फोन चार्ज करने वाला ऐप्स? समय पर फोन को कर पायेंगे चार्ज

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप फोन चार्ज करने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको इसी प्रकार के Phone Charge Karne Wala Apps के बारे में यहां पर जानकारी दी जायेगी।

अक्सर यह समस्या बहुत लोगों के साथ देखी जाती है कि, उनको पता नहीं लग पाता है कि, उनको अपना फोन कब चार्ज करना है और कब तक चार्ज करता है। ऐसे में बहुत लोगों का फोन खराब हो जाता है। 

अगर आपसे कहें कि, आप अब पता लगा पाएंगे कि, कब आपको आपका फोन चार्ज करना है और आपको कब अपना फोन चार्ज से हटाना है, तो आपको यहां पर इसी प्रकार के एप्लीकेशन के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी। 

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> राशन कार्ड चेक करने वाला ऐप 2023 डाउनलोड करें

> Kitab padhne wala apps free download

10 BEST Mobile Charge करने वाला App Download करे?

फोन चार्ज करने वाला ऐप्स

आप लोगों में से बहुत लोगों को लग रहा होगा कि, चार्जिंग करने वाला ऐप क्या होते हैं, तो चार्जिंग करने वाले एप्स के द्वारा आपको अपनी फोन के बैटरी अलर्ट्स को सेट करने को मिल जाएगा। इसके इस्तेमाल से आप अपने फोन को फुल चार्ज या low battery होने पर चार्ज कर पाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Battery Widget % Level Plus: Mobile charge karne wala apk

बैटरी चार्ज करने के लिए Battery Widget % Level Plus एक बढ़िया एप्लीकेशन के रूप में आपको देखने को मिल जाती है, जो आपको battery percentage का इंडिकेटर दिखाती है।

आपको यहां पर Live Battery Percent Widget Style सिलेक्ट करने को मिल जाते हैं। आपको यहां पर बैटरी पर्सेंट के लिए अलर्ट नोटिफिकेशन कस्टमाइज करने को मिल जाते हैं। 

इसका मतलब यह है कि, fully charged या low charge के लिए आपको इस एप्लीकेशन के द्वारा नोटिफिकेशन मिल जाता है। 

इसके अलावा अपनी खुद के custom widgets आपको यहां पर बिल्ड करने को मिल जाता है, जैसे बैटरी पर्सेंट, बैटरी टेंपरेचर, बैटरी remaining इत्यादि और बैटरी usage history graph आप यहां पर चेक कर सकते हैं।

इसके लिए widget का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। Excessive battery drain को भी आपको यहां पर ट्रैक करने को मिल जाएगा। इस प्रकार से एप्लीकेशन का इस्तेमाल आपको बैटरी परसेंटेज देखने को मिल जाएगा।

आपको बैटरी ड्रेन की एक्सेस भी यहां पर देखने को मिल जाएगी। बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Battery Widget % Level Plus ऐप के फीचर्स: 

इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको लो बैटरी या फुल बैटरी होने पर नोटिफिकेशन मिल जाता है और आपको signal strength find करने के लिए भी यह ऐप इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। 

Battery usage आप यहां पर देख सकते हैं और सिग्नल हिस्ट्री भी आपको यहां पर देखने को मिल जाएगी। 

ढेर सारे थीम्स का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं और कस्टम थीम भी आप बिल्ड कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Battery Widget % Level Plus

2. Battery Charge Sound Alert: फोन चार्ज करने वाला ऐप्स

जैसा कि, Battery Charge Sound Alert ऐप के नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे, यह battery sound notification ऐप है और इस एप्लीकेशन में आपको अपने डिवाइस के बैटरी स्टेटस के साथ इंटरेक्ट करने को मिल जाता है। 

Low battery alarm changer के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी बैटरी को चार्ज करने के लिए बेस्ट टाइम आप यहां से find कर सकते हैं। 

इसके अलावा अगर डिवाइस में कोई बैटरी प्रॉब्लम है, तो आपको नोटिफिकेशंस को यहां पर कस्टमाइज करने को मिल जाएगा। इसके अलावा आप चाहे तो बैटरी साउंड नोटिफिकेशन को इनेबल या डिसएबल भी कर सकते हैं। 

अलग-अलग टाइप की battery notification आप यहां पर सेट कर सकते हैं, जैसे वाइब्रेशन, साउंड, म्यूजिक या फ्लैशलाइट। इस प्रकार से बैटरी अलार्म को आपको यहां पर अपने mood, style, preference के अनुसार कस्टमाइज करने को मिल जाएगा। 

अपनी बैटरी के हेल्थ तथा परफॉर्मेंस को मॉनिटर करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप के द्वारा आप अपनी फोन की बैट्री यूसेज को भी चेक कर पाएंगे। 

प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ यह ऐप आपको इस्तेमाल करने को मिलता है। 

