Last Updated on 26 November 2024 by Abhishek Gupta
यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट वायरल कैसे करें? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको YouTube Community Post Viral Kaise Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आप अगर यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट तो जरूर देखी होगी और हो सकता है कि, आपने भी इसका इस्तेमाल किया हो।
लेकिन बहुत लोगों को पता नहीं होता है कि, किस प्रकार से हम इसके इस्तेमाल से यूट्यूब चैनल को ग्रो कर सकते हैं, कैसे हम इस पोस्ट को वायरल कर सकते हैं, तो इसी के बारे में आज आपको बताया जाएगा। इसके लिए यह आर्टिकल आपको आखरी तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> यूट्यूब चैनल कैसे डिलीट करें
> यूट्यूब पर कौन सा चैनल बनाना चाहिए
YouTube पर कम्युनिटी पोस्ट कैसे वायरल करें?
यहां पर हम आपको बताएंगे कि, आप किन-किन तरीकों से यह कर सकते हैं, यानी कैसे पोस्ट को आप वायरल कर सकते हैं और कैसे आप इसमें मास्टरिंग कर सकते हैं। चलिए अब शुरू करते हैं।
कम्युनिटी पोस्ट क्या होता है?
सबसे पहले हम यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट के बारे में समझेंगे, यानी यह पोस्ट क्या है यह हम आपको सबसे पहले बताएंगे।
यह एक ऐसा तरीका होता है, जिस तरीके से आप अपने सब्सक्राइबर्स के साथ जुड़े रहते हैं, उन्हें आप अपडेट देते रहते हैं। जब कोई कम्युनिटी पोस्ट करता है, तब यह उस क्रिएटर के सभी सब्सक्राइबर्स को दिखाई देता है।
कम्युनिटी पोस्ट यूट्यूब कितने प्रकार के होते हैं?
अब बात करें, इसके प्रकार की, तो यह बेसिकली 4 प्रकार के होते हैं। इसमें सबसे पहले image post आते हैं, जहां पर आप अपने सब्सक्राइबर्स के साथ इमेज शेयर कर सकते हैं।
Text post के द्वारा टेक्स्ट मैसेज आप शेयर कर सकते हैं, साथ ही वीडियो भी आप पोस्ट कर सकते हैं या फिर आप poll भी बना सकते हैं, तो यह कुछ प्रकार यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट के होते हैं।
यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट के क्या फायदे होते हैं?
चलिए अब जान लेते हैं कि, जब आप इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं, या कोई भी इसका इस्तेमाल करता है, तो इसके क्या-क्या फायदे देखने को मिल जाते हैं।
1. Visibility बढ़ा सकते हैं
जब आप इस प्रकार की पोस्ट करते हैं, तो यह सब्सक्राइबर के Home feed में दिखता है। इस प्रकार से आप और भी ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं।
2. ऑडियंस का इंगेजमेंट इंप्रूव कर सकते हैं
अगर आप अपने सब्सक्राइबर के साथ कम्युनिकेट करना चाहते हैं, तब यह एक अच्छा तरीका होता है। इससे अपने ऑडियंस के साथ में engage कर सकते हैं,आप उनके कॉमेंट्स का रिप्लाई कर सकते हैं, कॉमेंट्स पर आप लाइक कर सकते है।
3. टीजर दिखा सकते हैं
जब आप इस प्रकार की पोस्ट अपलोड करते हैं, और आप अगर किसी प्रकार की वीडियो अपलोड करना चाहते हैं, तो उसका टीजर आप पहले से ही यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा behind the scenes की फुटेज आप वहां पर शेयर कर सकते हैं। इससे आपको फायदा होता है।
ये भी पढ़ें –
> YouTube पर लाइव आने के लिए कितने सब्स्क्राइबर होने चाहिए
> Instagram par block hai kaise pata kare
यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट की एक्सेस कैसे प्राप्त करें?
चलिए अब जान लेते हैं कि, किस प्रकार से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले तो आपको कम से कम 1000 सब्सक्राइबर इस फीचर को अनलॉक करने के लिए चाहिए होते हैं।
जब एक बार यहां पर एलिजिबल हो जाते हैं, तो यूट्यूब स्टूडियो डैशबोर्ड पर आप जा सकते हैं, या यूट्यूब ऐप के द्वारा भी आप यह कर सकते हैं।
फिर पोस्ट tab में जाकर आप वहां पर जो भी आप वीडियो, फोटो पोस्ट करना चाहते हैं, वह कर सकते हैं और फिर आप उसे शेयर कर सकते हैं।
किस इस प्रकार से हम यूट्यूब की कम्युनिटी पोस्ट को वायरल कर सकते हैं?
