Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta
दोस्तों क्या आप फोटो से पीडीएफ बनाने वाला ऐप्स ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको इसी प्रकार के Photo Se Pdf banane Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे।
अक्सर जब कोई कोई ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं, तो वहां पर डॉक्युमेंट पीडीएफ के फॉर्मेट में मांगे जाते हैं। इसके अलावा अब जैसा की कभी-कभी स्कूल के टीचर भी pdf फॉर्मेट में होमवर्क सबमिट करते हैं।
जिन्हें पीडीएफ बनाना आता है, उनके लिए तो यह आसान रहता है। लेकिन जो नहीं जानते हैं कि, pdf कैसे बनती है, वह फिर इसके लिए ज्यादातर परेशान रहते हैं।
लेकिन अब यह आपको ज्यादा देर तक परेशान नहीं करेगा। इसलिए क्योंकि आज आपको कुछ बेस्ट पीडीएफ बनाने वाले एप्स के बारे में जानकारी दी जाएगी
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> Photo par naam likhne wala apps
> बॉडी बनाने वाला ऐप्स कौनसा है
Photo से पीडीएफ बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें?
आप भी नहीं जानते थे कि, किन एप्स से हमें फोटो के द्वारा पीडीएफ तैयार करने को मिलती है, तब आज इसी के बारे में आपको जानकारी मिलेगी और हमारी कोशिश यहां पर यह रहेगी कि, सबसे बेस्ट एप्लीकेशंस के बारे में आपको जानकारी दी जाए। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. PDF scanner & Cam scanner: Photo se pdf banane wala app download
PDF scanner & Cam scanner एक आसान ऐप आपके लिए हो सकता है, जहां से आप फोटो से पीडीएफ तैयार कर सकते हैं।
इसका इंटरफेस भी user friendly है। OCR टेक्नोलॉजी का आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाता है, जिससे कि आप टेक्स्ट को recognise कर सके।
यहां पर आप डॉक्यूमेंट को भी स्कैन भी आसानी से आप कर सकते हैं तथा इस ऐप के द्वारा आप कोलैबोरेशन भी आसानी से कर पाएंगे। PDFs यहां से आसानी से ऑर्गेनाइज भी की जा सकती हैं।
यहां पर डॉक्यूमेंट को आप स्कैन भी कर पाएंगे। इस प्रकार से यहां पर आप डॉक्यूमेंट को स्कैन कर फिर आप पीडीएफ से कन्वर्ट कर सकेंगे।
1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
PDF scanner & Cam scanner ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी भी इमेज को स्कैन कर उसे पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं और फिल्टर के द्वारा आप यहां पर रिजल्ट्स भी क्लियर कर पाएंगे।
आईडी कार्ड और पासपोर्ट को भी आपको यहां पर digitize करने को मिल जाएगा।
कोई भी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप सिग्नेचर भी कर पाएंगे।
फोटो में आपको यहां पर वाटर मार्क भी ऐड करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: PDF scanner & Cam scanner
2. Document Scanner: फोटो से पीडीएफ बनाने वाला ऐप्स
फोटो से pdf बनाने के लिए Document Scanner एप्लीकेशन का भी आप इस्तेमाल कर सकते है। यहां पर आपको डॉक्यूमेंट को स्कैन करने को मिल जाता है।
आप scan quality को automatically या फिर manually यहां पर Enhance भी कर सकते हैं। साथ ही enhance करते वक्त आप फोटो क्रॉप यहां से कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि, आप अपनी पीडीएफ को ब्लैक एंड व्हाइट, लाइट कलर, डार्क इत्यादि मोड में ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।
एक साफ सुथरी पीडीएफ इस एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से बनाई जा सकती है। आप अपने डॉक्यूमेंट को फोल्डर या sub folder में आसानी से यहां पर arrange भी कर सकते हैं।
पीडीएफ फाइल्स को आप यहां से शेयर कर ही सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप यहां से jpg फाइल्स भी शेयर कर सकेंगे।
QR code, बारकोड इत्यादि स्कैन करने के अलावा आप यहां से अलग-अलग साइज में पीडीएफ क्रिएट कर पाएंगे। इस प्रकार से 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन के द्वारा आपको पीडीएफ बनाने को मिल जाएगा। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Document Scanner ऐप के फीचर्स:
यहां पर आप कोई भी चीज स्कैन कर सकते हैं और यह आप कभी भी तथा कहीं से भी कर सकते हैं।
अपने फेवरेट फिल्टर को भी आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाएगा, जिससे कि आपकी pdf और भी अट्रैक्टिव लगे।
डॉक्यूमेंट को आप अपने अनुसार यहां पर कंप्रेस कर सकते हैं और इमेज से आपको टेक्स्ट भी कॉपी करने को मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Document Scanner
ये भी पढ़ें –
> Instagram की story download karne ke apps
3. PDF Scanner APP: Photo se pdf banane wala app download apk
PDF Scanner APP एक आसान ऐप के रूप में आपको मिल जाता है, जहां पर आप सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फाइल में सेव कर सकते हैं।
आप यहां पर JPG फॉर्मेट या पीडीएफ फॉर्मेट में scanned फाइल को शेयर कर सकते हैं। आप यहां से जब पीडीएफ तैयार करते हैं, तो उसमें आप smart cropping कर सकते हैं।
एक sharp pdf आप यहां से क्रिएट कर पाएंगे। OCR टेक्नोलॉजी के द्वारा आप यहां पर इमेज के टेक्स्ट को एडिट, कॉपी इत्यादि भी कर सकेंगे।
आपके लिए खास एप्लीकेशन यह इसलिए भी हो पाएगी। क्योंकि इस एप्लीकेशन में आप electronic signature ऐड कर सकते हैं।
इसका मतलब आप pdf भेजने से पहले साइन ऐड अपने कर सकते हैं और आप यहां पर security watermark भी ऐड करने में सफल रहेंगे।
सभी फीचर्स का आप यहां पर फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे। आपको बस इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
PDF Scanner APP ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको हर एक डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के अलावा फिल्टर करने को मिल जाता है और हाई क्वालिटी में यहां पर आप स्कैन कर सकते हैं।
आईडी कार्ड जैसे और भी डॉक्यूमेंट को आपके यहां पर डिजिटाइज करने को मिल जाता है और आप पीडीएफ के टेक्स्ट को यहां पर एडिट भी कर सकते हैं।
अलग-अलग सोशल मीडिया के माध्यम से आपको यहां पर पीडीएफ को शेयर करने को मिल जाता है।
यह आप अलग-अलग साइज के अनुसार भी शेयर कर पाएंगे। इमेज के टेक्स्ट को आपको यहां पर extract करने को भी मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: PDF Scanner APP
4. PDF Reader: PDF Banane Wala App Download
PDF Reader एप्लीकेशन में आप पीडीएफ तो तैयार कर ही सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप यहां पर pdf को पढ़ भी सकते हैं। जब आप यहां पर पीडीएफ ओपन करते हैं, तो आप उसे horizontal या vertical तरीके से स्क्रोल भी कर पाते हैं।
पीडीएफ में टेक्स्ट भी आपको search यहां पर करने को मिल जाएगा और किसी भी चीज को highlight, underline इत्यादि भी आप यहां पर कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको डिवाइस फोल्डर से पीडीएफ इंपोर्ट करने को मिल जाता है और यहां पर built-in कैमरा या फिर गैलरी के द्वारा आपको इमेज को इंपोर्ट करने को मिल जाएगा और ऐसा कर आप इमेज को एडजस्ट कर सकते हैं।
आप scanned इमेज को pdf के तौर पर एक्सपोर्ट कर पाएंगे। इस प्रकार से यह एप्लीकेशन आपको पीडीएफ भी तैयार करने को देती है और आप पीडीएफ यहां पर एडिट भी कर पाएंगे।
1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
PDF Reader ऐप के फीचर्स:
