पुराना मोबाइल बेचने वाला ऐप्स? बेस्ट प्राइस मिलेंगे यहां

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 20 September 2024 by Abhishek Gupta

दोस्तों क्या आप अपना पुराना मोबाइल बेचने वाला ऐप्स ढूंढ रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको कुछ Purana Mobile Bechne Wala Apps के बारे में जानकारी दी जाएगी।

एक बार जब मेरा स्मार्टफोन अच्छे से काम नहीं कर रहा था। कहने का यह मतलब है कि, मेरा फ़ोन पहले काम नहीं करता था। ऐसे में मैं अब उस फोन को इस्तेमाल नहीं कर पा रहा था। हालांकि फोन को लिए हुए ज्यादा समय भी नहीं हुआ था। ऐसे भी मुझे नया फोन लेने की जरूरत महसूस हुई।

लेकिन मैं पैसे कहां से लाऊ, इस बारे में मैं सोच में पड़ गया।एक दिन मुझे किसी ने बताया कि, आप अपना पुराना मोबाइल फोन बेच सकते हैं और फिर आप cash प्राप्त कर सकते हैं। पहले तो इस बात को मैने seriously नहीं लिया।

लेकिन फिर जब मैने ऐसे एप्स को ढूंढा, तो पता चला कि, हां हम अपना मोबाइल फोन बेच सकते हैं। अब यहां पर आपको इसी प्रकार के ऐप्स के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें-

> दो फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड

> बेस्ट वीडियो डिटिंग ऐप

फोन बेचने वाला ऐप कौन सा है?

पुराना मोबाइल बेचने वाला ऐप्स

इस आर्टिकल में हमारी कोशिश यह रहेगी कि , आपको सबसे बेस्ट एप्स के बारे में आपको जानकारी दी जाए। क्योंकि यह मामला पैसे का है। ऐसे में आपको फाइनेंशली loss ना हो, इस बात को हम जरूर ध्यान में रखेंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

1. Cashmen: सेकंड हैंड सामान खरीदने वाला ऐप

इस पुराने मोबाइल बेचने वाला ऐप से मोबाइल sell करें और पाएं मोबाइल का पैसा

Cashmen एक बहुत ही बढ़िया ऐप आपके लिए रह सकता है, जहां पर आप अपने द्वारा इस्तेमाल किए गए फोन को sell सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आपके यहां पर अपने iPad, iWatch को भी बेचने को मिल जाएगा। इस ऐप की खास बात यह है कि, जब आप अपना मोबाइल फोन यहां पर बेचते हैं, तो उसे gadget का मूल्य क्या होगा, यह आपको instantly पता लग जाता है।

इसके अतिरिक्त आपके यहां पर hassle-free एक्सपीरियंस के लिए assure किया जाता है और आपकी इनफॉरमेशन की प्राइवेसी भी यहां पर रखी जाती है।

आपके डिवाइस के pick-up की भी यहां पर फ्री में सुविधा आपको मिल जाती है।

आपके doorstep पर ही आपका फोन का जो भी प्राइस है, वह cash डिलीवर कर दिया जाता है। इस ऐप के द्वारा बहुत ही जल्दी अपना फोन आप sell कर सकते हैं।

E-waste को रिड्यूस कर आप अपने old gadget को इस ऐप के द्वारा बेच पाएंगे।

बात करें इस ऐप की, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Cashmen ऐप के फीचर्स:

अपने गैजेट के लिए आपको यहां पर perfect price ढूंढने को मिल जाता है।

यहां पर आपको किसी भी competitors से best प्राइस में फोन और टैबलेट को बेचने को मिल जाता है।

आपको अपने डिवाइस को भी यहां पर फाइंड करने को मिल जाता है।

आपको ढेर सारे टैबलेट्स और फोन में से कोई भी गैजेट यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाएगा।

सभी brand आपको एक ही प्लेस में यहां पर देखने को मिलते है। इसका मतलब आपको यहां पर हर कंपनी के फोन बेचने को मिल जाएंगे।

आसानी से अपने फोन की प्राइसिंग भी आप यहां set कर सकते हैं और कुछ ही क्लिक में आप फिर फोन को बेच भी पाएंगे।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Cashmen

2. PhoneCash: सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना है ऑनलाइन

घर बैठे इस फोन बेचने वाला ऐप से अपना फोन बेचें

PhoneCash भी एक अच्छा पुराना मोबाइल फोन बेचने वाला ऐप है, जहां पर आप अपने मोबाइल फोन को exchange कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और इस एप्लीकेशन का आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना होता है, फिर आप अपनी फोन के सेपिसिफिकेशन और health score को यहां से predict कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप यहां पर अपने पिकअप डिटेल्स को भी ऐड कर फिर आप अपने फोन को बेच पाएंगे।

इस ऐप का इंटरफेस भी बहुत यूजर फ्रेंडली है, जहां पर आपका personal data बिल्कुल secured रहता है।

आपको यहां खास बात यह देखने को मिलती है कि, आसान सा पेमेंट का ऑप्शन आपको यहां पर मिल जाता है और कुछ ही क्लिक में आप यहां पर फोन बेच कर पैसे अपने पास प्राप्त करते हैं।

इस app के अनुसार इस ऐप के अभी तक 5 लाख से अधिक कस्टमर है, जो अपना फोन इस एप्लीकेशन के द्वारा बेच सके है।

बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

PhoneCash ऐप के फीचर्स:

वैसे तो आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन इस एप्लीकेशन के द्वारा आप 45 सेकंड्स में ही अपना फोन बेच पाएंगे।

अपने डिवाइस को diagnose करने के लिए auto testing की सुविधा आपके यहां पर मिल जाती है और final health score आपको यहां पर प्राप्त हो जाएगा।

आपको यहां पर evaluating कॉस्मेटिक कंडीशंस के द्वारा अपने फोन के प्राइस को प्रिडिक्ट करने को मिल जाएगा और फिर आप अपने डिवाइस की पिकअप के लिए टाइम को schedule कर पाएंगे।

इस ऐप को करें डाउनलोड: PhoneCash

ये भी पढ़ें-

> लाइव क्रिकेट देखने के नए ऐप्स

> बर्थडे विडियो बनाने के लिए ऐप्स

3. InstaCash: पुराना मोबाइल बेचने वाला ऐप्स

अपने फोन के बेस्ट प्राइस प्राप्त करने के लिए फोन बेचने वाला ऐप का करें इस्तेमाल

InstaCash भी एक अच्छा पुराना मोबाइल फोन बेचने वाला ऐप्स आपके लिए हो सकता है, जहां पर आप अपने द्वारा use किए गए फोन के अलावा पुराने मोबाइल फोन बेच सकते हैं। और mobile selling platform के रूप में आपको यह ऐप मिल जाता है।

आप इस एप्लीकेशन के द्वारा sellers अपने मोबाइल फोन को बेचने के लिए find कर सकते हैं। इस ऐप का intelligent algorithm आपके पुराने मोबाइल फोन को diagnose करता है।

यह ऐप कहता है कि, हम आपको आपके पुराने मोबाइल फोन के लिए बेस्ट प्राइस ऑफर करते हैं, साथ ही यह अपने कस्टमर को ultimate convenience प्रोवाइड करने का भी बिलीव करता है।

जब आप अपना मोबाइल फोन यहां पर बेचते हैं, तो 24 घंटे के अंदर आपका फोन पिकअप कर लिया जाता है।

इसके बाद फिर सक्सेसफुल पिकअप के बाद आपको मोबाइल फोन का पैसा दे दिया जाता है। 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

InstaCash ऐप के फीचर्स:

इस ऐप में आपको अपने मोबाइल फोन के लिए best price offer किए जाते हैं और सभी डिटेल्स आप अपने मोबाइल फोन की एक ही प्लेस में यहां पर इंटर कर सकते हैं।

आसानी से आपको यहां पर मोबाइल फोन को सर्च करने को मिल जाता है और सर्च करने के लिए अलग-अलग कंपनी आपको एक ही जगह पर यहां पर दिख जाएगी।

एक ही क्लिक में आप अपना प्राइस यहां पर सेट कर सकते हैं और 24 घंटे के अंदर आपका मोबाइल फोन बिक जाता है।

अपने test results को आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा और डिवाइस के प्राइस को भी आप यहां पर देख पाएंगे।

इस ऐप को करें डाउनलोड: InstaCash

4. Quikr: सेकंड हैंड मोबाइल एप

Second hand mobile phone Bechne ke alava second hand bike aur cars bhi sell Karen yahan se

Quikr एप्लीकेशन का नाम आपने जरूर कहीं ना कहीं सुना होगा। क्योंकि इसके टीवी में ads भी आपको जरूर दिखे होंगे।

इस पुराना मोबाइल फोन बेचने वाला ऐप्स के द्वारा आप आसानी से अपने पुराने मोबाइल फोन बेच सकते हैं।

यह आपके मोबाइल फोन तो sell करने की सुविधा प्रोवाइड करता है ही, साथ ही second hand bikes और cars को बेचने के साथ साथ अन्य फीचर्स यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है।

यहां पर आप सेकंड हैंड मोबाइल फोन आसानी से खोज सकते हैं और amazing deals के साथ आपके यहां पर पुराने मोबाइल फोन खरीदने को मिल जाएंगे।

इसके अतिरिक्त Samsung, OPPO, Apple इत्यादि कंपनी के latest models आप यहां पर खोज सकते हैं।

इस ऐप की खास बात यह है कि, आप अपने पुराने मोबाइल फोन को नए फोन के साथ इस ऐप के द्वारा एक्सचेंज कर पाएंगे, साथ ही ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा यह ऐप आपको देता है, जिससे कि घर बैठे आप पेमेंट कर सके।

मोबाइल तथा टैबलेट की फ्री में doorstep delivery भी यह ऐप आपको ऑफर करता है, जिसे 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है।

बताते चलें कि, प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Quikr ऐप के फीचर्स:

यहां से आपको मोबाइल फोन तो बेचने को मिलता है ही, साथ ही आप यहां से जॉब ढूंढ सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आपको घर तथा सर्विसेज भी ढूंढने को इसके द्वारा मिल जाएगा।

अपने ड्रीम जॉब को आपके यहां पर फाइंड करने को मिल जाएगा और अपने पुराने मोबाइल फोन, टीवी, AC इत्यादि को भी आप यहां पर बेच सकते हैं।

आप अगर घर खरीदना चाह रहे हैं, तो आसान से तरीके से आपको यहां पर घर भी find करने को मिल जाएगा।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Quikr

5. Mobilegoo: पुराना मोबाइल बेचने वाला ऐप्स

60 seconds ke andar aap yahan se apna mobile aasani se sell kar payenge

पुराना मोबाइल फोन आपको Mobilegoo ऐप भी बेचने को देता है, जहां पर आप 60 सेकेंड्स के अंदर अपने पुराने मोबाइल फोन के प्राइस को पता कर सकते है।

यह आपको guaranteed sale assure करता है, साथ ही hassle-free एक्सपीरियंस यह आपको देता है।

इस एप्लीकेशन के द्वारा जब आप अपना पुराना मोबाइल फोन बेचते हैं, तो आपका डिवाइस का फ्री में पिकअप किया जाता है।

पुराना मोबाइल फोन बेचकर आप रिटर्न में cash यहां पर प्राप्त करते हैं आपको डोर स्टेप सर्विसेज यहां पर मिलती है, जिससे कि आप यूज्ड मोबाइल फोन बेच सके तथा मोबाइल रिपेयर करने के लिए भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बात करें इस एप्लीकेशन की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Mobilegoo ऐप के फीचर्स:

आपको यहां पर ढेर सारी कंपनियों के नाम देखने को मिलते है, तो आप यहां पर कंपनी सेलेक्ट कर सकते हैं।

अपने पुराने मोबाइल फोन को आप बहुत ही जल्दी यहां से बेच सकते हैं और एक्सेसरीज भी आपको यहां पर सेलेक्ट करने को मिल जाएगा।

जब आप अपना पुराना मोबाइल फोन बेचते हैं, तो उस मोबाइल फोन की कंडीशन भी आप यहां पर सेलेक्ट कर सकते हैं।

अपने मोबाइल फोन के पिकअप को आपको यहां पर कंफर्म करने को मिल जाएगा।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Mobilegoo

6. Cashforphone: पुराना मोबाइल चाहिए

Purane mobile phone ka price pata kar FIR bechen use best price per

जैसा कि Cashforphone ऐप के नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे। यह भी आपके मोबाइल फोन बेचने को देता है और कुछ ही सेकंड के अंदर आप यहां से अपना मोबाइल फोन बेच सकते हैं।

जब आप अपना मोबाइल फोन यहां पर बेचने जाते हैं, तो उसके लिए बेस्ट प्राइस आपको यहां पर मिल जाएगा और तुरंत आपको यहां पर पैसा भी मिल जाता है।

इसके अतिरिक्त यह भी आपको डोर स्टेप सर्विसेस प्रोवाइड करता है, जिससे कि आप आसानी से अपने द्वारा use किए गए मोबाइल फोन को बेच सके।

यह ऐप यह भी आपको कस्टमर सर्विस दे देता है, जिससे कि जो भी परेशानी आपको इस ऐप के अनुसार आ रही है, वह आप सॉल्व कर सके।

आपको 60 सेकंड के अंदर इस ऐप के द्वारा अपने मोबाइल फोन के प्राइस को सेलेक्ट करने को मिल जाएगा। 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 2.4 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

Cashforphone ऐप के फीचर्स:

यहां से आपको बहुत ही जल्दी अपनी डिवाइस को बेचने को मिल जाता है और 60 सेकेंड्स के अंदर आप यहां से quotes प्राप्त कर पाएंगे।

अपने पिकअप टाइम और डेट को आपको यहां पर शेड्यूल करने को मिल जाता है और पेमेंट ऑप्शन भी आप यहां पर सेलेक्ट कर पायेंगे।

इस ऐप को करें डाउनलोड: Cashforphone

7. OLX: पुराना मोबाइल बेचने वाला ऐप्स

Purana mobile phone bechne ke liye best app aur phone kharidne ke liye bhi yah achcha app hai

OLX भी एक बहुत अच्छा पुराना मोबाइल फोन बेचने वाला ऐप है, जहां पर आप आसानी से मोबाइल फोन को बेच सकते हैं।

यह एक बेस्ट local online shopping app भी है, जहां पर मोबाइल फोन तो आप बेच ही सकते हैं, साथ ही अगर आप मोबाइल फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो यहां से मोबाइल फोन भी आप खरीद सकते हैं।

आपको कुछ ही सेकंड्स में यहां पर आइटम को लिस्ट करने को मिल जाता है और यह एक safe एप्लीकेशन के अलावा आसान एप्लीकेशन भी है।

अपने अनवांटेड आइटम्स को इस ऐप के द्वारा आप बेच सकते हैं, साथ ही अपने आसपास में इस ऐप के द्वारा आपको verified sellers भी find करने को मिल जाएगा।

जिस भी seller को आप फोन बेचते हैं, या आइटम बेचते हैं, उस सेलर से आप डायरेक्ट बात कर भी इस ऐप के द्वारा कर सकते हैं।

आसानी से आप यहां पर अपने ads को मैनेज भी कर सकते हैं। इस प्रकार से आप यहां पर मोबाइल फोन बेच सकते हैं, cars और बाइक आप बेच सकते हैं, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक के आइटम भी आपको यहां पर बेचने को मिल जाएगा।

10 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।

OLX ऐप के फीचर्स:

इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको अपने आसपास में ही बेस्ट सेलर खोजने को मिल जाते हैं।

जो भी आपको चाहिए, वह आपको एक ही आप में यहां पर मिल जाता है।

इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको अपने deals को आसानी से मैनेज करने को मिल जाएगा और यह एक आसान एप्लीकेशन भी है।

कुछ ही मिनट के अंदर आप अपने stuffs को यहां पर बेच सकते हैं और बेस्ट प्राइस आपको यहां पर मिल जाएगा।

इस ऐप को करें डाउनलोड: OLX

Also Read-

> खतौनी देखने वाला Apps

> फोटो काटने वाला ऐप्स डाउनलोड

> ड्राइविंग लाइसेंस चेक ऑनलाइन

> इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट करने वाला कैमरा ऐप डाउनलोड करें

FAQ: पुराना मोबाइल बेचने वाला ऐप्स से जुड़े कुछ सवाल

क्या हम सच में मोबाइल फोन को बेच सकते हैं?

जी हां, आप घर बैठे अपने पुराने मोबाइल फोन को बेचने को मिल जाता है। इसके लिए जरूरत है तो, आपको यहां पर बताए गए एप्लीकेशंस को डाउनलोड करने की।

सेकंड हैंड मोबाइल किस ऐप से हम खरीद या बेच सकते हैं?

OLX की इसके लिए आप हेल्प ले सकते हैं, साथ ही Quikr एप भी आपके लिए यह सुविधा प्रोवाइड करता है, जहां पर आप मोबाइल फोन बेच सकते हैं, साथ ही अगर आप मोबाइल फोन खरीदना चाह रहे हैं, तब मोबाइल फोन भी आप खरीद पाएंगे।

क्या हमें मोबाइल फोन बेचने के तुरंत बाद पैसा मिल जाता है?

जी हां, यहां पर आपको सभी एप्लीकेशंस में यही बताया गया है कि, मोबाइल फोन जब आप बेचते हैं, तो तुरंत आपको पैसा मिल जाता है। हालांकि अगर आपको पैसा नहीं मिले, तो कस्टमर केयर में आप संपर्क कर सकते हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको पुराना मोबाइल फोन बेचने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिन एप्लीकेशंस के हेल्प से आप पूराने मोबाइल फोन को बेच सकेंगे, साथ ही पुराना मोबाइल फोन आप खरीद भी सकेंगे।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।