चलिए अब जान लेते हैं कि, आप किस तरीके से YouTube की कम्युनिटी पोस्ट को वायरल कर सकते हैं। इसके लिए तरह-तरह के तरीके आपको नीचे बताए गए हैं।
1. पोस्ट में टेक्स्ट ऐड करें
जैसा कि ऊपर आपको बताया गया कि, यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट में टेक्स्ट भी आप ऐड कर सकते हैं। कुछ लोग सिर्फ फोटो या वीडियो भी ऐड करते हैं। ऐसे में पोस्ट में कम views प्राप्त होते हैं और लोग इससे कम engage करते हैं।
लेकिन अगर आप वहां पर टेक्स्ट ऐड करते हैं, कुछ क्वेश्चन पूछते हैं, कुछ राय लेना चाहते हैं, तब आप वहां पर टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं और यह टेक्स्ट से फिर अपने ऑडियंस के साथ आप इंगेज कर पाएंगे।
2. हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो डालें
पोस्ट को वायरल करने के लिए या अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जरूरी है कि, जो भी फोटो या वीडियो अपलोड कर रहे हैं, वह हाई क्वालिटी की हो।
हाई क्वालिटी की वीडियो या फोटो होने से वह अट्रैक्टिव भी लगती है और लोग आपकी पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं।
3. Poll का करें इस्तेमाल
शुरुआत में आपको बताया गया, यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट में आप poll भी कर सकते हैं, यानी कि आप कुछ क्वेश्चन देकर वहां पर पॉल कर सकते हैं।
यह आपके पोस्ट को वायरल तो करेगा ही। साथ ही इसे अपने ऑडियंस के साथ भी आप अच्छे से जुड़े रहेंगे।
4. यूजर के comment का जवाब दें
जब आप यूट्यूब पर कोई पोस्ट करते हैं, तो जरूरी है कि, जब भी यूजर कोई वहां पर कमेंट करते हैं, तो उसका रिप्लाई आप करें।
यह करने से आपको तो फायदा होता ही है। इसके अलावा यूजर को स्पेशल feel होता है और फिर और दूसरे लोग भी वहां पर कमेंट करते हैं।
5. ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट करें
एक और तरीका पोस्ट को वायरल करने के लिए यह है कि, आप किसी ऐसे ट्रेंडिंग टॉपिक पर इस पोस्ट को डालें, जिससे कि यह वायरल हो जाए।
हालांकि आप उसी प्रकार के ट्रेडिंग पोस्ट करें, जिस कैटेगरी की वीडियो आप बनाते हैं, या फिर हो सकता है कि, आप कुछ हटकर भी पोस्ट कर सकते हैं।
6. सोशल मीडिया पर पोस्ट को करें शेयर
सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जिस माध्यम से आप अपने यूट्यूब को बहुत आगे तक ले जा सकते हैं। यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट को भी आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
आप फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि पर उसे शेयर कर सकते हैं, यह भी आपको फायदा करता है।
किस प्रकार से यूट्यूब कम्युनिटी पर हम मास्टरिंग कर सकते हैं?
अगर आप चाहते हैं कि, यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट आपकी जगह-जगह पहुंचे, उससे आपके यूट्यूब चैनल पर बहुत बढ़िया पॉजिटिव इंपैक्ट पड़े, तो इसके लिए कुछ चीज आप कर सकते हैं और आप फिर यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट पर मास्टरिंग भी कर सकते हैं।
इसके लिए आप अपने content को प्रमोट करें, आप वीडियो के टीचर अपलोड करें, आप QnA सेशन होस्ट कर सकते हैं।
आप poll या सर्वे होस्ट कर सकते हैं, या फिर एक्सक्लूसिव कांटेक्ट भी आप upload कर सकते हैं। इससे आपके चैनल को बहुत बूस्ट मिलेगा।
Also Read-
> गूगल न्यूज हिन्दी में कैसे करें
> गाना सुनने वाला बेस्ट ऐप 2024
> लड़कियों से वीडियो कॉलिंग करने वाला ऐप्स
FAQ: यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट वायरल कैसे करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
इसके लिए ऊपर आपको जो valuable टिप्स दिए गए हैं, उन टिप्स को अगर आप फॉलो करते हैं, तो आप कुछ ही समय में कम्युनिटी पोस्ट को वायरल कर पाएंगे।
जी हां, आप कभी भी और कितने भी सब्सक्राइबर होने पर युटुब कम्युनिटी पोस्ट कर सकते हैं।
जी हां यह लाजमी है कि, अगर आप अच्छे से कम्युनिटी पोस्ट को वायरल करते हैं, यह अनेकों लोगों तक पहुंचता है, तो अपने यूट्यूब चैनल को भी आप grow कर पाएंगे।
यह डिपेंड करता है कि, कब आपकी वीडियो आने वाली है, कब आप क्वेश्चन पूछना चाहते है, कब आप राय लेना चाहते हैं इत्यादि।
सलाह
यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट वायरल कैसे करें के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, अगर आप YouTube Community Post को अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, इसे आप वायरल करना चाहते हैं, तो कैसे आप यह कर सकते हैं, कौन से टिप्स आप फॉलो कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।