शादी के लिए कौन सी साइट अच्छी है? 2024 में बेस्ट साइट

शादी के लिए किस साइट का इस्तेमाल करें

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 21 June 2024 by Abhishek Gupta

क्या पता करना चाह रहे हैं कि, शादी के लिए कौन सी साइट अच्छी है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Shaadi Ke Liye Sabse Achchi Site Kaun Si Hai के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

अक्सर जब कोई भी शादी का रिश्ता ढूंढता है, तो उसके लिए जरूरी हो जाता है कि, वह जहां कहीं से भी रिश्ता ढूंढ रहा है, वहां से अच्छे से वह रिश्ता ढूंढ पाए। ऐसे में बहुत लोग मेट्रोमोनियल वेबसाइट का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन किस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहिए, कौन से प्लेटफार्म अच्छे होती है, इसके बारे में अक्सर लोगों को पता नहीं होता है।

ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, आप किन-किन साइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जब आप शादी करना चाहते हैं।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> सर्वश्रेष्ठ विवाह ऐप्स कौन से हैं

> अजनबियों के लिए ऑनलाइन चैटिंग

शादी के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है?

शादी के लिए कौन सी साइट अच्छी है

यहां पर हम शादी के लिए बेस्ट साइट का सिलेक्शन क्यों करना चाहिए, कौन से ऐसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं इत्यादि के बारे में जानकारी देंगे और हमारी कोशिश यहां पर यह रहेगी कि, सबसे बेस्ट जानकारी आपको दी जाए। चलिए अब शुरू करते हैं।

शादी के लिए अच्छी साइट का चुनाव क्यों करना चाहिए? 

सबसे पहले समझ लेते हैं कि, हमें शादी के लिए सबसे अच्छी साइट का सिलेक्शन क्यों करना पड़ता है। आखिर क्यों हमें बेस्ट साइट की हेल्प लेनी पड़ जाती है। देखिए यह सवाल है जीवन साथी चुनने का।

ऐसे में लोग ऐसे प्लेटफार्म पर ज्यादा भरोसा करते हैं, जहां पर उन्हें अपनी पसंदीदा पार्टनर मिल पाए और जिस भी प्रकार के पार्टनर की आवश्यकता किसी व्यक्ति को है, वह वहां पर मिल जाए। इसलिए बेस्ट साइट की आवश्यकता पड़ जाती है। 

इसके साथ ही इसके पीछे एक और कारण है। वह यह की कुछ sites फेक भी हो जाती है, तो कुछ रियल होती है। ऐसे में यह भी एक कारण है।

शादी के लिए सबसे बेस्ट साइट्स 2024?

चलिए अब कौन सी मेट्रोमोनियल साइट्स का आप इस्तेमाल कर सकते हैं, इस बारे में जानते हैं।

1. Jeevansathi

यह हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर आने वाले मेट्रोमोनियल वेबसाइट है, जिस शादी के लिए वेबसाइट को 1998 में लॉन्च किया गया था। यहां पर आपको फ्री में रजिस्ट्रेशन करने को मिल जाता है। 

इसके अलावा यहां पर जो भी प्रोफाइल आपको पसंद आती है, उन profiles प्रोफाइल को आप shortlist कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि, अपने पार्टनर से बातचीत करें, तो आप chat request भी सेंड कर सकते हैं।

ऐसा कर आपको conversation स्टार्ट करने को मिल जाएगा। इस प्लेटफार्म पर आपको अग्रवाल जाट, क्षत्रीय, मराठा, राजपूत, सिख, गुप्ता, ब्राह्मण इत्यादि कास्ट मिल जाती है।

इस एप्लीकेशन का जब आप फ्री में इस्तेमाल करते हैं, तो टोटल 400 contacts आप यहां पर क्रिएट कर पाते हैं और unlimited contacts की access प्राप्त करने के लिए इसका paid version आप ले सकते हैं।

2. Wedgatematrimony.com

यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो 2008 में लॉन्च किया गया था। इसका इस्तेमाल कर लाखों लोग अपने relationship को sucessfull बना चुके हैं। जिस भी category के partners को आप खोजना चाह रहे हैं, वह आप यहां से कर सकते हैं। 

 अलग अलग community के लिए इस ऐप में services को customise किया गया है। इसमें baniyas, जाट, कपूर, कुशवाहा, राजपूत, गोयल, ठाकुर, यादव इत्यादि प्रकार की कास्ट शामिल है। 

इस एप्लीकेशन में खास बात यह देखने को मिलती है कि, जब भी कोई इसका इस्तेमाल करते हैं, वह अलग-अलग पैकेज की वैरायटी को सेलेक्ट कर सकते हैं जैसे gold package, diamond package, के साथ ही exclusive elite और remarriage package। यहां पर भी आपको फ्री में रजिस्ट्रेशन करने को मिल जाता है।

ये भी पढ़ें –

> खाता चेक करने वाला APPS Download करे

> स्टेटस के लिए किस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है

3. Secondshaadi.com

जैसा कि इस प्लेटफार्म के नाम से ही आप थोड़ा बहुत समझ पा रहे होंगे। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल वही लोग कर सकते हैं, जो widowers है या फिर डाइवोर्स लोग हैं। इस प्लेटफार्म को 2007 में लॉन्च किया गया था।

जो भी दोबारा शादी करना चाहते हैं, वह इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आपकी जिंदगी में फिर से खुशियां ला सकते हैं। इस एप्लीकेशन के membership का इस्तेमाल कर आप अपनी प्रोफाइल को edit, manage इत्यादि कर सकते हैं। 

फोटो आपको अपनी अपलोड करने को मिल जाएगा और जो भी इंटरेस्ट आपके हैं, वह आप express कर पाएंगे। इसके साथ ही जो भी paid membership holders हैं, उनके द्वारा भेजे गए messages भी आप reply कर पाएंगे। 

इस एप्लीकेशन में बेशक आपको फ्री में रजिस्ट्रेशन करने को मिलता है और इसके subscription cost की बात करें, तो यह 12 महीने में लगभग ₹51000 है।

4. Humsafarmatrimony.com

ढेर सारे लोगों ने इस एप्लीकेशन पर इस्तेमाल से भी अपने लिए पार्टनर को खोजा है। इसका मतलब इस वेबसाइट ने भी लोगों की जिंदगी में खुशियां भरने का काम किया है। इस प्लेटफार्म को 1997 में लॉन्च किया गया था।

यह सबसे फेमस तथा सक्सेसफुल matrimony वेबसाइट है। यहां पर भी आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इसका भी paid version आप ले सकते हैं, जिसका 12 महीने का कॉस्ट 8,500 रुपए है। 

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से अग्रवाल, अरोड़ा, ब्राह्मण, गुर्जर कैथोलिक इत्यादि प्रकार की कास्ट के पार्टनर को खोज सकते हैं।

5. Comunitymatrimony.com

2009 में लांच हुई इस वेबसाइट ने भी लाखों लोगों के लिए पार्टनर ढूंढने का काम किया है और यह प्लेटफॉर्म claim करता है कि, इन्होंने हर एक कम्युनिटी के लिए exclusive matrimonial services प्रोवाइड की है। 

इस एप्लीकेशन में जब आप रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो ढेर सारे free benifits आप प्राप्त कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात ढेर सारी profiles की आपको access यहां पर मिल जाती है। 

हालांकि इस ऐप का प्रीमियम वर्जन का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर 12 महीने के लिए लगभग ₹63,000 की cost रखी गई है यहां से अग्रवाल, ब्राह्मण, जाट, मराठा, राजपूत, अरोड़ा इत्यादि प्रकार की कास्ट अवेलेबल है।

6. Shaadi.com

इस प्लेटफार्म के बारे में तो आप mese लगभग सभी लोगों ने सुना होगा और आपने इसके ऐड भी देखे होंगे। यह सबसे पुराना मेट्रोमोनियल प्लेटफार्म है और लाखों की संख्या में लोग यहां से पार्टनर ढूंढते हैं। 

इस प्लेटफार्म में आपको एक शानदार फीचर देखने को मिलता है। वह फीचर है shaadi live का। इस फीचर के इस्तेमाल से आप 1 घंटे में 10 prospective matches प्राप्त कर पाते हैं और यहां पर जब आप रजिस्टर करते हैं, तो आप फ्री में कर पाते हैं। 

