Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta
शादी के लिए फ्री ऐप कौन सा है? अगर आप पता करना चाह रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज आपको Shaadi Ke Liye Free App Kaun Sa Hai टॉपिक के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे,जो शादी करना चाह रहे होंगे और आप अगर अपने लिए जीवन साथी नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं, तब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज इसी टॉपिक के बारे में हम आपको बताएंगे।
हम बताएंगे कि, किन एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप अपने लिए पार्टनर ढूंढ सकते हैं। ऐसे में बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल यह आपके लिए रहने वाला है। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> शादी के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है
> सर्वश्रेष्ठ विवाह ऐप्स कौन से हैं
शादी के लिए सबसे अच्छा ऐप 2024?
देखिए आज का टॉपिक हमारा शादी के लिए फ्री ऐप का है ।ऐसे में यहां पर जो भी एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी, उनका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं और प्रीमियम वर्जन भी आप चाहे, तो ले सकते हैं। चलिए अब शुरू करते हैं।
1. Kannada Shaadi
शादी के लिए फ्री एप के रूप में इस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है और यह एक ऐसा ऐप है जो 6 लाख से अधिक verified profiles आपको provide करता है।
वेरीफाइड प्रोफाइल show करन के साथ-साथ यह एक 100% secure app है, जहां पर 35 लाख से अधिक मेंबर्स आपको देखने को मिल जाते हैं। इस ऐप के shaadi messenger का आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप on-the-go चैटिंग भी कर पाते हैं।
इसके इस्तेमाल से आप किसी भी person को city, profession, community इत्यादि के हिसाब से सर्च कर सकते हैं। आपको यहां पर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ साइन अप करना होता है।
इसके बाद फिर personal details इंटर कर आपको यहां पर प्रक्रिया को कंप्लीट करना होता है। इसके बाद फिर OTP वेरीफाई कर photo अपलोड कर सकते हैं और प्रोफाइल का इस्तेमाल कर फिर आप दूसरी प्रोफाइल के साथ अपनी प्रोफाइल को मैच कर सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 10 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Kannada Shaadi ऐप के फीचर्स:
यह भारत का सबसे Trusted matchmaking service app है, जहां पर आप 1 घंटे में 10 मीटिंग्स ज्वाइन कर सकते हैं।
लाखों की संख्या में प्रोफाइल आपको यहां पर देखने को मिल जाती है और प्रोफाइल सर्च करने के लिए फिल्टर का आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Kannada Shaadi
2. Maangal.com
आप अगर उत्तराखंड के है, या फिर उत्तराखंड के किसी person के साथ आप शादी करना चाहते हैं, तब Maangal.com एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 2009 में इस ऐप को लांच किया गया था।
यह सबसे बेस्ट गढ़वाली तथा कुमाऊनी matrimonial साइट है। इस एप्लीकेशन में सभी प्रोफाइल वेरीफाइड प्रोफाइल्स होती है। क्योंकि मोबाइल नंबर द्वारा वे प्रोफाइल बनी होती है।
इस एप्लीकेशन में 35000 से अधिक trusted families की आप हेल्प लेकर अपने लिए बेस्ट लाइफ पार्टनर सेलेक्ट कर सकते हैं और यह ऐप आपको सबसे convenient matchmaking experience भी प्राप्त करवाता है।
इसके लिए यह 100% screening को assure करता है। जो भी आप यहां पर अपनी फोटो अपलोड करते हैं, वह फोटो यहां पर protected होती है। इसके साथ ही आपके मोबाइल नंबर का भी वेरिफिकेशन यहां पर होता है, जब आप अपना अकाउंट क्रिएट करते हैं।
इस ऐप की बात करें, तो 1 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Maangal.com ऐप के फीचर्स:
यहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होता है और आप फेसबुक के साथ यहां पर साइन इन कर सकते हैं।
आपको यहां पर जिस भी प्रोफाइल में आप अपना इंटरेस्ट एक्सप्रेस करना चाह रहे हैं, वह आप यहां पर शो कर सकते हैं।
प्रोफाइल को shortlist करने का फीचर भी यह ऐप आपको देता है तथा आप यहां पर प्रोफाइल को search भी कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Maangal.com
ये भी पढ़ें –
> इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला कौन सा ऐप है
> राशन कार्ड चेक करने वाला ऐप 2023 डाउनलोड करें
3. Punjabi matrimony
Punjabi matrimony भी आपके लिए एक बढ़िया ऐप हो सकता है, जहां पर आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल को क्रिएट करना होता है और फिर इसके बाद आप ढेर सारी प्रोफाइल को यहां पर browse कर सकते है।
यह ऐप आपको compatible match recommend करता है। इसके साथ ही यह ऐप आपके लिए खास इसीलिए इसीलिए भी हो सकता है, क्योंकि जो भी आपका इंटरेस्ट है उसी इंटरेस्ट के अनुसार यह आपको प्रोफाइल suggest करता है।
जब कोई नया मैच आपके लिए आता है, तब आपको नोटिफिकेशन भी उसके लिए सेंड कर दिया जाता है। आपको यहां पर secure instant chat और instant video calling के फीचर के इस्तेमाल भी करने को मिल जाते हैं।
किसी भी प्रोफाइल के लिए आप interest send कर पाते हैं। अगर इसके premium member आप बन जाते हैं, तो आप को और भी additional benifits प्राप्त हो जाते हैं।
इसके अलावा advanced filters के इस्तेमाल से आपको यहां पर अपनी फेवरेट पार्टनर को खोजने को मिल जाएगा। इस ऐप को 5 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 4.0 स्टार की यूजर रेटिंग इस ऐप को प्राप्त है।
Punjabi matrimony ऐप के फीचर्स:
यह ऐप आपको सबसे interesting matchmaking service प्रोवाइड करता है, जहां पर आप mutual interest match प्राप्त करते हैं।
जो भी आपके आसपास के लोग हैं, उनकी प्रोफाइल के साथ भी अपनी प्रोफाइल को आप यहां पर match कर सकते हैं।
Preference, Lifestyle, Location इत्यादि के according भी आपको यहां पर प्रोफाइल को खोजने को मिल जायेंगी।
Govt Id verified profiles यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Punjabi matrimony
4. LifePartner.in
LifePartner.in भी सबसे largest online Indian Matrimonial app है, जहां पर आप इसको डाउनलोड कर फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं और फिर आपको अपने जीवन साथी के लिए यहां पर सर्च करने को मिल जाएगा।
बंगाली, गुजराती, मराठी, बंगाली, उर्दू, तमिल जैसे और भी अन्य categories के पार्टनर को अगर आप खोज रहे हैं, तब इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
अगर आप डायवोर्स है या widowed है, तब यह ऐप आपको exclusive remarriage का फीचर provide करता है। इसके अलावा आप US, कनाडा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएई, सऊदी अरब इत्यादि से अपने लिए betterhalf को सर्च कर सकते हैं।
यह आपको suitable matchmaking प्रोफाइल्स प्रोवाइड करता है।इस एप्लीकेशन का आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं, क्योंकि यह Easy-to-use एप्लीकेशन है।
यह ऐप आपको फ्री में इस्तेमाल करने को तो मिल ही जाता है। इसके साथ ही इसके एडवांस्ड फीचर का इस्तेमाल करने के लिए इसका प्रीमियम मेंबरशिप आप ले सकते हैं।
बात करें इस ऐप की, तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
LifePartner.in ऐप के फीचर्स:
इस एप्लीकेशन में आप कम्युनिटी के हिसाब से मैट्रिमोनियल को खोज सकते हैं।
इस एप्लीकेशन के प्रीमियम मेंबरशिप में आप 3 महीने 6 महीने या 1 साल का प्रीमियम ले सकते हैं।
यह आपको अपनी success story को सबमिट करने का ऑप्शन भी देता है, जहां पर ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ आप यहां पर अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
इस ऐप को करें डाउनलोड: LifePartner.in
5. Nikah.com
आप अगर एक मुस्लिम है, तब Nikah.com एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं,जहां पर निकाह और शादी के लिए आप लाइफ पार्टनर ढूंढने में सफल रहते हैं।
Suitable life partner यहां से आप खोज सकते हैं। यहां पर आसानी से आपको रजिस्टर करने को मिल जाएगा और फिर जो भी आपके आसपास के लोग हैं, उनकी प्रोफाइल के साथ आप यहां पर अपनी प्रोफाइल को match कर पाते हैं।
इसके अलावा यह आपको फोटो प्राइवेसी फीचर का भी ऑप्शन देता है, जहां पर आप यह तय कर सकते हैं, आपकी फोटो कौन देख सकता है।
इसके साथ ही who can contact me के हिसाब से आप यहां पर अपनी प्राइवेसी को secure करने में कामयाब रहते हैं। इसका इंटरफेस भी यूजर फ्रेंडली है, जहां पर अपनी खुद की आवाज के अकॉर्डिंग आपको खुद को यहां पर इंट्रोड्यूस करने को मिल जाएगा।
बात करें इस ऐप की, तो 5 लाख से अधिक डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग दी गई है।
Nikah.com ऐप के फीचर्स:
फेसबुक, गूगल या जीमेल की सहायता से आपको यहां पर अपनी प्रोफाइल को क्रिएट करने को मिल जाएगा।
अपनी फोटो को आप यहां पर secure कर सकते हैं तथा unwanted contacts में आप यहां पर फिल्टर कर सकते हैं।
आपको खुद को डिस्क्राइब करने के लिए यहां पर अच्छा तरीका मिल जाता है और सर्च ऑप्शंस के लिए आपको ढेर सारी रेंज यह ऐप आपको प्रोवाइड करता है।
इस ऐप को करें डाउनलोड: Nikah.com
Also Read –
> 1K फ्री यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप
> ऐप को छुपाने वाला ऐप कौन सा है
> स्कैन करने वाले एप डाउनलोड करेँ
FAQ: शादी के लिए फ्री ऐप कौन सा है से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
इसके लिए आपको यहां पर सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होता है अपनी प्रोफाइल को आपको कंप्लीट करना होता है, जिसके लिए फोटो भी आपको अपलोड करनी रहती है। इसके बाद आप अलग-अलग मैच खोज सकते हैं और फिर अगर आप किसी person को पसंद करते है, तो फिर आप उसके लिए मैसेज सेंड कर सकते हैं।
यह पूरी तरीके से फ्री एप तो नहीं है। लेकिन फिर भी आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि यह ऐप आपको फ्री में इस्तेमाल करने को मिलते हैं। अगर आप एडवांस्ड फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इनका प्रीमियम वर्जन भी आप ले सकते हैं।
जी हां, आप आसानी से यहां से जीवनसाथी ढूंढ सकते हैं। इसके लिए जरूरत है, तो आपको ही ऊपर बताए गए किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की।
सलाह
यहां पर हमने शादी के लिए फ्री ऐप कौन सा है के बारे में जानकारी दी है, जहां पर हमने टॉप 5 ऐप के बारे में आपको बताया है। आप अपने दोस्तों के साथ भी इन एप्स को जरुर शेयर करें।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।