यह एक All-in-one pdf maker ऐप है, जहां पर आप पीडीएफ फाइल को एडिट और एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
आपको यहां पर पीडीएफ में से original text को एडिट तथा चेंज करने को मिल जाता है और पीडीएफ को यहां पर आप horizontally और vertically, दो तरीके से पढ़ सकते हैं।
पीडीएफ को आपको यहां पर word, PowerPoint, Excel इत्यादि के फॉर्मेट में भी कन्वर्ट करने को मिल जाता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: PDF Reader
5. iLovePDF: फोटो से पीडीएफ बनाने वाला ऐप्स
iLovePDF एप्लीकेशन भी आपको फोटो से पीडीएफ बनाने को देती है। यहां पर आप आसानी से किसी भी डॉक्यूमेंट की पिक्चर लेकर उसे पीडीएफ में चेंज कर सकते हैं।
Office documents को भी आपको यहां पर पीडीएफ फाइल्स में कन्वर्ट करने को मिल जाता है। इसके अतिरिक्त पीडीएफ डॉक्युमेंट में आपको यहां पर इमेज को भी extract करने को मिल जाता है।
यह आप हाई क्वालिटी में कर पाएंगे इसके अलावा आप खुद की इमेज को यहां पर single या multiple pdf file में कन्वर्ट कर सकेंगे।
High accuracy के साथ आप इस एप्लीकेशन के द्वारा scanned टेक्स्ट या इमेज को ऑफ के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं, साथ ही पीडीएफ को आप यहां पर compress कर सकते हैं, मर्ज कर सकते हैं, rotate इत्यादि भी आपको यहां पर करने को मिल जाएगा।
यहां पर आपको अपने पीडीएफ में वाटर मार्क भी ऐड करने को मिल जाता है, जिसके लिए आप किसी भी इमेज को ऐड कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
iLovePDF ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको free में पीडीएफ तैयार करने को मिलता है और इस ऐप का प्रीमियम वर्जन भी आप ले सकते हैं।
अपने एंड्रॉयड फोन से आपको यहां पर किसी भी डॉक्यूमेंट को pdf के रूप में कन्वर्ट करने को मिल जाता है और editable templates के साथ आपको यहां पर डॉक्यूमेंट क्रिएट करने को मिलते हैं।
आपको यहां पर ऑफलाइन ही JPG फाइल्स को पीडीएफ में कन्वर्ट करने को मिल जाता है और अपने ही सिग्नेचर भी आप यहां पर ऐड कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को करें डाउनलोड: iLovePDF
6. Image to PDF converter: पीडीएफ फाइल डाउनलोड ऐप
Image to PDF converter एप्लीकेशन में आपको अपनी फोटोस और पिक्चर्स को पीडीएफ में कन्वर्ट करने को मिल जाता है। यह JPG to PDF converter है।
यहां से आप बहुत आसानी के साथ पीडीएफ फाइल तैयार कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त टेक्स्ट मैसेज को भी आपको यहां पर पीडीएफ फॉर्मेट में कन्वर्ट करने को मिल जाता है।
इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि, यहां पर फाइल साइज पर किसी भी प्रकार की लिमिट नहीं है। आप यहां पर जब पीडीएफ तैयार करते है, तो उससे पहले आप image को crop कर सकते हैं।
पीडीएफ फोटोस को आपको यहां पर स्क्रोल करते को मिल जाएगा तथा पीडीएफ एडिटर के द्वारा आप यहां पर अपनी फोटो को डायरेक्टली एडिट कर पाएंगे।
इसके अतिरिक्त पीडीएफ फाइल्स आप यहां पर देख सकते हैं और अगर आपको उस file को delete करना है, तो आप उसे डिलीट भी कर पाएंगे।
इस एप्लीकेशन के द्वारा बनाई गई पीडीएफ फाइल आप अपनी फाइल मैनेजर में सेव कर सकते हैं और फिर आप ऐसा कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उसे एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
इस प्रकार से 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन के द्वारा आप पीडीएफ तैयार कर पाएंगे। प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Image to PDF converter ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको अलग-अलग templates में अपनी फोटोस को पीडीएफ में कन्वर्ट करने को मिल जाता है और फिर आप उसे पीडीएफ को शेयर कर सकते हैं।
आपको यहां पर unlimited pdf file क्रिएट करने को मिल जाती है और आसानी से आप यह कर पाते हैं।
रिकॉर्डर की सुविधा भी आपको यहां पर दे दी जाती है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Image to PDF converter
7. Easy pdf: फोटो से पीडीएफ बनाने वाला ऐप्स
इमेज से पीडीएफ बनाने का Easy pdf एक स्पेशल ऐप आपके लिए हो सकता है, जो कि एक फ्री ऐप है। इसके अलावा प्रोफेशनल ऐप यह है।
यहां पर आसानी से आप इमेज को क्रॉप करके इमेज को एडिट करके इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकेंगे। यह एक पीडीएफ को पढ़ने के लिए बढ़िया ऐप हो सकता है।
Automatic pdf generation भी आपको यहां पर टेंपलेट्स का इस्तेमाल कर करने को मिल जाएगा। इंपॉर्टेंट फाइल्स को आप यहां पर आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
आपको यहां पर अपनी पीडीएफ फाइल में क्रॉप, resize जैसे फीचर्स का इस्तेमाल करने को मिल जाता है और इसका इंटरफेस भी बहुत आसान है, जिसके द्वारा आपको पीडीएफ बनाते वक्त दिक्कत नहीं होती है।
यह इंग्लिश, फ्रेंच, अरबी जैसे ढेर सारी लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। इस प्रकार से इस पीडीएफ मेकर और पीडीएफ रीडर का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Easy pdf ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से इमेज क्रॉप कर, इमेज को एडिट कर आपको यहां पर इस पीडीएफ में कन्वर्ट करने को मिल जाता है।
पीडीएफ फाइल आप यहां पर पढ़ भी कर सकते हैं।
आपको पीडीएफ फाइल को यहां पर पासवर्ड के द्वारा secure करने को भी मिल जाएगा और यहां पर आप हर एक पीडीएफ फाइल को एडिट कर पाएंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Easy pdf
8. Photo to PDF: बेस्ट PDF Maker
PDF बनाने के लिए Photo to PDF ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। यहां पर आपको फोटो से आसान तरीके से पीडीएफ बनाने को मिल जाएगा।
सभी प्रकार की फोटोस से यहां पर आपको पीडीएफ बना पाएंगे और आप यहां पर scanned documents, receipt, invoice, सर्टिफिकेट, आईडी कार्ड इत्यादि की पीडीएफ भी तैयार कर सकते हैं।
आपको यहां पर फोटोस को resize करने के अलावा क्रॉप करने को भी मिल जाएगा और पीडीएफ फाइल्स और फोटोस को आप यहां पर मोडिफाइड डेट, साइज, नाम इत्यादि के द्वारा short भी कर सकते हैं।
जिस भी साइज में आपको पीडीएफ चाहिए, उस पीडीएफ को आप यहां पर compress कर सकते हैं और आसानी से यहां से आप फाइल शेयर भी कर सकते हैं।
इस ऐप का इस्तेमाल आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं और ऑफलाइन भी कर सकते हैं, जहां पर आपको फोटो को एडिट करने के tools भी मिल जाते हैं और फिर आप फोटो को कस्टमाइज भी यहां से कर पाएंगे।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Photo to PDF ऐप के फीचर्स:
फोटो से pdf बनाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको यहां पर पीडीएफ में टेक्स्ट, टाइटल और logo ऐड करने को मिल जाएगा।
Pdf को secure करने के लिए आपको यहां पर पासवर्ड भी सेट करने को मिल जाता है और कलर भी आपको यहां पर कस्टमाइज करने को मिल जाएगा।
पीडीएफ को आप यहां पर सेकंड्स में सेव कर सकते हैं तथा अपने दोस्तों के साथ भी आप पीडीएफ फाइल को शेयर कर पाएंगे।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Photo to PDF
9. JPG to PDF converter: फोटो से pdf बनाने वाला ऐप्स
फोटोस के द्वारा JPG to PDF converter एप्लीकेशन को भी आप पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं और आप यहां पर उन्हें पीडीएफ में कन्वर्ट करने से पहले आसानी से क्रॉप कर सकते हैं।