फिर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आप अपने इंटरेस्ट किसी भी प्रोफाइल में express कर सकते हैं और जिस भी प्रोफाइल के साथ अपनी प्रोफाइल आप match करते हैं, उसके साथ आप यहां पर चैटिंग भी कर सकते हैं। 

अगर आप customised experience प्राप्त करना चाहते हैं, तब इसका प्रीमियम वर्जन आप ले सकते हैं ,जिसके लिए 12 महीने की cost ₹7325 रखी गई है। 

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से अग्रवाल, ब्राह्मण, गुप्ता, जाट, खत्री, कुर्मी, कुशवाहा, राजपूत शेड्यूल्ड caste इत्यादि कास्ट के पार्टनर आप खोज सकते हैं।

7. Bharat matrimony

एक ऐसे प्लेटफार्म के रूप में यह आपको इस्तेमाल करने को मिलता है, जो सबसे Trusted Matrimonial Platform माना जाता है। यहां पर फ्री में रजिस्टर कर आप ढेर सारी प्रोफाइल्स को देख पाते हैं। 

इसके अलावा paid version भी यह ऐप आपको देता है, जिसमें चार प्रकार के पैकेज आपको देखने को मिलते हैं। इसमें गोल्ड, प्लेटटिनम, डायमंड और assisted matrimony शामिल है। 

इसके सब्सक्रिप्शन cost की बात करें, तो यह 6 महीने में ₹37000 है। यहां पर आप राजपूत, यादव, अग्रवाल, भाटिया, चौधरी, जाट, जायसवाल, कोली, खत्री इत्यादि प्रकार के caste के पार्टनर को खोज सकते हैं।

8. Vivah.com

2002 में लांच हुई इस वेबसाइट का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको फ्री में matrimonial services प्रोवाइड करता है। यहां पर आप जब रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो ढेर सारे matrimonial search option आपको यहां पर इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। 

आप यहां पर अनलिमिटेड प्रोफाइल्स के साथ contact क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा फोटो एल्बम आपको यहां पर क्रिएट करने को मिल जाएगा और जिस भी प्रोफाइल में आपको इंटरेस्ट है, उसकी contact details भी आपको यहां पर देखने को मिल जायेगा।

यह प्लेटफॉर्म आपकी सिक्योरिटी को भी insure करता है, जहां पर आप रजिस्ट्रेशन तो फ्री में कर ही सकते हैं, इसके अलावा इसका सब्सक्रिप्शन भी फ्री है। 

इसका मतलब आपको यहां पर कोई भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इस एप्लीकेशन में मराठा,अग्रवाल इत्यादि प्रकार के कास्ट के पार्टनर आप खोज सकते हैं।

Also Read –

> बुखार चेक करने वाला APPS 

> ऑनलाइन पैन एप्लीकेशन

> पैसे ट्रांसफर करने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है

> गर्लफ्रेंड बनाने का ऐप कौन सा है

FAQ: शादी के लिए कौन सी साइट अच्छी है से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

शादी के लिए कौन सी साइट अच्छी है?

यहां पर हमने आपको सभी बेस्ट साइट के बारे में ही जानकारी दी है, तो सभी साइट्स बेस्ट साइट्स है।

कौन सी मैरिज साइट भारत नंबर वन है?

यह कहना मुश्किल है कि, भारत में नंबर वन मैरिज साइट कौन सी है. लेकिन यहां पर हमने कोशिश की है कि, भारत की फेमस मैट्रिमोनियल साइट्स के बारे में ही आपको जानकारी दी जाए।

हमें इनमें से किस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहिए?

इसके लिए आपको ऐसी साइट्स का इस्तेमाल करना होगा, जहां पर आपको ढेर सारे फीचर्स इस्तेमाल करने को मिलते हैं और ऐसा प्लेटफॉर्म जहां पर अगर आपको सब्सक्रिप्शन भी देना पड़ रहा है, तो वहां की subscription cost अच्छी हो तथा आप जिस किसी के साथ भी कांटेक्ट क्रिएट करना चाह रहे हैं, वह आप अच्छे से कर पाए।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको शादी के लिए कौन सी साइट अच्छी है, के बारे में जानकारी भी है, जहां पर बेस्ट मेट्रोमोनियल साइट्स के बारे में आपको बताया गया है।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।