Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप पता करना चाहते हैं कि, कौन सा यूपीआई पेमेंट ऐप ज्यादा कैशबैक देता है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Kaun Sa UPI Payment App Jyada Cashback Deta Hai के बारे में बताया जाएगा।
जब कोई भी यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना शुरू करता है, तो यही सब के दिमाग में आता है कि, हमें ऐसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए, जो एप्लीकेशन कैशबैक देती है।
पैसा ट्रांसफर करने पर अगर कोई एप्लीकेशन कैशबैक दे, तो लोग ऐसे ही एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
ऐसे में आज आपको इसी प्रकार के कैशबैक देने वाले यूपीआई एप्स के बारे में बताया जाएगा। इसलिए शुरू कर करने पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> क्या व्हाट्सएप वीडियो कॉल सेफ है
> कौन सा पेमेंट ऐप सबसे safe है
> भारत का सबसे अच्छा पेमेंट एप कौन सा है
कौन सा यूपीआई ऐप सबसे ज्यादा कैशबैक देता है?
यहां पर जितनी भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको बताया जाएगा, सभी एप्लीकेशंस के द्वारा आप पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे, साथ ही मोबाइल रिचार्ज करने के लिए और बिल पेमेंट करने के लिए भी यह ऐप आपके बहुत काम आने वाले ऐप होंगे। चलिए अब कौन सा यूपीआई पेमेंट ऐप ज्यादा कैशबैक देता है के बारे में जानकारी देना शुरू करते हैं।
1. EG payment
कौन सा यूपीआई पेमेंट ऐप ज्यादा कैशबैक देता में EG payment हमारा पहला ऐप है, जहां पर आपको पैसा ट्रांसफर करने को मिलता है। मोबाइल रिचार्ज आपको करने को मिलता है।
यहां पर जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया आदि रिचार्ज करते हैं, तो वहां पर higher amount में कमीशन आपको मिलता है और डीटीएच रिचार्ज करने पर भी यह ऐप आपको अच्छी अमाउंट में कैशबैक देता है।
यहां पर postpaid bill payment भी आप करते हैं और इसमें भी कमीशन आपको मिल जाता है।
किसी भी गैस सिलेंडर को आप यहां पर आसानी से बुक कर सकते हैं और जब आप यहां पर पैसा ट्रांसफर करते हैं, तो अनलिमिटेड कैशबैक आपको देखने को मिलता है।
इसके साथ ही इस एप्लीकेशन के द्वारा इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कर सकते हैं, पानी का बिल भर सकते हैं और इस ऐप को 10 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.2 स्टार कीयूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
EG payment ऐप के फीचर्स:
यहां पर अपने मोबाइल फोन को आप रिचार्ज कर सकते हैं और पैसा भी आप यहां पर आसानी से transfer पर कर पाते हैं।
आपको यह एक वॉलेट क्रिएट करते को देता है, जहां पर आप पैसा ऐड कर सकते हैं।
यह ऐप आसान सा रिचार्ज प्रक्रिया की सुविधा आपको देता है।
इसके अलावा हर एक ट्रांजैक्शन पर यह ऐप आपको अनलिमिटेड कैशबैक देता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: EG payment
2. Freecharge
इस ऐप का नाम आपने तो जरूर सुना होगा। Freecharge भी आपको यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा देता है, जहां पर आप अपने दोस्तों, फैमिली मेंबर को पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
आप यहां पर पैसा आसानी से रिसीव भी कर पाते हैं। इस एप्लीकेशन पर इस्तेमाल से Axis Bank freecharge Plus credit card के लिए अप्लाई कर सकते हैं और ऐसा कर आप कैशबेक यहां पर कमा पायेंगे।
जब आप इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से रिचार्ज करते हैं, तो भी आपको कैशबैक यहां पर मिल जाता है।
इसके साथ ही आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, वॉटर बिल पेमेंट, गैस बिल पेमेंट, पोस्टपेड बिल payment इत्यादि पर कैशबैक ऑफर यह ऐप आपको देता है।
एलपीजी सिलेंडर आप यहां पर कुछ सेकंड्स में बुक कर सकते हैं। इस प्रकार से इसका इस्तेमाल आप यूपीआई पेमेंट करने के लिए रिचार्ज करने के लिए, बिल भरने के लिए इत्यादि के लिए कर सकते हैं।
