अलावा पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज आप कर सकते हैं।
आपको यहां पर एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनल, जिओ जैसे प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज के अलावा इन ही ऑपरेटर का पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज करने को मिल जाएगा।
इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट आप यहां से कर सकते हैं तथा आप किसी भी राज्य में रहते हो, सभी का इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट आप यहां पर कर सकते हैं। अब यहां पर जब आप रिचार्ज करते हैं, तो यहां पर कमीशन मिल जाता है।
इस प्रकार से पोस्टपेड, प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करने के अलावा इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट आप यहां पर कर सके और पैसा ट्रांसफर भी आप यहां से कर पाएंगे।
5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Recharge cashback bill payment ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको वॉलेट दिया जाता है, जिस पर आप यूपीआई या gateway के द्वारा top-up कर पाते हैं।
बहुत ही आसान तरीके से आपको यहां पर रिचार्ज करने को मिल जाता है और बिल पेमेंट भी आप यहां से कर सकते हैं।
कस्टमर सपोर्ट एक्सपीरियंस को भी आप यहां पर अनलॉक कर सकते हैं।
इस ऐप को जब आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं, तो आपको रिवॉर्ड यहां पर earn करने को मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Recharge cashback bill payment
6. MobilePe: मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स
यह भारत का एक पैसा कमाने वाला ऐप है। आप यहां पर रिचार्ज और पेमेंट कर कमीशन प्राप्त करते हैं और ऐसे ही आपको यहां पर पैसा कमाने को मिल जाता है। MobilePe रिचार्ज के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में आपको मिल जाता है।
यहां पर आपको शॉपिंग करने को भी मिल जाती है और फिर डेबिट कार्ड के द्वारा आप पेमेंट कर सकते हैं। वॉलेट आपको यहां पर प्रोवाइड कर दिया जाता है, जिसमें फिर आप पैसा रिसीव या सेंड कर पाएंगे।
इस सिंगल ऐप के द्वारा आप शॉपिंग रिचार्ज जैसे और भी फैसेलिटीज प्राप्त करते हैं। खास बात आपको यहां पर यह देखने को मिलती है कि, रिवॉर्ड आप यहां पर कमा सकते हैं। यहां पर आपको एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन, जियो इत्यादि के लिए ऑनलाइन रिचार्ज कर मिल जाता है।
Latest और बेस्ट रिचार्ज प्लान इस ऐप के द्वारा आप प्राप्त कर सकते हैं। यह आपके लिए एक trusted app के रूप में हो सकता है। अब यहां पर यूपीआई का फीचर भी आपको दे दिया जाएगा।
इसके द्वारा फिर आप पैसा भी ट्रांसफर कर पाएंगे। 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
MobilePe ऐप के फीचर्स:
बहुत आसान तरीकों से इस ऐप पर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और फिर अपने लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान आप यहां पर खोज पाते हैं।
पैसा कमाने के लिए यह एक अच्छी एप्लीकेशन आपको मिल जाएगी, जहां पर कमीशन आप प्राप्त करते हैं।
अपने दोस्तों को इस ऐप को आप रेफर कर सकते हैं और ऐसा कर भी आप यहां पर earning कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: MobilePe
7. RechX recharge commission app: Mobile recharge commission app
इसे भी आप अपने मोबाइल फोन रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और भी ढेर सारे फीचर्स यह मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स आपको प्रोवाइड करता है।
RechX आपको एक recharge commission app के रूप में देखने को मिल जाता है, जहां पर आप जब रिचार्ज करते हैं, तो high margin में आप यहां पर पैसा कमा सकते हैं।
आपको यूपीआई के द्वारा यहां पर बहुत ही आसान तरीकों से पैसा भी ऐड करने को मिल जाता है और अपने दोस्तों को जब आप इस ऐप को रेफर करते हैं, तो भी यहां पर आप कमा सकते हैं।
सभी रिचार्ज या ट्रांजैक्शन पर आपको यहां पर पैसा कमाने को मिल जाता है। जब इस ऐप को आप ज्वाइन करते हैं, तो इसके लिए किसी भी प्रकार की जॉइनिंग फीस आपसे नहीं ली जाती है।
ऐसे में अगर आप एक retailer है, तब इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने कस्टमर का मोबाइल रिचार्ज कर आप यहां पर पैसा कमा सकते हैं। आपको live chat support सुविधा यहां पर मिल जाती है और कभी-कभी ऐसा होता है कि, ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है।
यहां पर जब ट्रांजैक्शन फेल होगा, तो instant refund आपको प्राप्त हो जाएगा। इस ऐप को भले ही 50k लोग डाउनलोड किए हुए हैं। लेकिन बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन यह आपके लिए हो जाती है। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
RechX ऐप के फीचर्स:
