इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स? 10K/Day Boost

4.4/5 - (12 votes)

Last Updated on 2 July 2024 by Abhishek Gupta

Best Instagram par followers badhane wala apps? क्या आप अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट्स को boost करना चाहते हैं, या आसान शब्दों में कहें कि, अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स के बारें में जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।

एक बार जब मैंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बिजनेस पेज बनाया, तब मुझे जरूरत थी, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोअर्स को बढ़ाने की। पहले तो मैं लोगों से को बता बताकर अपने फॉलोवर्स बढ़ा रहा था।

ऐसे में एक दिन मुझसे कीकहा कि, ऐसे में तो आपके फॉलोवर्स नहीं पढ़ पाएंगे। लेकिन मैंने हार नहीं मानी और मैंने सोचा क्यों ना डिजिटली अपने फॉलोअर्स बढ़ाई जाएिसी ने।

इसको लेकर मैंने गूगल पर सर्च किया, जहां पर सर्च करने पर मुझे कुछ ऐप्स मिले। उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर मैं अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट को boost कर पाया।

अब यहां पर आपको उसी प्रकार के ऐप्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

आप में से बहुत लोग इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते होंगे। अगर आप भी इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स के लिए परेशान थे, तब आपको यहां पर इसका solution मिलने जा रहा है।

ये पढ़ें –

> बेस्ट हिंदी पढ़ने वाला ऐप्स

> रात में लड़कियों से बात करने वाला ऐप

Page Contents show

सबसे अच्छा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स

सबसे अच्छा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स

हम सबसे बेस्ट एप्स के बारे में यहां पर आपको जानकारी देंगे, जिन एप्स के द्वारा आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट को boost कर सकेंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Socialist: बेस्ट इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स

Socialist बेस्ट इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स में फॉलोअर्स बढ़ाने के साथ-साथ ढेर सारे तरीके ढूंढे फेमस होने के लिए

इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स को boost करने के लिए Socialist ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यहां पर आपको सोशल मीडिया में famous होने के लिए ढेर सारे तरीके मिल जाते हैं।

यहां से आप best hashtags के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को इंप्रूव कर सकते हैं। इसके अलावा यह एक 100% real app के रूप में आपको मिल जाता है, जहां पर आप फॉलोअर्स रॉयल bios के द्वारा प्राप्त करते हैं।

इसके अलावा अच्छे से अच्छे tags का इस्तेमाल कर आपको यहां पर रियल और एक्टिव followers भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बढ़ाने को मिल जाते हैं। आपको यहां पर trending quotes हर दिन मिल जाते हैं।

एक से ज्यादा लैंग्वेज में इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और आपको यहां पर guest account के द्वारा भी लॉगिन करने को मिल जाता है। यहां पर अपने नए दोस्तों की एक्सेस आप प्राप्त कर सकते हैं।

आपको यहां पर इंस्टग्राम के लाइक्स को भी इंप्रूव करने को मिल जाता है। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Socialist ऐप के फीचर्स:

  • यहां पर आपको instant followers अपने इंस्टाग्राम के लिए मिलते हैं
  • और आपको यहां पर लाइक्स भी tags के द्वारा बढ़ाने को मिल जाते हैं।
  • बेस्ट कैप्शन आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाता है, जिससे कि आप फॉलोअर्स और लाइक बढ़ा सकें।
  • आपको यहां पर रियल users देखने को मिलते हैं, जिससे कि आप अपने instagram अकाउंट को बूस्ट कर सके।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Socialist

2. Fast Followers: इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप्स

Fast Followers इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप्स से बहुत ही फास्ट स्पीड के साथ यहां से बढ़ाएं अपने फॉलोअर्स

अपने इंस्टाग्राम की ऑडियंस को आपको यहां पर customize करने को मिल जाता है। आप बहुत ही फास्ट इस एप के द्वारा अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं।

आपको यहां पर organic engagement को बढ़ाने को मिल जाता है। इसके अलावा रियल likes भी आपको यहां पर मिल जाते हैं। इस ऐप के ढेर सारे इंगेजमेंट के द्वारा आपको रियल व्यूज भी मिल जाते है।