5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Freecharge ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, जो कि आप यूपीआई आईडी से कर पाएंगे।
यहां से आपको रिचार्ज करने को मिलता है, जिसमें कैशबैक का प्राप्त करते हैं।
यहां पर आपको अनेकों प्रकार के बिल को पे करने को मिलता है, जहां पर आप अनलिमिटेड कैशबैक प्राप्त करते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Freecharge
ये भी पढ़ें –
> Hindi को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने वाला ऐप्स
3. Airtel thanks
एक all-in-one app के रूप में Airtel thanks ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिल जाता है, जहां पर यूपीआई पेमेंट तो आप कर ही सकते हैं।
इसके अलावा आप यहां पर मोबाइल रिचार्ज कर पाते हैं, बिल पेमेंट आप कर पाते हैं, डाटा बैलेंस आप चेक कर पाते हैं।
यहां पर आप जब रिचार्ज करते हैं, तो कैशबैक आप प्राप्त करते हैं. जब आप पैसा ट्रांसफर करते हैं, तब भी आप कैशबैक प्राप्त करते हैं।
यहां पर आपको अपने बैंक को लिंक कर एक Airtel UPI क्रिएट करने को मिलती है। इसके इस्तेमाल से फिर आप अनेकों तरीकों से पैसा ट्रांसफर कर पाते हैं।
इसके अतिरिक्त यहां पर आप अपने बैंक के बैलेंस को भी चेक कर पाते हैं। यहां पर एक वॉलेट भी आपको दे दिया जाता है, जिस वॉलेट पर अगर आप पैसा लोड करते हैं, तो फिर आप वॉलेट के इस्तेमाल से भी पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे।
आप wallet से पैसे ट्रान्सफर करते हैं, तो भी आपको कैशबैक मिल जाएगा। इस ऐप को 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को दी गई है।
Airtel thanks ऐप के फीचर्स:
यहां पर अपने डाटा बैलेंस को ट्रैक किया जा सकता है और active connections भी आप यहां पर देख सकते हैं।
रिचार्ज करने के लिए और किसी भी प्रकार के बिल को पेमेंट करने के लिए यह ऐप आप इस्तेमाल कर पाते हैं और unwanted calls को आप यहां पर ब्लॉक कर सकते हैं।
यहां पर कैशबैक के साथ-साथ रीवार्ड्स भी आपको मिल जाता है।
Airtel UPI के इस्तेमाल से आप यहां पर फास्ट तथा सिक्योर पेमेंट कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Airtel thanks
4. ePayon
ePayon भी एक ऐसा ऐप है, जिस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से यूपीआई पेमेंट आप करते हैं और कैशबैक आपको मिल जाता है। यह 100% secure UPI payment की सुविधा आपको देता है।
इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, जहां पर एयरटेल, रिलायंस, आइडिया, Vodafone के प्रीपेड रिचार्ज आपको देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही डीटीएच रिचार्ज करने के लिए भी इसका इस्तेमाल आपको करने को मिलता है।
OTT सब्सक्रिप्शन का रिचार्ज भी आप यहां पर कर पाते हैं। इसके अलावा बिल पेमेंट जैसे लाइट का बिल, पानी का बिल, एलपीजी सिलेंडर बुकिंग, गैस बिल पेमेंट इत्यादि आप यहां पर कर पाते हैं।
यहां पर आपको अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है, जब आप इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से मोबाइल रिचार्ज करते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
ePayon ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से बस का टिकट आपको बुक करने को मिलता है और आप कैशबैक यहां पर प्राप्त करते हैं।
आसानी से आप इस ऐप पर पैसा ट्रांसफर कर पाते हैं और आसानी से यहां पर आप रजिस्ट्रेशन कर पाते हैं।
अनलिमिटेड कैशबैक आप यहां पर हर वक्त प्राप्त करते हैं, जिसमें मोबाइल रिचार्ज करने पर 4% का कैशबैक आपको मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: ePayon
5. Mobikwik
BHIM यूपीआई के इस्तेमाल से Mobikwik एप्लीकेशन के द्वारा आपको पेमेंट करने को मिलती है, जहां पर आप आसानी से पैसा ट्रांसफर और रिसीव कर पाते हैं।
इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से अपने फोन नंबर को link आप अपने मोबाइल बैंक अकाउंट पर direct payment प्राप्त करते हैं और अपने Rupay credit card को भी आप यहां पर लिंक कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त इस ऐप के वॉलेट के इस्तेमाल से भी आप पेमेंट कर पाते हैं। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से अनेकों प्रकार के बिल पेमेंट आप कर सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज करना हो, डीटीएच रिचार्ज करना हो इत्यादि आप यहां पर कर पाते हैं।
अपने क्रेडिट कार्ड के bills की पेमेंट भी आप यहां से ऑनलाइन कर पाते हैं तथा पैसे ट्रांसफर की बात करें, तो Imps Transfer, UPI, wallet तथा क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आप पैसा ट्रांसफर यहां पर कर पाते हैं।
5 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Mobikwik ऐप के फीचर्स:
किसी भी QR code को स्कैन कर इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आसानी से पेमेंट कर पाते हैं।
क्रेडिट कार्ड पर बिल पेमेंट को आसानी से आप यहां पर settle भी कर सकते हैं और exclusive rewards आप यहां पर बिल भरने पर प्राप्त करते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Mobikwik
6. BHIM SBI pay
BHIM SBI pay भी एक अच्छा ऐप है, जहां पर आपको पैसा ट्रांसफर करने पर तो कैशबैक नहीं मिलेगा। लेकिन आप अगर मोबाइल रिचार्ज करते हैं, तब आपको यहां पर कैशबैक मिल जाता है।
इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से अपने सभी रिचार्ज को आप एक ही स्थान पर ट्रैक कर सकते हैं और postpaid bill को भरने की सुविधा यह देता है। आप यहां पर बिल भर पाते हैं।
यूटिलिटी बिल के लिए रिमाइंडर यह ऐप आपको देता है। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप एक दिन में 1 लाख रुपए तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
यहां पर अकाउंट नंबर, आधार नंबर, QR code इत्यादि के इस्तेमाल से आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपके लिए खास ऐप हो इसीलिए भी हो सकता है। क्योंकि इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से फेवरेट रेस्टोरेंट से आप खाना भी ऑर्डर कर पाते हैं।
अपने सभी प्लेस के local deals को भी आप यहां पर explore कर सकते हैं। 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
BHIM SBI pay ऐप के फीचर्स:
यह कस्टमर के लिए भी यूपीआई पेमेंट एप के रूप में इस्तेमाल करने को मिलता है, तो merchant भी इसे यूपीआई के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
कस्टमर लॉगिन हर किसी को यहां पर करना होता है। इसके लिए आपको 6 डिजिटल की App pin फिल करनी होती है।
24 * 7 कभी भी इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और रिचार्ज करने के लिए, बुकिंग करने के लिए यह आप use कर पाते हैं।
अपने सभी बैंक अकाउंट को एक ही प्लेस पर आप ट्रैक कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: BHIM SBI pay
Also Read-
> फोटो खींचकर आंसर बताने वाला ऐप
> आधार कार्ड चेक करने वाला कौन सा ऐप है
> Hindi पढ़ने बनाने वाला apps डाउनलोड
FAQ: कौन सा यूपीआई पेमेंट ऐप ज्यादा कैशबैक देता है से ज्यादातर पूछे गए सवाल
जी हां, यहां पर बताई गई जितनी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप करते हैं, सभी एप्लीकेशंस के इस्तेमाल करने पर आपको कैशबैक मिलता है।
जी हां, यह सब यूपीआई ऐप्स है और इन एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप किसी को भी फोन नंबर, यूपीआई आईडी, अकाउंट नंबर, QR कोड स्कैन कर इत्यादि के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।
यहां पर किसी एप्लीकेशन में यूपीआई पेमेंट कर आपको कैशबैक मिलता है, तो कहीं पर आपको रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है, जिसे आप अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
सलाह
इस आर्टिकल में हमने आपको कौन सा यूपीआई पेमेंट ऐप ज्यादा कैशबैक देता है के बारे में बताया है, जिसमें कैशबैक देने वाले एप्लीकेशंस के बारे में ही आपको बताया गया है।
उम्मीद करते हैं कि, आपको आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।