Last Updated on 17 September 2024 by Abhishek Gupta
स्मार्टफोन में कौन से ऐप खा रहे हैं सारा मोबाइल डेटा आप जानना चाहते हैं, तो आज आपको Smartphone Me Kaun Se App Kha Rahe Hai Sara Mobile Data के बारे में जानकारी दी जाएगी।
क्या आप भी स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको यह दिक्कत तो जरूर आती होगी कि, कुछ ऐप्स ऐसे होंगे, जो आपके मोबाइल डाटा को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते होंगे।
ऐसे में मोबाइल डाटा आपका जल्दी भी खत्म हो जाता होगा। अब अगर आपको पता नहीं है कि, कौन-कौन से ऐप ऐसे हैं, जो आपके डाटा को ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है, तो इसी के बारे में आज आपको बताया जाएगा। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> YouTube अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं
> 2024 में Android और iOS के लिए शैक्षिक ऐप कैसे बनाएं
कौन से स्मार्टफोन ऐप्स सबसे ज्यादा डेटा खाते हैं?
यहां पर हम बताएंगे कि, ऐसे कौन-कौन से ऐप होते हैं, जो सबसे ज्यादा डाटा इस्तेमाल करते हैं और फिर कैसे आप यह चेक कर पाएंगे कि, ऐसा कौन सा ऐप है आदि। चलिए स्मार्टफोन में कौन से ऐप खा रहे हैं सारा मोबाइल डेटा के बारे में बताना अब शुरू करते हैं।
क्यों चेक करें स्मार्टफोन में कौन से ऐप खा रहे हैं सारा मोबाइल डेटा?
सबसे पहले जानते हैं कि, हमें आखिर क्यों चेक करना चाहिए कि, फोन में कौन सा ऐसा ऐप है, जो सबसे ज्यादा डाटा इस्तेमाल कर रहा है।
देखिए आप इससे यह तो जरूर पता लगा पाएंगे कि, किस एप्लीकेशन में आपका डाटा इस्तेमाल हो रहा है। इसके अलावा अब जब वहां पर डाटा इस्तेमाल हो रहा होगा। ऐ
से में हो सकता है कि, वह एप्लीकेशन बैकग्राउंड में भी run करें। अगर बैकग्राउंड में वह रन करती है, तो इससे आपकी बैटरी पर भी इफेक्ट पड़ता है। इन सभी पहलुओं के लिए आपको यह चेक करना चाहिए।
ऐसे कौन-कौन से ऐप है, जो सबसे ज्यादा डाटा इस्तेमाल करते हैं?
चलिए जानते हैं कि, ऐसे कौन-कौन से ऐप हैं, जो आपका डाटा प्लान को बहुत ही जल्दी खत्म करते हैं। ऐसे ऐप नीचे बताए गए हैं।
1. ट्विटर
स्मार्टफोन में कौन से ऐप खा रहे हैं सारा मोबाइल डेटा में ट्विटर अगर आप इस्तेमाल करते हैं, तो ट्विटर भी आपका डाटा को इस्तेमाल करता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि ट्विटर पर वीडियो auto play होती है, तो ऐसे में डाटा का खत्म होना तो लाजिमी है।
2. फेसबुक
फेसबुक भी एक ऐसा ऐप है, जो आपके डाटा को सबसे ज्यादा consume करता है। यहां पर बात करें कि, कैसे आपका डाटा इस्तेमाल होता है, तो यहां पर भी वीडियो का ऑटो प्ले होना ही इसकी वजह है।
इसके अलावा फेसबुक एप्लीकेशन में आपको हाई क्वालिटी में इमेज देखने को मिलती है, तो यहां से भी आपका डाटा का ज्यादा इस्तेमाल होता है।
ये भी पढ़ें –
> व्हाट्सएप जैसा ऐप कैसे बनाएं
3. इंस्टाग्राम
आपने जरूर ये तो गौर किया होगा कि, जब आप किसी अन्य ऐप के मुकाबले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को चलती हैं, तो वहां पर आपका डाटा बहुत जल्दी consume होता है।
अब यह होता किस वजह से है इस बारे में जाने, तो यहां पर एक तो हाई क्वालिटी में वीडियो आपको देखने को मिलती है।
इसके साथ ही आप को यहां पर वीडियो auto play हो जाती है। वीडियो भी यहां पर पहले से ही लोड हो जाती है, तो ऐसे में फिर वीडियो यहां पर ऑटो प्ले होती है।
4. यूट्यूब
अगर आपको लगता है कि, यूट्यूब आपका डाटा को कंज्यूम कर रहा है, तो आपको बिल्कुल यह सही लगता है। अब हालांकि जरूर नहीं है कि, यूट्यूब पर आपका डाटा कंज्यूम हो।
लेकिन अगर आप हाई क्वालिटी में वीडियो देखते हैं, तो इससे आपका डाटा कंज्यूम होगा, जबकि शॉर्ट वीडियो देखने पर भी डाटा कंज्यूम होता है।
5. नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स भी एक ऐसा ऐप है, जहां पर आपका डाटा अधिक कंज्यूम होता है l ऐसा इसीलिए क्योंकि वहां पर आपको high quality में ही वीडियो देखने को मिलती है।
हालांकि आप इसे low or medium पर जाकर सेट कर सकते हैं। लेकिन यह भी आपका डाटा को सबसे ज्यादा खाने वाला ऐप है।
6. स्नैपचैट
यह एक ऐसा ऐप है जो इंस्टाग्राम की तरह ही stories और snaps को preload करता है और जब आप अपने feed को चेक करते हैं, तो तुरंत आपको वह फोटोस देखने को मिल जाती है।
अब जब फोटोस, videos यहां पर पहले से ही लोड होती है, तो डाटा आपका खत्म हो जाता है। इसके लिए आप travel mode ऑन कर सकते हैं।
इससे आपकी वीडियो और फोटोस देर में लोड होगी। लेकिन डाटा आपका थोड़ा कम कंज्यूम होगा।
7. स्पॉटिफाई
गाने सुनने के अगर आप शोकीन हैं, तो स्पॉटिफाई एप को अपने जरूर इस्तेमाल किया होगा यह एक ऐसा ऐप है। यहां पर आप अपनी डाटा को सबसे ज्यादा कंज्यूमर करते हुए पाते हैं।
ऐसा इसीलिए क्योंकि वहां पर आपको ऑनलाइन ही गाने सुनने को मिलते हैं। हालांकि अगर आप इसका सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो आपको गाना डाउनलोड करने को मिल जाता है। लेकिन स्पॉटिफाई भी आपका डाटा को प्रयोग करता है।
कैसे चेक करें एप डाटा खा रहा है?
स्मार्टफोन में कौन से ऐप खा रहे हैं सारा मोबाइल डेटा के बाद अब जानते हैं कि, किस प्रकार से आप चेक कर सकते हैं कि, कौन सा ऐसा ऐप है, जो आपके मोबाइल डाटा को बहुत अधिक इस्तेमाल कर रहा है। इसके लिए नीचे दी गई टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
1. सेटिंग्स में जाकर data usage पर करें क्लिक
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के settings में जाना होगा। वहां जाने के बाद आपको data usage के ऑप्शन को ढूंढना होगा।
Mobile Network का विकल्प भी आपके सामने दिख सकता है और आपको यह Connections या Network & Internet के section में ही देखने को मिलता है।
2. ऐप्स की सूची देख ऐप को करें शॉर्ट
अब आप जब डाटा यूसेज विकल्प खोलते हैं, तो आपको अपने फोन में जो भी एप्लीकेशन installed हैं, वह देखने को मिलती है।
अब आप यहां पर यह देख सकते हैं कि, सबसे अधिक डाटा इस्तेमाल किया गया ऐप कौन सा है। यह एक कारगर तरीका यह चेक करने के लिए है।
अब आप चाहे तो जो एप्लीकेशन सबसे अधिक डाटा इस्तेमाल कर रही है, उसे यहां पर disable भी कर सकते हैं।
इस तरह से भी कर सकते हैं चेक
अगर आप ऊपर दिए गए तरीके से चेक नहीं कर पा रहे हैं कि, कौन सा ऐप आपके मोबाइल डाटा को सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहा है, तो एक और तरीका इसके लिए है। ये तरीका नीचे बताया गया है।
इसके लिए आपको अपने फोन को ओपन करना है और जो अप आपको लगता है कि, डाटा इस्तेमाल कर रहा है, उस पर आपको tap किए रहना है।
यह करने के बाद App Info का एक ऑप्शन आपको दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद App Info के इंटरफेस में आ जाते हैं।
वहां पर Notifications, Permissions, Storage जैसे अन्य ऑप्शन आपको देखने को मिलते हैं। वहां पर आपके Mobile Data And Wi-Fi के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आप देख पाएंगे कि, उस ऐप ने कितना डाटा इस्तेमाल किया है, साथ ही बैकग्राउंड में भी वह कितना डाटा इस्तेमाल कर रहा है।
किस तरीके से हम ज्यादा हो रहे डाटा यूसेज को कम कर सकते हैं?