मोबाइल रिचार्ज फेल होने पर आपको यहां पर रिफंड भी कर दिया जाता है और इसका यूजर इंटरफेस भी बहुत आसान है।
आपको यहां पर मोबाइल रिचार्ज या DTH रिचार्ज करते वक्त high amount में कमीशन मिल जाता है और instant support आपको यह ऐप देता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: RechX
8. RechargeCube: Mobile Recharge Karne Wala Apps
मोबाइल रिचार्ज करने के लिए RechargeCube ऐप का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं, जहां पर जिओ रिचार्ज, एयरटेल रिचार्ज, Vi रिचार्ज जैसे और भी ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज आप यहां पर कर पाते हैं।
इसके अलावा Tata sky, dish TV, d2hz एयरटेल d2h और Sun direct के लिए आपको यहां पर डीटीएच रिचार्ज करने को मिल जाएगा। आपको यहां पर latest mobile recharge plans देखने को मिल जाते हैं, जो की सभी प्रीपेड मोबाइल ऑपरेटर के लिए आप प्राप्त करते हैं।
अपने लाइट, गैस, ब्रॉडबैंड, पोस्टपेड, लैंडलाइन जैसे अनेकों बिल की पेमेंट भी आप यहां पर ऑनलाइन कर सकते हैं, जो कि आप कुछ ही सेकंड्स में कर पाएंगे।
जब आप यहां पर रिचार्ज करते हैं या फिर बिल पेमेंट करते हैं, तो आपको यहां पर कैशबैक तो भी ले जाता है, कभी-कभी कॉइन तथा रिवॉर्ड भी आप यहां पर कमाने में सफल रहते हैं। 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
RechargeCube ऐप के फीचर्स:
यह आपके लिए मोबाइल रिचार्ज करने का एक अच्छा ऐप हो जाता है, जहां पर लेटेस्ट रिचार्ज प्लान हम देख पाते हैं।
हर एक recharge के लिए आपको यहां पर रिवॉर्ड कमाने को मिल जाता है और यूटिलिटी बिल भी आप यहां पर भर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: RechargeCube
9. Recharge plans, DTH, cashback: Top recharge commission app
दोस्तों यहां से आप अपना मोबाइल फोन तो रिचार्ज नहीं कर सकेंगे। लेकिन जरूर आपको यहां पर लेटेस्ट प्लान देखने को मिल जाता है।
इसका मतलब Recharge plans, DTH, cashback एक recharge assistant के रूप में आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यहां पर मोबाइल के लिए भी रिचार्ज प्लान खोजने को मिल जाते हैं,या फिर डीटीएच के लिए भी आप यहां पर रिचार्ज प्लान देख सकते हैं।
बैलेंस चेक करने के लिए ज्यादातर use किए जाने वाले ussd कोड और sms code भी आपको यहां पर फाइंड करने को मिल जाता है और मोबाइल सब्सक्रिप्शन को भी आप यहां पर manage कर पाएंगे।
आपको यहां पर ऑनलाइन पेमेंट पार्टनर यानि पेटीएम के द्वारा रिचार्ज प्लान भी खरीदने को मिल जाता है। आपको यहां पर रिचार्ज ऑप्शन के अलावा latest Cashback offers भी रिचार्ज तथा पर्सनल ऑफर के लिए प्राप्त हो जाते हैं।
आप यहां पर अपना पैसा बचा सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको मोबाइल रिचार्ज ऑफर, प्रोमो कोड, कूपन इत्यादि प्राप्त हो जाते हैं, जो इस ऐप के पार्टनर पेटीएम आदि से आपको प्राप्त हो जाएंगे।
बात करें इस ऐप की, तो 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Recharge plans, DTH, cashback ऐप के फीचर्स:
आपको यहां पर सबसे बेस्ट मूवी खोजने को मिल जाती है और फिर specific plans के लिए powerful search की सुविधा यह आपको देता है।
पर्फेक्ट रिचार्ज प्लान आप यहां पर डिस्कवर कर सकते हैं तथा बेस्ट डीटीएच प्लान भी आपको यहां पर खोजने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Recharge plans, DTH, cashback
Also Read-
> Kisi Bhi Question Ka Answer Dene Wala Apps
> अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद करने वाले सबसे बेस्ट ऐप्स
> Raat Mein Ladkiyon SE Baat Karne Wala App
> फोटो खींचकर गणित के सवाल हल करने वाला ऐप
FAQ: मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
यहां पर जितने भी एप्लीकेशन के बारे में अभी आपको जानकारी दी है, सभी एप्लीकेशन के द्वारा आप मोबाइल फोन रिचार्ज कर पाएंगे।
जी हां, यह बिल्कुल संभव है। इसके लिए जरूरत होगी, तो आपको अपने अलावा दूसरों का फोन रिचार्ज करने की भी। क्योंकि इसके बाद आपको यहां पर कैशबैक प्राप्त होगा।
इसके लिए आपको यहां पर किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर फिर रजिस्ट्रेशन करना होता है और फिर आपको वहां पर रिचार्ज करने के लिए अपने फोन का प्लान सर्च करने को मिल जाता है और जो भी प्लान आपको पसंद आता है, उसके साथ आप फिर पेमेंट कर सकते हैं। यह करने के तुरंत बाद आपके मोबाइल फोन में रिचार्ज कंप्लीट हो जाएगा।
जी हां, आप बेशक यहां पर किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल एक रिटेलर के रूप में कर सकते हैं और फिर आप कमीशन प्राप्त कर पाएंगे।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन ऐप्स के द्वारा आप अपना मोबाइल फोन रिचार्ज कर पाएंगे और दूसरों का मोबाइल रिचार्ज भी आप यहां से कर सकेंगे।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टेक्निकल जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।