Last Updated on 26 November 2024 by Abhishek Gupta
यूट्यूब टाइटल कैसे लिखें? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Youtube Title Kaise Likhe के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जब कोई यूट्यूब पर जर्नी शुरू करता है, तो वहां पर दिक्कत यही होती है कि, किस प्रकार से यूट्यूब टाइटल वह ऐड कर सकते हैं, जिससे कि जल्दी से जल्दी यूट्यूब चैनल को grow कर पाए, यूट्यूब पर वह आगे वह बड़े।
इसके साथ ही यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स जल्दी से प्राप्त कर पाए। लेकिन इसके लिए कुछ टिप्स आपको फॉलो करते होते हैं, जो अक्सर आपको हर कोई नहीं बताता है।
लेकिन आज हम आपको यह सेक्रेट टिप्स बताएंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको आखरी तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> यूट्यूब कम्युनिटी पोस्ट वायरल कैसे करें
> यूट्यूब चैनल को कैसे डिलीट करें या खाता कैसे हटाएं
यूट्यूब टाइटल में क्या लिखना चाहिए?
यहां पर हम बात करेंगे यूट्यूब टाइटल क्या होता है एक अच्छा यूट्यूब टाइटल किसे कहेंगे और फिर यूट्यूब टाइटल लिखने के लिए कौन-कौन से बेस्ट तरीके आप आजमा सकते हैं। चलिए शुरू करते हैं।
यूट्यूब टाइटल क्या है?
यूट्यूब टाइटल कैसे लिखें में सबसे पहले यूट्यूब टाइटल के बारे में हम समझेंगे, तो यह आपके वीडियो के बारे में कंपलीट जानकारी होते हैं, यानी कि आपका वीडियो में क्या है, क्या कंटेंट है इसी बारे में टाइटल based होता है और आप इस प्रकार से टाइटल को यूट्यूब के वीडियो में ऐड करते हैं।
सबसे अच्छा और सबसे परफेक्ट यूट्यूब टाइटल क्या होना चाहिए?
अब बात करें कि, आपका टाइटल कैसा हो कि, एक तो वह यूनिक हो, आकर्षक हो, लोग उस पर क्लिक करें, तो यह सबसे पहले तो आपको वही टेक्स्ट ऐड करना है, जो आपकी वीडियो में है।
अगर आपकी वीडियो में कुछ ऐसा नहीं है, जो आप टाइटल में लिख रहे हैं, तो यह आपके लिए वर्क नहीं करेगा। इसके साथ ही आपका टाइटल आकर्षक होना चाहिए, जिससे कि आपके सब्सक्राइबर को यह आकर्षित कर पाए।
साथ ही जब आप टाइटल लिखें, तो टाइटल वीडियो का एक इंपॉर्टेंट विषय को दर्शाना चाहिए। यही एक अच्छे टाइटल की पहचान होती है।
हम यूट्यूब टाइटल कैसे लिख सकते हैं?
चलिए यूट्यूब टाइटल कैसे लिखें में अब जान लेते हैं कि, क्या-क्या आप तरीके आप आजमा सकते हैं, जब आप यूट्यूब का टाइटल ऐड करेंगे।
1. Clickbait टाइटल से बचें
आपको सबसे पहले ध्यान इसमें रखना है कि, ऐसा टाइटल आप वहां पर ऐड ना करें, जो वीडियो में नहीं हो। इस प्रकार के टाइटल को Clickbait टाइटल कहा जाता है।
इससे आपको views तो आते हैं। लेकिन यह आपके लिए फिर बाद में मुसीबत का कारण बनता है। हो सकता है कि, आपका यूट्यूब चैनल इससे बंद भी हो जाए।
ऐसे में लंबे समय तक इससे जुड़े रहने के लिए जरूरी है कि, Clickbait टाइटल आप ऐड ना करें।
2. टाइटल में हैशटैग का करें इस्तेमाल
यूट्यूब वीडियो के टाइटल में हैशटैग का इस्तेमाल करना भी बहुत जरूरी है। हैशटैग के इस्तेमाल से यूट्यूब वीडियो रैंक भी होती है।
अगर कोई ट्रेंडिंग हैशटैग यूट्यूब में अगर आप इस्तेमाल करते हैं और कोई उस हैशटैग को सर्च करता है, तो आपकी वीडियो वहां पर दिखाई देती है।
जिस कैटेगरी की वीडियो बनाते हैं, जिस niche पर आप वीडियो पोस्ट करते हैं, उस प्रकार की वीडियो को आप सर्च कर सकते हैं। वह सर्च करने से आपको अपनी वीडियो से सम्बन्धित हैशटैग मिल जाते हैं।
ये भी पढ़ें –
> यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में क्या होता है
3. ऑडियंस से रिलेटेड शब्दों का कर सकते हैं उपयोग
यूट्यूब टाइटल के लिए एक और तरीका आप आजमा सकते हैं। वह यह कि, अपने ऑडियंस से संबंधित शब्दों का उपयोग आप कर सकते हैं, जिससे कि कोई भी ऑडियंस अगर आपके वीडियो के थंबनेल देखते हैं, टाइटल देखते हैं, तो उन्हें वह समझ आ जाए।
जैसे अगर आप डेली व्लाॅग बनाते हैं, तो आप वहां पर एक वीडियो इस प्रकार से बना सकते हैं कि, कैसे आपने शुरुआत की और कैसा आपका चल रहा है इत्यादि।
4. सही keywords का इस्तेमाल करें
जिस टॉपिक पर आप वीडियो बना रहे हैं, उस टॉपिक के लिए आप keywords का भी इस्तेमाल करें। इसके लिए यूट्यूब सर्च की आप हेलो ले सकते हैं।
आपको बता दें कि SEO यानी search engine optimization का बहुत योगदान यूट्यूब में होता है। इसके इस्तेमाल से यूट्यूब वीडियो को आप रैंक कर सकते हैं।
वीडियो बनाकर अब views ला सकते हैं।अगर आप सही वाले keywords के साथ टाइटल को बनाते हैं, तो यूट्यूब के सर्च रिजल्ट में आपकी वीडियो आएगी।
5. इमोशनल शब्द भी जोड़ सकते हैं
टाइटल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इमोशनल शब्द आप जोड़ सकते हैं। अगर आप इमोशनल शब्द जोड़ते हैं, तो हर कोई आपकी वीडियो पर क्लिक करेगा। आपको वह सब्सक्राइब भी कर सकता है।
आप भी अगर यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं, तो जब कोई भी आप इमोशनल टाइटल देखते हैं, तो आप वहां पर जरूर क्लिक करते होंगे।
सभी का ऐसा ही है। आप अगर व्लोग बना रहे हैं, तो आप वहां पर कुछ इमोशनल शब्द जोड़ सकते हैं, कि आपके साथ क्या हादसा हुआ इत्यादि। यह भी टाइटल के लिए जरूरी रहता है।
6. कैरक्टर लिमिट में रहे टाइटल
जब यूट्यूब टाइटल की बात होती है, तो आप 109 करेक्टर ताकि टाइटल ऐड कर सकते हैं। लेकिन 100 कैरेक्टर का टाइटल जब आप ऐड करते हैं, तो यह बहुत लंबा भी हो जाता है।
इसके लिए जरूरी है कि, आप ऐसा टाइटल ऐड करें, जो कम से कम कैरेक्टर 70 से 80 character में आए और जो टाइटल लोगों को पूरा दिखाई दे और लोगों को समझ भी आ जाए।
7. टाइटल और थंबनेल हो रिलेटेबल
यूट्यूब वीडियो की जब बात आती है, तो इसमें सबसे मुख्य किरदार टाइटल और थंबनेल का ही रहता है। ऐसा न हो कि, थंबनेल अलग बिंदु की ओर इशारा कर रहा हो और आपका टाइटल बिल्कुल अलग हो। ऐसा नहीं होना चाहिए।
टाइटल और थंबनेल के बीच तालमेल हो। जो भी यूट्यूब वीडियो के टाइटल में आप टाइटल ऐड कर रहे हैं, उस टाइटल से रिलेटेड शब्द्र आपके थंबनेल में भी होने चाहिए।
8. नंबर का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
आप यूट्यूब चैनल की वीडियो के टाइटल में नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कहा जाता है कि, लोग facts से एसोसिएटेड रहते हैं। वह नंबर्स को पसंद करते हैं, तो आप किसी प्रकार का नंबर अपने टाइटल में ऐड कर सकते हैं।
9. दूसरे यूट्यूब वीडियो से ले इंस्पिरेशन
जिस niche पर आप वीडियो बना रहे हैं, उस niche के under आप अन्य वीडियो को यूट्यूब पर देख सकते हैं वीडियो को आप सर्च कर सकते हैं।
आप देखे कि, क्यों उनकी वीडियो पर views आ रहे हैं और आपकी वीडियो पर व्यूज नहीं आ रहे हैं। किस प्रकार का उनका वीडियो का टाइटल है, किस प्रकार से वीडियो में उन्हें थंबनेल add किया है इत्यादि।
साथ ही वहां पर क्या-क्या keywords ऐड किए गए हैं, क्या-क्या हैशटैग वहां पर ऐड किया गया है, यह भी आप वहां पर देख सकते हैं। इससे आपको बहुत इंस्पिरेशन मिलती है।
10. AI का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
दोस्तों आप तो आप AI का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, AI के इस्तेमाल से यूट्यूब टाइटल बहुत अट्रैक्टिव रूप में आप बना सकते हैं।
व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे ऐप्स में भी आपको इसका इस्तेमाल करने को मिलता है। वहां पर आपको टाइटल का एक अच्छा आईडिया मिल जाएगा।
शॉर्ट्स के लिए यूट्यूब टाइटल कैसे लिखें?
अगर आप यूट्यूब में शॉर्ट वीडियो डालते हैं, जो की 60 सेकंड या उससे कम की होती है। अब अगर आप वहां पर टाइटल ऐड करना चाहते हैं, तो यूट्यूब टाइटल कैसे लिखें में के लिए कुछ तरीके आप आजमा सकते हैं।
सबसे पहले तो आप रेलीवेंट कीवर्ड का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि, शॉर्ट वीडियो यूट्यूब की सर्च में आ जाती है।
अगर आप अच्छे खासे व्यूज लगा चाहते हैं, तो सही keywords का इस्तेमाल करें और आपको बहुत एक्यूरेट तरीके से वीडियो को summarize करना होगा।
साथ ही 60 कैरेक्टर तक आप अगर टाइटल किसी शॉर्ट वीडियो में add करते हैं, तो यह आपसे एक अच्छा हो सकता है।
Also Read-
> ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप
> फोटो काटने वाला ऐप्स डाउनलोड
> फोटो का चेहरा बदलने वाला ऐप्स
> मोबाइल साफ करने के लिए बेहतरीन एप
FAQ: यूट्यूब टाइटल कैसे लिखें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
जब बात आती है यूट्यूब के टाइटल की, तो इसमें जरूरी है कि, आप वहां पर वही ऐड करें, जो आपकी वीडियो में और वीडियो के मुख्य पार्ट का जिक्र ही आपको टाइटल में करना है।
इसके लिए आप word counter जैसे टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहां से आप 70 से 80 कैरेक्टर का एक टाइटल क्रिएट कर सकते हैं।
इसके लिए अपने दोस्तों इत्यादि से आप पूछ सकते हैं, या फिर आप यूट्यूब पर भी चैनल नाम के ideas को सर्च कर सकते हैं।
जी हां, अगर टाइटल में tags अगर आप इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी वीडियो search में आती है और अगर वीडियो search में आएगी, तो लोग इसे देखना भी पसंद करेंगे।
सलाह
यूट्यूब टाइटल कैसे लिखें के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताया गया, जिसमें आपको जानकारी दी गई कि, अगर आप यूट्यूब के वीडियो में टाइटल लिखते हैं, तो किस प्रकार से अच्छा टाइटल आप लिख सकते हैं, कौन-कौन से टिप्स आप फॉलो कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहें।