Last Updated on 11 November 2024 by Abhishek Gupta
यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Youtube Video Viral Kaise Kare बताया जाएगा।
अक्सर जो कोई भी यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करते हैं, उन्हें होता है कि, वह अपनी वीडियो को वायरल करें। इसके लिए बहुत सारे तरीके वे आजमाते हैं।
लेकिन बहुत लोगों को पता नहीं होता है कि, इसके लिए सबसे बेस्ट तरीका कौन से हैं। अब आप आज अगर यहां पर आए हैं, तो सबसे पॉपुलर तरीके वीडियो वायरल करने के यहां पर बताए जाएंगे। लेकिन इसके लिए यह आर्टिकल आपको आखरी तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं
> मोबाइल में पीडीएफ करेक्शन कैसे करें
YouTube वीडियो को वायरल कैसे बनाएं?
यहां पर हम डिस्कस करेंगे, वायरल वीडियो क्या होती है, वीडियो वायरल कैसे होती है और फिर किन टिप्स को फॉलो कर आप वीडियो को पॉपुलर कर सकते हैं। चलिए अब यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें के बारे में बताना शुरू करते हैं।
वायरल वीडियो किसे कहते हैं?
सबसे पहले हम समझेंगे कि, हम किस वायरल वीडियो करेंगे। आपने बहुत इस बारे में सुना होगा कि, किसी व्यक्ति की वीडियो वायरल हो गई, या किसी यूट्यूबर की वीडियो वायरल हो गई।
यह एक ऐसी वीडियो होती है, जो इंटरनेट पर फेमस हो जाती है, यानी फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम इत्यादि जैसे प्लेटफार्म पर जब कोई वीडियो फेमस होती है, तब उसे ही हम वायरल वीडियो कहते हैं।
यह वीडियो ऐसी वीडियो होती है, जिसमें बहुत कम समय में लोग अधिक व्यूज प्राप्त कर लेते हैं। अब कुछ वीडियो तो मार्केटिंग के द्वारा भी मोबाइल हो जाती है, तो कुछ वीडियो ऑर्गेनिक तरीके से भी वायरल हो जाती है।
इसके अलावा जब कोई वायरल वीडियो हमें या किसी को देखने को मिलती है, तो लोग उसे अपने दोस्तों, फैमिली के साथ भी शेयर करना पसंद करते हैं, तो यह होती है वायरल वीडियो।
क्या यूट्यूब पर वीडियो वायरल करना आसान है?
बहुत लोगों को यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें के बारे में बहुत कन्फ्यूजन होता है कि, क्या हुए अगर यूट्यूब पर वीडियो डालते हैं, तो क्या उनकी वीडियो वायरल होगी या नहीं।
जैसा कि आपको बताया गया, आपको मार्केटिंग से भी वीडियो को वायरल करने को मिलती है, तो खुद भी वीडियो वायरल हो जाती है।
आसान नहीं है कि, आप अपनी वीडियो को वायरल कर पाए। हालांकि अगर आप अच्छे से keywords को रिसर्च करते हैं, अच्छे tags आप इस्तेमाल करते हैं, SEO अगर आप अच्छा करते हैं, तब हो सकता है कि, आपकी वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो।
यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे और कब करता है?
चलिए अब जानते हैं, अगर कोई व्यक्ति youtube पर वीडियो डालता है, तो कोई भी वीडियो कैसे वायरल होती है। नीचे आपको ऐसे ही कारण दिए गए हैं, जिनसे वीडियो वायरल होती है।
1. थंबनेल अच्छा होने के कारण
यह तो आपने भी गौर किया होगा कि, जब आप यूट्यूब पर जाते हैं, अगर आपको कोई अट्रैक्टिव थंबनेल देखने को मिलता है, तो आप उस पर क्लिक करते हैं। इसे Eye-catching Thumbnail भी कहा जाता है।
लोग ऐसे thumbnail पर क्लिक करना पसंद करते हैं और फिर video पर views बढ़ते हैं। इस प्रकार के थंबनेल से views तो बढ़ते ही हैं। इसके अतिरिक्त इंगेजमेंट भी बढ़ती है।
2. शेयर करने वाली और creating content बनाएं
यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने के लिए आपको ऐसी वीडियो बनानी है, जो वीडियो यूनिक हो और जो इंटरेस्टिंग हो, साथ ही वीडियो sharable होनी चाहिए।
यानी कि लोगों को वह शेयर करने में किसी भी प्रकार की हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। आप वीडियो में कॉमेडी, एंटरटेनमेंट इत्यादि शो कर सकते हैं।
ऐसे में हो सकता है कि, लोग उस वीडियो को अपने दोस्तों, फैमिली इत्यादि के साथ शेयर करें।
ये भी पढ़ें –
> इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइज कैसे करें
> Youtube par copyright kaise hataye
3. टाइमिंग और ट्रेड पर ध्यान
अगर आप चाहते हैं कि, आपकी वीडियो बहुत जल्दी ही वायरल हो, तो ऐसे में आपको ट्रेड का इस्तेमाल करना है।
जो भी ट्रेंडिंग में चल रहा है, उसको लेकर अगर आप वीडियो बनाते हैं, तो यह आपके लिए बेहतर रहता है।
4. सोशल मीडिया पर वीडियो प्रमोट करें
यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें में लोग अपनी वीडियो को वायरल इसीलिए कर पाते हैं। क्योंकि वह सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो को डालते हैं। वह फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि की हेल्प लेते हैं और आप भी यह कर सकते हैं।
अगर आप अपने यूट्यूब के कंटेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, तो इससे आपकी ऑडियंस तो increase होती ही है।
इसके अलावा इससे ये chances बनते हैं कि, आपकी वीडियो वायरल हो।
5. ऑडियो और वीडियो क्वालिटी का रखें ध्यान
यूट्यूब में यह भी बहुत जरूरी होता है कि, आपकी वीडियो क्वालिटी भी अच्छी हो और वीडियो में ऑडियो क्वालिटी भी बेहतर हो। इससे भी वीडियो के वायरल होने के चांस बढ़ते हैं।
बात करें कि, हाई क्वालिटी वीडियो कंटेंट आप कैसे कर सकते हैं, तो इसके लिए आप वीडियो के रेजोल्यूशन को बढ़ा सकते हैं। आप 720p या 1080p तक की वीडियो बना सकते हैं।
6. टाइटल हो अट्रैक्टिव
वीडियो को टाइटल बहुत शानदार होना जरूरी है। वीडियो का टाइटल यूट्यूब का एल्गोरिथम इस्तेमाल करता है। आप अगर यूट्यूब के टाइटल को ऑप्टिमाइज करते हैं, तो ऐसे में फिर आपकी वीडियो में व्यूज आने के चांस बढ़ जाते हैं।
यूट्यूब वीडियो को वायरल करने के लिए सबसे मुख्य टिप्स कौन से हैं?
चलिए यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें में अब जानते हैं कि, यूट्यूब वीडियो को अगर आप वायरल करना चाहते हैं, तो यह कौन-कौन सी टिप्स आप फॉलो कर सकते हैं।
1. व्यूवर्स के साथ करें इंगेज
जो भी आपकी वीडियो को देखते हैं, आप उनके साथ इंगेज कर सकते हैं। इससे अपने चैनल पर आप एक कम्यूनिटी बिल्ड करने में सफल रहेंगे।
आप उनके कॉमेंट्स को लाइक कर सकते हैं, उनके कॉमेंट्स का रिप्लाई कर सकते हैं। साथ ही कोई वीडियो अगर आपको कोई क्वेश्चन पूछ रहा है, तो उसका भी आंसर आप वीडियो में दे सकते हैं।
इसमें एक और चीज आप करसकते हैं। वह यह की वॉच नेक्स्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो एक end card होता है। इससे लोग आपकी वीडियो और देखते हैं।
2. करंट topics पर बनाएं वीडियो
वैसे बहुत लोगों को लगता है कि, फनी वीडियो ही यूट्यूब पर वायरल होती है। लेकिन ऐसा नहीं है। करंट इवेंट्स पर भी आप वीडियो बना सकते हैं।
यह भी आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग YouTube पर current topics को ही सर्च करते हैं।
3. Influencers के साथ करें कोलैबोरेट
आप अपनी वीडियो को वायरल करने के लिए ऐसा लोगों के साथ भी collaborate कर सकते हैं, जिनके social media में लाखों में फॉलोअर्स हों।
जी हां, ऐसा कर आप वायरल वीडियो बना सकते हैं। इससे फायदा यह होता है कि, वीडियो viral होने के साथ साथ आपके subscribers भी बढ़ते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि जिसके साथ आप collaborate करेंगे, उसके फॉलोअर्स भी आपकी वीडियो को देखेंगे और शेयर करेंगे।
4. Script writing पर दें ध्यान
लोग अक्सर ऐसे लोगों की वीडियो को देखना prefer करते हैं, जिनमें Script अच्छी रहती है। कभी कभी होता है कि, अच्छी Script ना होने के चलते लोग वीडियो को पूरा नहीं देखते हैं।
ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि, जब कभी भी आप video बनाएं, आप जोरदार Script writing करें।
5. लॉन्ग वीडियो दें ध्यान
बहुत लोगों को यह लगता है कि, अक्सर शॉर्ट वीडियो ही वायरल होती है। लेकिन ऐसा नहीं है। आप अगर शॉर्ट वीडियो कम बनाएं।
लॉन्ग वीडियो पर अगर आप ध्यान दें, तो यह आपके लिए बहुत बेहतर रहता है।
6. कीवर्ड का भी दें ध्यान
यूट्यूब वीडियो पर कीवर्ड का भी बहुत ज्यादा योगदान रहता है। ऐसे में आपको कीवर्ड को रिसर्च करना है और फिर आप अलग-अलग कीवर्ड पर एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं, यानी आप उसे पर वीडियो बना सकते हैं।
हो सकता है कि जिस कीवर्ड पर आप वीडियो बना रहे हैं, उस कीवर्ड से वीडियो वायरल हो जाए।
7. स्पॉन्सर की लिंक को अगर ऐड
अगर यूट्यूब वीडियो के लिए आप इस फोन से प्राप्त कर लेते हैं तो आपको वीडियो में स्पॉन्सर की लिंक भी add कर लेनी है।
इससे आपको फाइनेंशियल सहायता मिलती है। साथ ही उस स्पॉन्सर की ऑडियंस भी आपकी विडियो देखेगी।
8. बोलने के तरीके को करें attractive
ये आपसे बहुत कम ही बोलेंगे। लेकिन ये भी बहुत जरूरी टिप है। इस पर आपको ध्यान देना है।
जब आपके बोलने का तरीका अच्छा होता है, mind catching होगा, तो आपकी वीडियो को लोग देखना पसंद करेंगे और लोग बिना वीडियो देखे भी आपकी आवाज से विडियो में क्या हो गया है, ये जान पायेंगे। लोग अपना दूसरा काम करते करते भी ऐसे के आपकी आवाज से ही विडियो की आवाज सुनेंगे।
Also Read-
> You Tube पर Live आने के लिए कितने SUBSCRIBER चाहिए
> ड्राइविंग लाइसेंस नंबर किस ऐप से चेक करें
> मैथ सॉल्व करने वाला ऐप कौन सा है
> हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें
FAQ: यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अगर आप ऐसा कुछ चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि, आप जो हमने आपको टिप्स बताए हैं, उन्हें फॉलो करें। इससे आप 1000 व्यूज तो क्या इससे अधिक व्यूज भी प्राप्त कर सकते हैं।
वैसे तो अक्सर फनी कंटेंट ही वायरल होता है। लेकिन अगर ट्रेंडिंग वीडियो आप बनाते हैं, करंट इवेंट पर वीडियो आप बनाते हैं,तो वह कंटेंट भी वायरल होता है।
शॉर्ट वीडियो वायरल करने के लिए तरीका है कि, आपकी एडिटिंग बहुत शानदार हो, टाइटल अच्छा हो और स्क्रिप्ट राइटिंग भी अच्छी हो। इससे भी important ये है कि, आपका बोलने का तरीका attractive होना चाहिए।
जी हां, यूट्यूब वीडियो को आसानी से आप पॉपुलर कर सकते हैं इसके लिए सोशल मीडिया पर वीडियो आप अपलोड कर सकते हैं। आप वीडियो को पॉपुलर करने के लिए करंट इवेंट पर वीडियो बना सकते हैं।
सलाह
यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताया गया, जिसमें आपको बताया गया कि, अगर आप यूट्यूब वीडियो पर किसी भी प्रकार की वीडियो को अगर चाहते हैं कि,वायरल हो, तो किन टिप्स को फॉलो कर वह वायरल आप कर सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।