Last Updated on 23 October 2024 by Abhishek Gupta
यूट्यूब पर लाइव जाने के लिए कितने सब्सक्राइबर चाहिए? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Youtube Par Live Jane Ke Liye Kitne Subscriber Chahiye के बारे में बताया जाएगा।
क्या आपका यूट्यूब में चैनल है और आप लाइव जाना चाहते हैं, क्योंकि आपने बहुत क्रिएटर की लाइव स्ट्रीमिंग को देखा होगा। आपके मन में भी सवाल आता होगा कि, क्या हम भी लाइव जा सकते हैं, तो ऐसे में सवाल यही उठता है कि, इसके लिए कितने subscriber चाहिए। इस बारे में बहुत लोगों के कमेंट भी आ रहे थे।
आज आपको इसी बारे में कंप्लीट जानकारी मिलने वाली है। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> बिना कॉपीराइट के यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें
> अपने YouTube वीडियो को निजी कैसे बनाएं
यूट्यूब पर लाइव आने के लिए कितने सब्सक्राइबर होने चाहिए?
यहां पर हम समझेंगे कि, YouTube लाइव स्ट्रीमिंग होती क्या है, इसके लिए कितने सब्सक्राइबर चाहिए होते हैं और फिर इसके लिए क्या रिक्वायरमेंट होती है। चलिए अब यूट्यूब पर लाइव जाने के लिए कितने सब्सक्राइबर चाहिए के बारे में बताना शुरू करते हैं।
यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग क्या है?
सबसे पहले हम यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में समझेंगे। यह एक ऐसे feature के रूप में आपको मिलता है, जहां पर realtime video content कोई भी क्रिएटर अपनी ऑडियंस के साथ शेयर कर सकता है।
इस तरह की वीडियो में व्यूवर्स ऑनलाइन रिएक्ट, कमेंट इत्यादि कर सकता है। कहने का मतलब यह है कि, यह one-to-one communication facility आपको प्रोवाइड करता है।
यूट्यूब पर लाइव जाने से क्या होता है?
अब हम समझेंगे कि, अगर कोई क्रिएटर यूट्यूब पर अक्सर लाइव जाता है, तो इससे क्या होता है। तरह-तरह के फायदे ये करने से हो जाते हैं।
सबसे पहले तो लाइव के दौरान आप लोगों के साथ इंटरेक्शन कर सकते हैं, लोगों के क्वेश्चन का आप सवाल दे सकते हैं।
इसके अलावा आपको वहां पर लोग पैसे भी send कर देते हैं, लाइव स्ट्रीमिंग करके कोई किसी प्रोडक्ट के बारे में इनफार्मेशन दे सकता है, साथ ही यह कर सब्सक्राइबर gain करने में भी हेल्प मिलती है।
यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर के साथ हम live जा सकते हैं?
अब हम बात करें कि, आपके पास कितने सब्सक्राइबर होने चाहिए कि, आप लाइव जा सकते हैं। देखिए यहां पर specific number of subscribers की रिक्वायरमेंट नहीं होती है।
इसमें जो दो चीज देखी जाती है। वह यह कि, आपका वेरीफाइड अकाउंट होना चाहिए और आप यूट्यूब की कम्यूनिटी गाइडलाइन को फॉलो कर रहे होना चाहिए।
अब अगर आप मोबाइल डिवाइस के साथ लाइव जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास काम से कम 50 सब्सक्राइबर्स तो जरूर होने चाहिए।
इसके अलावा अगर आप डेस्कटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यहां पर बिना कोई subscriber काउंट के आप लाइव जा सकते हैं।
यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम के दौरान सब्सक्राइबर का क्या महत्व होता है?
अब हम बात करें कि, लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स का क्या इफेक्ट रहता है। जब आपके अधिक से अधिक सब्सक्राइबर होंगे, तो ऐसे में वह वीडियो और ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएगी।
साथ ही आपकी वीडियो को इसे शेयर भी अधिक मिलेंगे। आपकी वीडियो को लाइक भी अधिक मिलेंगे और आपके वीडियो पर अधिक लोग कमेंट करेंगे, तो यह आपको फायदा होता है।
ये भी पढ़ें –
> मैं यूट्यूब वीडियो से कॉपीराइट कैसे हटाऊं
> प्ले स्टोर पर ऐप कैसे बनाया जाता है
यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्या है रिक्वायरमेंट?
चलिए हम अब जानते हैं कि, जब आप यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करेंगे, तो इसके लिए आपके पास क्या रिक्वायरमेंट होनी चाहिए।
सबसे पहले तो जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया, मोबाइल से लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आपको कम से कम 50 सब्सक्राइबर की रिक्वायरमेंट होती है।
वेब या डेस्कटॉप पर तो आप कितने भी आपके सब्सक्राइबर हो, आप वहां पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
यह क्राइटेरिया के अलावा आपको यह भी फॉलो करना होता है कि, यूट्यूब की कम्यूनिटी गाइडलाइंस को आप फॉलो कर रहे हो।
यूट्यूब पर लाइव कैसे जाएं?