Battery Charge Sound Alert ऐप के फीचर्स: 

फोन की बैटरी low होने पर या फुल होने पर आपको यह अप अलार्म के द्वारा notify करता है और फुल बैटरी के लिए इनफॉरमेशन आप यहां पर प्राप्त करते हैं। 

आपको यहां पर अलार्म भी सेट करने को मिल जाएगा और बैटरी के regarding आप नोटिफिकेशंस को भी यहां पर कस्टमाइज कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Battery Charge Sound Alert

ये भी पढ़ें –

> सबसे अच्छा स्कैनर ऐप कौन सा है

> Memes Banane Wale 10+ Apps

3. Charger alert: Mobile charge karne wala app

Charger alert भी एक बहुत खास एप्लीकेशन आपके लिए रहने वाली है, जिस एप्लीकेशन के द्वारा आपको अपनी बैटरी इनफॉरमेशन के बारे में जानकारी देखने को मिल जाती है। बैटरी स्टेटस आप यहां पर चेक कर सकते हैं। 

इसका इस्तेमाल बैटरी चार्ज हो रही है या डिस्चार्ज हो रही है, यह आप देख सकते हैं। Circular indicator के द्वारा आपको यहां पर बैटरी परसेंटेज लेवल देखने को मिल जाता है। 

इसके अलावा यह आपको battery charger type बताता है, साथ ही सेल्सियस तथा फारेनहाइट में आपको यह बैटरी का टेंपरेचर की जानकारी भी देता है। जब यह बैटरी का वोल्टेज बताता है, तो वोल्ट में आपको उसकी जानकारी देखने को मिल जाती है।

बैटरी की हेल्थ कैसी है, उसका स्टेटस भी आपको यहां पर देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही बैटरी इनफॉरमेशन के लिए status bar में आपको यहां पर नोटिफिकेशन प्राप्त करने को मिल जाएगी। 

जब आप अपने डिवाइस को plug-in करते हैं, या आप plug out करते हैं, तो उसके लिए भी अलर्ट आपको यह ऐप देता है। बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Charger alert ऐप के फीचर्स: 

चार्ज अलर्ट के रूप में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आपका फोन चार्ज हो रहा है या नहीं, आप देख सकते हैं। 

इस ऐप का इस्तेमाल dark mode में भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं और फुल बैटरी, Low बैटरी या हॉट बैटरी के लिए आपको यह ऐप अलर्ट भेजता है। 

स्टेटस बार में आपको यहां पर बैटरी से संबंधित सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Charger alert

4. Battery Announcer: फोन चार्ज करने वाला ऐप्स

Battery Announcer भी एक बहुत अच्छा चार्ज करने वाला एप्स के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिल जाएगा, जो आपको बैटरी का चार्ज के संबंध में इनफॉरमेशन देता है। 

बैटरी इनफॉरमेशन की बात करें, तो बैटरी टेक्नोलॉजी, टेंपरेचर, वोल्टेज चार्जिंग स्टेटस और type of charging आदि बताता है। 

बैटरी के लिए अनाउंसमेंट आप यहां पर प्राप्त करते हैं, यानी बैटरी लेवल क्या है, बैटरी कब low हो रही है और बैटरी का फुल चार्ज हो रही है, उसके लिए यह आपको announcement भेजता है। 

इसके अलावा चार्जर connect है, डिस्कनेक्ट है, इसके लिए भी आपको यहां पर जानकारी देखने को मिल जाती है। इसके अतिरिक्त यह साइलेंट, वाइब्रेट या रिंग, सभी mode में वर्क करता है। 

Battery Announcer ऐप के फीचर्स: 

बैटरी के लिए आपको यहां पर वॉल्यूम भी सेट करने को मिल जाएगा और यह एक lightweight ऐप है और एनाउंसर के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

जब अपने अपने फोन को चार्ज करते हैं या फोन को चार्ज करने की जरूरत पड़ती है, तो उसके लिए भी आपको यहां पर अलार्म प्राप्त हो जाता है और अनाउंसमेंट की सेटिंग आप यहां पर कर सकते हैं। 

इस ऐप में आपको dark theme का भी इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Battery Announcer

5. Full Battery 100% Alarm: सुपर फास्ट चार्जिंग ऐप

एक कमाल की एप्लीकेशन Full Battery 100% Alarm आपके लिए रहने वाली है, जहां पर अपने फोन की health को भी आप बेहतर कर सकते हैं और फोन को चार्ज करने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल आपको करने को मिल जाता है। 

Battery charge history आप यहां पर देख सकते हैं, यानी बैटरी फुल होने से लेकर बैटरी 0% होने तक कितना समय ले रहा है, यह आप देख सकते हैं। डिवाइस की बैटरी जैसे मॉडल, कैपेसिटी के बारे में इनफार्मेशन यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है।