इस ऐप की खास बात यह है कि, आपको यहां पर Password नहीं एंटर करने को मिल जाता है और रेगुलर इंटरेक्शन के साथ आपको यहां पर रियल फॉलोअर्स मिल जाते हैं।

इस एप के द्वारा जो भी आप पोस्ट Instagram में ऐड करते हैं, उसके लिए आपको यहां पर hashtags जनरेट करने को मिल जाता है। यह एक फ्री एप होने के साथ-साथ रियल ऐप भी है।

इसके लिए आपको सिंपली अपना यूजरनेम यहां पर प्रोवाइड करना होता है और अपनी कैटेगरी आपको यहां पर प्रोवाइड करनी होती है। इसके बाद आप फॉलोवर्स बढ़ा पाएंगे और लाइक्स भी आप आसानी से बना सके हैं।

इसके अतिरिक्त आपको यहां पर अपने अकाउंट को grow कर अपनी videos को भी पॉपुलर बनाने को मिल जाता है। बात करें अगर इस ऐप की तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Fast Followers & Real likes ऐप के फीचर्स:

  • इस ऐप में आपको अपने targetted ऑडियंस को कस्टमाइज करने को मिल जाता है
  • और आप यहां पर पोस्ट, अकाउंट, वीडियो इत्यादि पर कैंपेन run कर सकते हैं।
  • आपको यहां पर रियल फॉलोअर्स मिल जाते हैं। इसके लिए आपको यहां पर अपना यूजरनेम प्रोवाइड करना होता है।
  • यहां पर आपको अपने अकाउंट को grow करने को मिल जाएगा।
  • अपनी वीडियोस को भी आप यहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
  • इस ऐप को डाउनलोड करें: Fast Followers & Real likes

ये भी पढ़ें –

> 10+ फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप्स

> नाम से जमीन देखने वाला एप्स

3. Real followers & likes: इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट

Real followers & likes ऐप से फॉलोवर्स के साथ साथ लाइक करें इंप्रूव

Real followers & likes पर आपको अपनी पोस्ट को इंप्रूव करने को मिल जाता है, जो भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट करते हैं। इसके अलावा आपको यहां पर इंस्टा लाइक्स भी increase करने को मिल जाते हैं।

इस एप के द्वारा आपको hashtags के द्वारा अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ाने को मिल जाता है। इसके लिए सिंपली आपको यहां पर अपना ऐप ओपन करना होता है।

यह करने के बाद आपको यहां पर suitable hashtags मिल जाते हैं, जिनमें से आप hashtags सिलेक्ट कर सकते हैं। उसके बाद आप उन्हें इंस्टाग्राम में जाकर अपने पोस्ट में अटैच कर सकते हैं।

इस प्रकार से आपको यहां पर रियल tags के साथ इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने के साथ-साथ instagram के लाइक्स को बढ़ाने को मिल जाएगा। आप अमेजिंग tags का इस्तेमाल कर खुद को पॉपुलर यहां से कर सकते हैं।

बात करें अगर इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Real followers & likes ऐप के फीचर्स:

  • अपने Instagram के लाइक्स को आपको यहां पर बूस्ट करने को मिल जाता है यानी आप इंस्टाग्राम के लाइक्स को यहां से बढ़ा सकते हैं।
  • फॉलोअर्स को भी आपको यहां पर boost करने को मिल जाता है और ऐसा कर आप अपने एरिया में या कहें कि इंस्टाग्राम में पॉपुलर हो सकते हैं।
  • आपको यहां पर खुद को लाइक करने को मिल जाता है, यानी इसके लिए आपको यहां पर लाइक्स को एक्सचेंज करने को मिल जाएगा।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Real followers & likes

4. Get followers likes: Best Instagram par followers badhane wala apps

इंस्टाग्राम अकाउंट को boost करने के लिए Get followers likes ऐप है हेल्पफुल

इंस्टाग्राम में अपने फॉलोअर्स को बूस्ट करने के लिए Get followers likes ऐप भी आपके लिए बहुत हेल्पफुल ऐप है। यहां से आपको लाइक्स मिल जाते हैं और फॉलोअर्स भी आप यहां से बढ़ा सकते हैं।