चलिए अब समझते हैं कि, किस प्रकार लाइव जा सकते हैं। इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है।
1. यूट्यूब अकाउंट को करें सेटअप
सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब अकाउंट को वेरीफाई करना होता है। इसके लिए verification page पर जाकर आपको इंस्ट्रक्शंस को फॉलो कर फोन नंबर प्रोवाइड करना होता है, जिस पर वेरिफिकेशन कोड आपको मिलता है।
अब ये वेरीफाई करने के बाद आपको यूट्यूब स्टूडियो पर जाकर settings पर जाकर चैनल को सेलेक्ट करना है। और फिर feature eligibility पर क्लिक करना होगा।
वहां क्लिक कर आपको feature that require phone verification पर जाकर live Streaming एनेबल है या नहीं, यह देखना है। अगर यह enable नहीं है, तो आपको इसको इनेबल कर लेना होगा।
2. अब लाइव स्ट्रीम के लिए रहे तैयार
लाइव स्ट्रीमिंग तो आप कैसे भी कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास एक अच्छी क्वालिटी का कैमरा और माइक्रोफोन होगा, तो यह आपको smoothly लाइव स्ट्रीमिंग करने में हेल्प करता है।
इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना है कि, जहां से आप लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे हैं, वह एनवायरनमेंट शांत हो और वहां पर किसी प्रकार का इंट्रप्शन नहीं हो।
3. लाइव स्ट्रीम को करें सेटअप
इसके बाद आपको लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कुछ सेटिंग करनी है इसके लिए यूट्यूब स्टूडियो पर जाकर create बटन पर क्लिक कर आपको go live पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको वहां पर टाइटल के साथ-साथ डिस्क्रिप्शन सेलेक्ट करना है और relevant tags को आपको वहां पर add करना है।
आपको यहां पर ध्यान रखना है कि, आपका लाइव स्ट्रीमिंग पब्लिक रहे। क्योंकि पब्लिक रहने से यह हर किसी को विजिबल होगा।
4. अब अपने कंटेंट को करें stream
इसके बाद आप जो भी कंटेंट आप लोगों को शेयर करना चाहते हैं, वह आप कर सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान व्यूवर्स को आप वीडियो पर लाइक, शेयर और कमेंट करने के लिए कह सकते हैं और इस प्रकार से आप यूट्यूब पर लाइव जा सकते हैं।
किस प्रकार से यूट्यूब पर सक्सेसफुल लाइव स्ट्रीमिंग करें?
चलिए हम जानते हैं कि, कौन-कौन सी टिप्स आप फॉलो करें कि, जिन टिप्स से आप सक्सेसफुल तरीके से यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
सबसे पहले तो अपने ऑडियंस के साथ को एंगेज करना होगा। आपको अपनी व्यूवर्स को वीडियो पर कमेंट और रिएक्ट करने के लिए कहना होगा।
साथ ही live poll और super chat के फीचर का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। क्वालिटी कंटेंट से भी आपको लाइव स्ट्रीमिंग में फायदा होता है।
आपको ध्यान रखना है कि, जब आप लाइव स्ट्रीम करें, तो आप इनफॉर्मेटिव stream करें। साथ ही अपनी लाइव स्ट्रीमिंग को आप प्रमोट भी करें, जिसके लिए अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की आप हेल्प ले सकते हैं।
यह टिप्स फॉलो करने पर आप यूट्यूब पर अच्छे से और बढ़िया तरीके से लाइव स्ट्रीमिंग कर पाएंगे।
क्या थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से भी यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं?
जब हम आपको यूट्यूब पर लाइव जाने के लिए कितने सब्सक्राइबर चाहिए, के बारे में बता ही रहे हैं, तो यह भी जान लेते हैं कि, आपको यूट्यूब पर लाइव जाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप की भी हेल्प मिल जाती है।
इसमें आप ScreenApp, Streamlabs इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें स्क्रीन ऐप एक ऐसा AI Screen Recorder है, जहां पर आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने पर नोट्स लेने को मिल जाते हैं। यह आसानी से real-time captions भी जनरेट कर लेता है।
वही Streamlabs की बात करें, तो यह इसकी यूजर इंटरफेस के लिए जाना जाता है। आपको यहां पर चैट बॉक्स, सब्सक्राइबर गोल, डोनेशन इत्यादि जैसे widgets का इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
Also Read-
> YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे प्राप्त करें
> YouTube Channel Monetize Kaise Kare
> Aadhar Card Se Loan Lene Wala App Download
> Shadi Ka Card kis app se banaye Online
FAQ: यूट्यूब पर लाइव जाने के लिए कितने सब्सक्राइबर चाहिए से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
जी हां, मोबाइल से अगर आप यूट्यूब के द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि, आपके यूट्यूब पर कम से कम 100 सब्सक्राइबर तो हो।
अगर आपके यूट्यूब पर कम सब्सक्राइबर हैं, तो इसके लिए डेस्कटॉप से आप लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। वहां पर लाइव स्ट्रीम के दौरान सब्सक्राइबर को नहीं काउंट किया जाता है।
लाइव स्ट्रीमिंग के द्वारा आप 1 to1 अपनी ऑडियंस के साथ बात कर सकते हैं, ऑडियंस के साथ इंटरेक्ट कर सकते हैं और सुपर चैट इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं।
सलाह
यूट्यूब पर लाइव जाने के लिए कितने सब्सक्राइबर चाहिए के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, अगर आप यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए कितने सब्सक्राइबर की रिक्वायरमेंट होती है। इस बारे में यह कंप्लीट आर्टिकल रहा।
इसमें आपको अलग-अलग प्रकार की जानकारी भी दी गई है हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।