बैटरी के current state के बारे में भी आपको यह जानकारी देता है। आप वोल्टेज, टेंपरेचर इत्यादि की जानकारी यहां पर देख सकते हैं और कब आपका फोन फुल चार्ज होगा, यह आप पता कर सकते हैं।  

इसके लिए बैटरी अलार्म आपको सेट करने को मिल जाएगा। इस प्रकार से इस ऐप का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल फोन overcharge से प्रोटेक्ट करने के लिए कर सकते हैं। 

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Full Battery 100% Alarm ऐप के फीचर्स: 

फुल बैटरी के लिए तथा low battery के लिए आप यहां पर alarm को एक्टिवेट कर सकते हैं और बहुत जब आप चार्ज करते हैं, तो time पर आप अपने फ़ोन को unplug कर सकते हैं। 

बैटरी की हेल्थ के लिए टिप्स आपको यहां पर प्रोवाइड हो जाते है और बैटरी की इनफार्मेशन आप यहां पर देख सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Full Battery 100% Alarm

6. Smart battery alerts: फोन चार्ज करने वाला ऐप्स

एक खास प्रकार की एप्लीकेशन Smart battery alerts आपके लिए रहने वाली है, जहां पर आप अपनी बैटरी की लाइफ को इंप्रूव कर सकते हैं। अपने करंट बैटरी परसेंटेज आपको यहां पर देखने को मिल जाता है।

फोन के कनेक्शन को आपको यहां पर मॉनिटर करने को मिल जाएगा। फोन की बैटरी की टेंपरेचर, वोल्टेज इत्यादि आपको यहां पर measure करने को मिल जाएगा और बैटरी की इनफार्मेशन यह ऐप आपको देता है, जैसे यह आपका फोन के चार्जिंग स्टेटस को डिस्प्ले करता है। 

इसके अलावा बैटरी टेक्नोलॉजी, बैटरी टेंपरेचर, बैट्री हेल्थ, बैटरी वोल्टेज इत्यादि भी आपको यहां पर प्राप्त हो जाता है। बैटरी अलर्ट का फीचर यह आपको देता है।

यहां पर आप बैटरी को चार्ज करने के लिए या फिर जब आपका फोन फुल चार्ज हो जाता है, तो उसे अनप्लग करने के लिए इस्तेमाल करने को मिल जाता है। और साइलेंट मोड पर भी इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त अपनी बैटरी हिस्ट्री आपको यहां पर देखने को मिल जाती। इसका मतलब यह है कि, आप अपने फोन को कितनी बार चार्ज किया, कितनी बार फोन प्लग आउट हुआ, प्लग इन किया, यह आपको यहां पर जानने को मिल जाएगा। 

1 लाख से अधिक इस ऐप को डाउनलोड प्राप्त है और 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को प्ले स्टोर पर दी गई है। 

Smart battery alerts ऐप के फीचर्स: 

बैटरी इनफॉरमेशन, अलर्ट और हिस्ट्री के लिए one-stop solution के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप सिंगल प्लेस में सभी बैटरी की इनफार्मेशन प्राप्त करते हैं। 

बैटरी इनफॉरमेशन आपको यह ऐप डिटेल में देता है और सेटिंग्स के साथ आपको बैटरी अलर्ट यहां पर कस्टमाइज करने मिल जाता है। 

Battery की चार्जिंग हिस्ट्री के लिए आपको यहां पर डिटेल में रिकॉर्ड भी प्राप्त हो जाता है। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Smart battery alerts

7. Charge alarm: सुपर फास्ट चार्जर

Charge alarm फोन चार्ज करने वाला ऐप्स से अपने फोन को आप healthy कर सकते हैं, जहां पर आपको फोन के low battery होने पर या फुल बैटरी होने पर अलार्म मिल जाता है और आपको यहां पर जितने भी परसेंटेज के लिए आप अलार्म सेट करना चाहते हैं वह आप कर सकते हैं, जैसे 80%, 90% या 100%। 

इसके अलावा बैटरी की हेल्थ जैसे टेंपरेचर, वोल्टेज इत्यादि आपको यहां पर देखने को मिल जाता है और अपने फोन के power consumption को आप यहां पर चार्जिंग तथा डिस्चार्ज की स्पीड monitor के द्वारा देख पाते है। 

इस फीचर के इस्तेमाल से आप देख पाएंगे कि, आपकी फोन कितना जल्दी चार्ज हो रहा है, या कितना जल्दी डिस्चार्ज हो रहा है। 

चार्ज अलार्म आपको यहां पर सेट करने को मिल जाएगा, जिससे कि आप अपने फोन के लिए अलर्ट को पर्सनलाइज कर पाए। इसके लिए आपको यहां पर फेवरेट म्यूजिक को को set करने को मिल जाता है। 

इसके अलावा Adaptive Alarm Timeout का फीचर यह ऐप आपको देता है, जहां पर आप अलार्म ऑटोमेटेकली कब स्टॉप होगा, यह आप सेट कर सकते हैं। इसके अलावा अलार्म साउंड को आप यहां पर रिपीट भी कर सकते हैं। 

इस प्रकार से इस ऐप का इस्तेमाल आप अपनी बैटरी को healthy रखने के लिए कर सकते हैं और फुल बैटरी और low battery के लिए अलार्म भी यह ऐप आपको भेजता है। 

1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Charge alarm ऐप के फीचर्स: 

Unnecessary charging आप इस ऐप के द्वारा स्टॉप कर सकते हैं और इसे अपनी बैटरी को आप हेल्दी रख पाएंगे। 

फुल बैटरी या low battery alarm आप यहां पर सेट कर पाते हैं और बैट्री हेल्थ, टेंपरेचर, वोल्टेज आप यहां पर चेक कर सकेंगे। 

रिंगटोन के लिए फेवरेट म्यूजिक आप यहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं और अपनी प्रेफरेंस के अनुसार आपको यहां पर अलार्म को एडजस्ट करने को मिल जाएगा। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Charge alarm

8. Battery Charging Animation App: फोन चार्ज करने वाला ऐप्स

Battery Charging Animation App भी एक बहुत खास एप्लीकेशन है, जहां पर आपको ढेर सारी वैरायटी पर cool animation और रियलिस्टिक एनिमेशन अपने फोन के लिए इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं। 

यह आपको battery level indicator के रूप में इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर आप देख सकते हैं कि, कितना चार्ज अपने आपके फोन में अभी हुआ है। 

इसके अलावा आपको यहां पर एनिमेशन की ढेर सारी category में से animations सेलेक्ट करने को मिल जाएगा और आपको यहां पर अलार्म रिमाइंडर सेट करने को मिलता है।

इसके इस्तेमाल से आप अपने फोन को फुल चार्ज कर पाएंगे, या फिर low battery होने पर भी आपको यहां पर रिमाइंडर भेज दिया जाता है। बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है। 

Battery Charging Animation App ऐप के फीचर्स: 

लॉक स्क्रीन के लिए चार्जिंग एनीमेशन आपको यहां पर सेट करने को मिल जाएगा और चार्जिंग थीम भी आपको यहां पर देखने को मिल जाती है। 

लॉक स्क्रीन के लिए animation सेट करने के अलावा आपको यहां पर hd theme का ढेर सारा कलेक्शन देखने को मिल जाता है।

अट्रैक्टिव वॉलपेपर आप अपने फोन के लिए इस ऐप के द्वारा सेट कर सकते हैं। 

इस ऐप को करें डाउनलोड: Battery Charging Animation App

Also Read-

> वीडियो छुपाने वाला ऐप्स डाउनलोड

> BEST Bijli Bill चेक करने वाला Apps Download करें

> Resume बनाने का Application

> मोबाइल रिचार्ज करने वाला कौन सा एप्स अच्छा रहेगा

FAQ: फोन चार्ज करने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

बैटरी चार्ज करने वाला ऐप कौन सा है?

आप यहां पर बताई गई किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें, सभी एप्लीकेशन से यहां पर चार्ज करने वाला ऐप है, जिन एप्लीकेशन में रिमाइंडर के द्वारा आप अपने फोन को चार्ज कर पाएंगे।

हम फोन को फास्ट चार्ज कैसे कर सकते हैं?

इसके लिए जब भी आप अपना फोन चार्ज करते हैं, तो या तो आप स्विच ऑफ पर अपना फोन चार्ज कर सकते हैं या फिर रीसेंट एप्लीकेशंस को आप डिलीट कर का चार्ज कर सकते हैं।

फोन हमारा फुल चार्ज कब हो गया है, क्या हम कैसे पता लगा पाएंगे?

इसके लिए जो भी एप्लीकेशंस के बारे में आपको यहां पर जानकारी दी गई है, सभी एप्लीकेशन को फोन के low battery होने पर या फुल बैटरी होने पर अलार्म सेट करने को मिल जाएगा, तो आप अलार्म सेट कर पता लगा सकते हैं कि, आपका phone फुल चार्ज हो गया है कि नहीं।

क्या यह ऐप हमारे फोन पर किसी प्रकार का बुरा असर नहीं डालेंगे?

जी नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, यह सिर्फ आपको अपने फोन के low battery या फुल बैटरी होने पर रिमाइंडर या अलार्म भेजते हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार का नेगेटिव इफेक्ट यह आपका फोन में नहीं छोड़ेंगे।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको फोन चार्ज करने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते वक्त आपको आपका फोन का फुल चार्ज हो गया है, या आपको कब फोन चार्ज करने की आवश्यकता है, यह पता लग पाएगा।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।