आप यहां पर फोटोस को एडिट कर सकते है। इसके अतिरिक्त आपके यहां पर फोटोस को resize और रोटेट करने को भी मिल जाता है और pdf के साइज को भी आपके यहां पर कंप्रेस करने को मिल जाएगा।
खास बात यहां यहां पर यह यह है कि, आपको यहां पर पीएफ का rename करने को मिल जाएगा और फिर आप उसे आसानी से लोकेट भी कर सकते हैं, दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
पीडीएफ फाइल को secure करने के लिए आप पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं। इस प्रकार से इस फ्री एप्लीकेशन और easy-to-use इमेज टू पीडीएफ कन्वर्टर का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
JPG to PDF converter ऐप के फीचर्स:
यह एक पीडीएफ फाइल रीडर है, साथ ही पीडीएफ convertor app भी यह है।
Pdf को आपको यहां पर इमेज के द्वारा कन्वर्ट करने को मिल जाता है और pdf से आपको यहां पर इमेज को extract करने को भी मिल जाएगा।
इस ऐप को करें डाउनलोड: JPG to PDF converter
10. Pdf maker: पीडीएफ फाइल डाउनलोड ऐप
यह एप्लीकेशन से भी आप ऑफलाइन तरीके से पीडीएफ फाइल क्रिएट कर सकते हैं। आपको यहां पर इमेज को small size के pdf के रूप में कन्वर्ट करने को मिल जाएगा।
आप पीडीएफ में यहां पर इमेज ऐड कर सकते हैं, जिसकी पोजीशन आप चेंज कर सकते हैं और resize तथा फोटो को rotate भी आप कर सकते हैं।
अगर आप इस एप्लीकेशन के द्वारा पीडीएफ बना रहे होते हैं और किसी कारणवश आप पीडीएफ पूरी नहीं कर पाते हैं, तो आप उसे वहां पर सेव कर सकते हैं, फिर इसके बाद आप दोबारा से कंटिन्यू कर सकते हैं।
यह एक ऑफलाइन pdf maker है,यानी आपको यहां पर किसी भी प्रकार की इंटरनेट की आवश्यकता नहीं पड़ती है और आपके द्वारा created पीडीएफ को आप यहां पर शेयर भी कर सकते हैं।
आपको यहां पर पहले इमेज सेलेक्ट करनी होती है, फिर आप उनका conversion करेंगे और इस प्रकार से आप आसानी से पीडीएफ तैयार कर पाएंगे।
50 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Pdf maker ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको फास्ट स्पीड के साथ पीडीएफ क्रिएट करने को मिल जाती है, जो कि आप easily कर सकते हैं।
Pdf की शेयरिंग भी आप यहां पर बहुत फास्ट कर सकते है और यहां पर आसानी से इसका आपको tools का इस्तेमाल करने को मिल जाएगा
इस ऐप को करें डाउनलोड: Pdf maker
Also Read-
> Mb dekhne wala apps download
> फेसबुक वीडियो डाउनलोड ऑनलाइन
> कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप का नाम क्या है
FAQ: फोटो से पीडीएफ बनाने वाला ऐप्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
इसके लिए आपको सबसे पहले जिन भी फोटोस से आप पीडीएफ कन्वर्ट करना चाहते हैं, उन फोटोस को सेलेक्ट कर लेना होगा। सिर्फ इतना ही कर फिर आप उन्हें पीडीएफ के रूप में कन्वर्ट कर पाते हैं।
मोबाइल में इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए आपको यहां पर बताए गए किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा और फिर उसका इस्तेमाल कर आप इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट कर पाएंगे।
यहां पर बताए गए किसी भी एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल करें, पीडीएफ आप बहुत आसानी से बना सकेंगे और यहां पर बताए गए एप्स बेस्ट एप्लीकेशन है।
जी हां, आपको इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल फ्री में ही करने को मिलता है और फ्री में तो आप कर ही सकेंगे, साथ ही कुछ एप्लीकेशंस का इस्तेमाल आप ऑफलाइन तौर पर भी कर पाएंगे।
सलाह
यहां पर हमने आपको फोटो से पीडीएफ बनाने वाला apps के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप इंपॉर्टेंट फोटोस से PDF तैयार कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।