यहां पर आपको फोटो एडिटर भी प्रोवाइड हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त अपने post, videos, reels, स्टोरीज इत्यादि को पॉपुलर करने के लिए आपको यहां पर captions मिल जाते हैं, साथ ही अपने प्रोफाइल को भी यहां से आप boost कर सकेंगे।

आप कुछ ही समय में इस एप के द्वारा अपने फॉलोअर्स को boost कर सकते हैं और instant like आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप की हेल्प से आपको जितनी भी पिक्चर्स आप शेयर कर सकते हैं, उतने फॉलोअर्स को आपको यहां पर gain करने को मिल जाता है,

यानी आपको यहां पर अनलिमिटेड followers और लाइक्स मिल जाते हैं, जिसे 1 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

बताते चलें कि, प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Get followers likes ऐप के फीचर्स:

  • यहां पर आपको फॉलोअर्स बढ़ाने के साथ-साथ अपने इंस्टाग्राम के लाइक्स को भी बढ़ाने को मिल जाता है।
  • जितनी ज्यादा पिक्चर आप इंस्टाग्राम में अपलोड करते हैं, उतना ही ज्यादा आपको फॉलोअर्स बढ़ाने को यहां से मिलता है।
  • इस ऐप में आपको ढेर सारे captions मिल जाते हैं, जिसकी हेल्प से आप अपनी फोटोस, वीडियोस, स्टोरी इत्यादि को पॉपुलर कर सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त बहुत जल्दी आपको यहां पर अपने Instagram के अकाउंट को boost करने को मिल जाएगा।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Get followers likes

5. Followers likes for IG+: 100K Followers बढ़ाएं

इंस्टाग्राम के बिजनेस पेज को करें यहां से बूस्ट

Followers likes for IG+ आपको एक ऐसे ऐप के रूप में मिलता है, जहां से आप कुछ ही क्लिक्स में अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को boost कर सकते हैं।

इस ऐप का आपको आसानी से इस्तेमाल करने को भी मिल जाता है, साथ ही यह अच्छे से work भी करता है। आप कुछ ही क्लिक्स में यहां से फॉलोअर्स बूस्ट करने में सफल रहते हैं।

इसके साथ ही अपने इंस्टाग्राम के बिजनेस पेज के फॉलोअर्स को भी आपको यहां से boost करने को मिल जाता है।

रियल फॉलोअर्स आपको यहां पर इस एप के द्वारा मिल जाते हैं और फ्री में इस ऐप का आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा।

आप अगर सोशल मीडिया हाल ही में इस्तेमाल कर रहे हैं, तब आप के लिए यह एक बढ़िया ऐप हो सकता है, क्योंकि आप यहां से सोशल मीडिया अकाउंट को बूस्ट करने में सफल रहते हैं।

बात करें अगर इस ऐप की तो 1 लाख से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं, जबकि 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको मिलता है।

Followers likes for IG+ ऐप के फीचर्स:

  • इस ऐप के इस्तेमाल से आपको अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ाने को मिल जाता है, साथ ही इंस्टाग्राम में आप लाइक्स भी इस ऐप की help से बढ़ा सकते हैं।
  • आपको यह आसानी से इस्तेमाल करने को मिल जाता है और फ्री में इसका इस्तेमाल आपको करने को मिल जाएगा।
  • अपने सोशल मीडिया अकाउंट को यहां से आप पोस्ट कर सकते हैं, साथ ही beginners के लिए यह एक अच्छा ऐप है।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Followers likes for IG+

6. FollowMeter: Top Instagram par followers badhane wala app

Apne bade hue followers ko track karne ke liye FollowMeter app Karen istemal

FollowMeter एक यूनिक ऐप आपके लिए हो सकता है। इस एप के द्वारा ऐप followers तो नहीं बढ़ा सकते हैं। लेकिन आप इस एप के द्वारा अपने instagram के फॉलोअर्स को ट्रैक कर सकते हैं।

