बिना पासवर्ड के वाई-फाई कैसे कनेक्ट करें? चुपके से करें ये 

Rate this post

Last Updated on 12 September 2024 by Abhishek Gupta

बिना पासवर्ड के वाई-फाई कैसे कनेक्ट करें? आप अगर पता करना चाहते हैं, तो आज आपको Bina Password Ke Wifi Kaise Connect Kare के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या आप भी उन लोगों में से एक है, जो चाहते हैं कि, आप किसी भी WiFi को बिना किसी password के कनेक्ट करें। इसके अलावा आप चाहते हैं कि, अगर आपसे कोई हॉटस्पॉट मांगे, तो बिना कोई पासवर्ड बताए आप अपने दोस्तों से अपने हॉटस्पॉट कनेक्ट करवा पाए। 

ऐसे में इस आर्टिकल में आपको इन्हीं तरीकों के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा यहां पर हम बताएंगे।

ये पढ़ें –

> पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें 

> राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें 2024

Page Contents show

कोई भी वाईफाई बिना पासवर्ड के कैसे जोड़ें?

बिना पासवर्ड के वाई-फाई कैसे कनेक्ट करें

हम इस आर्टिकल में क्या मैं सच बिना कोई Password के वाई-फाई कनेक्ट किया जा सकता है और फिर इसके प्रत्युत्तर क्या चीजें ध्यान में रखनी होगी। फिर क्या-क्या तरीका आप इसके लिए आजमा सकते हैं, बताया जाएगा। चलिए शुरू करते हैं।

क्या बिना पासवर्ड के सच में वाई-फाई कनेक्ट किया जा सकता है? 

बहुत लोगों के बाद में यह सवाल आता है कि, क्या सच में हम बिना Password के वाई-फाई कनेक्ट कर सकते हैं, तो इसका उत्तर है। 

आपको बिना Password के वाई-फाई कनेक्ट करने के ढेर सारे तरीके मिल जाते हैं। इसके अलावा आप अपने घर पर अगर राउटर इत्यादि है, तो भी बगैर पासवर्ड के आप WiFi जोड़ सकते हैं। 

पासवर्ड के बिना वाई-फाई कनेक्ट करने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना होगा?

जब आप पासवर्ड का इस्तेमाल किए बिना वाई-फाई कनेक्ट करेंगे, तो इसके लिए आपको कुछ चीजों का आपको ध्यान रखना होगा, जिससे कि आप अपनी डिवाइस को बचा सके। 

सबसे पहले तो आपको secured network के साथ ही अपने फोन को कनेक्ट करना है और VPN के साथ अगर आप अनसिक्योर्ड नेटवर्क कनेक्ट करते हैं, तो वह आपका डाटा को encrypt करने में हेल्प करता है। 

ऐसे में आपका डाटा कहीं भी leak नहीं होगा। इसके अलावा जब आप यह करते हैं, तो अपने अपने फोन में आपको फायरवॉल, एंटीवायरस इंस्टॉल कर लेना होगा। इससे threat से बचा जा सकता है।

किन-किन तरीकों से बिना Password के वाई-फाई कनेक्ट करें? 

चलिए अब हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे, जिन तरीकों से आपको अगर आप वाई-फाई कनेक्ट करते हैं, तो उसके लिए पासवर्ड की रिक्वायरमेंट नहीं रहेगी। 

यह नीचे आपको बताया गया है। यह तरीका एंड्रॉयड के लिए भी कारगर साबित होगा, तो आईफोन के लिए भी इस तरीके से बिना कोई Password के वाई-फाई कनेक्ट किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें –

> चोरी हुए मोबाइल कैसे ट्रैक करें

> कॉल फॉरवर्डिंग को कैसे हटाया जाता है

A. क्यूआर कोड के द्वारा 

सबसे पहले जो इसमें तरीका आता है। वह यह कि QR scan के द्वारा आप वाईफाई को बिना पासवर्ड के कनेक्ट कर सकते हैं। और ये सबसे आसान तरीका भी आपके लिए रहेगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को आपको फॉलो करना है।

1. ब्राउज़र को ओपन करें

सबसे पहले आपको अपने फोन के ब्राउज़र को ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपको QR code generator सर्च करना होगा। यह करते ही अलग-अलग वेबसाइट आपके सामने ओपन होगी। 

किसी पर भी आपको क्लिक करना है और फिर वाई-फाई category choose कर आपको SSID/network name एंटर करना होगा। 

2. ऐसे जनरेट होगा QR code 

यह करने के बाद आपको encryption method सेलेक्ट करना होगा। इसमें आप WPA/WPA2 सेलेक्ट कर सकते हैं और फिर आपको वाई-फाई पासवर्ड वहां पर टाइप करना होगा। 

जब आप यह सेटिंग्स कंप्लीट कर लेते हैं, तो generate QR code पर आपको क्लिक करना है। यह करते ही QR code आपके सामने देखने को मिलेगा। 

यह आप डाउनलोड कर सकते हैं और इसे आप प्रिंट कर सकते हैं। आप जब भी आपसे कोई हॉटस्पॉट मांगता है, तो अपने दोस्तों को आप इस कोड को दिखाएं, जिससे वह आपके wifi को कनेक्ट कर पाएंगे।

इस तरह से करें QR code जनरेट

जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया, आपको क्यूआर कोड जनरेट करना है। चलिए हम आपको बताते हैं कि, कैसे आप यहां कर सकते हैं।

आप इसके लिए पहली वेबसाइट या दूसरी वेबसाइट । में www.qrstuff.com, zxing.appspot.com किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

Search हुई किसी भी वेबसाइट पर आप जाए, तो आपको वहां पर वाई-फाई नेटवर्क के साथ wifi login ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

फिर ऐसी SSID के section में जाकर वाईफाई का नाम फिल करना है, पासवर्ड fill करना है, नेटवर्क टाइप सेलेक्ट करना है और फिर जनरेट या डाउनलोड क्यूआर कोड का ऑप्शन आपको देखने को मिलता है, तो इस पर क्लिक कर आप क्यूआर कोड जनरेट कर सकेंगे।

B. DDP के द्वारा

अगर आपके पास एंड्रॉयड का 10 या उससे बड़े वर्जन का फोन है, तो ऐसे में आपको बिना किसी पासवर्ड के DDP के द्वारा WiFi को बिना किसी pasword के connect करने को मिल जाता है। 

DDP को Device Provisioning Protocol कहा जाता है। चलिए जानते हैं कैसे आप इसके इस्तेमाल से वाई-फाई को कनेक्ट कर सकते हैं।

1. मोबाइल की सेटिंग में जाएं 

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन को ओपन कर सेटिंग्स में जाना है। सेटिंग्स में जाने के बाद Network & Internet पर आपको tap करना है। 

इसके बाद आपको वाईफाई को सेलेक्ट कर, जो भी नदी आपके वाई-फाई से कनेक्ट है, उसको आपको सेलेक्ट करना है। यह करने के बाद उसकी आगे बने सेटिंग्स आइकन पर क्लिक कर देना है।

2. अब दिखेगा QR Code  

यह करने के बाद आपको advanced dropdown पर टैप करना है और Share आइकन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप यह करते हैं, आपके सामने QR Code दिखने लगता है। 

ऐसे जो भी एंड्रॉयड डिवाइस, आईफोन है। वह आपके वाईफाई को इस कोड को स्कैन करके connect कर सकेंगे। 

3. अब ऐसे connnect करें वाईफाई 

इसके बाद आपको अपनी वाईफाई को DDP के द्वारा कनेक्ट करना रहेगा। इसके लिए आपको अपनी फोन की सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क एंड इंटरनेट पर क्लिक करना है।

फिर वाई-फाई सिलेक्ट अगर आपको नीचे को scroll down करके QR scan आइकन को फाइंड करना होगा। यह आपको Add Network के राइट साइड में देखने को मिलता है। 

अब जब आप ये कोड स्कैनर देखते हैं, तो फिर आप अपने फोन को एक configurator की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अब किसी भी डिवाइस के वाई-फाई को इस कोड के द्वारा स्कैन कर पाएंगे।

3. WPS के इस्तेमाल से 

WPS यानी कि Wi-Fi Protected Setup का भी अब इस्तेमाल किया जाने लगा है। चलिए जानते हैं कि, इस प्रकार से WPS के द्वारा किसी पासवर्ड के वाई-फाई कनेक्ट कर सकते हैं

इसके लिए अपनी फोन की सेटिंग्स में जाना है और फिर नेटवर्क एंड इंटरनेट सैटिंग्स में जाना है। यह करने के बाद वाई-फाई सेटिंग्स पर आप आएंगे। 

Advanced Options पेज को आपको उसके बाद ओपन करना है। इसके बाद आपके सामने Connect Via WPS का ऑप्शन देखने को मिलेगा, तो इस पर आपको क्लिक कर लेना है। 

जैसे ही आप इसको सेलेक्ट करते हैं, तो एक पॉपअप बॉक्स आपके सामने खुलता है। इसमें आपको अपने राउटर पर WPS button दबाने को कहा जाता है। 

इसको आपको 30 सेकंड तक दबाना होगा जैसे ही आप ये करते हैं, तो आपका स्मार्टफोन बिना किसी पासवर्ड की वाई-फाई से कनेक्ट हो जाएगा।

आईफोन में बिना Password के वाई-फाई कैसे कनेक्ट किया जा सकता है? 

अब बात करें कि, आप कैसे आईफोन में बिना किसी पासवर्ड के वाई-फाई कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए अब जो भी QR Code आपने जनरेट किया है, उस QR Code को आपको स्कैन करना होगा। 

इसके लिए आईफोन का कैमरा आपको ओपन करना है। ओपन करने के बाद फिर क्यूआर कोड को स्कैन करना है और join network पर आपको क्लिक कर देना होगा।

बिना किसी Password के वाई-फाई कनेक्ट करने पर क्या हो सकता है? 

अब हम आपको बताएंगे कि, जब आप पासवर्ड का इस्तेमाल किए बगैर वाई-फाई को कनेक्ट करते हैं, तो इससे क्या-क्या रिस्क आपको देखने को मिल सकते हैं।

यह data interception के तौर एक हाई रिस्क के तौर पर हो सकता है।

यानी कि इसमें आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन, पासवर्ड इत्यादि लीक हो सकती है। जब आप किसी वाई-फाई को पासवर्ड के बिना इस्तेमाल करते हैं, तो यह एक unsecured network होता है। 

अब ऐसे में उस नेटवर्क पर कोई भी क्लिक कर सकता है। ऐसे में आपके फोन को कोई भी एक्स्पोज़ कर सकता है।

साथ ही जब अनसिक्योर्ड नेटवर्क अपने फोन से आप कनेक्ट करते हैं, तो ऐसे में आपका डिवाइस पर वायरस, मैलवेयर इत्यादि भी जा सकते हैं।

वाईफाई का पासवर्ड कैसे चेंज करें? 

जब कभी आपका वाई-फाई का पासवर्ड सब को पता लग जाता है, तो ऐसे में आपको पासवर्ड चेंज करने की रिक्वायरमेंट होगी। अब जानते हैं कि, कैसे आप वाई-फाई पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं। 

इसके लिए सबसे पहले आपको वाईफाई से किसी एक डिवाइस को कनेक्ट करना होगा और फिर अपने डिवाइस से आपको वेब ब्राउज़र को ओपन करना है। 

ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में configuration का page देखने को मिलेगा। इसे आपको ओपन करना है। इसके बाद TP-Link router लिखकर इंटर करके देना है। 

यह करने के बाद आपको अपने राउटर का यूजर नेम, पासवर्ड इत्यादि फिल करना होगा और फिर Wireless Security के ऑप्शन में आपको जाना है। 

वहां पर आपको पासवर्ड या फिर शेयर्ड का एक बॉक्स दिखाई देता है। वहां पर आपको नया पासवर्ड ऐड कर लेना है और इस पासवर्ड को आपको याद रखना है।

Also Read-

बीएसटीसी का प्रवेश पत्र कैसे देखें

> सबसे सस्ते समान खरीदने का ऐप कौन सा है

> खतौनी देखने वाला ऐप्स डाउनलोड

> लाइव क्रिकेट समान खरीदने का ऐप कौन सा है

FAQ: बिना पासवर्ड के वाई-फाई कैसे कनेक्ट करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

क्या पासवर्ड के बिना वाई-फाई कनेक्ट करना आसान है?

बहुत लोगों के लिए यह आसान होता है, तो कुछ लोगों के लिए यह बहुत हार्ड भी रहता है। क्योंकि इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

क्या मैं बिना Password से वाई-फाई से कनेक्ट कर सकता हूं?

जी हां, आप बिना पासवर्ड एंटर किए हुए हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए क्यूआर कोड को आपको स्कैन करना होगा।

वाई-फाई पासवर्ड कैसे पता करें?

इसके लिए आप जिस फोन के वाईफाई के password को पता करना चाहते हैं, उनके वाईफाई हॉटस्पॉट की सेटिंग्स में जाकर पासवर्ड पर टैप करें। ऐसा कर आपको password पता लग जाएगा।

सलाह

इस आर्टिकल बिना पासवर्ड के वाई-फाई कैसे कनेक्ट करें के बारे में आपको बताया गया। इसमें किन-किन तरीकों से आप यह कर सकते हैं और किन चीजों का आपको ध्यान रखना है, इसके बारे में बताया गया। 

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।