Last Updated on 9 November 2024 by Abhishek Gupta
Pdf Edit कैसे करें मोबाइल या pc में? आप अगर पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Pdf Edit Kaise Kare Mobile Ya PC me के बारे में बताया जाएगा।
अगर आप एक स्टूडेंट हैं, या आप कोई जॉब करते हैं तो। ऐसे में पीडीएफ फाइल क्रिएट करने की रिक्वायरमेंट तो होती होगी, या पीडीएफ फाइल को आपको कभी एडिट करने की भी जरूरत पड़ती होगी।
लेकिन बहुत लोगों को पता नहीं होता है कि, कैसे वह सिर्फ मोबाइल फोन के इस्तेमाल से पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते हैं।
आज आपको इसी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा लेकिन। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको आखरी तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम कैसे काम करता है
> कैसे पता करें कि किसी ने आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है
फ्री में PDF Edit कैसे करें क्या है ऑनलाइन तरीका?
यहां पर हम पीडीएफ फाइल क्या होती है, कैसे पीडीएफ फाइल को आप फोन, आईफोन के द्वारा और कंप्यूटर के द्वारा एडिट कर सकते हैं, साथ ही पीडीएफ फाइल कैसे आपको ओपन करने को मिलती है, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
पीडीएफ फाइल क्या है?
सबसे पहले Pdf Edit कैसे करें में हम पीडीएफ फाइल के बारे में समझेंगे, तो यह एक ऐसा फाइल फॉर्मेट है, जो आपके फाइल को किसी text, file word document इत्यादि फाइल में कन्वर्ट करता है।
आप इस फाइल को कहीं भी शेयर कर सकते हैं, साथ ही इस पीडीएफ आप पढ़ सकते हैं और आप पीडीएफ को एडिट भी कर सकते हैं।
क्या मोबाइल में पीडीएफ एडिट हो सकती है?
बहुत लोगों की मन में यही सवाल आता है कि, क्या वह अपने स्मार्टफोन में पीडीएफ एडिट कर सकते हैं, या नहीं, तो इसका उत्तर है हां।
आप आसानी से अपने स्मार्ट फोन में पीडीएफ को एडिट कर सकते हैं। देखिए इसके लिए तरह-तरह के टूल्स आपको मिल जाते हैं, जिनसे आप पीडीएफ को एडिट कर सकते हैं।
फोन में pdf कैसे खोलें?
सबसे पहले हम जानेंगे कि, किस प्रकार से स्मार्टफोन में आप कोई भी पीडीएफ को खोल सकते हैं। आपको इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से किसी भी पीडीएफ मेकर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होगा।
उदाहरण के लिए Acrobat Reader App आप अपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप को लॉन्च करने के बाद बॉटम मेनू बार में choose Files का ऑप्शन आपको देखने को मिलता है।
उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने एंड्रॉयड फोन में पीडीएफ फाइल लोकेट करने को मिलेगा, तो आप इसे सेलेक्ट कर सकते हैं। अपने डॉक्यूमेंट को इसके बाद आप देख सकते हैं।
इसके साथ ही देखने के तरीके को आप एडजस्ट कर सकते हैं, साथ ही स्क्रोलिंग सेटिंग्स भी अपनी प्रेफरेंस के अनुसार आप edit कर सकते हैं। इंस्टॉलेशन के बाद आप होम स्क्रीन से डायरेक्टली डॉक्यूमेंट को ओपन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
> यूट्यूब पर बिना कॉपीराइट के वीडियो कैसे डालें
> कक्षा आठ का रिजल्ट कैसे चेक करें
मोबाइल से किस प्रकार से पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते हैं?
चलिए जान लेते हैं, किस प्रकार से आप मोबाइल फोन की हेल्प से पीडीएफ फाइल को आप एडिट कर सकते हैं।
इसके लिए आपको iLovePDF Mobile App को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद जिस फाइल को आप एडिट करना चाहते हैं, उस पीडीएफ फाइल को अपलोड करना होगा।
Edit Content आइकन पर आपको क्लिक करना होगा। यह आपको फाइल के टॉप में मिल जाता है। अब इसके बाद जो टेक्स्ट आप एडिट करना चाहते हैं, उस टेक्स्ट पर आप tap कर सकते हैं।
साथ ही फिर आप कलर, साइज, फोंट इत्यादि भी वहां पर फॉर्मेट कर सकते हैं और टॉप राइट में आपको save का ऑप्शन मिल जाता है, तो आप इसे फिर सेव भी कर सकते हैं।
पीडीएफ फाइल को फ्री में कैसे ऐड करें?
चलिए Pdf Edit कैसे करें में अब जान लेते हैं, कुछ ऐसे टूल्स, जिन टूल्स से फ्री में आप कोई भी पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते हैं, यह आपको नीचे बताया गया है।
1. PDFescape
यह एक ऐसा टूल है, जहां से कोई भी पीडीएफ फाइल आप फ्री में एडिट कर सकते हैं। पीडीएफ फाइल में आप कुछ अन्य चीज भी ऐड कर सकते हैं।
यह प्लेटफॉर्म आपको पीडीएफ एडिटिंग, annotation जोड़ने साथ ही फॉर्म को एडिट करने की सुविधा देता है। आपको यहां पर जब आप पीडीएफ फाइल को एडिट कर लेते हैं, तो आप उसे शेयर भी कर सकते हैं।
साथ ही अगर आप चाहते हैं कि, आपकी पीडीएफ फाइल प्रोटेक्ट रहे, तो इसके लिए आप पासवर्ड भी सेट कर सकते है।
2. Sejda
यह एक पीडीएफ एडिटिंग वेबसाइट के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिलती है। यहां पर खास बात आपको ये देखने मिलती है कि, मैनुअल तरीके से कोई नया टेक्स्ट, इमेज इत्यादि उनको जोड़ कंटेंट को एडिट कर सकते हैं।
ड्रैग एंड ड्रॉप के इस्तेमाल से आपको यहां पर आसानी से टेक्स्ट और इमेज जोड़ने में सुविधा मिलती है। आपको यहां पर पीडीएफ फॉर्म भरने को मिल जाता है।
पीडीएफ फाइल एडिट करने के अलावा पीडीएफ फाइल पर सिग्नेचर करने की सुविधा भी यह आपको देता है।
आप मौजूदर पीडीएफ से टेक्स्ट को यहां पर आसानी से एडिट कर सकते हैं, साथ ही एन्क्रिप्शन की सुविधा भी आपको यहां पर सेफ्टी के लिए मिल जाती है।
3. DocFly
डॉक्यूमेंट अगर आप एडिट करना चाह रहे हैं, तब इसका इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। यह भी ऑनलाइन पीडीएफ एडिटिंग वेबसाइट है।
हालांकि आपको यहां पर कुछ ही समय के लिए पीडीएफ फाइल को एडिट करने को मिल जाता है। Drag and drop के इस्तेमाल से आपको यहां पर pdf फाइल को आसानी से अपलोड करने को भी मिल जाता है।
कस्टम टेक्स्ट ऐड करने के अलावा बैकग्राउंड कलर आपको यहां पर बदलने को मिल जाता है।
4. Formswift
यह एक फ्री पीडीएफ के रूप में आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जहां पर कोई भी पीडीएफ फाइल के अतिरिक्त word, doc और इमेज आपको एडिट करने को मिल जाता है।
आप यहां पर पीडीएफ में साइन भी कर सकते हैं और आपको सेकंड्स में यहां पर पीडीएफ को शेयर करने को मिल जाता है।
जब आप पीडीएफ को यहां पर एडिट कर लेते हैं, तो उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं, या फिर आप उसे प्रिंट भी कर सकते हैं।
किस प्रकार से हम पीसी पर Pdf Edit कैसे करें?
अब बात आती है पीसी पर पीडीएफ एडिट करने की, तो ऊपर आपको हमने जितने भी टूल्स बताए हैं, उन टूल्स को आप पीसी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और फिर आपको वहां से पीडीएफ फाइल को एडिट करने को मिल जाएगा।
उदाहरण के लिए आप sejda.com पर जा सकते हैं। जैसे ही उस वेबसाइट को आप ओपन करते हैं, तो वहां पर Edit a PDF Document का ऑप्शन आपको दिखाई देता है।
वहां पर क्लिक करने के बाद नया पेज आपके सामने ओपन होगा। यहां पर पीडीएफ फाइल को आपको अपलोड करना होगा।
पीडीएफ फाइल अपलोड करने के बाद आपको वह डॉक्यूमेंट स्क्रीन पर दिखाई देगा, उसके बाद आप उस फाइल को एडिट कर सकते हैं।
पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन एडिट करना चाहिए या ऑफलाइन एडिट करना चाहिए?
आप लोगों में से बहुत लोगों के मन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि, अगर pdf edit करते हैं, तो क्या यह हमें ऑनलाइन करनी चाहिए या ऑफलाइन करनी चाहिए।
देखिए आपको बता दें कि, पीडीएफ फाइल को आप दोनों तरीके से एडिट कर सकते हैं। यह आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं, ऑफलाइन भी कर सकते हैं।
लेकिन ऑफलाइन के केस में क्या होता है कि, आपका डाटा कभी-कभी save नहीं हो पता है। ऐसे में ऑनलाइन एडिट करना आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन रहता है। ढेर सारी वेबसाइट आजकल मौजूद है, जहां पर आप पीडीएफ को ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं।
कैसे हम आईफोन पर पीडीएफ एडिट कर सकते हैं?
हो सकता है कि, आपके पास आईफोन हो, तो आईफोन पर आप पीडीएफ एडिट करना चाहते हो। आप दो तरीकों से पीडीएफ को यहां पर एडिट कर सकते हैं।
आप adobe reader का इस्तेमाल कीजिए कर सकते हैं, जहां पर आपको फाइल्स में double tap का फाइल ओपन करने को मिल जाती है और एडोब रीडर के साथ उसे फाइल को आप ओपन कर सकते हैं।
फिर इस ऐप में Mark-up को आपको सेलेक्ट कर text boxes, signatures ऐड करने को मिल जाएगा, कमेंट भी आप ऐड कर सकते हैं और फिर आप डॉक्यूमेंट को सेव कर सकते हैं।
इसके अलावा बिना किसी ऐप के भी आपको यह करने को मिल जाएगा। आपको इसके लिए पीडीएफ फाइल को ओपन करना है और ओपन करने के बाद आपको स्क्रीन के bottom में कुछ tools मिल जाते हैं।
उन tools से आप कुछ माइनर एडिट वहां पर कर सकते हैं और आप फिर पीडीएफ को सेव कर सकते हैं।
Also Read-
> लड़कियों को पटाने वाला ऐप कौन सा है
> खतौनी देखने वाला ऐप्स डाउनलोड
> भारत का सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है
> ऑडियो वीडियो गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स
FAQ: Pdf Edit कैसे करें मोबाइल या pc में से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
मोबाइल में अगर पीडीएफ फाइल को एडिट करना चाहते हैं, इसके लिए आप ऊपर बताई गई वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जी हां आप किसी प्रकार की पीडीएफ फाइल को मोबाइल के द्वारा एडिट कर सकते हैं, यह आप वेबसाइट से भी कर सकते हैं, तो आपको किसी एप्लीकेशन के द्वारा भी यह करने को मिल जाता है।
कुछ एंड्रॉयड डिवाइस में Office suites पहले से इंस्टॉल होते हैं, यानी pre-installed होते हैं। लेकिन किसी में यह नहीं होता है, तो इसके लिए आप पीडीएफ एडिटर एप या वेबसाइट की हेल्प ले सकते हैं।
सलाह
Pdf Edit कैसे करें मोबाइल या pc में? के बारे में इस आर्टिकल में आपको बताया गया, जिसमें आपको बताया गया कैसे फोन में, आईफोन में और पीसी में आप पीडीएफ फाइल को एडिट कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।