आप यहां से जो भी ऐप इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, उस ऐप इस्तेमाल से जब आप अपने फॉलोअर्स को बढ़ाएंगे, तब यह आपको फॉलोअर्स को track करने में आपकी हेल्प करेगा।

इसके अलावा unfollowers को भी आपको यहां पर ट्रैक करने को मिल जाता है। आपकी स्टोरीज को कौन देखता है, यह भी आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा और टॉप likers को भी आप यहां से देख सकते हैं।

जो भी फॉलोअर आपको फॉलो कर रहा है, उसे आपको डिस्कवर करने को मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त आपको यहां से ट्रैक करने को मिल जाता है कि, किसने आपके अकाउंट को block किया है।

इसके साथ ही activity meter के द्वारा आपको यहां पर अकाउंट इंगेजमेंट भी ट्रैक करने को मिल जाएगा।

इस प्रकार से 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप के द्वारा आपको अपने अनफॉलोअर्स इत्यादि को monitor करने को मिल जाएगा

और आप अपनी पोस्ट की परफॉर्मेंस की को भी यहां पर देख सकते हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

FollowMeter ऐप के फीचर्स:

  • यह आपके लिए इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को ट्रैक करने में helpful है, जहां पर आप इंस्टाग्राम की यूजर्स को देख सकते हैं
  • और dark मोड का भी इस्तेमाल आपको यहां पर करने को मिल जाएगा।
  • अनफॉलोअर्स नोटिफिकेशंस भी आपको यहां पर बहुत ही फास्ट मिल जाती है
  • Secret admirers भी आपको यहां पर डिस्कवर करने को मिल जाएंगे।
  • स्टोरी को आप यहां से ट्रैक कर सकते हैं इसके अतिरिक्त जो भी आपको ब्लॉक करता है, वह आप यहां पर देख सकते हैं।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: FollowMeter

7. Get real followers fast likes: इंस्टा अकाउंट बूस्ट करने वाला ऐप

Real followers or real likes ko pane ke liye Get real followers fast likes app hai bahut yah helpful

फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए Get real followers fast likes भी एक अच्छा ऐप आपके लिए हो सकता है।

यह एक आसान ऐप के रूप में आपको मिल जाता है, जहां से आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को boost कर सकते हैं। इस ऐप में आपको बहुत ही सिंपल स्टेप्स के द्वारा अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट फॉलोअर्स को बूस्ट करने को मिलता है।

इसके लिए आपको simply अपने लिए सूटेबल tags को सिलेक्ट करना होता है और ढेर सारे tags यहां पर आपके लिए अवेलेबल होते हैं।

जब आपको tags मिल जाते हैं, तब आप उन्हें यहां से कॉपी कर सकते हैं, उसके बाद फिर आप अपनी पोस्ट में वहां पर पेस्ट कर सकते हैं।

इसके बाद फिर से आपको इस ऐप में आना है और फिर से आपको वही दोहराना है। इस प्रकार से आप यहां से बहुत ही आसानी से अपने Instagram के फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं।

आपको अपने फोटोस पर भी इस ऐप के द्वारा लाइक्स बढ़ाने को मिल जाता है, साथ ही व्यूज और कमेंट भी आपको यहां से बूस्ट करने को मिल जाएगी।

इस प्रकार से राइट कैप्शंस के द्वारा आपको यहां पर रियल और एक्टिव फॉलोअर बढ़ाने को मिल जाएंगे। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Get real followers fast likes ऐप के फीचर्स:

  • इस ऐप में आपको रियल फॉलोअर्स के साथ-साथ रियल likes मिल जाते हैं और यह आप बहुत फास्ट कर सकते हैं।
  • हजारों की संख्या में आपको यहां पर एक्टिव फॉलोवर्स के साथ साथ रियल फॉलोअर्स मिल जाते हैं।
  • इस एप के द्वारा आपको अपनी फोटोस को भी post करने को मिल जाता है, साथ ही लाइक्स भी यहां से आप बढ़ा सकते हैं।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Get real followers fast likes

