यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए? खुद यूट्यूब करेगा विडियो वायरल

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 12 November 2024 by Abhishek Gupta

यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको YouTube Par Views Kaise Badhaye के बारे में जानकारी दी जाएगी।

जब हमने यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें, के बारे में बताया था, तो बहुत लोगों के इस बारे में कमेंट आ रहे थे कि, वह यूट्यूब पर किस प्रकार से वीडियो पर व्यूज बढ़ा सकते हैं। 

इसके लिए वह कौन-कौन से तरीके से आजमा सकते हैं। इस कॉमेंट पर हमारी नजर बहुत देर से पड़ी। लेकिन फिर हमने इस पर रिसर्च करना शुरू किया और रिसर्च करने पर पता चला कि, कुछ ऐसे पॉपुलर तरीके हैं, जिन तरीकों से यूट्यूब की किसी भी वीडियो पर आप views बढ़ा सकते हैं। 

आपको आज यही बताया जाएगा। इसके लिए यह आर्टिकल आप आखरी तक जरूर पढ़ें। 

ये पढ़ें –

> यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें

> यूट्यूब पर आपको भुगतान कब मिलना शुरू होगा

Page Contents show

Youtube पर view कैसे बढ़ाएं free?

यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए

यहां पर हम बताएंगे कि, यूट्यूब पर views क्या होते हैं, क्यों ये इंपॉर्टेंट है। इसके कौन-कौन से पहलू है और फिर कौन सी टिप्स आप views को increase करने के लिए फॉलो कर सकते हैं। चलिए अब शुरू करते हैं।

यूट्यूब व्यूज क्या होते हैं?

सबसे पहले हम समझेंगे कि, यूट्यूब व्यूज क्या होते हैं। यह व्यूवर्स द्वारा कितने टाइम वीडियो देखी गई है, इस ओर इशारा करता है। 

इसके कुछ पहलू भी है, जिसमें कुछ repeat views होते हैं, जिसमें लोग वीडियो को रिपीट देखते हैं और लगातार देखते हैं। 

इसके अलावा इसमें यूनिक व्यूज भी होते हैं, जिसमें इंडिविजुअल व्यूअर आपकी वीडियो को देखते हैं। काउंटिंग व्यूज इसमें शामिल रहता है। 

इसमें आपकी वीडियो को जब कोई कम से कम 30 सेकंड तक देखता है, तब ये कंसीडर किया जाता है। एवरेज views इसमें रहता है, जिसमें वीडियो देखने में viewer कितना समय व्यतीत किया है, यह पता लगता है। 

वीडियो ड्यूरेशन भी इसमें शामिल रहता है, जिसमें वीडियो के views को ट्रैक किया जाता है। इसमें जो main पहलू शामिल रहता है। वह है engagement, जी हां, ये YouTube के algorithm का एक अमूल्य फैक्टर है। इसमें लाइक्स शेयर और कॉमेंट को consider किया जाता है।

व्यूज जरूरी क्यों होते हैं?

अब हम जानेंगे कि, यूट्यूब पर views जरूरी क्यों होते हैं। इसकी कुछ महत्वपूर्ण कारण के नीचे बताई गई हैं।

1. Monetize होने के चांस बढ़ते हैं 

ये एक तो monetization में बहुत योगदान देता है। जी हां, अगर आपके 1k से अधिक subscribers हैं और फिर आपके अगर 4k घंटों का वॉच टाइम हो जाता है, तो फिर आपका चैनल monetize हो जाता है फिर आप पैसे कमाना शुरू करते हैं।

2. इंगेजमेंट बढ़ती है 

अगर यूट्यूब वीडियो पर views आते हैं, तो ऐसे में लोग वहां पर लाइक करते हैं, कमेंट करते हैं, शेयर करते हैं और लोग आपकी वीडियो या चैनल को सब्सक्राइब भी करते हैं, यानी कि इससे इंगेजमेंट इंप्रूव होती है। 

ये भी पढ़ें –

> कॉपीराइट मुद्दों के बिना YouTube पर वीडियो कैसे अपलोड करें 

> मोबाइल से ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

3. Visibility बढ़ती है

यूट्यूब पर अगर व्यूज आते हैं और अच्छे खासे यूट्यूब व्यूज आ जाते हैं, तो ऐसे में अधिक ऑडियंस तक यह वीडियो आपकी पहुंचती है, यानी कि इससे विजिबिलिटी बढ़ती है और अधिक से अधिक ऑडियंस तक पहुंचाते हैं।

4. रेवेन्यू जेनरेट होता है 

अगर आपका चैनल मोनेटाइज हो चुका है, तो इससे आपको बहुत फायदा होता है। क्योंकि अच्छे यूट्यूब व्यूज आने से आपका अच्छा revenue जनरेट होता है। आप इस स्पॉन्सरशिप, ऐड इत्यादि के जरिए पैसा कमा सकते हैं।

5. प्रोग्रेस ट्रैक की जा सकती है 

इसके उपयोग से क्रिएटर को उसके कंटेंट से कितना सक्सेज मिल रहा है, यह वह ट्रैक कर सकता है और इससे स्ट्रेटजी भी adjust करने में सफलता मिलती है।

6. SEO इंप्रूव होता है 

गूगल के बाद यूट्यूब ही सबसे दूसरे नंबर पर सर्च इंजन है। ऐसे में आपकी वीडियो में अगर अच्छे खासे views आते हैं, तो सर्च रिजल्ट में अपनी वीडियो की रैंकिंग को भी आप इंप्रूव कर सकते हैं।

7. Collaboration आप कर सकते हैं 

अगर आपकी वीडियो में अच्छे खासे व्यूज आते हैं, तो ऐसे में दूसरे creator, ब्रांड, स्पॉन्सर अट्रेक्ट होते हैं और फिर collaboration के लिए फिर आपके साथ वह संपर्क करते हैं। तो व्यूज के यह कुछ इंर्पोटेंट फैक्टर है।

YouTube पर व्यूज बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

चलिए अब जानते हैं कि, किस प्रकार से यूट्यूब वीडियो पर आप व्यूज बढ़ा सकते हैं।

1. यूनीक कंटेंट बनाएं 

सबसे पहले तो आपको यह ध्यान रखना है कि, जो कंटेंट आप तैयार कर रहे हैं और वह सबसे यूनिक हो, वह सबसे हटकर हो। अगर ऐसा होता है, तो फिर लोग अन्य creator की वीडियो देखने की जगह आपकी वीडियो को देखने आएंगे।

2. इंगेजिंग टाइटल लिखे 

यूट्यूब वीडियो में अगर आप चाहते हैं कि, अच्छे खासे व्यूज आएं, तो जरूरी है कि, ऐसा टाइटल आप लिखे जो must-see हो, इंगेजिंग हो। 

जो टाइटल पढ़ने में ही लोगों को मजा आए और लोगों की attention वह टाइटल प्राप्त करे। हालांकि आपको click bait title नहीं ऐड करना है, यानी कि ऐसा टाइटल जो वीडियो के कंटेंट में है ही नहीं, आपको ऐसा टाइटल लिखना है। 

जो वीडियो के कंटेंट में हो और वह टाइटल जो सबसे अट्रैक्टिव टाइटल हो, ऐसा टाइटल लिखें।

3. विजिबिलिटी के लिए वीडियो करें ऑप्टिमाइज 

आपको यूट्यूब पर विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए वीडियो को ऑप्टिमाइज करना होगा। आपको टाइटल और डिस्क्रिप्शन पर टारगेट करना है। 

आप ऐसे टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां से आपको कीवर्ड targets मिलते हैं। Tags भी आपको ऐड करने हैं। 

आपको ऐसे ही tags एड करने हैं, जो वीडियो से रिलेटेड हो। कैटिगरीज use करने से भी आपको वीडियो पर व्यूज बढ़ाने में हेल्प मिलती है।

4. लोगों से लाइक और कमेंट करने को कहें 

जैसा कि आपको ऊपर बताया गया, यूट्यूब वीडियो पर व्यूज आने से इंगेजमेंट बढ़ती है। ऐसे में इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए आपको जो आपकी वीडियो देख रहे हैं, जो आपके सब्सक्राइबर है, उन्हें आप वीडियो पर कमेंट, लाइक इत्यादि करने को कह सकते हैं। 

ऐसा कहने से कुछ परसेंट लोग तो आपकी वीडियो को कमेंट और लाइक करेंगे। अब जब कोई वीडियो को लाइक करता है, तो इसे दूसरे लोगों को भी वीडियो recommend होती है। 

5. YouTube community के साथ भी करें engage

यूट्यूब पर अगर आप वीडियो बनाते हैं, तो आप कम्युनिटी पोस्ट भी कर सकते हैं। आप कम्युनिटी पोस्ट में वीडियो के regarding कुछ ऐड कर सकते हैं, या कोई क्वेश्चन आप उनसे पूछ सकते हैं, या कोई सजेशन आप उनसे मांग सकते हैं। ऐसा करने से आप इंगेजमेंट को बढ़ा पाएंगे।

6. थंबनेल को करें कस्टमाइज 

Views बढ़ाने के लिए, लाइक्स बढ़ाने के लिए, या सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी चीज जो होती है, वह होती है यूट्यूब वीडियो का थंबनेल।

जी हां, अगर आप इफेक्टिव थंबनेल तैयार करते हैं, तो यह आपके लिए बेहतर रहता है। इससे यूट्यूब चैनल को भी आप पर boost कर पाएंगे। 

आपको ऐसे टूल्स से थंबनेल तैयार करने हैं, जहां से आप अट्रैक्टिव thumbnail बना पाएं। इसके लिए यूट्यूब पर आप जा सकते हैं और वहां पर बेस्ट एप्स आप सर्च कर सकते हैं।

7. यूट्यूब पर वीडियो को करें cross promote

जब आप यूट्यूब पर वीडियो डाल लेते हैं, तो उसके बाद यूट्यूब पर ही आपको अपनी वीडियो को प्रमोट करनी है। इसको क्रॉस प्रमोट कहा जाता है। 

आप इसके लिए डिस्क्रिप्शन में लिंक ऐड कर सकते हैं, या community post आप कर सकते हैं। यह भी आपके लिए हेल्पफुल रहता है। 

यूट्यूब पर ज्यादा व्यूज लाने के लिए क्या करें?

अपनी विडियो पर अधिक से अधिक व्यूज पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण टिप्स आपको नीचे बताए गए हैं।

8. सोशल मीडिया पर करें वीडियो अपलोड 

सोशल मीडिया पर यूट्यूब वीडियो को अपलोड करने से आपको बहुत फायदा होता है। इससे आप यूट्यूब के अलावा अन्य ऑडियंस तक तो पहुंचते हैं। 

इसके अतिरिक्त आपकी इंगेजमेंट बढ़ती है, और व्यूज भी आपके बढ़ते हैं। लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करते हैं, लाइक करते हैं, कमेंट करते हैं, यह भी बेहतर तरीका होता है।

9. यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए गूगल सर्च रिजल्ट को करें टारगेट 

आपने SEO के बारे में तो जरुर सुना होगा। इसे Search Engine Optimization कहा जाता है। अगर आप SEO अच्छे से करते हैं, तो आप यूट्यूब पर पॉपुलर हो सकते हैं। 

इसके लिए गूगल सर्च रिजल्ट की आप हेल्प ले सकते हैं। आप जिस भी कैटेगरी की वीडियो बनाते हैं, उस कैटेगरी के कीवर्ड को आप गूगल सर्च कर सकते हैं। 

इससे आपको पता लगेगा कि, उस कीवर्ड के अलावा कौन से ऐसे कीवर्ड है, जिस पर आपको वीडियो बनानी चाहिए और कौन से कीवर्ड है, जो सबसे टॉप पर चल रहे हैं। यह आपके लिए बहुत बेहतर रहता है।

10. यूट्यूब कंटेंट की प्लेलिस्ट कर सकते हैं तैयार 

अगर आप अलग-अलग प्रकार की कैटिगरीज की वीडियो बनाते हैं, तो लोगों को उस पार्टिकुलर कैटेगरी की वीडियो फाइंड करने पर दिक्कत होती है। 

लेकिन अगर आप चाहते हैं कि, लोग आपसे एक चैनल से जुड़े रहे, तो आप वीडियो की प्लेलिस्ट तैयार कर सकते हैं। आप लोगों से इस बारे में बोल भी सकते हैं। इससे क्या होगा कि, लोग आपके चैनल से कनेक्ट रहेंगे और उनको उनकी प्लेलिस्ट भी मिल जाएगी।

11. दूसरे creator या ब्रांड के साथ करें कोलैबोरेट 

आपने देखा होगा कि, बहुत लोग किसी क्रिएटर या ब्रांड केसाथ collab करते हैं। अब इससे होता क्या है कि, लोग आपकी वीडियो तो देखते हैं ही। 

साथ ही जिस क्रिएटर के साथ आप collab कर रहे हैं, उसके फॉलोअर भी आपकी वीडियो को देखते हैं और जिस ब्रांड के साथ collab कर रहे हैं, उस ब्रांड से जुड़े हुए लोग भी आपकी वीडियो को देखते हैं, तो इससे भी व्यूज बढ़ते हैं।

12. यूट्यूब पर paid ad campaign चला सकते हैं 

अगर आपका यूट्यूब चैनल बिल्कुल नया है, तो ऐसे में यह भी आपके लिए कारगर साबित रह सकता है। आप इसके लिए यूट्यूब पर paid ad campaign चला सकते हैं। 

जी हां, ऐसे कैंपेन चलाने से आपको फायदा होता है। आप अलग-अलग प्रकार के ऐड फॉर्मेट जैसे ओवरले ऐड, डिस्प्ले एड, बंपर ऐड इत्यादि का सहारा ले सकते हैं, तो आप इसकी जानकारी भी ले सकते हैं। 

13. रेगुलर बेसिस पर वीडियो करें अपलोड 

अब जब बात आती है व्यूज को बढ़ाने की, तो ऐसे में वीडियो को पार्टिकुलर टाइम और रेगुलर टाइम में अपलोड करना भी बहुत बेहतर रहता है। 

जी हां, इससे आपकी ऑडियंस आपके साथ जुड़े रहती है और लोगों को यह पता होता है कि, कितने बजे आपकी वीडियो आएगी। 

तब तक वे आपकी विडियो का इंतजार करते हैं और यूट्यूब का एल्गोरिथम भी इतना शानदार है कि, वह ऐसी वीडियो को ही अक्सर लोगों को रिकमेंड करता है। यह फायदा भी आपको होता है।

Also Read-

> ट्रेन देखने वाला ऐप्स दिखाओ 

> केक बनाने वाला एप कौन सा है

> MOBILE में DELETE PHOTO वापस लाने वाला Apps

> फेसबुक वीडियो डाउनलोडर ऐप्स

FAQ: यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

यूट्यूब व्यूज से क्या होगा?

अगर यूट्यूब पर आप अच्छे खासे views प्राप्त करते हैं, हजारों लाखों व्यूज आपको प्राप्त होते हैं, तो ऐसे में अपने चैनल को आप मोनेटाइज कर सकते हैं।

यूट्यूब पर 1000 व्यूज कैसे प्राप्त करें?

अगर यूट्यूब पर आप 1000 व्यूज या इससे अधिक प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए SEO strategy आप कर सकते हैं, हाई क्वालिटी कंटेंट आपको अपलोड करना होगा, कंसिस्टेंसी आपको मेंटेन करनी होगी, थंबनेल आपको अच्छा तैयार करना होगा।

यूट्यूब पर वायरल कैसे हों?

यूट्यूब पर अगर आप वायरल होना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि, आप ऐसी वीडियो बनाएं, जो एक करंट टॉपिक पर है और जो trending में चल रहा है।

यूट्यूब चैनल बिल्कुल नया है, तो वहां पर अब views कैसे बढ़ाएं?

अगर आप यूट्यूब चैनल की शुरुआत ही कर रहे हैं, तो व्यूज बढ़ाने के लिए आप paid ad campaign चला सकते हैं, या फिर आप किसी ऐसे व्यक्ति से कांटेक्ट कर सकते हैं, जो अच्छे से SEO करता हो। यह आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। 

सलाह

यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, इसमें आपको बताया गया कि, अगर आप अपने यूट्यूब चैनल की वीडियो पर व्यूज बढ़ाना चाहते हैं, तो कैसे आप यह कर सकते हैं, कौन-कौन से टिप्स आप फॉलो कर सकते हैं। 

उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।