अब आपने यह तो जान लिया कि, कौन से ऐप सबसे अधिक डाटा इस्तेमाल करते हैं और किस प्रकार से आप देख सकते हैं कि, कौन सा एप डाटा इस्तेमाल कर रहा है।
अब बात आती है कि, आप कैसे इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप मुख्य रूप से दो तरीके से आजमा सकते हैं।
1. डाटा सेवर का ऑन करके
आपके फोन में जरूर data saver नाम से कोई setting तो होगी ही। यह आजकल फोन के settings में in-built सेटिंग्स में जाती है। इसे आप on कर सकते हैं।
अगर आपके फोन में डाटा सेवर की सेटिंग नहीं है, तो आप प्ले स्टोर से ऐसे ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, जो डाटा आपका सेव करता हो।
2. ऐप के डाटा यूसेज को restrict करके
कुछ फोन में आपको जिस ऐप को आप चाहते हैं कि, वह डाटा कम इस्तेमाल करें, तो वहां पर आपको Restrict Data Usage का भी ऑप्शन मिल जाता है।
इसके लिए आप ऐप पर tap किए रहें। फिर Mobile Data And Wi-Fi का ऑप्शन आपको दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप आपको अगर Restrict Data Usage का ऑप्शन दिखाई देता है, तो आप इसे ऑन कर सकते हैं या फिर बैकग्राउंड डाटा का भी आपको ऑप्शन मिलेगा, तो इसे भी आप ऑफ कर सकते हैं।
Also Read-
> गांव का नक्शा किस ऐप से देखें
> गूगल न्यूज पर हिंदी भाषा कैसे लाएं
> किसी Dusre की phone call अपने मोबाइल पर कैसे सुने
FAQ: स्मार्टफोन में कौन से ऐप खा रहे हैं सारा मोबाइल डेटा से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
इस आर्टिकल में ऊपर आपको जितने भी ऐप बताए गए हैं, वह सभी ऐसे ऐप है, जो आपके मोबाइल डाटा को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर हाई क्वालिटी फोटोस आपको देखने को मिलती है, या कुछ ऐप्स में फोटोस और वीडियो पहले से ही लोड हो जाती है। इस वजह से मोबाइल डाटा ज्यादा इस्तेमाल हुआ जाता है।
आप अगर चेक करना चाहते हैं कि, आपका मोबाइल डाटा कितना इस्तेमाल हुआ है, तो इसके लिए या तो आप notification bar में ये देख सकते हैं। इसके अलावा जिस कंपनी का सिम कार्ड आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके USSD कोड से भी आपको ये पता लग जाता है।
सलाह
स्मार्टफोन में कौन से ऐप खा रहे हैं सारा मोबाइल डेटा के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, ऐसे कौन-कौन से अप होते हैं, जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और कैसे आप ये सही कर सकते हैं।
उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।