8. Insfan: इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स

Instagram ke साथ-साथ tik tok account ko bhi Insfan इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप्स se kare boost

आप अगर tik tok यूज करते हैं, तब आपके लिए Insfan बहुत बेहतरीन ऐप हो रहने वाला है, क्योंकि इस एप के द्वारा आप इंस्टाग्राम के अकाउंट को तो boost कर ही सकते हैं, साथ ही टिक टॉक के लिए फॉलोअर्स भी आपको यहां पर मिल जाते हैं।

अपने टिक टॉक के अकाउंट को आप यहां पर फ्री फॉलोअर्स और लाइक्स के साथ boost कर सकते हैं। इसका आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इस ऐप का इंटरफेस भी बहुत शानदार है, जिस वजह से आपको आसानी से अपने फॉलोअर्स को यहां पर boost करने को मिल जाता है।

एक ultimate video maker के रूप में भी आपको यहां पर में इस्तेमाल करने को मिल जाता है, जहां से आप बहुत ही फास्ट तरीके से प्रोफेशनल क्वालिटी वीडियोस क्रिएट कर सकते हैं और ऐसी वीडियो आपको यहां पर क्रिएट करने को मिलती है, जो कि वायरल हो सके।

1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Insfan ऐप के फीचर्स:

  • यहां से आपको रियल likes और रियल फॉलोअर्स अपने इंस्टाग्राम के लिए पोस्ट करने को मिल जाते हैं।
  • आप इंस्टाग्राम के साथ-साथ टिक टॉक के लिए भी यहां से Followers को boost कर सकते हैं।
  • इस ऐप का इंटरफेस भी बहुत इजी टू यूज है, जहां पर आपको कुछ ऐड देखने को मिलते हैं और ऐसा कर आपको कुछ points मिलते हैं और फिर आप Followers buy कर सकते हैं।
  • इस ऐप को करें डाउनलोड: Insfan

Also Read –

> सस्ता बाजार ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स कौन से हैं

> ऑनलाइन गाना सुनने वाला एप्स

> लड़कियों से वीडियो कॉलिंग बात करने का ऐप

> Naam ki ringtone banane wala apps

FAQ: Instagram Par Followers Badhane Wala Apps से जुड़े कुछ सवाल

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने वाला कौन सा ऐप है?

यहां पर हमने आपको जितने भी एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी दी है, सभी ऐसे एप्स है, जहां पर आप इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ा सकते हैं।

हम इंस्टाग्राम में फ्री में कैसे लाइक्स बढ़ाएं?

इसके लिए आपको यहां पर कुछ टूल्स मिल जाते हैं और इनके इस्तेमाल से आपको इंस्टाग्राम में फ्री में लाइक बढ़ाने को मिलता है।

हम इन एप के इस्तेमाल से कैसे अपने instagram के अकाउंट को boost कर सकते हैं?

जब आप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो वहां पर आपको hashtags मिल जाते हैं, जो कि आपको वीडियोस, फोटोस इत्यादि में ऐड करने को मिलते हैं। जब आप उन्हें अपने इंस्टाग्राम में ऐड करते हैं, तो आप की फोटोस, वीडियो जल्दी वायरल होती है और ऐसा होने से आपके फॉलोवर्स बढ़ते हैं।

क्या हमें रियल फॉलोअर्स इन एप के द्वारा मिलते है?

जी हां, इसमें कोई भी शक की बात नहीं है। यह लीगल ऐप तो नहीं है। लेकिन आपको यहां पर कुछ ऐसे टूल्स मिल जाते हैं, जिन टूल्स के इस्तेमाल से आपको followers बढ़ाने को मिल जाता है और अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट को आप boost कर सकते हैं।

सलाह:


इस आर्टिकल में हमने आपको आप किन एप्स के इस्तेमाल से अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट को boost कर सकते हैं यानी आप कैसे followers बढ़ा सकते हैं, उस बारे में जानकारी दी है।

हमें लगता है कि, आपको यहां पर इसके लिए बेस्ट ऐप मिल चुके हैं, जिन्हें आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहे।